Aurangabad

Mar 06 2024, 19:21

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने रह गए है। ऐसे मे अब प्रशासन की ओर से भी तैयारी जारी है। इसी कड़ी में जिले की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित समीक्षा बैठक दाउदनगर थाना में किया। बैठक में दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज एवं प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार उपस्थित रहे।  

बैठक में एसपी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गैर जमानती वारंटो का निष्पादन,शराब की बरामदगी एवं शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के छापेमारी करने, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने,असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।  

बूथों के सत्यापन की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। सीपीएफएम के माध्यम से एरिया डोमिनेशन हेतु विस्तृत निर्देश दिए गए। 

अंचल पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खां, हसपुरा थानाध्यक्ष एवं गोह थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 05 2024, 20:41

इशांत के मेडल जीतकर स्वदेश लौटने की खुशी में जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह के द्वारा इशांत का स्वागत और सम्मान किया गया


औरंगाबाद: नीति आयोग के तत्वाधान में यूथ गेम्स एजुकेशन फेडरेशन इंडिया के बैनर तले बिहार के पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा में पोखरा क्रिकेट अकादमी के सहयोग से इंडो नेपाल यूथ गेम्स इंटरनेशनल सीरीज 2024 कनायोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के जम्होर निवासी राम निवास राय के 12 वर्षीय पुत्र इशांत ने न सिर्फ कई देशों से आए बाल पॉवर लिफ्टर को अपनी ताकत का एहसास कराया बल्कि 12 वर्ष उम्र वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर जिले के साथ-साथ बिहार का नाम रोशन किया है। इशांत के मेडल जीतकर स्वदेश लौटने की खुशी में मंगलवार को लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह के द्वारा अपने आवासीय कार्यालय में इशांत का स्वागत और सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि इशांत ने नेपाल में आयोजित पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 12 वर्ष उम्र वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर जिले के लोगों को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में ऐसी ऐसी प्रतिभा छिपी हुई है जो अपने दम पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतिभा को आगे लाने की जरूरत है और उनके स्तर से जो भी होगा वह करने में पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर भोजपुरी जगत के सुप्रसिद्ध गायक टिंकू टाइगर के द्वारा इशांत की हौसला आफजाई में एक गीत गाया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Aurangabad

Mar 05 2024, 20:32

लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष ने देव, कुटुंबा और वारुण में प्रखंड अध्यक्ष का किया मनोनयन, इन्हें मिली यह अहम जिम्मेवारी

औरंगाबाद : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने पार्टी की विचारधाराओं एवं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन के तहत कार्य करने के लिए देव, कुटुंबा एवं बारुण प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष का मनोनयन किया है।

इस मौके पर अपने आवासीय कार्यालय में अध्यक्ष ने सबसे पहले सभी नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्षों का स्वागत किया और उन्हे पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को अपने अपने क्षेत्र में जन जन तक पहुंचाने के प्रति दृढसंकल्पित किया।

श्री सिंह ने बताया कि बारुण में विजय प्रसाद, देव में रवि कुमार तथा कुटुंबा में सुरेंद्र सिंह को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है। श्री सिंह ने बताया कि नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष का चयन उनकी कर्मठता, कार्य कुशलता एवं पार्टी के प्रति समर्पण को देखकर किया गया है और इनके अध्यक्ष बनने से न सिर्फ पार्टी को मजबूती मिलेगी बल्कि लोकसभा चुनाव में हमारी सशक्त भूमिका रहेगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 05 2024, 19:50

देवकुण्ड महोत्सव के नाम पर लीपापोती एवं खिलवाड़ बंद हो : अकेला

औरंगाबाद : देवकुण्ड महोत्सव के नाम पर लीपापोती एवं खिलवाड़ करने की साजिश का बिरोध करते हुए लोजपा(रामबिलास)के प्रदेश सचिव सह बैश्य चेतना समिति के जिला संयोजक बिजय कुमार अकेला ने जिला पदाधिकारी, स्थानीय सांसद, बिधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप की मांग की है।

