पुलिस और जीएसटी विभाग ने जब्त किया दो गाड़ी कबाड़, मालिक पर ठोका साढ़े पांच लाख का जुर्माना

बिलासपुर- कबाड़ पर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने तांबा के कबाड़ से भरे 2 पिकअप को जब्त किया है. रायपुर से आ रही पिकअप इंडस्ट्रियल एरिया तिफरा निवासी सुनील रेलवानी की थी. जिसकी जांच के बाद जीएसटी विभाग ने 5 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम में छापामार कर 2 लाख 50 हजार रुपये का कबाड़ भी ज़ब्त किया है.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि इंडस्ट्रियल एरिया तिफरा थाना सिरगिट्टी निवासी सुनील रेलवानी तांबा से भरा हुआ कबाड़ 2 पिकअप के जरिए रायपुर की ओर से लेकर आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर चकरभाठा थाना में दोनो पिकअप को रोककर चेक किया. दोनों पिकअप में अलग-अलग बोरियों में करीब चार टन तांबे का बाइंडिंग वायर का अनुपयोगी कबाड़ भरा हुआ था. जिसका जीएसटी बिल नहीं था. बल्कि कच्चे बिल में परिवहन किया जा रहा था. मामले में धारा 102 की कार्रवाई करते हुए जीएसटी विभाग को सूचना दी गई. जीएसटी विभाग द्वारा जांच के बाद जीएसटी चोरी करना पाए जाने पर सुनील रेलवानी पर 5 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

इसके बाद पुलिस ने सुनील रेलवानी के इंडस्ट्रियल एरिया तिफरा स्थित कबाड़ गोदाम में छापा मारा. जहां पर तांबे और पीतल के बहुत से कबाड़ सामग्री नट, बोल्ट, स्पेयर पार्ट्स, तांबे का वाइंडिंग वायर आदि मिले. जिनका बिल प्रस्तुत नहीं करने पर सभी सामान को धारा 102 के तहत जब्त कर सिरगिट्टी थाना में रखा गया. गोदाम में जब्त किए गए कबाड़ सामग्री की कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये है. सुनील रेलवानी के कबाड़ दुकान में मिले तांबा, पीतल के कबाड़ सामग्री के वैध बिल की मांग की गई है. बिल प्रस्तुत न करने पर अलग से कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने दिया इस्तीफा

जांजगीर-चांपा-  अकलतरा से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेजा है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने X हेंडल से साझा की है.

चुन्नीलाल साहू ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘कांग्रेस के समस्त दायित्यों व पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से आज त्याग पत्र दे दिया.’

बातचीत में पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं हो रहा है. काम करने वालों का मूल्यांकन नहीं होता. हारे हुए लोगों पर भरोसा जताया जा रहा है. पार्टी में जो हार गए उन्हें फिर मौका दिया जा रहा है. जब कांग्रेस संगठन में यही सब चलेगा तो फिर ऐसी जगह रहने से क्या फायदा.

वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी की पहल, रायगढ़ शहर के मैदानों में 3.67 करोड़ की लागत से तैयार होंगी खेल सुविधाएं

रायपुर-  रायगढ़ के खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी की पहल से शहर के विभिन्न खेल मैदानों को संवारने और बेहतर खेल सुविधाएं मुहैय्या कराने के उद्देश्य से 3.67 करोड़ की लागत से खेल अधोसंरचना तैयार होने जा रही है। रायगढ़ शहर में पहली बार युवाओं के रुचि को ध्यान में रखते हुए आधुनिक बॉक्स क्रिकेट कोर्ट बनाए जायेंगे। रायगढ़ शहर के 8 मैदान एवं नगर पंचायत पुसौर के 01 मैदान सहित कुल 9 स्थानों में यह बॉक्स क्रिकेट कोर्ट तैयार किया जाएगा। जिसमें रात में भी खिलाडिय़ों के प्रेक्टिस करने के लिए लाईट के साथ सॉफ्टवेयर बेस्ड स्पॉट बुकिंग की सुविधा होगी। इसी तरह 10 जगहों पर बैडमिंटन कोर्ट भी बनाए जाएंगे। जिसमें प्रमुख रूप से शहर के संजय मैदान रामभांठा, रामलीला मैदान, शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान, रायगढ़ स्टेडियम बोइरदादार, नटवर स्कूल मैदान जैसे स्थान शामिल हैं। इसके साथ ही विभिन्न खेल मैदानों में बाउंड्रीवाल भी तैयार किए जायेंगे। इसके लिए प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी। डीएमएफ मद से उक्त कार्य करवाए जायेंगे। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने गत दिवस रायगढ़ प्रवास के दौरान इन खेल अधोसंरचनाओं के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल को निर्देश देते हुए कहा कि निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर तत्काल कार्य प्रारंभ कराया जाए। जिससे शहर के खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों को इन सभी सुविधाओं का लाभ जल्द मिल सके।

