जल जीवन मिशन योजना तोड़ रही दम गांवों की गलियां और सड़के हुई नष्ट

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भोगन ग्राम मलीपुर में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं।

ज्यादातर गांवों में घटिया स्तर की पाइप लाइन डाली जा रही है यही नहीं पाइप लाइन को गहराई में भी नहीं दबाया जा रहा है, इससे पाइपलाइन जमीन के ऊपर से ही दिखाई दे रही है एवं इसके क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मलीपुर, हरदिहा, बास ,भोगन आदि गांवों में बीच रास्ते नाली खोदकर छोड़ दिया गया है और गांव में बनी इंटर लाकिंग सीसी रोड को तोड़ कर मिट्टी डाल दिया है और बिना बनाए ऐसे ही छोड़ दिया गया है आपको बता दूं कि अगर हल्की भी बारिश हुई तो लोगो का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है।

जिससे ग्रामीणों व राहगीरों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। लोग शुद्ध पानी की आस में नल के टोटी और पाइप को ही निहार रहे हैं। लेकिन सरकार की इस योजना को भ्रष्टाचार का दीमक लग गया है और जिम्मेदारों ने आंखें बंद कर ली हैं। इतना सब कुछ हो रहा है विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर इस भ्रष्टाचार से अधिकारी भली- भांति परिचित है लेकिन सब का अपना-अपना हिस्सा तय है।

नलों से घर में पानी आने के पहले ही योजना के सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है। जनता तक पानी पहुंचे ना पहुंचे लेकिन इस भ्रष्टाचार का पैसा ठेकेदार से लेकर

अधिकारी और नेताओं तक जरूर पहुंच रहा है।

गौरतलब है कि कोरांव ब्लाक के तमाम ग्राम पंचायतों के गांवों में महीनों पहले रोड को खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसमें आज तक न तो पाइप डाला गया ना ही उसे बंद किया गया जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नल कनेक्शन मिलना तो दूर ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर लापता हैं और विभागीय अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं। सूत्रों की माने तो यह किसी एक गांव का मामला नहीं है इस तरह से पूरे क्षेत्र में ठेकेदारों ने घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल कर पाइपलाइन आधे गांव में जमीन के अंदर तो आधे गांव में सीसी रोड की बनी नाली में खुला डाल दिया जाता है जो पूरी तरह खराब होने से नकारा नहीं जा सकता।

नलों से पानी तो ग्रामीण वासियों को तब नसीब होगा जब गुणवत्ता पूर्वक योजना को अंजाम दिया जाएगा। सरकार कितने भी दावे कर ले कि ग्रामीण विकास की और उसका ध्यान है लेकिन सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने का काम अफसर शाही की मिली भगत से ठेकेदार कर रहे हैं। और सब आंखे मूंदकर सरकारी खजाने को लुटता हुआ देख रहे है जनता की परेशानी अभी भी परेशानी ही बनी हुई है। ग्रामीण महिलाएं दूर दराज के कुआं से पानी लाने को मजबूर हैं या फिर निजी पैसे से पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब सब कुछ जनता को ही करना था तो सरकार क्या करेगी जनप्रतिनिधि जनता के दुख दर्द को कब समझेंगे।

बहुत ही पुराने मित्र आरबी त्यागी भूतपूर्व ज्वाइन्ट रजिस्टार इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिले जिला मंत्री राजेश तिवारी

अरुण कुमार सिंह ,प्रयागराज।राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज की एक औपचारिक मुलाकात उनके सबसे पुराने मित्र आर०बी०त्यागी भूतपूर्व ज्वाइन्ट रजिस्टार इलाहाबाद हाईकोर्ट से हुई जो अपने एक विशेष प्रोग्राम के तहत मेजा तहसील के सिरखिड़ी ग्राम पंचायत में आये थे।

बताते चले कि जिला मंत्री को जब दूरभाष के माध्यम से अपने सबसे पुराने मित्र को अपने ही क्षेत्र के एक ग्राम में होने की सूचना मिली तो जिला मंत्री यह सुनकर खुशी से झूम उठे और अपने सबसे पुराने मित्र से मिलने के लिए बेताब हो उठे।जैसे ही दोनों मित्रों की मुलाकात हुई वे एक दूसरे को गले लगा लिए।जिला मंत्री ने ज्ञातव्य कराया कि जब वह 1991-93 में नैनी में आई०टी०आई० कर रहे थे तभी से ये एक-दूसरे के साथी हैं।

बताते चले कि इस समय आर०बी०त्यागी हाईकोर्ट से रिटायर हो चुके हैं और वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं।इस दोनों मित्रों के भावविभोर आनन्दमयि अवसर पर राम बृज गौतम, शेष नाथ पासी,राजेश पासी,अवधेश गौतम,रामबाबू सिंह पटेल, लालचंद्र त्यागी,श्याम बिहारी बिन्द सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