श्री अकेला ने कहा कि भगवान दूधेश्वरनाथ की महिमा के अनुरूप ऐतिहासिक धरोहर देवकुण्ड मे तीन दिवसीय महोत्सव जनसहयोग से कराने का मंथन चल ही रहा था, कि इसी बीच युवा एवं कला संस्कृति बिभाग ने प्रथम महोत्सव में ही 5 पांच लाख रुपए का आवंटन कर दिया जो स्वागत योग्य कदम है, उस राशि से प्रखंड प्रशासन द्वारा एक ही दिन का आयोजन कर उसे लीपापोती करने का प्रयास कर रहा है जो कि उचित नहीं है।

प्रखंड प्रशासन को इसके लिए पहल करते हुए देवकुण्ड मे गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों एवं सभी प्रकार के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर एक विस्तृत चर्चा करना चाहिए था, जो नहीं हुआ।

अतः जिला पदाधिकारी एवं सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि इसमें हस्तक्षेप कर देवकुण्ड की महिमा के अनुरूप आयोजन हो, क्योंकि एक कहावत है कि फर्स्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन।यहां पर यह भी उल्लेख आवश्यक होगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं इस जगह का नाम अपने सम्बोधन मे लेते हो, उसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 05 2024, 19:48

अपनी 9 सुत्री मांगों को लेकर एएनएम संघर्ष समिति ने एक दिवसीय धरने का किया आयोजन

औरंगाबाद : बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले बिहार राज्य संविदागत एएनएम संघर्ष समिति के जिला शाखा के द्वारा सदर अस्पताल में अपनी 9 सुत्री मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। 

धरने को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। क्योंकि लगातार उन लोगों के द्वारा सरकार से अपने अधिकार की मांग की जा रही है और इसको लेकर कई बैठकें भी हुई है। मगर सरकार के द्वारा उनकी 9 सूत्री मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। यदि सरकार इस विषय पर संज्ञान नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में यह धरना बड़े आंदोलन का रूप लेगा। 

संविदगत एएनएम संघर्ष समिति की 9 सूत्री मांगों में संविदा पर कार्यरत एएनएम को बिना परीक्षा के नियुक्त करना, न्यूनतम मानदेय 26000 करना, राज्य स्वास्थ्य समिति के तर्ज पर निदेशालय स्वास्थ्य सेवाएं बिहार पटना द्वारा नियुक्त एएनएम को 35 प्रतिशत वेतन में इजाफा करना, निदेशालय स्वास्थ्य सेवाएं बिहार पटना द्वारा नियुक्त संविदागत एएनएम के प्रत्येक वर्ष वेतन वृद्धि का लाभ देना, अन्य महिला कर्मियों की भांति संविदागत एएनएम को दो दिनों का विशेष अवकाश देना, शहरी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत एएनएम से सर्वे का कार्य करने पर रोक लगाना, बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी बनाने पर रोक लगाना, चिकित्सा अवकाश का लाभ देना तथा संविदागत एएनएम को अपने गृह जिला में पदस्थापन एवं स्थानांतरण करना शामिल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 05 2024, 13:04

औरंगाबाद मे सड़क हादसा में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी की मौत, एक उद्यान पदाधिकारी घायल

औरंगाबाद : जिले में आज मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के जसोइया मोड़ के समीप ट्रक बाइक की टक्कर में ओबरा प्रखंड के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक उद्यान पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हैं।

मृतक की पहचान ओबरा प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी 50 वर्षीय राकेश प्रजापति के रूप में की गई है। जो मूल रूप से कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव के रहने वाले हैं। 

जबकि घायल उद्यान पदाधिकारी की पहचान नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के मई परवलपुर निवासी राजेश्वर प्रसाद के रूप में की गई है। जो औरंगाबाद प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी है। 

बताया जाता है कि दोनो उद्यान पदाधिकारी ओबरा में किसानों के बीच पपीते के पौधे का वितरण कर बाइक से औरंगाबाद उद्यान कार्यालय आ रहे थे। तभी जसोईया मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों उद्यान पदाधिकारियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने राकेश प्रजापति को मृत घोषित किया गया। 

उद्यान पदाधिकारी की मौत के बाद सदर अस्पताल मृतक के परिजनों के चीत्कार से गूंज उठा। मृतक अपने पीछे दो पुत्र चांद(16) और प्रिंस(10) तथा एक बेटी यास्मीन(13) वर्ष छोड़कर गए हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 05 2024, 10:02

लापता सुशील सिंह की सटीक सूचना देने वाले को पुलिस देगी 10 हजार का इनाम

औरंगाबाद : ओबरा-अनुमंडल के हसपुरा थाना के टाल निवासी सुशील कुमार सिंह के बारे में सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है।

एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने हसपुरा थाना में घटना की समीक्षा की और यह घोषणा की। गत 29 फरवरी की सुबह टाल निवासी 62 वर्षीय सुशील कुमार सिंह अपने लूना से घर से निकले थे, लेकिन घर नहीं लौट सके।

इस मामले में उनके पुत्र प्रदीप कुमार द्वारा प्राथमिकी आवेदन थाना को दिया गया था। हसपुरा थाना द्वारा मामला दर्ज कर तकनीकी तौर पर कार्य किया जा रहा है। 

एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि सूचना दी जाती है और उस सूचना के आधार पर सुशील कुमार सिंह की बरामदगी होती है तो सूचना देनेवाले को पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 04 2024, 18:07

एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाला शातिर अपराधी टमाटर गिरफ्तार, नौबतपुर से पहले भी जा चुका हैं जेल

औरंगाबाद : एटीएम फ्रॉड की बढ़ती घटना के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एम०जी० रोड स्थित एच०डी०एफ०सी० बैंक के ए०टी०एम० के पास खड़े तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मगर दो व्यक्ति अपाची मोटरसाईकिल से भागने में सफल रहे।

वहीं सदर एसडीपीओ अमानुल्लाह खा ने बताया कि पकड़ा गया। एटीएम फ्रॉड का नाम सुधांशु भारद्वाज उर्फ टमाटर पिता भोला सिंह ग्राम उत्तरावों थाना खिजरसराय जिला गया का निवासी है। उक्त व्यक्ति के पास से एसबीआई का 02 एटीएम कार्ड एवं पीएनबी का 03 एटीएम कार्ड तथा एक एल्युमीनियम का पत्तर तथा सैमसंग का एक कीपैड वाला फोन बरामद हुआ। 

एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया गया कि फरार हुए अन्य दो साथी के साथ मिलकर ए०टी०एम० के कैस निकालने वाले जगह पर एल्युमीनियम का पत्तर चिपकाकर धोखाधड़ी पूर्वक रुपया निकाल लेते थे।

 

इस गिरोह को विधिवत गिरफ्तारी पश्चात् नगर थाना कांड सं0-175/24 दर्ज कर लिया गया है जो धारा-420/379/413/414/34 भा०द०वि० दर्ज कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है 

एवं फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 02 2024, 18:12

सीएम नीतीश कुमार का औरंगाबाद में आयोजित पीएम मोदी की सभा में एनडीए का साथ छोड़ने का पुराना दर्द छलका

औरंगाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का औरंगाबाद में शनिवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में एनडीए का साथ छोड़ने का पुराना दर्द छलका। करीब 18 माह बाद एनडीए के साथ आने के बाद प्रधानमंत्री के साथ मंच शेयरिंग के दौरान अपना दर्द बयां करते हुए राजद का नाम लिए बगैर कहा कि पहले उनके साथ काम नही होता था। अब काम हो रहा हैं।कहा कि अब कहीं नहीं जाएंगे।

 आपको(एनडीए और पीएम) को छोड़कर कही नही जाएंगे। अबकी बार 400 पार का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए मोदी जी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटें जीतेगी। साथ ही आश्वस्त किया कि अब हम इधऱ-उधर होने वाले नहीं हैं।

अब हम आप ही के साथ रहेंगे। उन्होने कहा कि आज हम पीएम मोदी का अभिनंदन करते हैं। आज आप पधारे, पहले भी आए थे। इधर हम ही गायब हो गए थे। अब फिर हम आपके साथ हैं। हम आपके साथ ही रहेंगे। हम आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं। हम अब आप ही के साथ रहेंगे। हम बस यही चाहते हैं कि यहां वाला सब काम हो जाए। हम लोग तो 2005 से ही एक ही साथ हैं। हम लोग साथ मिलकर लगातार काम किए है। गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाक़ात लगभग 18 महीनों के बाद पीएम मोदी से हुई है। इससे पहले प्रधानमंत्री जुलाई 2022 में बिहार आए थे। 

उस वक्त भी बिहार में एनडीए की ही सरकार थी लेकिन उसके बाद पीएम बिहार नहीं आए थे। बिहार की सियासत में आज की मोदी-नीतीश की मुलाक़ात काफी अहम मानी जा रही है। वही पीएम मोदी ने बिहार की योजनाओं में डबल इंजन वाली सरकार का जिक्र भी किया। उन्होंने मगही भाषा से अपनी बात की शुरूआत की। 

