कांवड़ यात्रियों के साथ कोई मार्ग दुर्घटना न हो इसका रखा जाए विशेष ध्यान : डीजीपी

लखनऊ । महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त दूर-दूर से जल लेकर आते है। जिसकी वजह से उनके साथ सड़क हादसा होने का खतरा बना रहता है। इसी को देखते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए यूपी पुलिस को अलर्ट कर दिया है। साथ ही सभी जिलों के कप्तान को निर्देश दिया है कि कांवड़ लेकर आने वाले कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। ताकि कांवरियों के साथ किसी प्रकार का हादसा न हो।

डीजीपी ने यातायात व कानून व्यवस्था के लेकर दिये निर्देश

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने महाशिवरात्रि के अवसर पर यातायात व कानून व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है। साथ ही निर्देश दिया है कि समस्त थाना क्षेत्रों में महाशिवरात्रि कार्यक्रम के आयोजकों, शान्ति समितियों, शिविर प्रबन्धकों आदि के साथ जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूर्व से गोष्ठी कर ली जाये। ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। जलाभिषेक के लिए प्रस्तावित धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समुचित पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाय तथा आवश्यकतानुसार एण्टी सेबोटॉज चेकिंग करायी जाय। क्यूआरटी टीमों को स्ट्रेटेजिक प्वाइंट पर तैयारी हालत में रखा जाये।

कांवड़ यात्रियों के साथ कोई दुर्घटना न हो इसका रखा जाए ध्यान

डीजीपी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कांवड़ यात्रियों के आवागमन के मार्गो, संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाये तथा सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए प्रर्याप्त पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर राहत के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों, बीट कर्मियों तथा पीआरवी कर्मियों को कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा तथा सकुशल यात्रा के लिए पूर्व से ब्रीफ कर दिया जाये। विशेष रूप से रात्रि में किसी भी कांवड़ यात्रियों के साथ कोई मार्ग दुर्घटना न हो, इसके लिए विशेष पुलिस प्रबन्ध किये जाये।

फुट पेट्रोलिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये

डीजीपी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कांवड़ मार्गों पर उचित दूरी पर पुलिस पिकेट व गस्त, फुट पेट्रोलिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा यूपी 112 के वाहनों को भी आवश्यकतानुसार व्यवस्थापन करा लिया जाये। वैकल्पिक मार्गों का चिन्हीकरण करते हुए ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था समय से पूर्ण कराते हुए तद्नुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। त्यौहार रजिस्टरों को अद्यावधिक करते हुए पूर्व वर्षों की प्रविष्टियों का अवलोकन कर लिया जाये तथा घटनायें होने की सम्भावना वाले स्थानों को चिन्हित कर जनपद के क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा ऐसे समस्त स्थानों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। पीए सिस्टम की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाये तथा कांवड़ के मार्गों व धार्मिक स्थलों के आस-पास पोस्टर पार्टी को सकिय रखा जाये।

छोटी सी छोटी घटनाओं को गंभीरता पूर्वक से ले अधिकारी

पुलिस महानिदेशक ने स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों व कर्मचारियों को सामयिक सूचना के प्रति और अधिक सतर्क कर दिया जाये तथा प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्परतापूर्वक यथोचित विधिक कार्रवाई की जाये। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की मानिटरिंग की जाये तथा सतर्क दृष्टि रखी जाये। भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्टो एवं अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेते हुये वैधानिक कार्यवाही की जाये तथा अफवाहों का खण्डन किया जाये। उक्त दिये गये निदेर्शों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

प्रधानमंत्री आज करेंगे मेट्रो का शुभारंभ

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार सुबह 10:30 बजे वर्चुअल माध्यम से आगरा मेट्रो का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भूमिगत स्टेशन से ताज पूर्वी गेट स्टेशन तक सफर करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9:30 बजे आगरा पहुंचेंगे और 11:00 बजे तक रहेंगे।

कांवड़ियों को डंफर ने रौंदा, एक की मौत ,दो गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ । राजधानी के थाना बीबीडी क्षेत्र में कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद दिया। जिसमें एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद घायल दो कांवड़िये को अस्पताल में भर्ती कराया है।