प्राथमिक शिक्षक संघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कोराव को ज्ञापन सौंपा

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,कोराव प्रयागराज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कोरांव ने आज खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पहले मौजूद सैकड़ों शिक्षको ने शिक्षक एकता जिंदाबाद हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह को अपने मांग पत्र दिया।

इस अवसर पर शिक्षक संघ कोराव के अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने कहा की शिक्षक का काम अपने स्कूल में छात्रों को अच्छी शिक्षा देना न की धरना प्रदर्शन करना सड़को पर नारा लगाना लेकिन आज कुछ वर्षों से शिक्षक जब धरना प्रदर्शन करने पर विवश हो जाता है धरना शिक्षको की मजबूरी बनती जा रही क्यों की शासन में 30 अक्टूबर 2023 और 9 नवंबर 2023 में वार्ता कर आश्वासन दिया की शिक्षको की वर्षों से लम्बित सभी मांगे पूरी करने के लिए कमेटी जल्द ही निर्णय लेगी।

लेकिन कोई मांगे तो आज तक पूरी हुई नही बल्कि इसके उल्ट रोज एक न एक अव्यहारिक आदेश जरूर मनवाने पर बाध्य किया जा रहा है। कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि विभाग छात्रों की नियमित उपस्थिति व मध्यान भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने

का दबाव शिक्षको पर बना रही है और न भेजने पर शिक्षको से

अमर्यादित व्यवहार करने वेतन रोकने जैसी कार्यवाही कर रही

है।

विभाग ने स्कूलों को 2 टैबलेट तो उपलब्ध कराया है लेकिन सिम नही दिया और शिक्षको से कह रही है की अपने व्यक्तिगत आई डी से सिम खरीदकर ऑनलाइन सूचना भेजिए जो की नियमाकुल नही है। शिक्षक संघ के मंत्री राधा कृष्ण यादय ने भी कहा की शिक्षको को सरकार सिम खरीदकर दे और अन्य मांगे जिस पर सरकार और विभाग ने केवल आश्वासन ही अभी तक दिया उसमे 31 दिन का उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, अर्ध आकस्मिक अवकाश चिकित्सीय बीमा जैसे कई लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण करे नही तो शिक्षक बड़े धरने पर जाने के लिए बाध्य होगा। खंड शिक्षा अधिकारी कोरांव मो0 रिजवान ने कहा की यह सभी मांग मेरे स्तर का नहीं है इसको

उच्चाधिकारी को भेज दिया जायेगा।

ज्ञापन में मुख्य रूप से राधा कृष्ण यादव, महेंद्र कुमार सिंह , कांत बाबू, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, महेश कुमार, राजेश कुमार पांडेय, गंगा नारायण, राहुल कुमार साहू, विजय सिंह, सरिता देवी ,राहुल गौतम, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, विद्या शंकर, अमर बहादुर सिंह ,संजय कुमार सिंह,सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।

अमित सिंह पटेल की लम्बी बीमारी से आकस्मिक निधन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। मनौरी के श्री प्रीतम सिंह पटेल के जीजा जी बादशाहपुर मनौरी प्रायग्राज के निवासी श्री अमित सिंह पटेल जिनकी उम्र 37 वर्ष थी लंबी बीमारी के बाद आज उनका आकस्मिक निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार फतेहपुर घाट पर किया गया।

मृतक आत्मा की संतुष्टि के लिए 2 मिनट का मौन रहकर प्रार्थना किया गया कि मृतक आत्मा को ईश्वर अपने चरणों में दे एवं परिवार के लोगों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति दे। अंतिम संस्कार में भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल सम्मिलित रहे l

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में 09, 10 व 11 मार्च-2024 को आयोजित होगी मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मण्डलीय फल, शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

जिसमें उक्त प्रदर्शनी के आयोजन -09, 10, व 11 मार्च को किये जाने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ गौरव कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त, एडीएम सिटी मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद सिंह, उप निदेशक उद्यान, आदि उपस्थित थे।

इस प्रदर्शनी में गमलों में लगे मौसमी फूल, शोभाकार हरे भरे पौध, कैक्टस एवं सकुलेन्ट पौधे, कटे गुलाब के फूल, कटे मौसमी फूल, पुष्प विन्यास, शाकभाजी, फल, खाद्य प्रसंस्करण के अन्तर्गत फलों से बने पदार्थ/प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, शहद, फोटोग्राफी एवं पेन्टिंग आदि की प्रतियोगिता होती है। बागवानी में रूचि रखने वाले लोगां द्वारा इस प्रदर्शनी में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शों के माध्यम से प्रतिभाग किया जा सकता है।

