कुलपति ने 22 दैनिक श्रमिकों को दिया नियुक्ति पत्र
![]()
कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रविवार का दिन दैनिक श्रमिकों के नाम रहा। इन कर्मियों के चेहरों पर उस समय मुस्कान दौड़ गई जब विवि के कुलपति ने कर्मियों को विनियमित करने का फरमान जारी कर दिया।
विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने सुबह-सुबह 29 दैनिक श्रमिकों को अपने हाथों से नियुक्ति आदेश पत्र वितरित किया। इस दौरान कुलपति ने कहा कि यह दैनिक श्रमिकों की मेहनत है जो उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। नियुक्ति पत्र के साथ-साथ उन्होंने सभी कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण डा. ए. के. सिंह ने बताया कि ये सभी दैनिक श्रमिक उ.प्र शासन की नियमावली के तहत 31.12.2001 से पूर्व कार्य पर लगे हुए थे और 10 वर्ष 240 दिन के कार्य दिवस को पूरा कर रहे थे। ये विवि के विभिन्न प्रक्षेत्रों एवं कृषि फार्मों पर कार्य कर रहे थे। डा. ए.के सिंह ने बताया कि इससे पहले 2020 में तीन, 2021 में 101 और 2024 में 29 सहित अबतक 133 दैनिक श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार विवि के कुलपति नियुक्ति पत्र वितरित कर चुके हैं।
इस मौके पर कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डा. भूपेंद्र सिंह, अपर निदेशक प्रसार डा. आर.आर सिंह, अधिष्ठाता डा. ए.के गंगवार, अधिष्ठाता डा. साधना सिंह, सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.एस.पी सिंह, प्रशासनिक कर्मचारी रामेश्वर तिवारी व दीनानाथ मौजूद रहे।
Mar 03 2024, 19:57