अर्जुन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह मूलनिवासी-ग्राम कुदौरा, बिल्हौर, जनपद कानपुर नगर हालपता-पटेलनगर, निलमथा, थाना कैन्ट ने थाना बीबीडी पर सूचना दिया कि मंगलवार को उसके गांव के नितिन कटियार उर्फ बिरू पुत्र नरेश कटियार निवासी ग्राम कुदौरा थाना 'पुत्र बिल्हौर जनपद कानपुर नगर और इनके सगे भाई रिषभ कटियार और गांव के ही अन्य लोग कावड़ लेकर जल चढ़ाने के लिए महादेवा जनपद बाराबंकी जा रहे थे ।

समय करीब 4.50 बजे प्रात: अयोध्या लखनऊ हाईवे पर ओमेगा ग्रीन पार्क के सामने की तरफ से आ रहे एक अज्ञात डंफर के चालक द्वारा डंफर को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर नितिन उर्फ बिरू उम्र करीब 21 वर्ष उपरोक्त व स्वनिल कटियार उर्फ बिरू उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र संतोष कटियार निवासी ग्राम कुदौरा थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर व सोनू कश्यप उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र राजू कश्यप निवासी उपरोक्त को जोरदार टक्कर मारकर तेजी से डंफर को बाराबंकी की तरफ लेकर भाग गया। घटना में नितिन कटियार उर्फ बिरू उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और स्वनिल कटियार उर्फ बिरू व सोनू कश्यप उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विवाहिता की संदिग्ध मौत,मायके वालों ने लगाया हत्या करने का आरोप

लखनऊ। राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गर्ई। जानकारी मिलते ही मायके वाले पहुंच गए और बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मायके वालों की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार पीड़ित सुमित तिवारी ने पुलिस को सूचना दी कि उसने अपनी बहन संध्या त्रिवेदी की शादी 20 मई 2022 को आशुतोष त्रिवेदी पुत्र स्व. कृष्ण त्रिवेदी निवासी - त्रिलोकी बिहार कालोनी निकट ठाकुरलॉन, गौरभीट रोड थाना मड़ियावं के साथ हिन्दू रीति रिवाज से कि थी । शादी के बाद से ही आशुतोष त्रिवेदी (पति ), आलोक त्रिवेदी (जेठ), बंदना त्रिवेदी (जेठानी), एवं उनके चाचा लगातार दहेज की मांग करते थे। करीब एक माह पूर्व पांच लाख रुपए की मांग की थी और उन लोगों ने उसकी बहन को मारपीट कर घर से निकाल दिया था।

सुमित ने किसी तरह से एक लाख रुपए की व्यवस्था करके अपनी बहन को समझा बुझाकर 20 दिन पहले ही ससुराल भेज दिया था। बहन के ससुराली जनों ने उसकी की बहन संध्या त्रिवेदी(24)को जहर देकर उसकी हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि विवाहिता की मौत कैसे हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

यूपी एसटीएस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल पति-पत्नी किया गिरफ्तार

लखनऊ । यूपी एटीएस ने प्रयागराज से नक्सली गतिविधियों में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, दोनों रिश्ते में पति-पत्नी हैं। साथ ही नामित एवं प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध विवेचना प्रचलित रही। उनके द्वारा प्रयोग किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक डिवाईसों को कब्जे में लेकर नियमानुसार परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया। दरअसल थाना एटीएस लखनऊ में साल 2019 में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें सभी आरोपियों पर देशभर में हो रही नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप था। जांच के दौरान दो अभियुक्तों मनीष श्रीवास्तव और अमिता श्रीवास्तव को उसी समय गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। इसके बाद साल 2023 में दो और आरोपियों बृजेश कुशवाहा और प्रभा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

यूपी एटीएस ने नक्सली घटनाओं में शामिल और किसानों, मजदूरों को बहलाकर नक्सल संगठन के लिए काम करने के लिए तैयार करने के आरोप में बिंदा सोना और कृपाशंकर सिंह को गिरफ्तार किया है। कृपाशंकर सिंह मूलत: कुशीनगर का रहने वाला है और देवरिया से पॉलीटेकनिक की शिक्षा ग्रहण की है। इसके पश्चात वर्ष 2004 में यह रायपुर, छत्तीसगढ़ में बिनायक सेन व उनकी पत्नी एलीना सेन द्वारा संचालित एनजीओ रूपान्तर से जुड़कर काम करने लगा। वहीं इसकी मुलाकात एनजीओ में काम करने वाली बिन्दा सोना उर्फ मन्जू निवासनी कोटा बस्ती थाना आभा बाजार जिला रायपुर से हुई। एनजीओ में काम करने के दौरान ही इन लोगों ने विवाह किया और प्रतिबन्धित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) से जुड़ गये।