स्वीकृत कार्यों में संजय मैदान रायगढ़ में 49.80 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल फेसिंग लाईट आदि निर्माण कार्य, संजय मैदान रायगढ़ में 8.71 लाख रुपये की लागत से बैंडमिटन कोर्ट तथा 20.33 लाख रुपये की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में 8.71 लाख रुपये की लागत से बैंडमिटन कोर्ट तथा 20.33 लाख रुपये की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी तरह रामलीला मैदान रायगढ़ में 8.71 लाख रुपये की लागत से बैंडमिटन कोर्ट तथा 20.33 लाख रुपये की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण कार्य, पालीटेक्निक कालेज मैदान में 8.71 लाख रुपये की लागत से बैंडमिटन कोर्ट तथा 20.33 लाख रुपये की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण कार्य, कौहाकुंडा स्कूल मैदान में 8.71 लाख रुपये की लागत से बैंडमिटन कोर्ट निर्माण कार्य, छातामुड़ा स्कूल मैदान रायगढ़ में 8.71 लाख रुपये की लागत से बैंडमिटन कोर्ट तथा 20.33 लाख रुपये की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण कार्य, रायगढ़ स्टेडियम मैदान में 8.71 लाख रुपये की लागत से बैंडमिटन कोर्ट तथा 20.33 लाख रुपये की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण कार्य, नटवर स्कूल मैदान रायगढ़ में 8.71 लाख रुपये की लागत से बैंडमिटन कोर्ट तथा 20.33 लाख रुपये की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण कार्य, हाईस्कूल गोरखा में 8.71 लाख रुपये की लागत से बैंडमिटन कोर्ट तथा 20.33 लाख रुपये की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट का निर्माण कार्य, नगर पंचायत पुसौर में 8.71 लाख रुपये की लागत से बैंडमिटन कोर्ट तथा 20.33 लाख रुपये की लागत से बॉक्स क्रिकेट, एलईडी लाईट सहित निर्माण कार्य शामिल है।

इसी तरह हाईस्कूल गोरखा में 28 लाख रुपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला भवन सोनूमुड़ा में 10.10 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला भवन इंदिरानगर में 6.50 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला भवन, बोईरदादर में 2.70 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य शामिल है।

लोक कलाकार पूनम तिवारी को राष्ट्रपति ने संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से किया सम्मानित, बोलीं- मेरी जीवन भर की तपस्या हुई सफल

राजनांदगांव- रंगमंच के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली पूनम तिवारी को भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया है. यह पुरस्कार लेकर राजनांदगांव लौटने पर संगीत कला जगत से जुड़े कलाकारों ने पूनम तिवारी का सम्मान किया.

संगीत नाट्य कल से महज 8 वर्ष की आयु से जुड़ी राजनांदगांव की कलाकार पूनम तिवारी को उनकी कला साधना के लिए संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 6 मार्च को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा. संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार ग्रहण करने के बाद राजनांदगांव पहुंची पूनम तिवारी का यहां के स्थानीय कलाकारों ने स्वागत किया. वहीं इस दौरान पूनम तिवारी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं छत्तीसगढ़ की बेटी हूं. उन्होंने कहा कि मेरी जीवन भर की तपस्या सफल हुई है.

