Aurangabad

Mar 09 2024, 13:26

औरंगाबाद आगामी लोक चुनाव एवं शिवरात्रि पर्व को ले निकला गया फ्लैग मार्च।

 

आगामी लोकसभा चुनाव एवं शिवरात्रि पर्व को लेकर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष गुफरान अली ,एस आई परमजीत कुमार मंडल सहित सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाली गई ।

फ्लैग मार्च रफीगंज थाना परिसर से निकलकर मुख्य बाजार से सब्जी मंडी होते हुए रफीगंज टिकट काउंटर से महाराजगंज होते हुए बस स्टैंड से पुनः रफीगंज थाना में आकर फ्लैग मार्च सम्पन्न की गई।

सीआरपीएफ इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव एवं महाशिवरात्रि पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकला गया। पुलिस ने आमजन को लोकसभा चुनावों में भय मुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया। असामाजिक तत्वों पर अभी से ही कड़ी नजर रखी गई है।।

Aurangabad

Mar 09 2024, 13:22

औरंगाबाद मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में पूर्व नक्सली बिंदेश्वर यादव उर्फ कर्मचारी गिरफ्तार

,रफीगंज कासमा थानां की पुलिस ने नौ माह बाद चेंव गांव से मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन मामले में रफीगंज थानांतर्गत कुंवर बिगहा गांव निवासी सह पूर्व नक्सली बिंदेश्वर यादव उर्फ कर्मचारी को रफीगंज बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि बीते 14 अगस्त को चेंव गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था जिसमे आधा दर्जन से अधिक निर्मित एवम अर्ध निर्मित आग्नेयास्त्र बरामद किया गया था।

जिसमे एक की गिरफ्तारी भी हुई थी।इसी के अनुसंधान के क्रम में यह अप्राथमिकी अभियुक्त बना।जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूर्व में नक्सली कांडों में जेल जा चुका है।

Aurangabad

Mar 07 2024, 20:00

मुख्य पार्षद अंजली कुमारी की अध्यक्षता में नगर पर्षद बोर्ड की हुई विशेष बैठक, 3।66 करोड़ का बजट पारित

औरंगाबाद : वित्तीय वर्ष 2024- 25 के बजट पर चर्चा हेतु नगर पर्षद बोर्ड की विशेष बैठक मुख्य पार्षद अंजली कुमारी की अध्यक्षता में नप दाउदनगर सभागार में आयोजित की गई। 

इस बैठक में नगर पर्षद दाउदनगर का एक अरब 80 करोड़ 12 लाख 39 हजार 684 रुपया का अनुमानित बजट बनाया गया है।एक अरब 76 करोड़ 34 लाख 39 हजार 501 रुपए व्यय का अनुमान किया गया है। लगभग तीन करोड़ 66 लाख रुपया लाभ का बजट पारित किया गया है।

ईओ संजय उपाध्याय ने बोर्ड की बैठक में बजट को प्रस्तुत करते हुए कहा कि मार्केट कंपलेक्स, सामुदायिक भवन ,कंपोस्ट प्लांट, पुस्तकालय ,रेन बसेरा, ओल्ड एज होम ,पार्क, वेंडर जोन, पार्किंग, सामुदायिक शौचालय, जल जीवन हरियाली, सड़क ,पुल पुलिया, ड्रेनेज ,सार्वजनिक प्रकाश की व्यवस्था आदि पर व्यय होने का अनुमान है। सर्वसम्मति से बजट को पारित किया गया है ।बजट को नगर विकास एवं आवास विभाग में भेजा जाएगा।

उन्होंने उम्मीद जताया है कि यह बजट शहर के विकास को नई दिशा देने वाला होगा। 

मौके पर स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ. केदारनाथ सिंह ,दिनेश प्रसाद ,परवीन कौसर,सिटी मैनेजर विनय प्रकाश, समेत अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 07 2024, 19:29

पुलिस ने एक घर से बरामद किया दो अवैध हथियार, मौके से एक युवक गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की दाउदनगर थाना की पुलिस ने धनावां गांव के एक घर से दो अवैध हथियार जब्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.

एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को आसूचना प्राप्त हुई कि धनावां गांव निवासी युवक विक्की कुमार अपने घर में अवैध रिवाल्वर,थर्नट जैसे हथियार रखे हुए है.

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस निरीक्षक सह दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खां के नेतृत्व में पीएसआई शबनम खातून एवं अन्य पुलिस कर्मी द्वारा विक्की कुमार के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में उसके घर से एक लोहे का बना थर्नट और एक रिवाल्वर जब्त किया गया है. 

युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और अनुसंधान जारी है. हालांकि, गोली बरामद नहीं हुआ है.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 07 2024, 19:25

कल से लापता मजदूर की मिली लाश, इलाके में सनसनी

औरंगाबाद : जिले मे आज बीते बुधवार से लापता मजदूर का शव बरामद हुआ। लाश मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना गोह थाना क्षेत्र के राजन ईट भट्ठा की है। मृतक की पहचान न्यू एरिया गांव के सुभाष चंद्रवंशी के रूप में की गई है। 

मृतक के परिजनों ने बताया कि कल दोपहर से ही घर से निकले थे, लेकिन जब देर रात में वह घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद परिजन खोज भी शुरू कर दिए लेकिन कुछ आता पता नहीं चला। 

आज सुबह परिजनों को पता चला कि शव राजन ईट भट्ठा पास पड़ा है तो परिजन आनन फानन में वहां पहुंचे। जिसके बाद शव को देखते ही परिजनों में चित्रकार मच गई। 

फिलहाल हत्या है या आत्म हत्या यह मामला अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में शव अपने कब्जे में ले लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 07 2024, 12:47

ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, बाजार जाने के दौरान हुआ हादसा

औरंगाबाद : जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के 19 नंबर गुमटी के समीप जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ जाने से केराप पंचायत के खैरी गांव के 70 वर्षीय देवराज यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते हैं आरपीएफ एस आई महेंद्र मुण्डा, ए एस आई एस खान, घटनास्थल पर पहुंचे। 

कांग्रेस नेता डॉ तुलसी यादव ने बताया कि देवराज यादव विगत 12 सालों से रफीगंज अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में झाड़ू पोछा एवं रात्रि प्रहरी का काम करते थे। बुधवार की सुबह खाना बनाने के लिए चावल खरीदने के लिए नोनिया टिल्हा जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ जाने से इनकी मौत हो गई। 

आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि जीआरपी सोन नगर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी सूरजमनि देवी पुत्री मानमती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। 

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व उप प्रमुखप्रतिनिधि कमलेश यादव, राजनंदन यादव, डॉ तुलसी यादव, सीधी यादव, राजद नेता रणविजय यादव घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि रेलवे के समीप जो ओवरब्रिज बन रहा है। वह काफी धीमी गति से बन रहा है। अगर ससमय यह तैयार हो जाता तो आज देवराज यादव का मौत नही होता। यहां पर रेलवे ओवरब्रिज नहीं बनने के कारण प्रत्येक वर्ष दर्जनों लोगों की जान जाती है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 06 2024, 19:21

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने रह गए है। ऐसे मे अब प्रशासन की ओर से भी तैयारी जारी है। इसी कड़ी में जिले की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित समीक्षा बैठक दाउदनगर थाना में किया। बैठक में दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज एवं प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार उपस्थित रहे।  

बैठक में एसपी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गैर जमानती वारंटो का निष्पादन,शराब की बरामदगी एवं शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के छापेमारी करने, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने,असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।  

बूथों के सत्यापन की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। सीपीएफएम के माध्यम से एरिया डोमिनेशन हेतु विस्तृत निर्देश दिए गए। 

अंचल पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खां, हसपुरा थानाध्यक्ष एवं गोह थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 05 2024, 20:41

इशांत के मेडल जीतकर स्वदेश लौटने की खुशी में जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह के द्वारा इशांत का स्वागत और सम्मान किया गया


