पत्रकारिता में सुचिता बनाए रखें पत्रकार जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा
![]()
अयोध्या।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या की तहसील मिल्कीपुर इकाई का शपथ ग्रहण रविवार को आर .के .आर .पब्लिक स्कूल ढ़ोली असकरन गद्दोपुर मिल्कीपुर पर समारोह पूर्वक संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा व जिला कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील मिल्कीपुर अध्यक्ष ओंकार मिश्रा संचालन तहसील संयुक्त सचिव रमेश यादव ने किया ।
शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन एवं सभी अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता की सुचिता बनाए रखने के लिए हमें समाज हित देश हित को ध्यान में रखकर अपनी लेखनी को चलना चाहिए ।
प्रत्येक पत्रकार का यह कर्तव्य है कि जहां कमियां दिखे उसे अपनी लेखनी के माध्यम से उजागर करें तथा जहां अच्छाई दिखे उसे भी लिखना चाहिए। यदि इसके बाद भी किसी पत्रकार साथी पर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की तरफ से यदि उत्पीड़न किया जाता है तो हमारा संगठन उसका मुंह तोड़ जवाब देगा ।परंतु आप सभी संगठन के प्रत्येक दिशा निर्देश का पालन अवश्य करें ।
जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि आज पत्रकारिता करना बहुत ही कठिन है इसलिए आप सभी सावधानी से अपनी लेखनी को चलते हुए समाज एवं देश के लिए कार्य करें उन्होंने सभी साथियों को एक दूसरे का हाल-चाल लेते रहना चाहिए। यदि किसी साथी के ऊपर कोई भी संकट आए तो हमें तन मन धन से उसकी मदद महासंघ के सभी साथी मिलकर करेंगे ।
तहसील मिल्कीपुर के संरक्षक सूर्य बक्शसिंह ने कहा कि संगठन की प्रत्येक मीटिंग में सभी साथी उपस्थित होकर के अपनी एकता को कायम रखें ।यदि आप सभी प्रत्येक मीटिंग में शिरकत करेंगे तो कहीं भी किसी भी क्षेत्र में यदि हमारा कोई साथी किसी विपत्ति में फसता है। तो जिले के हर कोने में इसकी मदद उसे क्षेत्र में रहने वाला साथी करेगा। मीटिंग में उपस्थित होने से हम एक दूसरे को जानते पहचानते हैं सभी का परिचय होता है तथा इससे संगठन और मजबूत बनता है।
संचालन करते हुए सुरेश यादव ने कहा कि आप सभी हमारे स्कूल में आए जिसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं ।संगठन को हमारी जहां भी जरूरत पड़ेगी हमेशा हम खड़े रहेंगे ।अंत में अध्यक्षता कर रहे तहसील अध्यक्ष ओंकार मिश्रा ने अपने अध्यक्ष के भाषण में सभी को एक साथ लेकर चलने का कृत संकल्प दोहराया ।
शपथ ग्रहण समारोह में तहसील संरक्षक सूर्य बक्स सिंह संयुक्त सचिव ध्रुव शुक्ल तहसील सचिव अयोध्या प्रसाद राणा जिला कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे।
Mar 03 2024, 20:02