वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री के मुख्य आतिथ्य में पाली महोत्सव का हुआ समापन

रायपुर-  महाशिवरात्रि पर्व पर पाली में आयोजित दो दिवसीय पाली महोत्सव का समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लखनलाल देवांगन, उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाली महोत्सव कोरबा वासियो के लिए गौरव की बात है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि एवं अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पाली देवाधिदेव भगवान शिव व महिषासुर मर्दिनी की नगरी है। यहां दूर-दूर से लोग भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते है और अपनी मनोकामना पूरी होने की मनोरथ मांगते है। मंत्री श्री देवांगन ने आराध्य महादेव से सभी के मनोरथ पूरी करने की प्रार्थना की। कार्यक्रम में बॉलीवुड, छालीवुड सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी कला संस्कृति का शानदार प्रस्तुति दी। जिसका हम सभी ने भरपूर आनंद लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कला संस्कृति को बढ़ावा देना, स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना एवं मंच के माध्यम से आमजनों का मनोरंजन करना है। जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव का बहुत अच्छा आयोजन किया गया है। आगे भी प्रशासन द्वारा इस प्रकार का आयोजन किया जाता रहेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के गठन के साथ ही विकास का कार्य प्रारंभ हो गया है। आयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही रामलला दर्शन योजना संचालित की गई है। किसानों को बकाया धान का बोनस उनके खाते में प्रदान की गई है। इस वर्ष 3100 रुपए प्रति क्विन्टल एवं 21 क्विन्टल प्रति एकड़ की दर से अन्न दाताओ से उपज की खरीदी की गई है। जिसके अंतर की राशि आगामी 12 मार्च को बोनस के रूप में प्रदान की जाएगी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। जिसके तहत 10 मार्च को प्रदेश के सभी पात्र माता बहनों को एक हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में आगे भी निरंतर कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने महाशिवरात्रि व महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि दो दिवसीय महोत्सव में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के मशहूर कलाकारों द्वारा अपने कला का अद्वितीय प्रदर्शन किया गया। जिसका दर्शकों व श्रोताओं ने भरपूर लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव से विविधता में एकता की शिक्षा मिलती है। हमारी कला संस्कृति भी हमें एक दूसरे से जोड़ती है। इस अवसर पर कोरबा नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद, जनपद अध्यक्ष पाली दुलेश्वरी सिदार, सरपंच ग्राम पंचायत केराझरिया सत्यनारायण पैकरा, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आम-नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों सहित अधिकारियों ने कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लिया।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस को लगा दिन का तीसरा झटका, अबकी बार इस पदाधिकारी ने छोड़ा पद

रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए शनिवार का दिन अच्छा नहीं रहा है. पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू और ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को तीसरा झटका चंद्रशेखर शुक्ला ने दिया है. चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को लिखे अपने पत्र में प्रदेश महामंत्री पद से इस्तीफा पेश किया है.

चंद्रशेखर शुक्ला ने अन्य कांग्रेसियों की तरह पत्र के जरिए अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन के बहुमूल्य और श्रेष्ठ समय अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिकाओं के साथ पार्टी को समर्पित किया. लेकिन पार्टी अपनी मूल विचारधारा से हट कर तुष्टीकरण की दिशा में कार्य करने लगी.

चंद्रशेखर शुक्ला ने अपनी बारम्बार उपेक्षा और अपमान से मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि इन पदों में काम करना मेरे लिये दुश्वर है. निवेदन है कि मुझे प्रदेश महामंत्री के पद से भार मुक्त कर मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.

कांग्रेस का मास्टर प्लान जारी, 30 लाख नौकरी, स्किल्ड बेरोजगार युवाओं को मिलेगा सालाना एक लाख, एक करोड़ डिग्रीधारकों का होगा प्लेसमेंट…

रायपुर-    केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जाएगा. प्रकाशित भर्ती कैलेंडर के अनुसार 30 लाख नौकरी दी जाएगी. 25 वर्ष से अधिक उम्र के स्किल्ड बेरोजगार युवाओं को एक लाख रुपए सालाना दिया जाएगा. यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस का मास्टर प्लान जारी करते हुए कही.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने देश की अर्थव्यवस्था, किसान व युवाओं को मजबूत करने के लिए कांग्रेस का मास्टर प्लान बताया.

बैज ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी कांग्रेस सरकार बनने पर देश में रोजगार सृजन की घोषणा की है. इसमें पहली नौकरी पक्की का वादा करते हुए 1 करोड़ डिग्रीधारकों का प्लेसमेंट की बात कही. इसके साथ युवा रोशनी स्टार्टअप के लिए 5 हजार करोड़ का फंड बनाया जाएगा.