गमलों से सम्बन्धित प्रदर्श 08. मार्च को प्रदर्शनी सायं 05ः00 बजे तक प्रदर्शनी स्थल पर लाना होगा तथा अन्य प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित प्रदर्श 09.03.2024 को प्रातः 10ः00 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर लगे पण्डालों पर व्यवस्थित रूप से रखने होंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए निःशुल्क होगा। प्रदर्शनी को कुल-27 विभागों तथा लगभग 500 वर्गों में बाँटा गया है। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श लगाने वाले को प्रथम पुरस्कार के रूप में रू0-21000/-, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को रू0-11000/- एवं तृतीय स्थान पाने वाले को रू0-5100/- का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले को रू0-300/- व द्वितीय स्थान पाने वाले को रू0-200/- का पुरस्कार दिया जायेगा।

इस प्रदर्शनी में फूलों से निर्मित विभिन्न कलाकृतियॉं जैसे-गाय, हिरन, हाथी, तितली, मोर, शेर, कंगारू आदि आकर्षण का मुख्य केन्द्र होती हैं। सेना, एयर फोर्स व पी0एस0सी0 आदि के बैण्ड, एवं सायं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है साथ ही खान-पान के स्टाल, झूलों आदि की व्यवस्था की जाती है।

प्रदर्शनी आम लोगों के सुबह 10ः00 बजे से रात्रि 8ः30 तक खुली रहेगी तथा पार्क के सभी गेटों से प्रवेश की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

टोंस नदी में एक महिला का सड़ा गला शव उतराता देख कर मचा हड़कंप

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। मेजा तहसील क्षेत्र के बंधवा गांव में टोंस नदी में एक महिला का सड़ा गला शव उतराता हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शव के शिनाख्त को लेकर काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सका। चौकी प्रभारी मेजारोड अरविन्द सोनकर ने बताया कि गुरुवार सुबह बंधवा गांव के नदी किनारे स्थित लोगों से सूचना मिली कि नदी में एक महिला का शव मिला है।

सूचना पर पुलिस टीम के साथ पंहुचकर शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हार्रई गांव से बड़ी दुर्घटना अज्ञात मैजिक ने मारा जोरदार धक्का , बाइक सवार की हुई मौके पर मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज ।थाना करछना के अंतर्गत हर्रई ग्राम पंचायत के सामने रोड पर लगभग ६ बजे एक अज्ञात मैजिक ने बाइक सवार को मारा जोर दार धक्का बाइक सवार की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई और मैजिक ड्राइवर मैजिक लेकर फरार हो गया आस पास के लोग दौड़ कर मौके पर आए देखा बाईक सवार मर चुका था जिसकी सूचना करछना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस पहचान कराने पर पता चला कि मृतक पास के ही गांव मझुआ का रहने वाला आलू व्यापारी जटा शंकर पटेल उम्र ३७ वर्ष पुत्र स्व . विजय बहादुर पटेल बताया गया।

इसकी सूचना जटा शंकर के घर भेजी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बड़ी अस्पताल भेज दिया आपको बता दे कि जटा शंकर पटेल आलू का व्यापारी था घर में अकेला कमाने वाला आलू बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता था जटा शंकर की पत्नी दुर्गावती दो बेटे रवि शंकर उम्र १२ वर्ष शिव शंकर उम्र १ ० वर्ष तीन बेटियां सविता उम्र २० वर्ष रविता उम्र १६ वर्ष गुंजना उम्र १४ वर्ष मृतक के पास पहुंचे मृतक जटा शंकर को मृतक देखकर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है ।

भारतीय किसान यूनियन का चौकी गांव में सातवें दिन की धरना प्रदर्शन रहा जारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । मेजा तहसील के अंतर्गत चौकी गांव में भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन सात दिनों से रात दिन शांति ढंग से धरने पर बैठे हैं कार्यकर्ताओं का कहना है जब तक हमारी मांगों को नहीं पूरा किया जाता है हम धरना को समाप्त नहीं करेंगे चाहे हमारी जान ही क्यों ना चली जाए सरकारी कर्मचारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है ।

अधिकारी आते हैं केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं इधर प्रधान द्वारा हमेशा आतंक जारी है रात के अंधेरे में महिला पुरुष कार्यकर्ताओं को प्रधान के गुंडों द्वारा गालियां दी जा रही है पुलिस प्रशासन यूनियन के महिलाओं पुरुषों की कोई सुरक्षा का ध्यान नहीं दे रही है किसी भी समय अप्रिय दुर्घटना घट सकती है इसका जवाब दे ही पुलिस प्रशासन का होगा आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन भानू की कार्यकर्ता महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को जब तक पूरा नहीं करेगी हम धरने पर बैठे रहेंगे।

