नाई समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हो : श्याम बिहारी ठाकुर
![]()
अयोध्या ।अयोध्या धर्म की धरती अयोध्या में जनकल्याण संघर्ष मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी ठाकुर ने अपने टीम के साथ राम लला के दर्शन किए साथ ही चल रहे मंदिर निर्माण कार्य को भी देखा दर्शन पूजन के पश्चात नगर भ्रमण कर विकास कार्य का अवलोकन कर रामनगरी को धर्म नगरी के साथ-साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने पर केंद्र व प्रदेश की सरकार की सराहना की कहा की जो कार्य पिछले 65 वर्षों में पूर्व की सरकारों ने नहीं कर पाई वह काम 10 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने कर दिखाया।
पिछले 10 वर्षों से देश व प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है ।जनकल्याण संघर्ष मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी ठाकुर राम लला के दर्शन के उपरांत मंदिर गेट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए श्याम बिहारी ठाकुर ने कहा पूरे देश में नई समाज जिसे नन्द नाई सविता शर्मा व ठाकुर आदि के नाम से जाना जाता है । जिसकी उत्तर प्रदेश में कुल आबादी चार प्रतिशत की है ।
इस समय इस समाज का बड़ा हिस्सा भाजपा के समर्थन में वोट करता चला आ रहा है । किंतु पार्टी के तरफ से 75 वर्षों के अंतर्गत अभी तक किसी को लोकसभा का प्रत्याशी नहीं बनाया गया।जबकि पार्टी का मूल मंत्र है ।सबका साथ सबका विकास ऐसे में लोकसभा क्षेत्र में मैनपुरी सीट से डॉक्टर गौरव नन्द को 2024 सामान्य निर्वाचन लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी में प्रत्याशी घोषित कर पार्टी के मूल मंत्र को शार्थक किया जा सकता है ।डॉक्टर गौरव नन्द पूर्व में मैनपुरी में विधानसभा लड़ चुके हैं ।
डॉक्टर गौरव नन्द पार्टी के सशक्त उम्मीदवार के रूप में साबित होंगे ।जन कल्याण संघर्ष मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी ठाकुर ने आगे कहा कि डॉक्टर गौरव नन्द के प्रत्याशी घोषित किए जाने से यहां नाई समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित होगी । वहीं संपूर्ण उत्तर प्रदेश में हर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के लिए सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अंत में उन्होंने कहा कि 2024 में पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है ।डबल इंजन की विकास की लहर में सभी दल गायब हो जाएंगे।
Mar 06 2024, 20:38