बहरेपन से बचना है तो कान को स्वस्थ्य रखना जरूरी, अपने कानों को अच्छी तरह से करें देखभाल : डॉ अभिषेक रंजन
गया : शहर के रंगबहादुर रोड एवं एपी कॉलोनी स्थित आशा स्पीच एवं हियरिंग क्लिनीक के निदेशक डॉ. अभिषेक रंजन ने स्ट्रीटबज्ज न्यूज़ के संवाददाता से वर्ल्ड हियरिंग डे पर बात चीत के दौरान बताये की अपने कान के स्वास्थ्य का देखभाल करें और बहरेपन से बचाना है तो कान को स्वस्थ रखना जरूरी है और हेडफोन और एयर फोन का इस्तेमाल कम से कम करें। कानों को साफ सफाई रखने से ही बीमारियों से बचा जा सकता है। आज वर्ल्ड हियरिंग डे मनाया जा रहा है।
इस वर्ष 2024 को विश्व में सुनने दिवस का थीम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) आंकड़े के अनुसार साल 2050 तक 700 मिलियन लोग बहरेपन की समस्या से पीड़ित हो सकते हैं। इस दिन को मनाने का मकसद यह है कि समय रहते लोग अपने कानों को अच्छी तरह से देखभाल करें और श्रवण से संबंधित समस्याओं के लिए विशेषज्ञ से मिले।
मानसिकता को बदलकर हम सभी कान और सुनने का देखभाल कर सकते हैं। इस थीम का मुख्य उद्देश्य है की हमें सुनने के समर्थन और देखभाल के प्रति अपने मानसिकता को बदलने के लिए प्रेरित करना है। बहुत सारे लोग सुनने की समस्याओं को नजर अंदाज करते हैं या फिर कान की अन्य समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण सुनने की समस्याओं बढ़ती जाती है और आगे चलकर यह प्रॉब्लम देती है। इसलिए जरूरी है कि सुनने की समस्याओं के उपचार के लिए अपनी मानसिकता को बदलें।
डॉ अभिषेक रंजन ने कहा कि कुछ लोगों को जिन्हें श्रवण दोष है और श्रवण यंत्र लगाना चाहते हैं तो वह भारतीय पुनर्वास परिषद से रजिस्टर श्रवण रोग विशेषज्ञ से ही जांच करवाकर मशीन को लगवाये। बच्चों के लिए शीघ्र पहचान हो जाना अनिवार्य है। जन्मजात श्रवण दोष वाले बच्चों की पहचान जितनी जल्दी हो जाए तो उसकी भाषा विकास के क्रांति काल का अधिकतम उपयोग किया जा सकता है इसके लिए श्रवण रोग विशेषज्ञ से मिले।
-कान से कम सुना या नहीं सुनाई देना
-कान से पानी आना
-कान भारी लगना या कान से सनसनाहट होना।
-कान में Wax का भर जाना
-बोली गई आवाज को कम सुन पाना या नहीं समझ पाना
अगर इस तरह की आपको हो रही है समस्या तो अपने आसपास के श्रवण रोग विशेषज्ञ नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ से मिले एवं परामर्श ले।
परामर्श के लिए यह नंबर पर सम्पर्क करें!
Mob : 8210574764, 7654876791
गया से मनीष कुमार
Mar 03 2024, 20:29