अयोध्या में सरयू स्नान घाट पर डूब रहे दो युवकों को जल पुलिस ने रेस्कयू कर बचाया

अयोध्या।प्रभु श्री राम की पावन नगरी श्री अयोध्या धाम में आज सरयू स्नान घाट पर सुनील पुत्र अजय निवासी थाना प्रयागराज व अजय पुत्र पप्पू निवासी वाराणसी का।

जो जल बैरिकेटिंग के पार जाकर स्नान करने के दौरान अचानक पैर फिसल कर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,आरक्षी नित्यानन्द यादव,आरक्षी सुरेन्द्र यादव, आरक्षी अजय कुमार व स्थानीय नाविक प्रधुम्न माझी, चंदन माझी, उदय मांझी सहित जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए तत्काल गहरे जल में डूब रहे दोनों युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला और उनके परिवार को सुपुर्द किया जल पुलिस के इस साहसिक कार्य को देखकर उनके परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने भी जल पुलिस की जमकर प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया ।

अयोध्याधाम में जल पुलिस की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिलता है। पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस पास के अन्य जिलों के साथ- साथ दर्जन भर प्रदेश के लोगों द्वारा जमकर सराहना किया जा रहा है।

प्रदेश की बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य का हुआ अयोध्या में आगमन

अयोध्या।कैबिनेट मंत्री बाल विकास एवं महिला कल्याण बेबी रानी मौर्य पहुंची अयोध्या। इस अवसर पर सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ।

मंत्री बेबी रानी मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव अयोध्या में लल्लू सिंह के ऊपर भगवान रामलला का आशीर्वाद है वह अभी भी सांसद है और आगे भी सांसद रहेंगे। सपा कांग्रेस गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन का कोई असर नहीं पड़ेगा, कांग्रेस में अब बचा ही क्या है, थोड़ा बहुत सपा है वह भी रामलला के आशीर्वाद से समाप्त हो जाएगी।

गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह के रामलला के दौरान भावुक होने को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह अखिलेश यादव ने अपने विधायकों को दर्शन करने से रोका इसी को लेकर वह परेशान भी हुए। अभय सिंह के अंदर प्रभु श्रीराम के दर्शन की भावना थी लेकिन उनकी भावनाओं को रोका गया था। विधायकों के क्रॉस वोटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि सभी ने अपने स्वविवेक से वोटिंग की है।

अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर उन्होंने कहा कि यह संख्या लगातार बढ़ती रहेगी रामलला के दर्शन के लिए रामभक्त आतुर हैं। रामलला के दर्शन पूजन के बाद सांसद महिला प्राइज मनी खेल प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुई कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या।

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

सोहावल अयोध्या।बालक के सर्वांगीण विकास में स्काउटिंग का अहम योगदान है। इसके कौशल की सहायता से मनुष्य अपना जीवन व्यवस्थित बना सकता है। उक्त विचार पूर्व माध्यमिक विद्यालय तहसीनपुर में राज्य स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने व्यक्त किये।

इस अवसर पर जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर अनूप मल्होत्रा एवं सहायक लीडर ट्रेनर विवेकानंद पांडेय भी मौजूद रहे। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए ब्लॉक स्काउट मास्टर रवि कुमार कनौजिया ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार पिछले विगत पांच दिवसों से इस प्रशिक्षण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिखारीपुर, रामनगर धौराहरा, देवराकोट, बड़ागांव, सुचितागंज के 96 स्काउट गाइड प्रतिभाग किया। शिविर के अंतिम दिवस पर बच्चों ने लाठी और चादर की सहायता से टेंट लगाए तथा अतिथियों को मीनार प्रदर्शन , योग प्रदर्शन , प्राथमिक चिकित्सा प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अभिभूत किया।

समापन अवसर पर प्रशिक्षक अनूप कुमार प्रियदर्शी एवं गीता राना ने आए हुए अतिथियों का स्वागत स्काउट सैल्यूट से किया । शिविर संयोजिका प्रधानाध्यापिका ममता रंजन पांडेय ने स्कार्फ और वागल पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।समापन अवसर पर कीर्तन त्रिपाठी, सुमन चन्द्रा, ज्ञान स्वरूप सिंह, समीर सिंह, एजाज फातिमा, सरिता रंजन एवं अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियों ने गन्ना किसानों से की अपील

अयोध्या।किसान भाइयों से रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने अपील किया है । मिल के अधिकारियो ने किसानों को सुझाव देते हुए अपील किया है कि जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज रात में बरसात हो जाने के कारण पेड़ी रखें जाने वाले खेतों में पर्याप्त नमी हो गई है।