महज 8 वर्ष की आयु में पूनम तिवारी ने दाउमंदराजी की नाचा पार्टी से रंगमंच की दुनिया में अपना कदम रखा था और 14 वर्ष की आयु में हबीब तनवीर की नया थिएटर से जुड़कर उन्होंने देश-विदेश में अपनी नाट्य, कला संगीत का लोहा मनवाया. उन्होंने आगरा बाजार, चरणदास चोर, मिट्टी की गाड़ी, बहादुर कलारिन जैसे कई नाटकों में काम किया और फ्रांस, जर्मनी, रूस, बांग्लादेश, पेरिस, लंदन सहित कई देशों में रंगमंच के माध्यम से अनेक पुरस्कार हासिल किये. वहीं वर्ष 2016 में छत्तीसगढ़ सरकार ने दाउमंदराजी सम्मान दिया था. पूनम तिवारी का परिवार भी रंगमंच से जुड़ा रहा उनके पति स्वर्गीय दीपक विराट भी संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. वहीं उनके पुत्र और पुत्रियां भी संगीत कला जगत से जुड़कर इस विधा को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं. संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पूनम तिवारी ने राजनांदगांव जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित किया है.

मूवी आर्टिकल 370 छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, सीएम विष्णुदेव साय ने की घोषणा

रायपुर- आर्टिकल 370 मूवी छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दी गई है. कल इस बात की घोषणा मैग्नेटो माल में आर्टिकल 370 फिल्म देखने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की. इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय और मंत्रिमंडल के सहयोगी कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप और विधायकगण भी मौजूद रहे.

इस संबंध में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी विचारधारा एक देश, एक विधान, एक निशान को लेकर है. जम्मू कश्मीर में धारा 370 इस बुनियादी विचारधारा से असंगत थी. हमारे नेताओं ने आजादी के बाद से ही इसका कड़ा विरोध किया. धारा 370 को हटाने का संकल्प हमने लिया था. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प पूरा हुआ. आज कश्मीर शांति की ओर बढ़ रहा है. भारत की एकता को लेकर यह बड़ा काम पीएम मोदी ने किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मूवी में कश्मीर के हालात को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है और यह बताया गया है कि किस तरह से आर्टिकल 370 की वजह से कश्मीर विकास की राह में पिछड़ रहा था और इसे खत्म करने के लिए हमारे नेताओं ने कितना कठिन संघर्ष किया. इस मौके पर सांसद सुनील सोनी, विधायक अनुज शर्मा, विधायक खुशवंत साहेब, विधायक संपत अग्रवाल भी उपस्थित रहे.

राजिम कुंभ के समापन समारोह में राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

रायपुर-  राजिम के त्रिवेणी संगम में 24 फरवरी से प्रारंभ राजिम कुंभ कल्प-2024 आज 08 मार्च को भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की। राजिम कुंभ के दौरान संगम नगरी राजिम कुंभ कल्प में अयोध्या धाम का आकर्षक वैभव दिखा। इस वर्ष का राजिम कुंभ कल्प रामोत्सव के रूप में मनाया गया। कुंभ में देशभर से साधु-संत एवं महामंडलेश्वर भी शामिल हुए। समापन समारोह के अवसर पर मुख्यमंच में राज्यपाल श्री हरिचंदन एवं मौजूद अतिथियों ने भगवान राजीव लोचन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। साथ ही प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

