आगंतुक कक्ष का एसपी और एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक ने किया उद्घाटन


अयाज़ अहमद

सीतापुर। आगंतुको की मूलभूत सुविधाओं एवं सामाजिक दायित्व के अंतर्गत, भारतीय स्टेट बैंक के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगुंतक कक्ष का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र व क्षेत्रीय प्रबंधक, सीतापुर, भारतीय स्टेट बैंक नीरज कुमार राय ने किया।




इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीण रंजन, क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चंद्र और भारतीय स्टेट बैंक कृषि व्यवसाय शाखा के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार पाण्डेय एवं मुख्य प्रबंधक सीतापुर शाखा सुनील कुमार व मुख्य प्रबंधक राजेश शुक्ला की उपस्थिति रही।
110 उपनिरीक्षकों का छः माह का प्रशिक्षण पूरा, कर्तव्यों और दायित्वों की दिलाई गई शपथ


अयाज़ अहमद



सीतापुर। जनपद में आये उ.नि. गोपनीय/सतर्कता का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त मगंलवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ तरुण गाबा तथा पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में 06 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उत्तीर्ण होने वाले कुल 110 उ.नि. गोपनीय/सतर्कता को कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन की शपथ दिलाई गई।




चार सितंबर 2023 से रिजर्व पुलिस लाइन्स में उप्र के विभिन्न जनपदों से आये 110 उ.नि. गोपनीय/सतर्कता के पद पर जिनमें 42 महिलायें एवं 68 लड़कों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। जिसमे अन्त: व बाह्य विषयों का नियमित प्रशिक्षण दिया गया। छःमाह के नियमित प्रशिक्षण के उपरान्त 110 उ0नि0 गोपनीय/सतर्कता पास हुए । इस दौरान कुल 05 टोलियां थी । जिनका नेतृत्व परेड कमांडर प्रथम अंकित श्रीवास्तव, परेड कमांडर द्वित्तीय अजय पचौरी व परेड कमांडर तृत्तीय शुभम पाठक ने किया।




अन्तःकक्षीय व बाह्य विषयों में सर्वांग/सर्वोत्तम (प्रथम/द्वित्तीय व तृत्तीय) स्थान प्राप्त करने वाली म.उ.नि. गोपनीय/सतर्कता-सानिया पटेल को गोल्ड मेडल, प्रशस्ती पत्र व 5 हज़ार रुपये नगद, म.उ.नि. गोपनीय/सतर्कता-मोनिका को सिल्वर पदक प्रशस्ती पत्र व 3 हज़ार रुपये नगद और म.उ.नि. रेनू गोपनीय/सतर्कता को कांस्य पदक, प्रशस्ती पत्र व 2 हज़ार रुपये नगद से सम्मानित किया गया ।

एडीजी ने 27वीं वाहिनी PAC कमांडेंट बबीता साहू, APTC SSP अवधेश वीजेता को स्मृति चिह्न भेंट किया एवं उ.नि. गोपनीय/सतर्कता के सफल प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आरटीसी प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा,आरटीसी सूबेदार मेजर उ0नि0 शम्भू यादव, प्रशिक्षुओं को अन्त:कक्षीय विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले आरटीसी अध्यापक लालू कुमार, उपेन्द्र कुमार तथा बाह्य विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले पीटीआई अध्यापक धर्मेन्द्र कुमार भदौरिया, दिलीप कुमार तथा अन्य को भी स्मृति चिह्न भेंट किया।
50 करोड़ की लागत से बनेगा 400 बेड का जिला अस्पताल
अयाज़ अहमद


सीतापुर। जिला अस्पताल का नया भवन 50 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। भवन को बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को दी गई है। एक सप्ताह के अंदर पीडब्ल्यूडी जमीन का सर्वे करके आंगणन तैयार करेगा। उसके बाद भवन निर्माण की कवायद शुरू हो जाएगी।