संगठन के निर्देश पर साल 2007- 08 में ये दोनों दिल्ली आ गये। दिल्ली से पुन: वर्ष 2009-10 में यूपी के देवरिया कुशीनगर के ग्रामीण क्षेत्रो में किसानों, मजदूरों व छात्रों के बीच संगठन का कार्य एवं माओवादी विचारधारा का प्रचार प्रसार करने लगे। साल 2010 में जनपद कानपुर नगर में एसटीएफ द्वारा थाना किदवई नगर, कानपुर नगर में कृपाशंकर सिंह की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें इसे अक्टूबर 2016 में जमानत प्राप्त हो गयी थी। जेल से रिहा होने के बाद कृपाशंकर एवं उसकी पत्नी बिन्दा सोना पुन: नक्सली गतिविधियों सलिप्त हो गये। तब से अब तक लगातार संगठन के 20 क्षेत्र (उत्तर प्रदेश व उत्तर बिहार क्षेत्र) भाकपा (माओवादी) के केन्द्रीय कमेटी व पोलित व्यूरो के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ कामक उत्तर प्रदेश में नक्सल व अर्बन नक्सल गतिविधियों को गोपनीय रूप से प्रचारित व प्रसारित करने का कार्य कर रहे थे।

वर्ष 2017-18 में कृपाशंकर एवं उसकी पत्नी बिन्दा सोना द्वारा दो दर्जन मुकदमों में वांछित हार्डकोर पांच लाख का इनामी नक्सली क्वाथन श्रीनिवासन उर्फ अरबिन्द को जनपद महाराजगंज के थाना निचलौल के ग्राम करमहिया में शरण दी गयी थी और वहां के विद्यालय में क्वाथन श्रीनिवास को छद्म नाम अरबिन्द के नाम से पढ़ाने के लिए रखवाया था।उक्त साक्ष्यों के आधार पर मंगलवार को कृपाशंकर सिंह व बिन्दा सोना उर्फ मन्जू उर्फ सुमन की गिरफ्तारी प्रयागराज से की गयी है।

दो मंजिला मकान में आग लगने के बाद फटा सिलिंडर, पांच जिंदा जले, चार गंभीर रूप से झुलसे

लखनऊ। राजधानी के काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां पर मंगलवार रात एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगते ही सिलिंडर में धमाका हुआ और उसमें दंपती समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में दंपति और तीन बच्चे शामिल है। साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना भीषण था कि छह छह गई है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया।

हाता हजरत साहब निवासी मुशीर अली (50) जरदोजी का काम करने के साथ साथ व पटाखा कारोबारी थे। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे उनके मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। आग लगने के कुछ ही मिनट बाद सिलिंडर में तेज धमाका हुआ। जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई। आग में मुशीर, उनकी पत्नी हुस्ना बानो(45), उनकी भतीजी राइया(5) और दो भांजी हिबा(2) और हुमा(3) जिंदा जल गए। बाकी के लोग किसी तरह से बाहर निकले। पुलिस और दमकल को सूचना दी। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मकान के भीतर फंसी मुशीर की दोनों बेटियां इंशा(16) और लकब(18) के अलावा बनोई अजमत(30) व भतीजी अनम(17) को बाहर निकाला। चारों को ट्रामा में भर्ती कराया है। सभी की हालत गंभीर है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की आज रात करीब 10:30 बजे हाता हजरत साहब कस्बा काकोरी में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। जिससे कुल 9 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु ट्रामा सेंटर ले गया ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मृत्यु हो गयी व 4 लोग अभी घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। सिलेंडर ब्लास्ट के दौरान मुशीर पुत्र पुत्तू उम्र करीब 50 वर्ष, हुस्न बानो पत्नी मुशीर उम्र करीब 45,रइया पुत्री बबलू उम्र करीब सात वर्ष, उमा पुत्री अजमद उम्र करीब चार वर्ष, हिना पुत्री अजमद उम्र करीब दो वर्ष है।

