बहुत ही पुराने मित्र आरबी त्यागी भूतपूर्व ज्वाइन्ट रजिस्टार इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिले जिला मंत्री राजेश तिवारी
![]()
अरुण कुमार सिंह ,प्रयागराज।राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज की एक औपचारिक मुलाकात उनके सबसे पुराने मित्र आर०बी०त्यागी भूतपूर्व ज्वाइन्ट रजिस्टार इलाहाबाद हाईकोर्ट से हुई जो अपने एक विशेष प्रोग्राम के तहत मेजा तहसील के सिरखिड़ी ग्राम पंचायत में आये थे।
बताते चले कि जिला मंत्री को जब दूरभाष के माध्यम से अपने सबसे पुराने मित्र को अपने ही क्षेत्र के एक ग्राम में होने की सूचना मिली तो जिला मंत्री यह सुनकर खुशी से झूम उठे और अपने सबसे पुराने मित्र से मिलने के लिए बेताब हो उठे।जैसे ही दोनों मित्रों की मुलाकात हुई वे एक दूसरे को गले लगा लिए।जिला मंत्री ने ज्ञातव्य कराया कि जब वह 1991-93 में नैनी में आई०टी०आई० कर रहे थे तभी से ये एक-दूसरे के साथी हैं।
बताते चले कि इस समय आर०बी०त्यागी हाईकोर्ट से रिटायर हो चुके हैं और वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं।इस दोनों मित्रों के भावविभोर आनन्दमयि अवसर पर राम बृज गौतम, शेष नाथ पासी,राजेश पासी,अवधेश गौतम,रामबाबू सिंह पटेल, लालचंद्र त्यागी,श्याम बिहारी बिन्द सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।




Mar 07 2024, 20:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.5k