बताते चले कि जिला अस्पताल वर्ष 1886 में बने पुराने भवन में संचालित है। यहां पर प्रतिदिन औसतन दो से ढाई हजार मरीज उपचार के लिए आते हैं। लेकिन पुरानी इमारत के चलते मरीजों को दिक्कतें आ रही हैं। अगस्त 2023 में जिला प्रशासन ने सिविल लाइन इलाके में करीब 13 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई थी। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने तत्परता दिखाते हुए जमीन को स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर कर दिया था। उसके बाद जिला अस्पताल की फाइल शासन को भेज दी गई थी।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था चयनित करने की बात कही थी। अब लोक निर्माण विभाग को भवन बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। अब पीडब्ल्यूडी स्थलीय सर्वेक्षण, तकनीकी परीक्षण, संरचना परिकल्पना व ड्राइंग बनाएगा। उसके बाद बजट जारी कर भवन निर्माण की कवायद शुरू होगी। इस समय जिला अस्पताल में 270 बेड हैं। जुलाई से नवंबर के बीच जब डेंगू व मलेरिया का प्रकोप फैलता है तो यहां पर बेड का संकट खड़ा हो जाता है। मरीजों को बेंच और फर्श पर लिटाकर इलाज करना पड़ता है। जिला अस्पताल का भवन 400 बेड का होगा। इसके संचालन के बाद यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।


इसके अलावा यहां पर 2700 वर्गमीटर पर 4.65 करोड़ रुपये से 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट भी बनेगी। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को दी गई है। तीन माह में यह यूनिट बनकर तैयार हो जाएगी। क्रिटिकल केयर यूनिट बनने से गंभीर मरीजों को गैर जनपद नहीं जाना पड़ेगा। इस यूनिट में हृदय रोग, सांस, हेड इंजरी, चोट, सर्जरी सहित अन्य गंभीर मरीजों का इलाज हो सकेगा। यूनिट में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, पोर्टेबल सोनोग्रादी वेटिलेंटर सहित कई सुविधाएं होंगी।




मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग को जिला अस्पताल का नया भवन बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। जल्द ही जमीन का सर्वे होकर भवन निर्माण की प्रक्रिया आगे
बढ़ेगी। क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए जमीन का सर्वे पूरा हो गया है। जल्द काम शुरू होगा।
जंगल में पुलिस से भिड़े इनामिया बदमाश, हुए गिरफ्तार


अयाज़ अहमद

सीतापुर। थाना मछरेहटा, एसओजी एवं थाना कमलापुर की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना कमलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरौरा कलां जंगल के पास से पुलिस मुठभेड़ में दो इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार किया है।



गिरफ्तार अपराधियों पर 25—25 हजार का इनाम है, पुलिस के मुताबिक दोनों कल्लू पुत्र चिराग अली वर्तमान पता-सरोरा कलां थाना कमलापुर, सीतापुर व थाना सिधौली पर पंजीकृत मु.अ.सं. 405/23 धारा 457/380 भादवि में वांछित है जबकि जगदीश उर्फ जलजीरा पुत्र सोहन पासी वर्तमान पता-गंज मजरा हीरापुर शातिर अपराधी हैं।

जिनके पास से दो तमंचा 315 बोर, चार जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन, 15 हज़ार रुपये नगद चोरी के बरामद हुए है। जगदीश उर्फ जलजीरा उपरोक्त थाना मछरेहटा का मजारिया हिस्ट्रीशीटर (3102-A) भी है।  गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।
नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन पर राशन के साथ मिलेंगी कई वस्तुएं



अयाज़ अहमद

सीतापुर। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन सभागार में उप्र सचिवालय, लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा (मॉडल उचित दर दुकान) के लोकार्पण तथा ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों से खाद्यान्न वितरण का बटन दबाकर शुभारम्भ किया।  जिसकी लाईव स्ट्रीमिंग जनपद सीतापुर विकास खण्ड खैराबाद के ग्राम पंचायत भिमरी एवं विकास खण्ड रेउसा के ग्राम पंचायत थानगांव में जनप्रतिनिधियों, आम जनमानस व लाभार्थियों ने देखा एवं सुना।



मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) की चॉभियों का वितरण भी किया, जिसमें जनपद के रहीमाबाद से नियाज खान को चाभी प्राप्त हुयी।

उन्होंने कहा कि खाद्य वितरण प्रणाली धरातल पर सही तरीके लागू हो, इसके लिए ई-पॉस मशीनों का उद्घाटन व वितरण कर पारदर्शिता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व खाद्यान्न वितरण में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने का काम हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है। सभी 80 हजार राशन की दुकानों के माध्यम से पंद्रह करोड़ लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ, राशन जो बीच से गायब हो जाता था अब राशन जिस दुकान तक जाना है, सीधा वही पहुंचेगा।





