अयोध्या में राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय नेतृत्व की किया सराहना
![]()
अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नडडा और भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के साथ में एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल के शामिल होने का विधिवत घोषणा करने पर राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्णय का स्वागत किया है ।
इस अवसर पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रालोद सुप्रीमो के निर्णय पर रालोद का एक एक कार्यकर्ता चौधरी जयंत सिंह के साथ है एनडीए गठबंधन प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीतने का काम करेगा ।
उन्होने कहा कि रालोद किसान, कामगारों, युवाओं, बेरोजगारों , महिलाओं के हक और सम्मान स्वाभिमान के लिए पूर्व की भांति संघर्ष करता रहेगा । उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल 9 मार्च को प्रदेश कार्यालय लखनऊ में प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष महानगर अध्यक्ष आमंत्रित सदस्य के साथ और 12 मार्च को अयोध्या जनपद के साथ कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस क्लब में बैठक आहूत किया गया है ।
एनडीए गठबंधन में शामिल होने रालोद मण्डल अध्यक्ष शत्रोहन तिवारी, जिला अध्यक्ष बलराम यादव, जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, एससी एसटी प्रकोष्ठ के अवध जोन के अध्यक्ष बेचू लाल कोरी, उपाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, अवधेश रावत, राम लक्ष्मण कोरी, अनिल पांडे, राममिलन वर्मा, राम जियावान वर्मा, देवी शरण वर्मा, डॉक्टर शांति देवी एडवोकेट, हरिश्चंद्र यादव, राम जी राम यादव, सुरजीत, अमित पांडेय, रंजीत वर्मा, करिया राम वर्मा, हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया है ।
Mar 03 2024, 15:54