सफाई कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज न होने पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) ने दी यह चेतावनी

मुरादाबाद।शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र हिमगिरी कॉलोनी में सफाई कर्मचारी के साथ की गई मारपीट के मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज न किए जाने से नाराज भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया है।

भावाधस के कार्यकर्ताओं ने साफ चेतावनी दी है कि यदि सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो शहर की सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के पदाधिकारी रवि द्रविड़ ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र हिमगिरी कॉलोनी में सफाई कर्मचारी धीरज वाल्मीकि वहां पर काम कर रहा था।

वहां पर कुछ दबंगों ने पूरे परिवार ने उसके साथ मारपीट की, साथ ही साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया, इसकी तहरीर हमने सिविल लाइंस थाने में दे दी है, हमने तहरीर दे दी है मगर अभी तक पुलिस ने मुकदमा कायम नहीं किया है, अगर तुरंत मुकदमा कायम नहीं हुआ तो सफाई कर्मचारी वर्ग आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी और यदि शीघ्र ही न्याय नहीं मिला तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की योजना भी हमारी है।

कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली, एक दर्जन से अधिक घायल

मुरादाबाद। जनपद के मूढापांडे थाना क्षेत्र में एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए,घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

वहीं हादसे की सूचना जब घायल मजदूरों के परिवार को लगी तो उनके परिवार में हड़कंप मच गया, घायलों के परिवार जन भी जिला चिकित्सालय पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर मुरादाबाद शहर में लेंटर डालने के लिए आ रहे थे। गांव मुडिया मलूकपुर के रहने वाले नवाब ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 13 मजदूर सवार होकर मुरादाबाद लेंटर डालने के लिए आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली मूढापांडे थाना क्षेत्र टोल प्लाजा से आगे निकली तभी एक कार सामने से आ गई, उस कार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी 13 लोग घायल हो गए, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल मजदूरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, और हादसे की सूचना मजदूरों के परिवार को दी,हादसे की सूचना लगते ही घायल मजदूरों के परिवार में हड़कंप मच गया और वह भी जिला चिकित्सालय पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी मजदूर मजदूरी करते हैं और मजदूरी का काम करने के लिए मुरादाबाद शहर आ रहे थे, कि मूढापांडे थाना क्षेत्र दिल्ली लखनऊ हाईवे पर यह हादसा घटित हो गया, इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार लगभग सभी 13 मजदूर घायल हो गए।

बड़े ही हर्सोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया सन्फ़्लॉवर किड्स प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव

मुरादाबाद।सन्फ़्लॉवर किड्स प्ले स्कूल, चन्द्र नगर का वार्षिक उत्सव ताज़ बैंकट हॉल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक संजय यादव व डायरेक्टर सी बी गिरी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया, उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमे स्वागत गान, इत्ती सि हसी, काला चश्मा, लकड़ी की काठी राजिस्थानी लोक गीत रंगीलो माहरो ढोलना, पंजाबी भांगड़ा में निकला गड्डी लेके प्रस्तुत किए गए, केसरी के लाल की धार्मिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय की अध्यापिका आयुषी सहदेव और गरिमा सक्सेना ने अपने बच्चों के साथ मां बेटी की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा की विद्यालय के बच्चों के इतने अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय की अध्यापिकाओं का योगदान सर्वोपरि है, इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद कमला वर्मा, डॉ सुरेंद्र कुमार शर्मा, डॉ सुनीत गिरी, रमित लाम्बा, रंजना सिंह, पूजा लाम्बा, निशा यादव, खुशबू गोस्वामी, धीरेन्द्र धन सिंह, आदि ने अतिथि का स्थान ग्रहण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या गरिमा मल्होत्रा ने सभी अथितियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन खुशी अरोरा व महिमा चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गरिमा सक्सेना, आरुषि सहदेव, रति सक्सेना ममता दुबे आदि अध्यापिकायों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को रिजर्व पुलिस लाइंस में कराया गया दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल रिहर्सल