बीजेपी शासित राज्यों में 41 से अधिक परीक्षाओं में पेपर लीक का हवाला देते हुए दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस का शासन आने पर भर्ती परीक्षा पेपर लीक से मुक्ति होगी. प्रेस कांफ्रेंस में महिला कांग्रेस अध्यक्ष फुलोदेवी नेताम, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, सुशील आनंद शुक्ला मौजूद रहे.

11 मार्च को सीएम हाउस का करेंगे घेराव

बेरोजगारी भत्ता बंद करने और रोजगार न मिलने के विरोध में युवा कांग्रेस 11 मार्च को सीएम हाउस का घेराव करेगी. इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दी.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कबीरधाम जिले में 118.24 करोड़ रूपए के 154 कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कबीरधाम जिले के ग्राम कुरूवा में आयोजित साहू समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर जिले के विकास के लिए 118 करोड़ 24 लाख 16 हजार रूपए की लागत के 154 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री श्री साय से उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप जिले के समग्र विकास के लिए विशेष अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री श्री साय ने लोकार्पण एवं भूमिपूजन से पहले कर्मा मैदान परिसर में विधि-विधान से पूजा की और प्रदेश वासियो को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सासंद संतोष पांडेय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पूर्व संसदीय सचिव डॉ सिया राम साहू, पूर्व विधायक अशोक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट सहित समाज प्रमुख उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में मछली पालन और उद्यान विभाग की हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत 1 करोड़ 50 लाख 30 हजार रूपए की सामाग्री का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिले में सिंचाई क्षमता एवं जलाशय की नहर विस्तारीकरण के लिए 107 करोड़ 07 लाख 94 हजार रूपए की लागत से कुल 09 कार्यां का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने 84 करोड़ 70 लाख 72 हजार रूपए की लागत से विकासखंड सहसपुर लोहारा की बोरोदाखुर्द जलाशय योजना का निर्माण कार्य, 13 करोड़ 94 हजार रूपए की लागत से विकासखंड कवर्धा की सरोदा मध्यम जलाशय अंतर्गत अगरी माईनर का रिमाडलिंग एवं विस्तारीकरण कार्य, 6 करोड़ 10 लाख 69 हजार रूपए की लागत से भाटकुंडेरा (ठाठापुर) व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 59 लाख 60 हजार रूपए की लागत से विकासखंड सहसपुर लोहारा की सोनझरी जलाशय योजना के आरबीसी एवं एलबीसी के नहर लायनिंग कार्य, 2 करोड़ 43 लाख 49 हजार रूपए की लागत से विकासखंड बोड़ला की सरईपतेरा व्यपवर्तन योजना के गेट सुधार एवं नहर लाईनिंग कार्य, 2 करोड़ 97 लाख 27 हजार रूपए की लागत से छीरपानी मध्यम जलाशय अंतर्गत छीरपानी एवं निरीक्षण कुटीर का जीर्णाेद्धार एवं निर्माण कार्य, 2 करोड़ 10 लाख 49 हजार रूपए की लागत से सुखानाला व्यपवर्तन का जीर्णाेद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य, 2 करोड़ 92 लाख 43 हजार हजार रूपए की लागत से राजपुर व्यपवर्तन कार्य प्रारंभ से 5000 मीटर तक कार्य, 2 करोड़ 92 लाख 31 हजार रूपए की लागत से बेल्हरी जलाशय के शीर्ष कार्य एवं मुख्य नहर का मरम्मत, जीर्णाेद्धार एवं लाईनिंग कार्य लंबाई 6200 मीटर के कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंडी मद अंतर्गत 11 करोड़ 03 लाख 22 हजार रूपए की लागत से 143 विकास कार्य और निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने 6.50-6.50 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत कल्याणपुर में दो सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

बीआरटीएस के टेंडर पर शुरू हुआ विवाद, छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने की रद्द करने की मांग…

रायपुर- रायपुर से नवा रायपुर के बीच चलने वाले बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) के टेंडर को लेकर विवाद शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए एनआरडीए से टेंडर रद्द करने की मांग की है. 

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ का आरोप है कि एक फर्म को टेंडर देने के लिए जानबूझकर ऐसी शर्तें रखी गई थी कि छत्तीसगढ़ का दूसरा कोई बस ऑपरेटर पात्र ही नहीं हो सका. जिस फर्म को टेंडर दिया गया है, वह सिटी बस संचालन में डिफाल्टर हो चुका है.

नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस साल जनवरी में बीआरटीएस के संचालन के लिए टेंडर जारी किया था. टेंडर की कंडिका 3.2 में यह शर्त रखी गई थी कि बीआरटीएस चलाने के लिए फर्म को तीन साल सिटी बस संचालन का अनुभव होना चाहिए.