समापन समारोह में राज्यपाल श्री हरिचंदन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पवित्र नगरी राजिम के कुंभ मेले में शामिल होकर मुझे आत्मिक प्रसन्नता हो रही है। राजिम मेले में पधारे समस्त संतों, विद्वानों और धर्मगुरूओं को मैं प्रणाम करता हूं। यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि देश के प्रतिष्ठित आचार्यों, साधु, संतों, महामंडलेश्वर, महात्माओं का आगमन राजिम में हुआ है। संतो के दिखाए मार्ग पर चलने से ज्ञान की प्राप्ति होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के हृदय स्थल में महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर स्थित राजिम नगरी, छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रतिष्ठित प्रमुख तीर्थ स्थल है। इस वर्ष 24 फरवरी माघ पूर्णिमा से राजिम कुंभ कल्प मेले का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन, संस्कृति और धर्मस्व विभाग द्वारा किया गया। इस मेले का आज समापन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेले में कलाकारों का संगम, श्रद्धालुओं की असीम आस्था और संतों के आशीर्वाद से राजिम कुंभ मेले ने देश में अपनी विशेष पहचान बनाई है। इस मेले में छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है जहां शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत होकर नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय है। मुख्यमंच में राज्यपाल श्री हरिचंदन को ‘राजिम कुंभ कल्प लोक आस्था का विराट संगम’ पुस्तिका भेंट की गई।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 5 साल बाद पुनः भारतवर्ष के वासी इस भव्य आयोजन के साक्षी बने है। सभी प्रतीक्षा में थे की राजिम कुंभ का पुनः आयोजन होना चाहिए। उन्होंने इस भव्य कुंभ के आयोजन के लिए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज माता शक्ति स्वरूपा का दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और भगवान शिव का दिवस महाशिवरात्रि है। यह ब्रम्हांड के सृजन का दिन है। उन्होंने सभी को राजिम कुंभ कल्प की बधाई देते हुए कहा कि राजिम कुंभ में पहुंच के कृतार्थ हुए।

समापन समारोह में संस्कृति, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 5 साल बाद पुनः राजिम कुंभ का भव्य आयोजन हुआ। यह सब साधु संतो के आशीर्वाद से ही संपन्न हुआ। उन्होंने सभी साधु संतो को प्रणाम करते हुए उनका अभिवादन किया। राजिम कुंभ कल्प में देशभर के साधु-संत, महात्मा एवं महामंडलेश्वरों ने शामिल होकर सद्गुणों की अमृतवर्षा की। इससे सभी श्रद्धालुगण कृतार्थ हुए। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में नदियों, पानी को बचाने जुटी साध्वी प्रज्ञा भारती का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की जन्मभूमि है, प्रभु श्रीराम का वन गमन मार्ग है यह पूरे देश और विश्व को पता लगे इसी उद्देश्य से राजिम कुंभ कल्प का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ में इस वर्ष 20 लाख से अधिक श्रद्धालुगण शामिल हुए। उनके सहयोग से यह कुंभ संपन्न हुआ। कुंभ में देशभर के साधु संत एवं शंकराचार्य भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के बाद मध्य भारत में कोई प्रयागराज है तो वह राजिम है। यहां हजारों साल प्राचीन मंदिर है। ऋषि मुनियों का आश्रम है। राजिम धार्मिक, सांस्कृतिक महत्वों के लिए पूरे देश में विशेष स्थान रखता है।

समापन समारोह में सांसद चुन्नीलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा, राजिम नगर पंचायत के अध्यक्ष रेखा सोनकर, प्रबंध संचालक पर्यटन जितेन्द्र शुक्ला, कलेक्टर दीपक अग्रवाल, एसएसपी अमित तुकाराम कांबले सहित देशभर से आए साधु संत, महा मंडलेश्वर सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे।

कांग्रेस हिम्मत नहीं जुटा पा रही… समझ गई है की उनकी हार सुनिश्चित है, मंत्री नेताम ने लोकसभा प्रत्याशी सूची को लेकर घेरा

रायपुर- कांग्रेस की प्रत्याशी सूची पर मंत्री रामविचार नेताम ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस हिम्मत नहीं जुटा रही है. कांग्रेस समझ गई है कि उनकी हार सुनिश्चित है. इस लड़ाई में सच की विजय होगी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों को पीएम मोदी की झोली में डाली जाएगी.

सिलेंडर के घटे हुए दाम को लेकर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, जो लोग हम पर सवाल उठाते हैं उन्हें सद्बुद्धि दें. जो हल्की-फुल्की बात करते हैं, उन्हें सोच समझकर बात करनी चाहिए. मोदी गारंटी के तहत यह सब कार्यक्रम चल रहे हैं. महिलाओं के सम्मान के लिए प्रति सिलिंडर 100 रुपए कम किए हैं. महिलाओं का जीवन सुगम और सूक्ष्म हो पाएगा इसलिए निर्णय लिया गया है.