मुरादाबाद। आगामी त्यौहारों और लोकसभा चुनाव को लेकर मुरादाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, एक और जहां जनपद के सभी थानों में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित हो रही है, तो वही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुलिसकर्मियों को परिस्थितियों से निपटने के लिए उनको दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का रिहर्सल कराया गया।

जनपद में दंगा नियंत्रण योजना (येलो स्कीम) के अन्तर्गत आकस्मिक परिस्थिति व आगामी त्यौहारों, आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स में पुलिस बल,फायर सर्विस, यूपी-112 के कर्मियो को दंगा नियंत्रण योजना के बारे में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास कराया गया।

अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिये कराये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी दी गई।इसके पश्चात पुलिस लाईन में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। अभ्यास के पश्चात अधिकारी/कर्मियों के द्वारा अभ्यास में की गई कमियों के सुधार हेतु डी-ब्रीफिंग की गई।

मॉक ड्रिल में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात, सहायक पुलिस अधीक्षक एवं समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों ने पुलिस बल सहित प्रतिभाग किया।

.

इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेन्ट्रल के द्वारा सेमिनार का आयोजन कर किया गया जागरूक

मुरादाबाद। इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेन्ट्रल द्वारा डिप्टी जगन्नाथ सरस्वती विद्या मन्दिर, लाजपत नगर में नारी सशक्तिकरण तथा स्वच्छता से संबंधित एक सेमिनार "शी राइस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब आईएसओ टीना शर्मा ने किया।सेवारत एनजीओ "सेवा द सर्विंग " के सहयोग यह सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार के माध्यम से लड़कियों को आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए समर्पित एक मंच दिया गया, जो उनकी भलाई और सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में तनाव प्रबंधन, मासिक धर्म स्वच्छता, आत्मरक्षा तकनीक, हेल्पलाइन नंबर साझा करना और लड़कियों के लिए व्यक्तिगत सौंदर्य युक्तियाँ जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों को बताया गया।इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेन्ट्रल के पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया कि हमारा उद्देश्य बहुमूल्य जानकारी और संसाधन प्रदान करना था,जो हमारे समुदाय में लड़कियों का समर्थन करें और उन्हें उनकी पूरी क्षमता तक आगे बढ़ने में मदद करें।

कार्यक्रम में सम्मानित वक्ता- रितु नारंग, अपूर्वा शर्मा, ज्योति ,एस.आई रेशमा ,डॉ प्रगति गुप्ता, मेघा सुनेजा ने सभी का ज्ञान वर्धन किया।इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेन्ट्रल की प्रेसिडेंट मानुषी रस्तोगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार का आभार प्रकट किया।

साथी कार्यक्रम में क्लब द्वारा बच्चियों को सैनिटरी नैपकिन, सैनिटाइजर्स तथा मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता से संबंधित पुस्तिका वितरित की गई।सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित होकर अपना ज्ञान वर्धन किया। सेमीनार में क्लब की अनेक सदस्यायें उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेन्ट्रल की प्रेसिडेंट मानुषी रस्तोगी कहा की क्लब के द्वारा समय-समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

युवा चौपाल में पहुंचें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं में भरा जोश

मुरादाबाद।महानगर के मोरा की मिलक अंबेडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा नमो युवा चौपाल का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविंदर सोम मौजूद रहे।

युवा चौपाल के माध्यम से प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दी गयी व आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करने की अपील युवा चौपाल में की गई।बता दें कि गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सम्पूर्ण देश में आयोजित किये जा रहे युवा चौपाल कार्यक्रमों के क्रम में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर मुरादाबाद द्वारा वार्ड पांच मोरा की मिलक में युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा मोर्चा यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने युवाओं का मार्गदर्शन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अभिषेक चौबे ने की तथा संचालन महामंत्री अभिषेक राठौर ने किया।

प्रांशु द्विवेदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से जन-जन लाभान्वित हो रहा है ।

तथा युवाओं के लिए भी सरकार की नीतियों के फलस्वरुप अनेक नए अवसर बन रहे हैं तथा राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए हम सभी युवाओं को सोच समझकर एक मजबूत सरकार का चयन करना है।उन्होंने कहा कि आज का युवा सशक्त है तथा मोदी सरकार में स्वयं को अथवा अपने भविष्य को सुरक्षित भी महसूस कर रहा है।

साथ ही बात करें अगर महिला सशक्तिकरण की तो कोई भी क्षेत्र आज ऐसा नहीं है जहां नारी सशक्तिकरण का उदाहरण ना हो, प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं और राष्ट्र निर्माण में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी भूमिका दर्ज करा रही हैं, क्योंकि सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में उनकी सुरक्षा एवं उत्साहवर्धन का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है।

इस अवसर पर भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अभिषेक चौबे, जिलाध्यक्ष अरुण पंडित वार्ड 5 पार्षद एवं महानगर मंत्री अजय तोमर, महानगर महामंत्री अमित सैनी गुड्डू अभिषेक राठौर, महानगर मीडिया प्रभारी अर्जित गुप्ता अभिषेक ठाकुर आशुतोष सिंह युद्धवीर सिंह सुमित कुमार उज्जवल सैनी आदि युवा मोर्चा पदाधिकारी एवं भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता व नवमतदाता उपस्थित रहे।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में मुरादाबाद की टीम ने मारी बाजी

मुरादाबाद।शहर के रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय बालक बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।

खेल निदेशालय, उ.प्र. लखनऊ एवं उ.प्र. बैडमिन्टन संघ के समन्यव से क्षेत्रीय खेल कार्यालय मुरादाबाद द्वारा प्रदेश स्तरीय जूनियर बैडमिन्टन बालक-बालिका वर्ग प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया की इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियन मुरादाबाद रहा,बालिका वर्ग में सहारनपुर और कानपुर प्रथम स्थान पर रहा, सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है, उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कई मंडलों की टीम प्रतिभाग करने मुरादाबाद पहुंची थी, और सभी टीमों ने अपने खेल का बेहतर से बेहतर प्रदर्शन किया।बता दें कि शहर के रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय जूनियर बैडमिंटन बालक बालिका वर्ग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, इस तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 14 मंडलों की टीमों के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के संयुक्त प्रयासों से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसका आज समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। खेलो के क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन शासन की मंशा के अनुरूप कराया जा रहा है।

बवाल के मामले में मिलक प्रकरण में एसडीएम अमन देवल निलंबित

मुरादाबाद/रामपुर। प्रदेश सरकार ने यूपी के रामपुर जनपद के मिलक के सिलई बड़ा गांव में हुए बवाल के बाद उपजिलाधिकारी अमन देवल को निलंबित कर दिया है। सिलई बड़ा में डा.आंबेडकर का बोर्ड हटाने को लेकर मंगलवार शाम बवाल हो गया था। उपजिलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ आंबेडकर का बोर्ड हटाने गए थे, जिसका दलित समुदाय ने विरोध किया।

इसी को लेकर बवाल हो गया था, जिसमें पुलिस की गोली से हाईस्कूल के छात्र सुमेश की मृत्यु हो गई थी और दो युवक घायल हो गए थे। इस मामले में जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बुधवार को ही एसडीएम अमन देवल को हटा दिया था, अब शासन ने निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि एसडीएम को निलंबित करने की जानकारी मिली है, लेकिन अभी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

शहर के इस इलाके में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से हुई महिला की मौत

मुरादाबाद। जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई,घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद महिला की पहचान कराने का काफी प्रयास किया, मगर महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