यातायात महासंघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 2014 से सिटी बसों का संचालन हो रहा है, और तब से दुर्गाम्बा ही कई जिलों में सिटी बस चला रही है. इसी को टेंडर देने के लिए ही शर्तों में तीन साल का अनुभव रखा गया था. दुर्गाम्बा ने कोरबा, दुर्ग और बिलासपुर में सिटी बस का संचालन किया.

किसान सम्मेलन को लेकर कांग्रेस के बयान पर कृषि मंत्री नेताम का हमला, बोले- कांग्रेस की स्थिति खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे वाली

रायपुर- किसान सम्मेलन को लेकर कांग्रेस के बयान पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने हमला बोला है. राम विचार नेताम ने कहा, कांग्रेस की स्थिति खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे वाली है. कांग्रेस के आरोपों में कोई दम नहीं है. किसान कांग्रेस की नीति और नीयत को समझ चुकी है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.

आगे उन्होंने कहा, किसान सम्मेलन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. मोदी जी की गारंटी पूरी होगी. साय सरकार लगातार सभी गारंटी पूरी कर रही है. पूरे देश में छत्तीसगढ़ की पहली सरकार है जो लगातार बड़े-बड़े वादे पूरे कर रही है.

वहीं किसान महासम्मेलन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा, आज का सम्मलेन ऐतिहासिक है. भाजपा ही है, जो किसानों की हितैषी सरकार है. किसानों की हर मांग भाजपा सरकार पूरी करती रही है.

पाली महोत्सव से मिलती है छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अलग पहचान: लखनलाल देवांगन

रायपुर-   महाशिवरात्रि पर्व सहित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित कोरबा जिले के ग्राम केराझरिया में दो दिवसीय पाली महोत्सव का शुभारंभ उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और महाशिवरात्रि की बधाई दी और कहा कि पाली का ऐतिहासिक शिव मंदिर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पाली महोत्सव के माध्यम से यहाँ की संस्कृति को अलग पहचान मिल रही है।

महोत्सव में मुख्य अतिथि मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि पाली महोत्सव का आयोजन इस क्षेत्र के लोगों के गौरव से जुड़ा है। इसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के समय हुई थी। इसे भव्य रूप से मनाते हुए राष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा कर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों के हित में फैसला लिया है। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 31 सौ रुपये धान का मूल्य का वादा पूरा किया जाएगा। शीघ्र ही 12 मार्च को अंतर की राशि किसानों के खातों में अंतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक मूल्य चार हजार से 55 सौ प्रति मानक बोरा किया गया है। महतारी वन्दन योजना के माध्यम से 10 मार्च से सभी पात्र महिलाओं के खाते में राशि हर माह एक हजार रुपए प्रदान की जाएगी।

इस दौरान राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान महादेव हमारे देश में आस्था और संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है और हम सबकी कामना है कि महादेव हम सभी देशवासियों को खुश रखे,उन्हें सफलता की राह में आगे बढ़ाए। हमारा छत्तीसगढ़ और हमारा भारत लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़े। उन्होंने महिला दिवस से जोड़कर कार्यक्रम का आयोजन करने और महिला कलाकारों का सम्मान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि हमारे देश में नारी शक्ति वंदनीय है। सरकार द्वारा महतारी वन्दन योजना के माध्यम से नारी शक्ति को आर्थिक रुप से सशक्त किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को लगातार विकास की राह में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने महिला दिवस और महाशिवरात्रि की सभी को बधाई दी। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने राज्य शासन की योजनाओं के बारे में बताते हुए लोगों को इसका लाभ उठाने तथा पाली महोत्सव के आयोजन में सभी को सम्मिलित होने की अपील की। कलेक्टर अजीत वसंत ने स्वागत भाषण के माध्यम से पाली महोत्सव के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि पर्व और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महिलाओं को सम्मान देने महिला कलाकारों को मंच दिया गया है ताकि अन्य महिलाएं प्रेरित हो सकें।

इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कँवर, जिला पंचायत अध्यक्ष  शिवकला कँवर, जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, अध्यक्ष नगर पंचायत पाली उमेश चंद्रा सहित सरपंच केराझरिया सत्यनारायण पैकरा सहित अन्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने पाली महोत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।

कांग्रेस से इस्तीफा देने के चंद घंटे बाद चुन्नी लाल साहू और चोलेश्वर चंद्राकर ने किया भाजपा ज्वाइन…

रायपुर- पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू और कांग्रेस ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के चंद घंटे के भीतर भाजपा में शामिल हो गए. किसान सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और विधायक अजय चंद्राकर ने भाजपा का स्कार्फ पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

PCWJ की बैठक में शामिल हुई राष्ट्रीय सचिव शशि दीप, महिला पत्रकारों ने शाल, स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