कहा कि मोदी की गारंटी है। काम का शुभारंभ भी हम करते हैं, उद्घाटन भी और जनता को लोकार्पण भी। यहां के लोग बनारस-कोलकाता एक्सप्रेस-वे की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यहां विकास की गंगा बह रही है। हम बिहारवासियों को बधाई देते है। कहा कि बिहार की धरती पर मेरा आना कई मायनों में खास है। देश ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया है। यह सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है। कुछ दिन पहले ही अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। 

इससे सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धऱती पर ही मनाई जाएगी। बिहार आनंद में डूबा है। बिहार के लोगों ने काफी उत्सव मनाया। रामलला को उपहार भेजे। कहा कि

बिहार में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार ने रफ्तार भी पकड़ ली है। अब बिहार पूरे उत्साह में है और आत्म विश्वास से भरा हुआ है। आपके चेहरों की चमक से बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरे पर हवाईयां उड़ रही है। 

एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद परिवारवादी राजनीति हाशिए पर जाने लगी है। परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है, मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है लेकिन मां-बाप के सरकारों के काम का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं पड़ती है। यही परिवारवादी पार्टियों की हकीकत है। 

मोदी ने कहा कि हम तो सुने हैं कि इनके दल के बड़े-बड़े नेता भी चुनाव लड़ने को तैयार ही नहीं हैं। सब भाग रहे हैं, ये लोग लोकसभा चुनाव लड़ने से भाग रहे है। राज्यसभा की सीटें तलाश रहे हैं। मोदी ने कहा इसी विश्वास के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद करने के लिए वह बिहार आए है। एक दिन में इतने व्यापक स्तर पर विकास का यह आंदोलन गवाह है कि डबल इंजन की सरकार में बदलाव कितनी तेजी से होता है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया।

इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद विश्वनाथ अर्लेकर, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिंहा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Aurangabad

Mar 01 2024, 20:57

औरंगाबाद पुलिस ने फैसला सुनाए जाने के दिन कोर्ट से फरार हुए एक मुजरिम को नाटकीय तरीके से किया गिरफ्तार

 औरंगाबाद पुलिस ने फैसला सुनाए जाने के दिन कोर्ट से फरार हुए एक मुजरिम को नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी तब हुई जब फरार मुजरिम औरंगाबाद कोर्ट में अपने मामले की स्थिति पता करने आया था। 

गिरफ्तार कैदी भगीरथ कुमार झारखंड के रांची जिले के पिठुलियां थाना के कोनकी गांव का निवासी है। औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भगीरथ को 2021 में मदनपुर पुलिस ने 2500 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में मदनपुर थाना में प्राथमिकी संख्या-161/21 दर्ज की गई थी। इसी मामले में औरंगाबाद के उत्पाद विशेष कोर्ट द्वारा 24 फरवरी को सजा सुनाया जाना था। 

इस दिन वह भी कोर्ट में मौजूद था लेकिन सजा सुनाए जाने के पहले ही चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद से पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए अथक प्रयास कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि फैसला सुनाए जाने के दिन कोर्ट से फरार हुआ मुजरिम आज कोर्ट में अपने केस की स्थिति पता करने आ रहा है। 

इस सूचना पर कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस ने अपना जाल बिछाया और कोर्ट कैम्पस में आते ही उसे नाटकीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

वही गिरफ्तारी के बाद भगीरथ ने बताया कि वह कोर्ट से फरार नही हुआ था बल्कि घर चला गया था। उसके केस के वकील के लिपिक ने उसे सूचना दी थी कि आज उसके केस की तारीख है। 

इसी सूचना पर वह औरंगाबाद आया और जैसे ही कोर्ट कैम्पस में घुसा, वैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले का रोचक पहलू यह है कि भगीरथ के मामले की आज कोर्ट में तारीख थी ही नही। ऐसे में माना जा रहा है कि फरार मुजरिम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने ही उसे जाल में फंसाने के लिए कोर्ट में तारीख की सूचना उस तक भेजवाई थी।

 नाटकीय तरीके से गिरफ्तारी भी इसी बात की ओर ईशारा कर रही है।