कांग्रेस हिम्मत नहीं जुटा पा रही… समझ गई है की उनकी हार सुनिश्चित है, मंत्री नेताम ने लोकसभा प्रत्याशी सूची को लेकर घेरा

रायपुर- कांग्रेस की प्रत्याशी सूची पर मंत्री रामविचार नेताम ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस हिम्मत नहीं जुटा रही है. कांग्रेस समझ गई है कि उनकी हार सुनिश्चित है. इस लड़ाई में सच की विजय होगी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों को पीएम मोदी की झोली में डाली जाएगी.

सिलेंडर के घटे हुए दाम को लेकर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, जो लोग हम पर सवाल उठाते हैं उन्हें सद्बुद्धि दें. जो हल्की-फुल्की बात करते हैं, उन्हें सोच समझकर बात करनी चाहिए. मोदी गारंटी के तहत यह सब कार्यक्रम चल रहे हैं. महिलाओं के सम्मान के लिए प्रति सिलिंडर 100 रुपए कम किए हैं. महिलाओं का जीवन सुगम और सूक्ष्म हो पाएगा इसलिए निर्णय लिया गया है.

महिलाओं और किसानों को साधने वाले सवाल पर रामविचार नेताम ने कहा, मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया था. बीजेपी ने किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए गारंटी दी थी. किसानों को कमिटमेंट किया था. किसानों को MSP के अलावा अंतर की राशि देने जा रहे हैं. 2203 रुपए प्रति क्विंटल की राशि देने जा रहे हैं. कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आने वाले हैं. किसानों को संबोधित करेंगे और वहीं अंतर राशि देने की घोषणा करेंगे. वैसे ही महिलाओं के सम्मान के लिए प्रति माह एक हजार रुपए की राशि देंगे.

आईएएस अफसरों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

रायपुर- राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों का तबादला किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी है. जारी आदेश के अनुसार, 5 IAS अफसरों को इधर से उधर किया है.

राजनांदगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कहा- संस्कारधानी से प्रत्याशी होना सौभाग्य, इस बार चुनाव जनता लड़ेगी और जीतेग

रायपुर- कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों का नाम शामिल किया है. जिसमें छत्तीसगढ़ से 6 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा से उम्मीदवार बनाया गया है. उम्मीदवार बनाए जाने पर भूपेश बघेल ने पार्टी और आलाकमान का आभार जताया है. साथ ही कहा कि माँ बम्लेश्वरी की कृपा और जनता के आशीर्वाद से इस बार का चुनाव राजनांदगांव की जनता लड़ेगी और जीतेगी.

भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा है, ‘आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शीर्ष नेतृत्व ने मुझे राजनांदगांव लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आदेशित किया है. इस विश्वास के लिए पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का आभार. संस्कारधानी राजनांदगांव से प्रत्याशी होना सौभाग्य है. माँ बम्लेश्वरी की कृपा और जनता के आशीर्वाद से इस बार का चुनाव राजनांदगांव की जनता लड़ेगी और जीतेगी. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं.

कांग्रेस ने इन 6 सीटों पर फाइनल किया लोकसभा प्रत्याशियों का नाम, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

रायपुर- भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट का सियासी गलियारों में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, जो अब खत्म हो चुका है. सीईसी की बैठक में छत्तीसगढ़ के 11 में से 6 सीट पर नाम फाइनल कर दिया गया है. 5 पर घोषणा होना बाकी है.

 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (राजनांदगांव लोकसभा) 

छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है. कांग्रेस लंबे समय से इस सीट को जीतने में नाकामयाब रही है. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के संतोष पांडे यहां से सासंद हैं.

 विकास उपाध्याय (रायपुर लोकसभा) 

विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम से विधायक रह चुके हैं. उन्हें 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा के राजेश मूणत से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब कांग्रेस आलाकमान ने उनको लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है.

 ताम्रध्वज साहू (महासमुंद लोकसभा) 

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. ताम्रध्वज साहू को 2023 विधानसभा चुनाव में ललित चंद्राकर के सामने हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले वे दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं.

 राजेन्द्र साहू (दुर्ग लोकसभा) 

राजेंद्र साहू को दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है. वे जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रह चुकें हैं. साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी भी माने जाते हैं. पूर्व में स्व. ताराचंद साहू के क्षेत्रीय पार्टी स्वाभिमान मंच से दुर्ग विधायक और महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं. जिसके बाद साल 2017 में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

 ज्योत्सना महंत (कोरबा लोकसभा) 

ज्योत्सना महंत को फिर से कोरबा से टिकट दी गई है. कांग्रेस आलाकमान ने दोबारा भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार बनाया है. ज्योत्सना महंत के सामने इस बार भाजपा ने पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को मैदान में उतारा है.

