265 लीटर विदेशी शराब एवं 24 लीटर बियर को उत्पाद विभाग ने किया जप्त, दो गिरफ्तार

कटिहार उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी का एक नायव तरीका का खुलासा किया है, बंगाल सीमा से सेट कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र होकर मुड़ी के बोरा के नीचे छुपा कर पिकअप में लादकर विदेशी शराब के बड़ी खेप को लाया जा रहा था, उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर प्राणपुर थाना से 265 लीटर विदेशी शराब एवं 24 लीटर बियर जप्त किया है,

 इस मामले मे उत्पाद विभाग ने जय गुप्ता और सूरज गुप्ता को गिरफ्तार किया है, दोनों आपस के रिश्ते में चचेरे भाई है और दोनों भाई मिलकर बंगाल के मालदा जिला से शराब के इस खेप को बॉर्डर पार कर बिहार ला रहा था ,

 उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार करते हुए मुड़ी के नीचे पिकअप में लदे शराब के खेप को बरामद करते हुए पिकअप भी जप्त कर लिया है,

 उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि होली और चुनाव को लेकर बंगाल से सटे बॉर्डर इलाके में उत्पाद विभाग खास मुस्तैद है जिसके परिणाम स्वरूप लगातार शराब की बरामद की हो रहा है, आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महापौर ने नगर निगम की महिला कर्मचारियों को किया सम्मानित

कटिहार : आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कटिहार नगर निगम कार्यालय में नगर निगम की महिला कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी को प्रशिक्षित पत्र एवं शॉल देकर महापौर उषा देवी अग्रवाल ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में नगर निगम परिवार मिलकर कटिहार शहर को और ज्यादा स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करेगी। जिससे आने वाले समय में बिहार में कटिहार नगर निगम पहला स्थान प्राप्त करें और कटिहार का नाम रोशन करें।

वही इस कार्यक्रम में उपमहापौर मंजूर खान ने भी महिला दिवस पर सभी महिला सफाई कर्मी को बधाई दी। 

गौरतलब है कि लगातार नगर निगम कटिहार समुचित नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई एवं विकास कार्यों के लिए लगातार कार्य कर रही है। जिसमें इस बार सफाई के मामले में पूरे बिहार में कटिहार नगर निगम सातवां नम्बर हासिल किया है।

कटिहार से श्याम

महाशिवरात्रि के मौके पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पूर्व डिप्टी सीएम समेत कई गणमान्य लोग रहे

कटिहार : महाशिवरात्रि के मौके पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तरफ से कटिहार में कई कार्यक्रम आयोजित हुआ है। 

इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम सह नगर विधायक तार किशोर प्रसाद, पूर्व सांसद निखिल चौधरी के अलावे कई गन्य मान्य लोग भी उपस्थित रहे। 

प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तरफ से सुनीता बहन ने कटिहार के इस आयोजन के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि देवो के देव महादेव के भक्ति से आपार शक्ति और संतुष्टि मिलती है।

कटिहार से श्याम

नीरज की हत्या के 24 घंटे बाद पत्नी और परिजनों ने सीधे तौर पर पूर्व दिवंगत महापौर पर मर्डर का लगाया आरोप, प्रशासन से कार्रवाई की मांग की

कटिहार : जिले के कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान हत्याकांड में अब नीरज के परिजनों ने सीधे तौर पर पूर्व दिवंगत महापौर शिवराज पासवान के परिवार वालों पर मर्डर किये जाने का आरोप लगाया है। 

नीरज पासवाल की हत्या के 24 घंटा बाद अब नीरज की पत्नी और माँ ने पहली बार पूर्व दिवंगत मेयर शिव राज पासवान के भाई छोटू पासवान, भाई राम पासवान और उनके सहयोगियों का नाम लेते हूये उनपर हत्या करवाने की बात कह रहे है। 

वहीं नीरज परिजन ने प्रशासन से करवाई की मांग कर रहे है।

कटिहार से श्याम

अंतरराष्ट्रीय विमेंस-डे' के मौके पर नारी तू नारायणी है के थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

कटिहार "नारी तू नारायणी है"..नारी के हर रूप भगवान का एक खूबसूरत कल्पना है.. 'अंतरराष्ट्रीय विमेंस-डे' के मौके पर इसी खूबसूरत सोच के साथ पूरे देश मे कई कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। 

इसी कड़ी में आज कटिहार मेडिकल कॉलेज में भी महिलाओं के सम्मान और महिलाओ मे आत्म बल को बढ़ावा देने के लिए दौड़, सुई- धागा, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

इस मौके पर डर्मेटोलॉजी के हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट की डॉ शिवा हुसैन ने कहा कि महिला अब अबला नहीं रही। बंद कमरे से निकलकर अब महिलाएं सोशल मीडिया के दुनिया में जी रही है, निश्चित तौर पर यह बड़ा बदलाव के संकेत हैं।

कटिहार से श्याम

कटिहार के चर्चित नीरज पासवान हत्याकांड में सामने आ रहा पूर्व दिवंगत महापौर के भाई का हाथ, पुलिस द्वारा हिरासत मे लिए गए रंजीत नामक शख्स ने लिया

