परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अब सीखेंगे व्यावसायिक शिक्षा
अयोध्या।सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के आदेश के क्रम में राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अम्बिकेश त्रिपाठी को उनके लेखन कौशल व अन्य शैक्षणिक क्षेत्रों के अनुभवों के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक व्यावसायिक शिक्षा को लागू करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एन सी ई आर टी नई दिल्ली की इकाई, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार पण्डित सुन्दर लाल शर्मा केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान, भोपाल, मध्य प्रदेश भेजा गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत प्रत्येक बच्चे की रुचि का विकास करने हेतु मिडिल स्तर से ही व्यावसायिक शिक्षा को विद्यालयों में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाए और सिखाए जाने की चरण बद्ध योजना का निर्माण राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें एन एस क्यू एफ अर्थात नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क को उत्तर प्रदेश राज्य में लागू किया जाना है। इसके लिए राज्य संदर्भदता समूह उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ अम्बिकेश त्रिपाठी व्यावसायिक शिक्षा को उत्तर प्रदेश राज्य में लागू करने में अपना योगदान प्रदान करेंगे तथा जनपद एवं उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को प्रशिक्षित भी करेंगे ।
Mar 07 2024, 20:58