चाहे हमारी जान ही क्यों ना चली जाए आज रात महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी की तबीयत अचानक खराब हो गई कार्यकर्ता ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए तैयार थे परंतु धरना छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं थी तो कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर को बुलाकर वहीं पर दवा लिया अभी भी उनकी तबीयत पूर्ण रूप से सही नहीं है कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे अध्यक्ष को कुछ हो जाता है तो हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे इसका जिम्मेदार स्वयं सरकार होगी।

इस सत्याग्रह में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसान क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी तहसील अध्यक्ष संदीप पाण्डेय ब्लॉक अध्यक्ष करछना सुमन देवी महिला मोर्चा जिला सचिव माया यादव मेजा विधानसभा अध्यक्ष क्रांति दल ए पी. पांडेय तहसील अध्यक्ष क्रांति दल दिलीप कुमार श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष करछना उमेश कुमार पांडेय समाज सेवी विद्या शंकर पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष क्रांति दल दीपक कुमार त्रिपाठी युवा जिला अध्यक्ष क्रांति दल रोहित कुमार तिवारी तथा चौकी गांव के किसान महिला पुरुष सदस्य भारत के किसानों का अराजनैतिक संगठन सत्याग्रह धरना प्रदर्शन में उपस्थित हैं ।

बारा में गेहूं के खेत में मिला मासूम का शव

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर , प्रयागराज । यह घटना बारा थाना क्षेत्र के असरवई गांव का है जहां पर बारा के कक्षा तीन के छात्र का शव गांव के बाहर गेहूं के खेत में मिला ग्रामीणों ने बताया कि सुबह शौच के लिए खेत में गए तो वहां पर उन्हें इस मासूम का शव पड़ा मिला इसके बाद इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस गांव वालो से पूछताछ करना सुरु किया जिनमें पता चला कि असरवई गांव के राम बहादुर पटेल दोपहर १२ बजे के आसपास खेत की तरफ घूमने गए थे।

कि उन्होंने देखा कि उनके खेत में एक किशोर का शव पड़ा हुआ है जैसे ही यह बात गांव वासियों को पता चली तो वहां पर आसपास के कई गांव के लोग शब को देखने के लिए एकत्रित हुए भीड़ में गांव के हीरालाल बिंद के द्वारा जैसे ही शव को देखा गया वह दहाड़ कर रोने लगा हीरा लाल बिंद ने बताया कि मृतक किशोर कोई और नहीं उनका बेटा प्रद्युम्न है।

जो को शाम ७ बजे घर से शौच के लिए निकला था और वह वापस नहीं आया लोग आसपास के रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन जब सोमवार को उन्हें गांव में एक बच्चे का शव गेंहू के खेत में मिलने की सूचना मिली तो वे भी खेत की तरफ भागते हुए आए उन्हें क्या पता था कि खेत में उनके ही बेटे का शौक पड़ा हुआ है घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक आलाधिकारियों को भी दी गई।

इसके बाद किशोर की हत्या का आशंका को देखते हुए डांग फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर वहां से कई साक्ष्य जुटाये घटना के संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक बारा विनोद कुमार के द्वारा बताया गया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही पता चलेगा कि किशोर की मृत्यु का कारण क्या है वही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि परिजन किसी पर भी कोई शक भी नहीं जता रहा हैं ।

समाज सेवी स्व. जवाहर लाल के तेरहवीं-संस्कार कार्यक्रम में प्रतिमा पर अर्पित किया गया पुष्पांजलि

विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर ,प्रयागराज। समाज सेवी स्व. जवाहर लाल का निधन कुछ दिनों पहले हो चुका था जिनका तेरहवीं-संस्कार कार्यक्रम था। बताते चले कि समाज सेवी स्व० जवाहर लाल जिला मंत्री के सम्वर्गीय साथी बृज लाल के पिता जी हैं जो तेलिया तारा सैदाबाद के रहने वाले थे।इस तेरहवीं-संस्कार कार्यक्रम में जिला-मंत्री ने पहुँचकर समाज सेवी स्व० जवाहर लाल को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा एवं अपने प्रिय सत्य वचनों में ज्ञातव्य कराया कि इस धरती पर जो आया है सो जाएगा चाहे राजा रंक फकीर हो।

जिला मंत्री ने यह भी कहा कि बड़ी मुश्किल से हमें यह मानव तन मिला है चौरासी-लाख योनियों में भटकने के बाद यदि यहाँ कुछ कामना ही है तो सत्य-पुण्य एवं न्याय रूपी धन कमाए जो इस मानव जीवन होने को पूर्ण बनाएगा बाकी तो इस धरती पर सब मिट्टी है इस शोकाकुल-पुष्पांजलि अवसर पर समाज सेवी के बड़े एवं छोटे पुत्र राधेश्याम एवं बृजलाल के साथ राम रतन बो०टे०,सूरज,अंशुमान धीरज,रजनीश कुमार,रमेश कुमार,अशोक कुमार सहित बहुतायत लोग मौजूद रहे।