*सपा के लोक सभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में आयोजित किया गया कार्यक्रम*
अयोध्या- समाजवादी पार्टी इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद के समर्थन में लोक सभा फैजाबाद-अयोध्या में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन फॉरएवर लॉन, सआदतगंज पर सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो विकास का कार्य किया जनता आज भी याद कर रही है। भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी सभी वर्ग परेशान है। महंगाई, भ्रष्टाचार चरन सीमा पर है। जनता ने इस बार लोक सभा चुनाव में इण्डिया गठबन्धन में सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद को चुनाव जिताकर केन्द्र की सत्ता पर इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी।
विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े और दलितों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कि बेरोजगारों को नौकरी न देना पड़े इससे पहले पेपर लीक हो जाता है। लोक सभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बिना भेदभाव के सभी वर्गों के कल्याण के लिये काम किया है। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि इस बार केन्द्र में इण्डिया गठबन्धन के तहत सरकार बनेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीडीए को साथ लेकर चुनाव जीतेंगे। पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियॉं ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में जो भी विकास कार्य चल रहे थे वर्तमान सरकार ने उसे बन्द कर दिया। पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि इस बार फैजाबाद से पीडीए को साथ लेकर हम लोग चुनाव जीतेंगे। बीकापुर विधान सभा प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से आम जनता परेशान है उससे निजात चाहती है। महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिये कार्यकर्ताओं ने मन बना लिया है।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को जीत हासिल होगी। सपा जिला प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव ने बताया कि आज कार्यकर्ता सम्मेलन में लोक सभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन इण्डिया गठबन्धन के सभी नेताओं ने चुनाव जिताने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद राम सागर रावत, वरिष्ठ नेता छेदी सिंह, छोटेलाल यादव, अनूप सिंह, हामिद जाफर मीसम, चौ0 बलराम यादव, अमित प्रसाद, राहुल सिंह, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Mar 09 2024, 20:00