औरंगाबाद: नीति आयोग के तत्वाधान में यूथ गेम्स एजुकेशन फेडरेशन इंडिया के बैनर तले बिहार के पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा में पोखरा क्रिकेट अकादमी के सहयोग से इंडो नेपाल यूथ गेम्स इंटरनेशनल सीरीज 2024 कनायोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के जम्होर निवासी राम निवास राय के 12 वर्षीय पुत्र इशांत ने न सिर्फ कई देशों से आए बाल पॉवर लिफ्टर को अपनी ताकत का एहसास कराया बल्कि 12 वर्ष उम्र वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर जिले के साथ-साथ बिहार का नाम रोशन किया है। इशांत के मेडल जीतकर स्वदेश लौटने की खुशी में मंगलवार को लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह के द्वारा अपने आवासीय कार्यालय में इशांत का स्वागत और सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि इशांत ने नेपाल में आयोजित पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 12 वर्ष उम्र वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर जिले के लोगों को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में ऐसी ऐसी प्रतिभा छिपी हुई है जो अपने दम पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतिभा को आगे लाने की जरूरत है और उनके स्तर से जो भी होगा वह करने में पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर भोजपुरी जगत के सुप्रसिद्ध गायक टिंकू टाइगर के द्वारा इशांत की हौसला आफजाई में एक गीत गाया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Aurangabad

Mar 05 2024, 20:32

लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष ने देव, कुटुंबा और वारुण में प्रखंड अध्यक्ष का किया मनोनयन, इन्हें मिली यह अहम जिम्मेवारी

औरंगाबाद : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने पार्टी की विचारधाराओं एवं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन के तहत कार्य करने के लिए देव, कुटुंबा एवं बारुण प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष का मनोनयन किया है।

इस मौके पर अपने आवासीय कार्यालय में अध्यक्ष ने सबसे पहले सभी नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्षों का स्वागत किया और उन्हे पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को अपने अपने क्षेत्र में जन जन तक पहुंचाने के प्रति दृढसंकल्पित किया।

श्री सिंह ने बताया कि बारुण में विजय प्रसाद, देव में रवि कुमार तथा कुटुंबा में सुरेंद्र सिंह को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है। श्री सिंह ने बताया कि नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष का चयन उनकी कर्मठता, कार्य कुशलता एवं पार्टी के प्रति समर्पण को देखकर किया गया है और इनके अध्यक्ष बनने से न सिर्फ पार्टी को मजबूती मिलेगी बल्कि लोकसभा चुनाव में हमारी सशक्त भूमिका रहेगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 05 2024, 19:50

देवकुण्ड महोत्सव के नाम पर लीपापोती एवं खिलवाड़ बंद हो : अकेला

औरंगाबाद : देवकुण्ड महोत्सव के नाम पर लीपापोती एवं खिलवाड़ करने की साजिश का बिरोध करते हुए लोजपा(रामबिलास)के प्रदेश सचिव सह बैश्य चेतना समिति के जिला संयोजक बिजय कुमार अकेला ने जिला पदाधिकारी, स्थानीय सांसद, बिधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप की मांग की है।

श्री अकेला ने कहा कि भगवान दूधेश्वरनाथ की महिमा के अनुरूप ऐतिहासिक धरोहर देवकुण्ड मे तीन दिवसीय महोत्सव जनसहयोग से कराने का मंथन चल ही रहा था, कि इसी बीच युवा एवं कला संस्कृति बिभाग ने प्रथम महोत्सव में ही 5 पांच लाख रुपए का आवंटन कर दिया जो स्वागत योग्य कदम है, उस राशि से प्रखंड प्रशासन द्वारा एक ही दिन का आयोजन कर उसे लीपापोती करने का प्रयास कर रहा है जो कि उचित नहीं है।

प्रखंड प्रशासन को इसके लिए पहल करते हुए देवकुण्ड मे गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों एवं सभी प्रकार के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर एक विस्तृत चर्चा करना चाहिए था, जो नहीं हुआ।

अतः जिला पदाधिकारी एवं सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि इसमें हस्तक्षेप कर देवकुण्ड की महिमा के अनुरूप आयोजन हो, क्योंकि एक कहावत है कि फर्स्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन।यहां पर यह भी उल्लेख आवश्यक होगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं इस जगह का नाम अपने सम्बोधन मे लेते हो, उसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र