जागरूकता एवं जांच कैंप में दी गई टीबी रोग बचाव की जानकारी
मीरजापुर। क्षय विभाग एवं एचआईवी, एड्स विभाग द्वारा वीरपुर के ग्राम में पंचायत भवन में जागरूकता एवं जांच कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा गांव वासियों के बीच टीबी के समस्त लक्षणों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसे रोगियों के लिए जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क जांच एवं इलाज सुविधा उपलब्ध है।
साथ ही साथ सरकार द्वारा ऐसे टीबी के रोगियों को ₹500 प्रतिमाह उनके खाते में पोषण योजना के तहत भेजने का कार्य भी किया जा रहा है। सभी से अनुरोध किया गया कि आप ऐसे किसी भी व्यक्ति को उपरोक्त लक्षणों से यदि प्रभावित पाते हैं तो उन्हें सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेजने का मानवीय कार्य करते हुए अपने साथ-साथ अपने समस्त गांव वासियों को टीबी रोग से सुरक्षित बनाए रखने में सहभागिता निभाए।
एचआईवी एवं एड्स के विषय पर अपर्णा मिश्रा काउंसलर द्वारा बताया गया कि एचआईवी पीड़ित के साथ खाना खाने या बैठने से नहीं फैलता है, इस रोग में अहम भूमिका ब्लड का होता है, अतः आप सभी मान्यता प्राप्त ब्लड बैंक से ही आवश्यकता पड़ने पर ब्लड प्राप्त करें तथा सिरिंज के उपयोग में हमेशा नए सिरिंज का ही प्रयोग करें। कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग के अवध बिहारी कुशवाहा एवं एचआईवी काउंसलर सुमन राय के साथ विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुषमा, सहायक अध्यापक दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Mar 07 2024, 20:35