लोकसभा चुनाव :भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, प्रधानमंत्री वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। साथ ही राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं। इसके अलावा दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी नई दिल्ली लोकसभा का टिकट दिया गया है। जानकारी के लिए पहली सूची में 28 महिलाओं को मौका दिया गया है। इसमें 47 उम्मीदवार ऐसे है जिनकी उम्र पचास साल से कम है और 27 नाम अनुसचित जाति से, 18 प्रत्याशी अनुसूचित वर्ग से तथा 57 नाम अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं।
विनोद तावड़े ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की दो, उत्तराखंड की तीन और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी तय किए गए हैं। पहली सूची में यूपी से 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। इनमें नौ केंद्रीय मंत्री हैं। खीरी से अजय मिश्रा टेनी और श्रीवास्ती से नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा को टिकट दिया गया है।
इसी प्रकार कैराना से प्रदीप कुमार, मुजफ्फनगर से डॉ. संजीव कुमार वालियान, रामपुर से घनश्याम लोधी, संभल से परमेश्वरलाल सैनी, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से सत्यपाल सिंह बघेल, एटा से राजवीर सिंह, सीतापुर से राजेश वर्मा, अमेठी से स्मृति ईरानी, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, इटावा से डॉ. राम शंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक, झांसी अनुराग शर्मा, बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत, अयोध्या से लल्लू सिंह, अंबेडकरनगर रितेश पांडेय, गोरखपुर से रवि किशन, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ, लालगंज से नीलम सोनकर , कुशीनगर से विजय कुमार दुबे, संतकबीरनगर से प्रवीण कुमार निषाद, बस्ती से हरीश द्विवेदी, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, आंवला से धर्मेंद कश्यप, शाहजहांपुर अरुण कुमार सागर, धौरहरा से रेखा वर्मा, उन्नाव से साक्षी महाराज, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, फरुर्खाबाद से मुकेश राजपूत आदि को टिकट दिया गया है।
इसी प्रकार उधमपुर से जितेंद्र सिंह,गोड्डा से निशिकांत दुबे,खूंटी से अर्जुन मुंडा,कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी,चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल,नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज,भोपाल से आलोक शर्मा,गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया,सागर से लता वानखेड़े,टिकमगढ़ से वीरेंद्र खाटी,दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से वीडी शर्मा,सतना से गणेश सिंह,रीवा से जर्नादन मिश्र,सीधी से राजेश मिश्र,शहडोलसे हिमाद्री सिंह,जबलपुर से आशीष दुबे,मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते,होशंगाबाद दर्शन सिंह,विदिशा से शिवराज,देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी,मंदसौर से सुधीर गुप्ता,रतलाम से गजेंद्र पटेल अलवर से भूपेंद्र यादव, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल,जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, कोटा से ओम बिरला, झालवाड़ा से दुष्यंत सिंह, चित्तोड़गढ़ से सीपी जोशी, नागौर ज्योति मिर्धा आदि हैं।
Mar 02 2024, 21:41