 डॉ. शिव डहरिया (जांजगीर-चांपा) 

विधानसभा चुनाव में डॉ. शिव डहरिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भी कांग्रेस आलाकमान ने भरोसा जताते हुए जांजगीर-चांपा सीट से उम्मीदवार बनाया है. शिव डहरिया को विधानसभा चुनाव में आरंग से गुरू खुशवंत साहेब ने हराया था.

कांग्रेस में खुशी की लहर: राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश को प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेसियों में जश्न का माहौल

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ की 11 में से 6 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (राजनांदगांव लोकसभा), विकास उपाध्याय (रायपुर लोकसभा), ताम्रध्वज साहू (महासमुंद लोकसभा), राजेन्द्र साहू (दुर्ग लोकसभा), ज्योत्सना महंत (कोरबा लोकसभा) और डॉ. शिव डहरिया (जांजगीर-चांपा) से मैदान में उतारा है.

वहीं राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर खैरागढ़ ज़िला कांग्रेस ने स्थानीय जयस्तंभ चौक में आतिशबाज़ी कर ख़ुशियां मनाई. भूपेश बघेल का नाम राजनांदगांव लोकसभा से सामने आने पर कार्यकताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशियां मनाई और जमकर नारेबाज़ी भी की.

इधर-उधर जाने की क्या आवश्यकता है… एक बार और हो जाए दो-दो हाथ, भूपेश बघेल को विजय बघेल का चैलेंज

दुर्ग-  लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से एक्टिव मोड पर आ गई है. किसानों को लेकर बीजेपी राजधानी रायपुर में एक बड़ा सम्मेलन करने वाली है, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. किसान सम्मेलन में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से 25 हजार से ज्यादा किसान शामिल होंगे. सम्मेलन से पहले विजय बघेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है. साथ ही चैलेंज करते हुए कह दिया कि एक बार और हो जाए दो-दो हाथ. हमसे लड़ें इधर-उधर जाने की क्या आवश्यकता है.

दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने कहा, पिछले 10 सालों में किसानों को लेकर मोदी सरकार ने सबसे अधिक कार्य किए हैं. लोकसभा चुनाव में विजय बघेल को बीजेपी की ओर से एक बार फिर प्रत्याशी घोषित किया गया है. भूपेश बघेल के लोकसभा चुनाव लड़ने पर बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि जैसे हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच होता है वैसे ही चुनाव होता है. भूपेश बघेल तो बाजू में खिसक रहे हैं, मैं क्या करूं उनका नाम राजनांदगांव से चल रहा है. भूपेश बघेल को अपने जन्मभूमि कर्मभूमि दुर्ग से लड़ना चाहिए. एक बार भूपेश बघेल ताराचंद साहू से चुनाव हार चुके हैं. क्या राजनांदगांव में सक्षम लोग नहीं हैं, जो भूपेश बघेल को वहां से उतारने की तैयारी है. भूपेश बड़े नेता हैं, सक्षम नेता हैं, उन्हें दुर्ग से चुनाव लड़ना चाहिए.

सांसद प्रत्याशी विजय बघेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर जमकर निशाना साधा है. सांसद विजय बघेल ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ नहीं दिखता. वे हिंदुस्तान में हैं कि बाहर हैं पता ही नहीं चलता. वे काला टोपा पहनकर घूम रहे हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ नहीं दिखता. उनको सिर्फ ख्वाब दिख रहा है. प्रधानमंत्री की गद्दी का, पीएम की कुर्सी का. जो कभी मिलेगी नहीं और न वे उसके लिए सक्षम हैं. राहुल गांधी आप किस दुनिया में जी रहे हैं, जरा धरातल पर उतर के देखिए फिर पता चलेगा किसानों को कितना पैसा जा रहा है. प्रमाण के साथ किसानों के खातों को देख लो उस पर कोई विश्वास नहीं करने वाला, इन्हीं के लोग इन पर विश्वास नहीं करते. कांग्रेस के लोग ही राहुल गांधी की हंसी उड़ाते हैं.

BJP नेता किसानों को कह रहे हैं देशद्रोही, किसान सम्मेलन केवल राजनीतिक नौटंकी और दिखावा, कांग्रेस का हमला

रायपुर- भाजपा के किसान महासम्मेलन पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, भाजपा का किसान सम्मेलन केवल राजनीतिक नौटंकी और दिखावा है. भाजपा कभी किसान हितैषी हो नहीं सकती.

