विकास कार्यों के लिए शासन से मिली स्वीकृति की जिलाधिकारी- नितीश कुमार ने दी जानकारी
अयोध्या।अयोध्या जिला में विकास कार्यों के लिए मिली स्वीकृति की जानकारी जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दी है । उन्होंने बताया कि अपनी ऐतिहासिक एवं पौराणिक धरोहरों को सहेजने एवं संवारते हुये क्लीन, ग्रीन एवं व्यूटीफुल सिटी एवम् विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में तीव्र गति से विकसित हो रही अयोध्या में विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक कुण्डों, मठ-मंदिरों, घाटों, आश्रमों को संरक्षित करने का कार्य भी प्रगति पर है।
इसी के क्रम में शासन द्वारा तहसील मिल्कीपुर के रामपुरवा में स्थित प्राचीन शिवाला शिव मंदिर के पर्यटन एवं जन सुविधाओं के विकास हेतु उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित करते हुये अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि 173.18 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 0.75 लाख (पचहत्तर हजार रूपये) अवमुक्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में स्थित पार्किंग काम्पलेक्स रामघाट में पर्यटन कार्यालय की स्थापना कार्य हेतु शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त परियोजना हेतु शासन द्वारा उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित करते हुये अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि रूपये 283.05 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति करते हुये प्रथम किश्त के रूप में 150 लाख रूपये अवमुक्त कर दिया है।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जनपद के तहसील एवं ब्लाक रूदौली में स्थित बाबा मुढ़राज मंदिर, ऐहार के विकास हेतु भी शासन अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि रूपये 24.70 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही रूपये 0.50 लाख (पचास हजार रूपये) अवमुक्त कर दिया गया है। इस कार्य हेतु उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को शासन द्वारा कार्यदायी संस्था नामित किया है।
Mar 06 2024, 21:00