रायपुर- पत्रकारों की राष्ट्रीय संस्था प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स मुम्बई (महाराष्ट्र)की राष्ट्रीय महासचिव शशि दीप कल रायपुर में थीं, वे विगत कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ प्रवास पर थीं , इस अवसर पर कल उन्होंने राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ली और संस्था की विभिन्न प्रदेशों में गतिविधियों की जानकारी को साझा किया। उपस्थित प्रदेश पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में संस्था के विस्तार व पत्रकारिता व पत्रकार कल्याण को लेकर अपनी गतिविधियों की जानकारी दी।

वीआईपी चौक, जी ई रोड स्थित बेबीलोन कैपिटल में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी ने प्रदेश अध्यक्ष अजित कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुम्बई से आई संस्था के राष्ट्रीय सचिव शशि दीप का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। ततपश्चात महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय वरिष्ठ महिला पत्रकार शकुंतला तरार द्वारा शॉल से शशि जी का सम्मान किया गया , रायपुर की पत्रकार चित्रा पटेल के हाथों शशि दीप जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा सम्मानित किया गया।

प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद थे जिनमें प्रदेश महासचिव अनुपम वर्मा, उपाध्यक्ष द्वय सुदीप्तो चटर्जी व दिलीप वर्मा, प्रदेश सचिव अमित अग्रवाल, रायपुर संभाग अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, संभाग महासचिव कौशल शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य निखिल भटनागर, दिनेश साहू, संस्कार तम्बोली उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश समन्वयक सुधीर आज़ाद तम्बोली के साथ प्रदेश संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार पी. सी. रथ विशेष रूप से मौजूद थे।

रक्तवीर” अभियान ने राजिम कुंभ में बनाया विश्व रिकॉर्ड

रायपुर-  राजिम कुम्भ कल्प 2024 में डॉ. प्रियंका बिस्सा व्यास टीम, नेहरू युवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग कॉलेज के सहयोगी युवा साथियों द्वारा वृहद् स्तर पर निःशुल्क रक्त परीक्षण शिविर “रक्तवीर” स्वास्थ्य शिक्षा एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

“रक्तवीर” अभियान ने विराट संत समागम में मात्र पांच दिनों में 23,180 लोगों का ब्लड टेस्ट कार्ड उपलब्ध कराकर नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया। इस ब्लड टेस्ट कार्ड में हाइट (लम्बाई), वेट (वजन), ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड ग्रुप , हीमोग्लोबिन , सिकलिंग एवं एच.आई.वी. की निःशुल्क जाँच किए गए। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि सोनल शर्मा ने विधिवत पूरी जाँच के उपरांत विश्व रिकॉर्ड की घोषणा की। मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या देवी, धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं गरियाबंद विधायक रोहित साहू द्वारा परीक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया ।

स्वास्थ्य विभाग मगरलोड की बी.एम.ओं डॉ. शारदा ठाकुर ने बताया कि परीक्षण कराने वालों में 65 प्रतिशत लोगों को बी.पी, शुगर की भी जानकारी नहीं थी लेकिन रक्तवीर अभियान से स्वास्थ्य जानकारी लाखों लोगों तक पहुँची। नेहरु युवा केंद्र जिला अधिकारी अर्पित तिवारी, छ.ग. नर्सिंग की प्रशासनिक अधिकारी भारवी वैष्णव प्राचार्य कर्ष , गुरु डॉ वासु वर्मा ने सभी स्वयंसेवकों में उत्साह बनाये रखा व प्रोत्साहित किया।

राष्ट्रपति से सम्मानित डॉ. प्रियंका बिस्सा व्यास ने बताया कि ब्लड प्रेशर, शुगर व बीएमआइ के नियंत्रण से व्यक्ति निरोग रहता है। इस अभियान में लोगो में जागरूकता लाने के लिए पूरे मेला में घूम-घूम कर जाँच की गयी जो सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। इस अभियान में 195 वालंटियर्स व सहयोगी अजय बोराल, अंकिता टंडन, ऐश्वर्य,सृष्टि, विनय, आशी, मुस्कान एवं लैब टीम में किशोर देवांगन, संतोष, तरुण, गार्गीशंकर सेन, रितेश, संजय एवं भुवन का विशेष योगदान रहा।

इसके पूर्व 2018 में इस अभियान भारत का पहला ब्लड टेस्ट कार्ड बना जिसमें 11,551 लोगों की रक्त जाँच कर उन्हें कार्ड उपलब्ध कराया गया था। इसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा हुई । राजिम कुंभ 2024 में इटली, फ्रांस से आए लोगों ने भी इस अभियान में अपना प्ररीक्षण कराया।