महिलाओं और किसानों को साधने वाले सवाल पर रामविचार नेताम ने कहा, मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया था. बीजेपी ने किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए गारंटी दी थी. किसानों को कमिटमेंट किया था. किसानों को MSP के अलावा अंतर की राशि देने जा रहे हैं. 2203 रुपए प्रति क्विंटल की राशि देने जा रहे हैं. कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आने वाले हैं. किसानों को संबोधित करेंगे और वहीं अंतर राशि देने की घोषणा करेंगे. वैसे ही महिलाओं के सम्मान के लिए प्रति माह एक हजार रुपए की राशि देंगे.

आईएएस अफसरों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

रायपुर- राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों का तबादला किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी है. जारी आदेश के अनुसार, 5 IAS अफसरों को इधर से उधर किया है.

राजनांदगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कहा- संस्कारधानी से प्रत्याशी होना सौभाग्य, इस बार चुनाव जनता लड़ेगी और जीतेग

रायपुर- कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों का नाम शामिल किया है. जिसमें छत्तीसगढ़ से 6 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा से उम्मीदवार बनाया गया है. उम्मीदवार बनाए जाने पर भूपेश बघेल ने पार्टी और आलाकमान का आभार जताया है. साथ ही कहा कि माँ बम्लेश्वरी की कृपा और जनता के आशीर्वाद से इस बार का चुनाव राजनांदगांव की जनता लड़ेगी और जीतेगी.

भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा है, ‘आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शीर्ष नेतृत्व ने मुझे राजनांदगांव लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आदेशित किया है. इस विश्वास के लिए पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का आभार. संस्कारधानी राजनांदगांव से प्रत्याशी होना सौभाग्य है. माँ बम्लेश्वरी की कृपा और जनता के आशीर्वाद से इस बार का चुनाव राजनांदगांव की जनता लड़ेगी और जीतेगी. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं.

कांग्रेस ने इन 6 सीटों पर फाइनल किया लोकसभा प्रत्याशियों का नाम, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

रायपुर- भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट का सियासी गलियारों में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, जो अब खत्म हो चुका है. सीईसी की बैठक में छत्तीसगढ़ के 11 में से 6 सीट पर नाम फाइनल कर दिया गया है. 5 पर घोषणा होना बाकी है.

 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (राजनांदगांव लोकसभा) 

छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है. कांग्रेस लंबे समय से इस सीट को जीतने में नाकामयाब रही है. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के संतोष पांडे यहां से सासंद हैं.

 विकास उपाध्याय (रायपुर लोकसभा) 

विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम से विधायक रह चुके हैं. उन्हें 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा के राजेश मूणत से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब कांग्रेस आलाकमान ने उनको लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है.

 ताम्रध्वज साहू (महासमुंद लोकसभा) 

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. ताम्रध्वज साहू को 2023 विधानसभा चुनाव में ललित चंद्राकर के सामने हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले वे दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं.

 राजेन्द्र साहू (दुर्ग लोकसभा) 

राजेंद्र साहू को दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है. वे जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रह चुकें हैं. साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी भी माने जाते हैं. पूर्व में स्व. ताराचंद साहू के क्षेत्रीय पार्टी स्वाभिमान मंच से दुर्ग विधायक और महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं. जिसके बाद साल 2017 में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

 ज्योत्सना महंत (कोरबा लोकसभा) 

ज्योत्सना महंत को फिर से कोरबा से टिकट दी गई है. कांग्रेस आलाकमान ने दोबारा भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार बनाया है. ज्योत्सना महंत के सामने इस बार भाजपा ने पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को मैदान में उतारा है.

 डॉ. शिव डहरिया (जांजगीर-चांपा) 

विधानसभा चुनाव में डॉ. शिव डहरिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भी कांग्रेस आलाकमान ने भरोसा जताते हुए जांजगीर-चांपा सीट से उम्मीदवार बनाया है. शिव डहरिया को विधानसभा चुनाव में आरंग से गुरू खुशवंत साहेब ने हराया था.