आगामी त्यौहारों को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने की यह अपील
मुरादाबाद।आगामी त्योहारों को लेकर शहर के पंचायत भवन सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,महाशिवरात्रि पर्व, रमजान, होली आदि आगामी पर्वों के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बैठक में जनपद के सभी थाना क्षेत्र से आए गणमान्य नागरिकों व धर्म गुरुओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के साथ एसपी ग्रामीण, एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी,एडीएम सिटी व जनपद के सभी एसडीएम के साथ पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।बता दें कि मंगलवार को शहर के पंचायत भवन सभागार में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
आगामी पर्व महाशिवरात्रि,रमजान, होली आदि पर्वों को जनपद में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही हैं, इसी कड़ी में मुरादाबाद महानगर में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
शांति समिति की बैठक में जनपद के सभी थाना क्षेत्र से आए गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखा,बैठक में उपस्थित मुस्लिम धर्म गुरु और नॉन मुस्लिम धर्म गुरु के साथ सभी नागरिकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया, बिजली पानी, सड़क के साथ कावड़ यात्रा के दौरान होने वाली समस्याएं, होली संबंधित समस्याएं और रमजान महीने में व्यवस्थाओं के संबंध में सभी ने अपनी बात रखी।
पुलिस प्रशासन ने सभी समस्याओं को सुना और सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया। वहीं बैठक में कहा गया कि मुरादाबाद शहर में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर हर पर्व मनाते है और आगे भी यह यह भाई चारा कायम रहेगा, सभी धर्म के लोग आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के पर्वों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएंगे।
वहीं बैठक में पुलिस अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि आगामी दिनों में होली, रमजान, शिवरात्रि और लोकसभा चुनाव आने वाले हैं तो ऐसे में सभी लोग अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपना सहयोग दें और सोशल मीडिया पर नजर रखें यदि कहीं पर कोई भी शिकायत मिलती है तो तुरंत थाना प्रभारी के साथ पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना दें, अफवाहों पर ध्यान ना दें और शरारती तत्वों पर अपनी नजर बनाए रखें।






Mar 06 2024, 19:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k