सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने किया श्रीरामलला का दर्शन
अयोध्या- प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने राम लला व हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया । इस अवसर पर मंत्री जेपीएस राठौर ने अयोध्या में कहा कि राम मंदिर बनने के बाद आज सभी भारतवासी, हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले देशवासी सब आनंदित हो रहे हैं प्रफुल्लित हो रहे हैं और आत्मीय सुख की प्राप्ति कर रहे हैं, राम लला का दर्शन कर स्वयं को मैं धन्य समझ रहा हूं, राम लला व हनुमंत लला से मांगा है, हमारे देशवासियों प्रदेशवासियों का प्रभु राम लला कल्याण करें, अयोध्या में जो विकास कार्य हो रहे हैं उनका पूर्ण कर भारत को विश्व गुरु और परम वैभवत्य तक पहुंचाने के लिए अपना आशीर्वाद दें।
सपा विधायक अभय सिंह के राम लला का दर्शन करने के दौरान भावुक होने पर जेपीएस राठौर ने कहा कि अभय सिंह तो इसी जिले से संबंध रखते हैं तो उनके अंदर इस तरह का भावुकता आना एक स्वाभाविक बात है, अभय सिंह को मैं शुभकामनाएं देता हूं उन्होंने सही दिशा में कदम चलाया है, सपा विधायकों को भाजपा में शामिल किए जाने की अटकलों पर जेपीएस राठौर ने कहा कि यह उन लोगों को तय करना है कि कब कौन सी पार्टी ज्वाइन करनी है, भाजपा तो अपना परिवार बढ़ा ही रही है, जो भी व्यक्ति आना चाहता है भाजपा उनका स्वागत करती है, जब भी वह लोग आना चाहते हैं उनके लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं।
काशी मथुरा पर बोले जेपीएस राठौर, कहा भगवान श्रीराम ने इच्छा व्यक्त की तो अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर बन गया, जब भगवान श्री कृष्ण भी इच्छा व्यक्त करेंगे तो मथुरा में भी मंदिर बन जाएगा।




अयोध्या- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या, माॅडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आई0टी0आई0, एवं कौशल विकाश मिशन, अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को राजकीय आई0 टी0 आई0 परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी पदों पर प्रतिष्ठित कम्पनियों के एच0 आर0 द्वारा 61 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
अयोध्या- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च 2024 को जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दीवानी, फौजदारी एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित मुकदमों के साथ साथ प्री-लिटिगेशन (मुकदमा दायर करने से पूर्व) वैवाहिक विवादों का समाधान भी सुलह-समझौते के माध्यम से कराया जायेगा।

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को लोक भवन, सभागार लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण विषयक कार्यक्रम का आयोजन 1100 उचित दर दुकानों में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रानोपाली, अयोध्या में अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का सांसद लोकसभा क्षेत्र अयोध्या लल्लू सिंह एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा लोकार्पण किया गया तथा विक्रेता को अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) की चाभी सौंपी गयी।

Mar 02 2024, 21:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k