यह बहुत ही अच्छा समय है कि पेड़ी के खेतों में यूरिया का प्रयोग तुरन्त कर दिया जाए जिससे कि बाद में सिंचाई में आने वाले खर्च से बचा जा सके । अतः आप सभी किसान भाइयों से अपील है कि आप सभी पेड़ी के खेतों में शीघ्रता के साथ यूरिया अवश्य डाल दें जिससे कि पेड़ी का फुटाव अच्छा होने के साथ अच्छी पेड़ी की फ़सल हो।

इसके साथ ही जिन किसानों का गन्ना आपूर्ति हेतु तैयार हो वो मौसम के ख़राब होने के कारण आने वाली दिक्कतो से बचने हेतु अपना गन्ना शीघ्रता के साथ चीनी मिल में आपूर्ति कर दें । चीनी मिल के अधिकारियो ने किसानों से अपील किया कि किसान भाई पेड़ी की अच्छी पैदावार एवं बारिश का भरपूर लाभ लेने के लिए पौधा गन्ना कटे खेतो में यूरिया की 10 किलो प्रति बीघा मात्रा अविलंब डाल दें ।

जिससे पेड़ी गन्ने का फुटाव शीघ्र व अधिक होगा । इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने चीनी मिल के अधिकारियो और कर्मचारियों के साथ किसानों के खेतो पर जाकर गन्ना की फसल में यूरिया खाद डलवाया । इस अवसर पर जोन फैजाबाद के आरसीएम समेत कई किसानों की मौजूदगी रही ।

रालोद नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की किया सराहना

सोहावल अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नडडा के साथ मिलकर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल के शामिल होने की किया विधिवत घोषणा तत्पश्चात राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव विशेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा ने अपने आवास पर पार्टी पदाधिकारी और साथियों के साथ मिलकर जयंत जी की इस घोषणा से सबको अवगत कराया।

सभी साथियों ने एक स्वर में जयंत जी के निर्णय के साथ रहने का भरोसा दिलाया और यह भी तय हुआ की किसान कामगार युवाओं बेरोजगारों नौजवानों महिलाओं की लड़ाई राष्ट्रीय लोकदल विधिवत लड़ता रहेगा और एनडीए गठबंधन में रहकर किसने की काम करके समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करता रहा जाएगा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के निर्माण के दिशा में जयंत चौधरी जी का एक-एक रालोद कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत लगा देगा अंत में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव विशेष नाथ में सुडडू मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा के चुनाव में एनडीए गंधानन को जिताने की लिए तन मन धन से मेहनत करने का आह्वान किया।

अयोध्या जनपद के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि वह अपनी पूरी ताकत से लोकसभा के चुनाव में एनडीए गठबंधन के पक्ष में प्रचार करने का काम करेंगे

किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के उपरांत रालोद कार्यकर्ताओं में खुशी और जोश का संचार है जिसका फायदा राष्ट्रीय लोकदल के साथ-साथ एनडीए गठबंधन को मिलने जा रहा है ।

कार्यक्रम में राजेश तिवारी अवधेश तिवारी अर्जुन पांडे संतोष मिश्रा गुड्डू वीरेंद्र मिश्रा गुड्डू जितेंद्र तिवारी दीनानाथ तिवारी गौतम तिवारी कुलभूषण मिश्र बृजेश मिश्रा महेश कन्नौजिया करुणाकर दूबे मकबूल खान।तारिक खां रेहान खंड डॉक्टर कश्मीर ओम प्रकाश वर्मा डाक्टर दुर्गा अमर नाथ पांडेय राम सरन पासी आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

गोसाईगंज विधायक अभय सिंह को किया सम्मानित

अयोध्या।विगत दिनों सम्पन्न हुए राज्यसभा के चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे क्रास वोटिंग कर चर्चा में आए सपा विधायक अभय सिंह को शिवालय परिवार के महंत गणेश दास ने महाशिवरात्रि का आमंत्रण दिया व राम लला का चित्र व रामनामी दुपट्टा ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया ।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी,उमेश संगतानी व उज्जवल सेहितया मौजूद रहे । इस मौके पर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने ओमी भाई से राजनीतिक चर्चा किया । इस अवसर पर अन्य कई लोगो की मौजूदगी रही ।

अयोध्या में राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय नेतृत्व की किया सराहना

अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नडडा और भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के साथ में एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल के शामिल होने का विधिवत घोषणा करने पर राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्णय का स्वागत किया है ।

इस अवसर पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रालोद सुप्रीमो के निर्णय पर रालोद का एक एक कार्यकर्ता चौधरी जयंत सिंह के साथ है एनडीए गठबंधन प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीतने का काम करेगा ।