आगे उन्होंने कहा, बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली में किसानों को रोकने सड़कों पर किल ठुकवा रही है. पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं. भाजपा नेता किसानों को देशद्रोही कह रहे हैं. मोदी सरकार में न किसानों को फसलों के सही दाम मिल रहे हैं और न ही आमदनी दोगुनी हुई है.

आगे धनंजय सिंह ने कहा, बीजेपी सरकार में किसानों की परेशानी तीन गुना बढ़ गई है. किसान भाजपा के इस चरित्र को समझ चुके हैं. ये कुछ भी कर लें किसान इस बार लोकसभा चुनाव में बदलाव लाएंगे.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रही नक्सली घटना, हो रहा फर्जी एनकाउंटर और गिरफ्तारियां, पूर्व सीएम भूपेश ने BJP सरकार पर बोला हमला

रायपुर- नक्सली घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में नक्सली घटना बढ़ रही है, उसके नाम से वसूली हो रही है. वसूली की गारंटी हो गई है. महिलाओं से पैसा वसूल रहे हैं. फर्जी एनकाउंटर और गिरफ्तारियां भी हो रही है. पुराना दौर फिर से शुरू हो गया है. 3 महीने में तीन घटना बस्तर में हो चुकी है. भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो रही है. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री मौन बैठे हैं.

कब आएगी कांग्रेस की सूची ?

पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कहा, सीईसी की बैठक हो गई है. लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, हाईकमान जो निर्देश करे, लड़ने की जिम्मेदारी दे रही है या लड़ाने की जिम्मेदारी दे रही है सभी को पार्टी तय करेगी. सभी लोग चुनाव लड़ेंगे तो कोई लड़वाने वाला होना चाहिए, इसलिए मैंने इच्छा व्यक्त की थी. पार्टी तय करती है. आदेश हाईकमान का होगा मानना ही है.

कृषि मंत्री रामविचार नेताम के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, मिस कॉल से बीजेपी ने 10 करोड़ सदस्य बनाया है. महाभारत में कौरव की संख्या अधिक थी. कौरव तो बीजेपी हुई. धर्म युद्ध होगा तो जीतेंगे हम.

 30 लाख महिलाओं को पहले ही काट दिए 

आचार संहिता लगने से पहले महतारी वंदन योजना और किसानों को बीजेपी पैसा देने जा रही है. इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, विवाहित महिलाओं की संख्या प्रदेश में 1 करोड़ है. 30 लाख महिलाओं को पहले ही काट दिए. महतारी वंदन योजना की सूची में सीएम, पूर्व सीएम और मंत्रिमंडल के सदस्यों की पत्नी का नाम है कि नहीं है. है तो बताओ कहां है, नहीं है तो क्यों नहीं है ?

आगे भूपेश बघेल ने कहा, अभी कोई वेरिफिकेशन नहीं हो रहा है. लोकसभा का चुनाव खत्म होगा, वैसी महिलाओं के नाम पर कटौती शुरू हो जाएगी. 70 लाख बोल रहे हैं. 30 लाख बच जाएंगे तो बड़ी बात होगी.

 1200 करके 100 सस्ता किए हैं 

गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती और रामविचार नेताम के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. भूपेश बघेल ने कहा, राम विचार नेताम को सद्बुद्धि मिले. सिलेंडर का दाम 400 रुपए था, तब हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी धरने पर बैठी थी. अभी 1200 करके 100 सस्ता किए हैं. लूटने का काम किए हैं या फिर सहायता करने का काम किया है. इतनी बड़ी शादी हो रही है पैसा वहीं जा रहा है. गरीब लोगों के पैसे से ही हजार करोड़ की शादी हो रही है. गरीब लोगों के पैसे से ही दुनिया की सबसे बड़ी शादी की जा रही है.

स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की जयंती पर नमन करते हुए बोले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर- आज स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी की जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को एसोसिएशन की ओर से एंबुलेंस भेंट किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री जूदेव से जुड़ी पुरानी यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय श्री जूदेव से मैंने विनम्रता सीखी है। कार्यकर्ताओं के प्रति अपनापन सीखा है। उनके भीतर गहरा सेवा भाव था। मुझे भी यह सेवा भाव बहुत भाता है।