कटिहार : जिले के कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान हत्याकांड में इस वक्त बड़ा खुलासा हुआ है। नीरज पासवान के हत्या में पूर्व दिवंगत महापौर शिवराज पासवान के भाई छोटू पासवान और उनके सहयोगी द्वारा नीरज को हत्या करवाने की बात सामने आ रही है। 

दरअसल मामले की जांच में पुलिस ने बिजी गेट इलाके से रंजीत नामक शख्स को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि रंजीत ने अपने कबूलनामा मे पूर्व दिवंगत मेयर शिवराज पासवान के भाई छोटू पासवान और उनके सहयोगीयों का नाम लिया है।

गौरतलब है कि विधायक कविता पासवान के दिवंगत भतीजा नीरज पासवान पूर्व मेयर शिवराज पासवान के हत्या मामले में जेल में बंद थे। हत्या से कुछ दिन पहले ही वह वेल पर जेल से बाहर आए थे।

कटिहार से श्याम

नीरज पासवान हत्याकांड की जांच के लिए देर रात घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम, मौके से इक्ट्ठा किए कई साक्ष्य

कटिहार - कोढ़ा विधानसभा के विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान हत्याकांड मामले मे देर रात फोरेंसिक टीम जांच के लिये पहुंची। चार सदस्य वाले इस टीम के साथ कटिहार एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे।

फॉरेंसिक टीम ने आवश्यक साक्ष इकट्ठा करने के साथ साथ टीम ने घटना स्थल से कुछ नमूना लिया है, जिसमें खून के अलावा अन्य कई नमूना भी लिया गया हैं। जिसे जांच के लिये लैब भेजा जाएगा। पुलिस ने भी मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है, साथ ही इस कांड से जुड़े अन्य एक और आरोपी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

बताते चले कल सुबह कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान को नगर थाना क्षेत्र के संग्राम चौक उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। जिसके बाद देर रात फोरन्सिक टीम जांच के लिये पंहुची।

कटिहार से श्याम

प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला, अपने दम पर चुनाव लड़ने पर उनकी पार्टी को नहीं मिलेगा 20 से ज्यादा सीट

कटिहार – जनसुराज के संस्थापक व कभी सीएम नीतीश कुमार के करीबी और जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। 

आज कटिहार जिले में प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू के विषय में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2025 में नीतीश कुमार चाहे महागठबंधन के साथ या भाजपा के साथ या खुद भी अपने पार्टी के दम पर विधानसभा चुनाव लड़े तो उनके पार्टी को 20 से अधिक सीट नहीं मिलेगी। 

बताते चले जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आज कार्यकर्ता सम्मेलन के तहत कटिहार में थे, जहां एलडबल्यूसी मैदान में उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।

कटिहार से श्याम

कॉन्ट्रैक्ट किलर से कराई गई है विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज की हत्या, उड़ीसा से आए थे किलर

कटिहार : कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। नीरज की हत्या कांट्रेक्ट किलर से कराई गई है। हत्या के लिए उड़ीसा से कांट्रैक्ट किलर आलोक प्रधान को 5 लाख की सुपारी देकर बुलाया गया था।

एसपी जितेंद्र कुमार ने हत्या के कारण पर जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला संग्राम चौक के पास विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान को पास के चौक पर गोली मारकर हत्या कर दिया गया। 

लोगों के सहयोग से तुरंत आलोक प्रधान पिता मुरलीधर प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अपराधी मूल रूप से उड़ीसा बारह डंडाशाही जूलेदीं गंजम जिला के रहने वाला हैं। 

एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी ने अपने कबूल नामा में इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वह अपने साथी के द्वारा दिए गए 5 लाख के कॉन्ट्रैक्ट पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से दो पिस्तौल, दो देसी कट्टा, कई कारतूस बरामद किया है।

प्रारंभिक जानकारी में रेलवे कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हत्या की बात सामने आई है लेकिन और कई बिंदु पर जांच किया जा रहा है। 

बताते चले मृतक नीरज पासवान पूर्व मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड के आरोपी भी है और फिलहाल वह जेल से बेल पर बाहर थे। 

इस हत्याकांड के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद में ने कहा कि जल्द इस मामले का उद्वेदन करने के लिए उन्होंने एसपी से बात भी किया है और उन्हें पूरे मामले का जल्द खुलासा होने की उम्मीद है। 

फिलहाल इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक और अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जारी है। पुलिस अधीक्षक ने जल्द हत्या के ठोस कारणों का भी खुलासा करने का भरोसा दिया है।

कटिहार से श्याम

पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने विधायक कविता पासवान के भतीजे की हत्या पर जताया शोक, परिजनों को दिया यह आश्वासन

कटिहार : पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान की हत्या पर अफसोस जताया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द इस मामले का उद्वेदन करने की बात कही है। 

बताते चले आज सुबह नगर थाना क्षेत्र के संग्राम चौक ड्राइवर टोला के पास नीरज पासवान को गोली मारकर हत्या कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने उड़ीसा गंजम ब्रह्मपुर जिला भांजानगर के रहने वाले आलोक प्रधान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 4 बंदूक और कई जिंदा कारतूस बरामद किया है। 

प्रारंभिक जानकारी में बताया जा रहा है सूरत एक्सप्रेस ट्रेन से आकर दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी आलोक प्रधान को गिरफ्तार किया है। 

फिलहाल पूरे मामले पर जांच जारी है।

कटिहार से श्याम