आरपीएफ के जवान ने ट्रेन में खोया बच्चा पाया, उसके परिजनों से मिलाया परिजनों ने जताया आभार
अयोध्या
रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) अयोध्या को रेलवे कोच में एक लावारिस बच्चा मिला। इसकी सूचना कोच के लोगों ने आरपीएफ को दिया था। आरपीएफ के जवान ने बच्चे को बरामद कर इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन पर दिया। अयोध्या आरपीएफ के चौकी इंचार्ज अनुज कुमार ने बताया कि 3 मार्च को 139 रेलवे द्वारा सूचना पर हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह द्वारा गाड़ी संख्या 15054 के कोच a 2 से टीटीई प्रमोद दीक्षित ने एक लावारिस बच्चे जिसका नाम विशाल उर्फ निशान था। आरपीएफ को सूचना दिया। उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कॉल किया। प्रीति तिवारी से बात किया कुछ देर बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के दो स्टाफ प्रीति तिवारी और सुनीता यादव अयोध्या आरपीएफ चौकी पर उपस्थित हुई। चाइल्ड हेल्पलाइन को बच्चा लिखा पढ़ी के बाद सुपुर्द किया गया। बच्चे का नाम विशाल और उसके पिता का नाम राजीव था, जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला था और उसकी उम्र लगभग 12 वर्ष था। अयोध्या मेले में आया था कि खो गया था। आरपीएफ चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि बच्चे का मेडिकल जिला अस्पताल में कराकर ठीक हालत में चाइल्ड लाइन की कर्मी अयोध्या प्रीति तिवारी व सुनीता यादव को अग्रिम कार्रवाई हेतु दिया गया। उनके माध्यम से आज इस बच्चे को उसके पिता राजीव कुमार निवासी लखीमपुर खीरी को बुलाकर सौंप दिया गया। लड़के के पिता ने आरपीएफ के चौकी प्रभारी अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा आरपीएफ के जवानों के कार्य को सराहा और खूब तारीफ किया।
Mar 05 2024, 19:24