कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली, एक दर्जन से अधिक घायल
![]()
मुरादाबाद। जनपद के मूढापांडे थाना क्षेत्र में एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए,घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
वहीं हादसे की सूचना जब घायल मजदूरों के परिवार को लगी तो उनके परिवार में हड़कंप मच गया, घायलों के परिवार जन भी जिला चिकित्सालय पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर मुरादाबाद शहर में लेंटर डालने के लिए आ रहे थे। गांव मुडिया मलूकपुर के रहने वाले नवाब ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 13 मजदूर सवार होकर मुरादाबाद लेंटर डालने के लिए आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली मूढापांडे थाना क्षेत्र टोल प्लाजा से आगे निकली तभी एक कार सामने से आ गई, उस कार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी 13 लोग घायल हो गए, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल मजदूरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, और हादसे की सूचना मजदूरों के परिवार को दी,हादसे की सूचना लगते ही घायल मजदूरों के परिवार में हड़कंप मच गया और वह भी जिला चिकित्सालय पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी मजदूर मजदूरी करते हैं और मजदूरी का काम करने के लिए मुरादाबाद शहर आ रहे थे, कि मूढापांडे थाना क्षेत्र दिल्ली लखनऊ हाईवे पर यह हादसा घटित हो गया, इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार लगभग सभी 13 मजदूर घायल हो गए।






Mar 04 2024, 17:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k