उन्होने कहा कि रालोद किसान, कामगारों, युवाओं, बेरोजगारों , महिलाओं के हक और सम्मान स्वाभिमान के लिए पूर्व की भांति संघर्ष करता रहेगा । उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल 9 मार्च को प्रदेश कार्यालय लखनऊ में प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष महानगर अध्यक्ष आमंत्रित सदस्य के साथ और 12 मार्च को अयोध्या जनपद के साथ कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस क्लब में बैठक आहूत किया गया है ।

एनडीए गठबंधन में शामिल होने रालोद मण्डल अध्यक्ष शत्रोहन तिवारी, जिला अध्यक्ष बलराम यादव, जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, एससी एसटी प्रकोष्ठ के अवध जोन के अध्यक्ष बेचू लाल कोरी, उपाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, अवधेश रावत, राम लक्ष्मण कोरी, अनिल पांडे, राममिलन वर्मा, राम जियावान वर्मा, देवी शरण वर्मा, डॉक्टर शांति देवी एडवोकेट, हरिश्चंद्र यादव, राम जी राम यादव, सुरजीत, अमित पांडेय, रंजीत वर्मा, करिया राम वर्मा, हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया है ।

मनकापुर गोण्डा जिला से आई किन्नर सपना ने अयोध्या में किया प्रसाद वितरण

अयोध्या।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में गोलाघाट स्थित पुरुषोत्तम भवन में मनकापुर गोंडा से पधारी सपना किन्नर द्वारा बृहद प्रसाद व दक्षिणा वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर पुरुषोत्तम भवन के महंत सिया राघव शरण के मार्गदर्शन में किन्नर समाज के लोगों ने सपना किन्नर के नेतृत्व में वृहद भंडारे का आयोजन किया ।

साथ ही साथ अयोध्या धाम के सैकड़ो संतो महंतों को अंग वस्त्र व दक्षिण भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया । पुरुषोत्तम भवन में गोंडा मनकापुर से अपने शिष्यों के साथ पधारी सपना किन्नर ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि पुरुषोत्तम भवन मंदिर से हमारा आत्मीय लगाव है महंत सिया राघव शरण की कृपा हमारे ऊपर हमेशा रही है महंत जी की वह ठाकुर जी की कृपा से हमारा बहुत बड़ा काम हो गया है ।

हम खुश होकर यहां हम भंडारे बा दक्षिण वितरण कर सनातन धर्म का पालन कर रही हूं हमारे रामलला का मंदिर बन रहा है हम सभी बहुत खुश हैं।

अयोध्या आए प्रमुख सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने किया दर्शन पूजन

अयोध्या।मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्रा का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने राम लला और हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन किया । अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद दोपहर 3:30 बजे राम कथा संग्रहालय में अयोध्या के विकास की योजनाओं की समीक्षा करेंगे ।

इस दौरान कार्यदायी संस्था के इंजीनियर और जिले के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे । हनुमानगढ़ी पर संतों के साथ दुर्गा शंकर मिश्रा ने बैठक किया । उन्होने श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा किया । बैठक में हनुमानगढ़ी से जुड़े हुए वरिष्ठ संत मंहत मौजूद रहे । हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं के व्यवस्थित दर्शन के साथ-साथ क्राउड मैनेजमेंट को लेकर बैठक हुई ।

अयोध्या आने पर प्रमुख सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्रा का कमिश्नर गौरव दयाल , आई जी प्रवीण कुमार , जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया ।

एक छत के नीचे मिलेंगी जरुरत की 35 वस्तुएं-रामचंद्र यादव

अयोध्या- एक छत के नीचे राशन सहित रोजमर्रा की 35 प्रकार की वस्तुओ की खरीद जरुरतमंद लोग अब अपनें ग्राम की उचित दर की दुकान पर कर सकेंगे जिससे समय और पैसा की बचत होंगी और गरीबो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा ।

ये बातें रुदौली विधायक राम चंद्र यादव नें आज नगरा ग्राम पंचायत में उचितदर दुकान का लोकार्पण करते हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। विधायक नें नगरा ग्राम के कोटेदार रामफेर रावत और नूरपुर के कोटेदार जुग्गीलाल वर्मा को नवनिर्मित भवन की चाबी भेट की इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, विनोद कुमार मौर्या, ग्राम प्रधान नगरा राजेंद्र यादव, सुजीत सिंह, नन्हा वर्मा ग्राम प्रधान पटरंगा, बबलू वर्मा, कोटेदार मनोज यादव, पूर्ति निरीक्षक संजय चौधरी सहित भारी तादात में ग्रामीण मौजूद रहे।