ब्लास्ट में घायलों के नाम

ईशा पुत्री मुशीर उम्र करीब 17 वर्ष, लकब पुत्री मुशीर उम्र करीब 21 वर्ष्र मुशीर के बहनोई अजमद उम्र करीब 34 वर्ष, अनम पुत्री बबलू(मुशीर के भाई) उम्र करीब 18 वर्ष गंभीर रूस से झुलस गए है। इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मकान में मुशीर के साथ उसके भाई पप्पू , बब्लू और बबली के अलावा बहनोई अजमत का परिवार रहता था। घर में जरदोरी का कारखाना भी लगा है। जिसको सभी लोग मिलकर चलाते थे।

योगी मंत्रिपरिषद का विस्तार, ओपी राजभर समेत 4 नए मंत्री शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की मंत्रिपरिषद का मंगलवार को विस्तार हुआ। राजभवन में आयोजित समारोह में भाजपा के दो चेहरे साहिबाबाद सीट से विधायक सुनील शर्मा, एमएलसी दारासिंह चौहान और सहयोगी दलों में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और रालोद से अनिल कुमार ने शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई गण्यमान्य मौजूद रहे।सबसे पहले सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री के रूप में शपथ ली। दूसरे नंबर पर एमएलसी दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ ली। तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय लोकदल के अनिल कुमार और चौथे नंबर पर भाजपा के गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट से विधायक सुनील कुमार शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली।

पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष को हटाया

लखनऊ । यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष को हटा दिया गया है। भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी मिली है।

पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाकर सरकार ने प्रतीक्षा में डाल दिया है। 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को अब भर्ती बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल गई है। उत्तर प्रदेश में 60,000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

कौशांबी सड़क हादसे में एक बच्ची समेत तीन की मौत,छह घायल

लखनऊ । कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को बेकाबू कार किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गयी। हादसे में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल है। चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि पिपरी के मनौरी कस्बे में दीपक सोनी की शादी फतेहपुर हथगाव की नेहा से सोमवार की रात हुई। शादी समारोह में शामिल होने रिस्तेदार पहुंचे थे। मंगलवार की भोर पहर कुछ लोग विवाह स्थल से कार में बैठकर वापस आने लगे। रिश्तेदार उमा ने बताया कि कशिया पश्चिम गांव के सामने पहुंचे कि कार सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बोलेरो चालक इंद्रेश शर्मा (52) के अलावा देवांशी (04) और राज कुमार (45) की मौके पर मृत्यु हो गई गई। अन्य छह लोग घायल हो गये। महिला का आरोप है कि चालक नशे की हालत में था।

हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा है। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया कि घायलों में दो महिला, दो पुरुष की हालत नाज़ुक होने पर प्रयागराज भेजा गया है। शेष दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

क्षेत्राधिकारी विश्वकर्मा ने बताया मंगलवार भोर में खड़ी ट्रेलर ट्रक में एक कार के टकराने की सूचना पुलिस को मिली थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने एक बच्ची समेत तीन लोगों को मृत घोषित किया है। शेष घायलों का इलाज चल रहा है। स्थानीय थाना पुलिस को अन्य विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। हादसे की वजह परिवार के घायल लोगों ने ड्राइवर को नीद की झपकी आना बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शाहजहांपुर एसपी कार्यालय परिसर में युवक ने खुद को लगाई आग

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में मंगलवार को एक पीड़ित युवक ने ज्लवनशील पदार्थ उड़ेल कर खुद को आग के हवाले कर लिया। झुलसी हालत में उसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। युवक एक मामले में पुलिस द्वारा सुनवाई न होने से आहत चल रहा था।इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कांट क्षेत्र के मोहल्ला शेरान निवासी ताहिर (45) अपने परिवार के साथ मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे कार्यालय पहुंचा। यहां पर उसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग ली है। गंभीर रूप से झुलसे युवक को राजकीय मेडिकिल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

परिवार द्वारा बताया गया कि, युवक की दो पिकअप वाहन चिनौर निवासी उमेश तिवारी के यहां किराये पर चलती हैं। उमेश ने उसका किराया लगभग 12 लाख रुपये भी नहीं दिया। इस पर उसने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने उमेश के घर से दोनों गाड़िया बरामद कर ली हैं, लेकिन न तो उसको किराया मिला और न ही गाड़ियां उसे सुपुर्द की गईं। आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है।एसपी ने बताया कि मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है। जो भी दोषी होगा इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।