दुकान के माध्यम से राशन के साथ-साथ अन्य वस्तुएं भी दुकान पर उपलब्ध रहेंगी, दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी, लोगों को दूर दूर न भटककर सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर प्राप्त होंगी। हमारी सरकार 80 हजार दुकानों तक यह सभी सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रही है।


विकास खण्ड रेउसा के ग्राम पंचायत थानगांव में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का विधायक सेउता ज्ञान तिवारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विकास खण्ड खैराबाद के ग्राम पंचायत भिमरी में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस दौरान ग्राम पंचायत भिमरी में उद्घाटन के अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश  श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
बलवाइयों और दंगाइयों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने किया अभ्यास


अयाज़ अहमद


सीतापुर। शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण अभ्यास/मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में  पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने मॉक ड्रिल का निरीक्षण करते हुए सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये।


इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक व उनकी टीम ने बलवाइयों और दंगाइयों पर निंयत्रण के लिए मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया। इस दौरान समस्त पुलिस बल को अश्रु गैस, पायलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन का अभ्यास कराते हुए इनका फायरिंग प्रशिक्षण भी कराया गया।



पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि शांति भंग करने वालों के विरुद्ध न्यूनतम बल प्रयोग के साथ प्रभावी नियंत्रण किया जाना चाहिये। जिस के लिए सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें। साथ ही दंगा नियंत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे। सभी प्रकार की परिस्थितियों से निपटने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने भी सभी को प्रशिक्षित किया।
वादे पूरे करने के बजाय किसानों पर लाठियां बरसा रही भाजपा सरकार: आनंद भदौरिया


अयाज़ अहमद

सीतापुर।  समाजवादी पार्टी से धौरहरा लोकसभा प्रत्याशी आनंद भदौरिया के नेतृत्व में समाजवादी पीडीए पदयात्रा गुरूवार को नवें दिन बड़ागांव से प्रारंभ होकर हरदासपुर, चमारबाग, महमूदपुर, सील्हापुर, भगवानपुर ग्रंट, गिरधरपुर जमुनिया, महुआ कला होते हुए अमिरता पहुंची।

समाजवादी पीडीए पदयात्रा का हरदासपुर में धर्मेंद्र भार्गव बीडीसी, चमारबाग में अतुल मिश्रा प्रधान, वीरेंद्र यादव, अरुण दीक्षित मोनू व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा ने, महमदपुर में रामदास लोधी, भगवती प्रसाद ने, सील्हापुरमें राम विलास मौर्य, तुलाराम राजवंशी प्रधान, भगवानपुर ग्रंट में विनोद सिंह, वीरपाल सिंह, हरेराम सिंह व सुरेश राज ने गिरधरपुर में महेंद्र राज व उदय शंकर, महुआ कला में दिलशाद प्रधान, सर्वेश कोटेदार व सुरेंद्र यादव, अमिरता में देवनाथ यादव, मूले कश्यप मेवालाल व पिसावां के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश यादव सहित सैकड़ो लोगों ने स्वागत व अभिनंदन किया।


समाजवादी पीडीए पदयात्रा विधानसभा महोली के तीसरे दिन विधानसभा के विभिन्न गांवों से होते हुए अमिरता पहुंच गई, यहां से समाजवादी पीडीए पदयात्रा आनंद भदौरिया के नेतृत्व में विधानसभा कस्ता में प्रवेश करेंगी।