कटघर थाना क्षेत्र गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक पर कार्यरत गेटमैन सतरेष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, महिला की अभी पहचान नहीं हो स्की है, मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी की टीम के साथ ही कटघर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 गुलाब बाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर महिला के ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मचा रहा। गुलाब बाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से हुई महिला की मौत की खबर जब क्षेत्र में फैली तो इस दौरान कटघर थाना क्षेत्र के होली का मैदान के पास रहने वाले विनोद ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर महिला की पहचान अपनी पत्नी कमलेश उर्फ नन्ही के रूप में की है। 

विनोद ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी कमलेश पिछले काफी समय से दिमागी रूप से बीमार थी, और वह बिना बताए घर से आज सुबह चली गई थी,उन्हें किसी महिला के ट्रेन से कटने की जानकारी लगी तो वह थाने पहुंचे जहां से उन्हें पता चला कि शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उन्होंने मृतक महिला की पहचान अपनी पत्नी कमलेश उर्फ नन्हीं के रूप में की है।

लाइनपार मंडी समिति में शरू हुआ जैविक बाजार, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

मुरादाबाद। शहर के लाइनपार इलाके में स्थित मंडी समिति में जैविक बाजार का शुभारंभ किया गया है,जिसमें किसानों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने प्रोडक्ट बिक्री हेतु लगाए गए हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर जैविक बाजार का उद्घाटन किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों द्वारा जैविक बाजार में लगाए गए प्रोडक्ट्स की जानकारी ली,साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि अपने-अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने हेतु दुकानों पर भी सप्लाई कर अच्छी आमदनी का लाभ लें। मंडी समिति मुरादाबाद के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व निदेशक मंडी परिषद के निर्देशन में कृषक हित में जैविक बाजार का संचालन पुनः प्रारंभ किया गया है।

कृषि उत्पादक संगठनों द्वारा जैविक बाजार में स्टाल लगाकर प्राकृतिक उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है, जिसमें धरा एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी, मुरादाबाद जो भारत सरकार के सेंट्रल सेक्टर स्कीम के अंतर्गत बनाई गई है ,जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए कृषको को प्रेरित करना तथा उनके उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने व उसके लिए मूल वृद्धि कर ब्रांडिंग कर बाजारों में बिक्री करना है।

इसके लिए शासन के द्वारा जैविक बाजार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें इन्होंने जैविक शहद, जैविक धनिया, जैविक हल्दी व शुद्ध सरसों तेल आदि उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है।

इसके साथ ही फैमिली फार्मर मुरादाबाद एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी, बिलारी में भी अपने प्राकृतिक गन्ने से बने हुए उत्पाद जैसे गुड़, तिल गुड़, सिरका, शक्कर, खांड, गन्ने की चटनी और प्राकृतिक गन्ने के रस से बने हुए मिलेट्स के लड्डू तथा बिस्किट का विक्रय किया जा रहा है। सिरके से मूल वृद्धि कर अचार व शहद से मूल वृद्धि कर ड्राई फ्रूट शहद व अन्य खाद्यान्न का भी विक्रय किया जा रहा है। संवेदना फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी,बिलारी ने भी अपने ऑर्गेनिक गुड, जैविक शक्कर ,गेहूं चावल शुद्ध सरसों ,शरबती धान का विक्रय किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त कृषि पंडित रघुपति सिंह जो की एक प्रोग्रेसिव किसान है,13 नेशनल अवार्ड से सम्मानित, जिनका मुख्य उद्देश्य बीजों का संरक्षण व संवर्धन है उनके द्वारा भी आम, अदरक और धनिया का विक्रय किया जा रहा है।

उक्त जैविक बाजार के उत्पादों का लाभ मंडी समिति मुरादाबाद में प्रतिदिन आमजन के लिए उपलब्ध रहेगा।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श विनय कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि संतोष कुमार द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी मंडी सचिव ज्योति चौधरी आदि संबंधी अधिकारीगण व कृषक, व्यापारी एवं नगरवासी उपस्थित उपस्थित रहे।