मरीजों के प्रति सेवा भाव में जो आनंद है। वह और किसी चीज में नहीं है। अपने 30 बरस के राजनीतिक जीवन में मैंने अनेक लोगों का इलाज कराया। यह मेरा सबसे बड़ा संतोष है। उन्होंने बताया कि राज्य मंत्री के रूप में एक ही बरस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह कर प्रधानमंत्री राहत कोष से 12 करोड रुपए की राशि से मरीजों का इलाज कराया। डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्वकाल में हर दूसरे तीसरे दिन उन्हें किसी मरीज के इलाज के लिए पत्र लिखता था। वे कहते थे कि सबसे ज्यादा मरीजों के इलाज के लिए पत्र आपके पास से आते हैं। वे हमेशा मेरा आग्रह स्वीकार करते थे और मरीजों की इलाज के लिए तत्काल कार्रवाई कराते थे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी को महाशिवरात्रि और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने श्री जूदेव का स्मरण करते हुए कहा कि श्री जूदेव मेरे राजनीतिक गुरु रहे और आज मैं जिस मुकाम पर हूँ वहाँ पहुंचने पर उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनसे मैंने राजनीति सीखी, विनम्रता सीखी, कार्यकर्ताओं से किस तरह व्यवहार करना चाहिए सब सीखा। मैं आप सभी एसोसिएशन के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आप सभी ने मरीजों की सेवा के लिए एम्बुलेंस भेंट किया है।

मुख्यमंत्र ने कुनकुरी में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए एक ट्रक ड्राइवर का किस्सा सुनाते हुए बताया कि दुर्घटना से ठीक होने के पश्चात ड्राइवर ट्यूमर से ग्रसित हो गया। ट्यूमर इतना बड़ा था कि ड्राइवर को ट्रक चलाने में भी परेशानी होने लगी और छिपाने के लिए हमेशा एक चादर ओढ़े रहता था।जब मुझे इस बात कि जानकारी हुई तो मैं उसे लेकर दिल्ली एम्स गया। वहाँ डॉक्टर्स की टीम ने 16 किलोग्राम का ट्यूमर उस ड्राइवर के शरीर से काटकर अलग किया और उन्होंने बताया कि यह अपने तरह का पहला ऐसा मामला था। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तो मुझे भी यह याद नहीं कि कितने लोगों का मैंने ईलाज करवाने में सहायता की। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि एम्बुलेंस भेंट करने का यह एक सराहनीय प्रयास है और बहुत ही अच्छा काम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। उनकी सोच है कि हम देश को फिर से विश्व गुरु बनाएं, फिर से यह देश सोने की चिड़िया कहलाये और विकसित भारत की हमारी परिकल्पना साकार हो। इस दिशा में उनका प्रयास सार्थक भी हो रहा है। 2014 से पहले हमारे देश की इकोनॉमी 11 वें स्थान पर थी इन 10 वर्षों में 5 वें स्थान पर आ गयी और आगे 5 वर्षों में तीसरे स्थान पर होंगी। विकसित भारत की ज़ब बात करते हैं तो हमें विकसित छत्तीसगढ़ की बात करनी होगी और विकसित छत्तीसगढ़ की बात करते हैं तो उनमें आप सबका योगदान जरूरी है। चाहे वह प्रत्येक छत्तीसगढ़वासी हो चाहे उद्योगपति हो आप सभी का योगदान आवश्यक है। विकसित छत्तीसगढ़ बनाने पर ही मोदी जी के विकसित भारत का सपना पूरा होगा।

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देता हूँ कि आपने गरीबों की सेवा और इलाज जैसे नेक कार्य के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत साहब, राम प्रताप सिंह, एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी जुर्डा में आयोजित जिला स्तरीय पशु मेला में हुए शामिल

रायपुर-   वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी कल पशुधन विकास विभाग द्वारा विकासखंड रायगढ़ के ग्राम जुड़ा में नेशनल लाइवस्टॉक मिशन अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय पशु मेला, उत्सव, प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में शामिल हुए।

कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किसानो एवं पशु पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा ग्रामीण जीवन की अर्थव्यवस्था को सुधारने, किसानों की आय में वृद्धि करने एवं उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए हमें कृषि के साथ किए जाने वाले एकीकृत कृषि जैसे विधिक कार्य को बेहतर तरीके से करना होगा, जिससे ज्यादा कमाई हो सके। उन्होंने कहा कि धान के फसल से अधिक कमाई उद्यानिकी फसलों में है, किसानों को धान का पैसा मिल ही रहा है, तो हमें यह सोचना होगा कि धान से अधिक कमाई किस फसल या कार्य में है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं केले की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे है। उन्होंने किसानों को अन्य उद्यानिकी फसलों की ओर ध्यान देने की बात कही, जिससे कृषकों के जीवन में बदलाव आए और आगे बढ़े।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने मत्स्य पालकों के जीवन में आए बदलाव को किसानों के साथ साझा करते हुए किसानों को मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहित किया। इसी प्रकार पशुपालन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालन से भी आज बहुत सारे लोगों की जिंदगी बदल चुकी हैं। अच्छी ब्रीड के गाय के पालन करने और तकनीक का उपयोग करने से ही हमें सफलता मिलेगी। इसलिए पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि देश दुनिया में जितने भी तकनीक है। वह तकनीक हमारे किसान भाइयों तक पहुंचाए। विभाग के साथ हमारी भी उतनी ही जिम्मेदारी है कि हम नई तकनीकी एवं ब्रीड, कार्यों की जानकारी लेने विभाग तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम माह में दो से तीन बार जिले की विभिन्न क्षेत्रों में होने चाहिए ताकि किसानों का उसका लाभ मिले। कृषि के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी काफी बढ़ चुकी है, जिससे अच्छी आय प्राप्त कर हमें अपने जीवन में बदलाव लाना चाहिए।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केलो डैम का पानी किसानों के खेतो तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है, साथ ही सपनाई डैम का पानी भी जल्द किसानों के खेत तक पहुंचेगा। रायगढ़ में हॉर्टिकल्चर कॉलेज, इंडोर स्टेडियम जैसे कार्य बजट प्रावधान में रखे गए हैं। हमें सब मिलकर समर्पित भाव से कार्य करना होगा तभी विकास होगा। इस दौरान वित्त मंत्री श्री चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत जुर्डा में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 2 शेड निर्माण का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, राधेश्याम राठिया, जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता, सूर्यकांत त्रिपाठी, उमेश अग्रवाल, सरपंच सूरत पटेल, सरपंच जयप्रकाश गुप्ता, सरपंच पदमा सिदार, सुकलाल चौहान, जयंत किशोर, टीकाराम पटेल, जानवी प्रधान, कल्याणी गुप्ता, सतीश बेहरा, ब्रजेश गुप्ता, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, उप संचालक पशुपालन डॉ.जे.एल.कुशवाहा, डॉ.धनीराम प्रधान, डॉ.सनत नायक, डॉ.वाई.पी.चन्द्रा, डॉ.अनिल सिंह, डॉ.डी.एन.चौधरी, डॉ.वि.अग्रवाल, डॉ.अनुपमा तरून, अवधेश पटेल, छविलाल यादव, डॉ.सी.एस.पटेल सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

विभाग द्वारा विभिन्न पशु-पक्षी तथा गाय के प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अवलोकन किया, जहां विभाग द्वारा संकर बछिया, दुधारू गाय, स्वास्थ्य बछड़ा, बैल जोड़ी भैसा, भैंस, मुर्गा, बतख, जापानी बटेर, बकरा-बकरी, भेड़, सुकर प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित किया गया था।

प्रदर्शनी के माध्यम से एकीकृत कृषि की दी जानकारी

आयोजित कार्यक्रम में पौष्टिक हरा चारा में हाइब्रीड नेपियर, अजोला तथा बरसीम का प्रर्दशन किया गया। इसी प्रकार एकीकृत कृषि प्रणाली के संबंध में बताया गया कि किस प्रकार पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन एवं कृषि कार्य को एकीकृत कृषि के रूप में एक साथ किया जा सकता है। जिसमें कम लागत में संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर परंपरागत खेती से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही इसमें एक फार्मिंग सिस्टम का बायो बेस्ट एवं बाय प्रोडक्ट दूसरे फार्मिंग सिस्टम के लिए कैसे संसाधन का कार्य करता है। इस दौरान पशु चारा संरक्षण विधि में जानकारी दी गई, जिसमे हे चारा, पैरा यूरिया उपचार सायलेज उपचार की विधियों की जानकारी दी गई कि किस प्रकार सूखे चारे का उपचार कर पशुओं के लिए स्वादिष्ट, पौष्टिक चारा उपलब्ध करवाया जा सकता हैं।

ये रहे विजेता

आयोजित प्रतियोगिता के दौरान संकर बछिया में रामकुमार पटेल, केशव पटेल एवं समीर कंवर को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह दुधारू गाय में टीकाराम पटेल, राजू पटेल, विजय नारायण, महेश राम पटेल, सावित्री पटेल, स्वस्थ बछड़ा में विजय नायक, सुखीराम साहू, कन्हैया चौहान, मुर्गी, बतख एवं टर्की में भुवन निषाद, श्रीमती तनवीर, हितेश पटेल, बकरा-बकरी में गोविन्द निषाद, रामप्रसाद पटेल, तनवीर जहां, त्रिपुरारी नायक, कृष्णा पटेल तथा भैस-भैंसा में गुलाब पटेल, गोवर्धन पटेल, हरीश चौहान को पुरस्कृत किया गया।