आनंद भदौरिया ने किसान नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को लगातार धोखा दे रही है, किसानों से किए गये वादे को पूरा करने की जगह भाजपा सरकार किसानों पर लाठियां बरसा रही है, भाजपा सरकार की नीतियां किसान विरोधी और पूंजीपरस्त हैं, पूंजीपतियों के कारखानों से निकली वस्तुएं लगातार महंगी होती जा रही हैं। हर चीज की महंगाई बढ़ती जा रही हैं। वहीं किसानों को उनकी फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है, किसानों को अपनी मांगों के लिए सड़कों पर संघर्ष करना पड़ रहा है। किसानों से झूठे वादे कर सत्ता में आयी भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों को प्रताड़ित कर रही है, उन्होंने आगे कहा कि देश का किसान भाजपा की चालाकियों और चालबाजियों को समझ रहा है। जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। पदयात्रा में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामहेत भारती, महोली विधानसभा के अध्यक्ष रमेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष महोली कल्लू मिश्रा, जगन्नाथ सिंह, सतीश त्रिवेदी, अमित शुक्ला, वेद प्रकाश यादव, नगर अध्यक्ष महोली कपिल मिश्रा सहित सैकड़ों लोगों ने पदयात्रा में हिस्सा लिया।
महिंद्रा ने लॉन्च की नई एक्सयूवी 400 EL Pro व एक्सयूवी 700 डार्क एडिशन
अयाज़ अहमदसीतापुर। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने महिंद्रा मूसाराम एंटरप्राइजेज लि. सीतापुर में नई एक्सयूवी 400 ईएल प्रो व एक्सयूवी 700 डार्क एडिशन का अनावरण किया।  नगरपालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएं। ऐसे में महिंद्रा कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सयूवी 400 ईएल प्रो लांच करके एक पहल की है। इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये एक क्रांतिकारी कदम है। इस गाड़ी में बहुत सारे फीचर्स हैं। अन्य कंपनियां भी इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
मूसाराम ग्रुप के चेयरमैन दिनेश अग्रवाल ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की ये खासियत है कि एक बार चार्ज करने पर ये 450 किमी से ज़्यादा का माइलेज देती है। जिससे एक नॉर्मल व्यक्ति सिटी में तीन से चार आराम से सफर कर सकते हैं और जैसा कि गवर्नमेंट का ग्रीन इंडिया का विजन है, उसी को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों को लांच किया गया है। भविष्य में इस तरह की और भी गाड़ियां लांच की जाएंगी।GM अमित बाजपाई ने बताया कि इस गाड़ी को जीएनसीएपी द्वारा फाइव स्टार दिए गए हैं, जो अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित गाड़ी है।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि नमींद्र अवस्थी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के एएसएम प्रशांत पुनियानी, मूसाराम, ग्रुप के चैयरमैन प्रेम शंकर अग्रवाल,, देश दीपक अग्रवाल, एचआर हेड अनुजा शंकर, एसएम वामिक खान मौजूद रहे।
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर सजे मंदिर, एलईडी पर देखा सजीव प्रसारण


अयाज़ अहमद

सीतापुर। श्रीरामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत जनपद के अत्यात्मिक स्थलों, राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों आदि में भव्य आयोजन कराये गये। इस दौरान अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि से श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का सजीव प्रसारण कराया गया, जिसे सभी ने पूरी श्रद्धा के साथ देखा। इसके साथ ही रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन, शोभा यात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे महौल को भक्तिमय कर दिया।


नगर पालिका परिषद सीतापुर ने सरोजिनी वाटिका उद्यान सिविल लाइन में श्री रामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण कराया गया, जिसे जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित सभी गणमान्य नागरिकों एवं उपस्थित आमजनमानस ने देखा एवं लाभान्वित हुए।



अतिथियों ने सरोजिनी वाटिका उद्यान परिसर में बच्चों के लिए लगाये गये उच्च स्तरीय झूले, ट्वॉय ट्रेन, फूड जोन, फन जोन आदि का भ्रमण करते हुये अवलोकन भी किया एवं सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बाल बटुकों ने अत्यन्त मधुर स्वर में स्वस्ति वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या आम जन मानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हज़ार के इनामिया को किया गिरफ्तार
अयाज़ अहमद

एसओजी एवं थाना कोतवाली देहात की संयुक्त पुलिस टीम से एक इनामिया बदमाश की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली  से बदमाश घायल हो गया।


इनामिया बदमाश शाकिर उर्फ टुन्डा उर्फ लूला पुत्र जंग बहादुर निवासी पनवड़िया शेखसराय थाना खैराबाद को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत गौरा अर्जुनपुर अण्डरपास के पास से पकड़ा गया है। वह मु.अ.सं. 501/2023 धारा 379/511 भादवि थाना खैराबाद में वांछित था और उसपर 25 हज़ार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।



उसके पास से एक अदद तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी हैं, जिसके विरुद्ध पूर्व में करीब आधा दर्जन अभियोग गोकशी,गैंगेस्टर एक्ट व चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं।