लोकसभा चुनाव को लेकर अधिवक्ता सभा ने भरी हुंकार, सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव सिराज अहमद का हुआ आगमन
अयोध्या- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अधिवक्ता सभा ने भरी हुंकार। समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव सिराज अहमद खां का आगमन कचहरी परिसर अयोध्या फैजाबाद में हुआ । राष्ट्रीय महासचिव सिराज अहमद खा सभी अधिवक्ता साथियों से आने वाली लोकसभा चुनाव मे एकजुट होकर पी डी ए गठबंधन के प्रत्याशियों को चुनाव जिता कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में केंद्र मे सरकार बनाना है। जिला समाजवादी अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या द्वारा जिलाध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा शावेज़ जाफरी एडवोकेट की अध्यक्षता में सैकड़ों अधिवक्ता साथियों पदाधिकारियों के साथ शानदार और ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इंडिया गठबंधन सहयोगी अधिवक्ता गण के साथ फैजाबाद लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद को आगामी लोकसभा चुनाव में विजई बनाने के लिए रणनीत तय की गई ।
इस कार्यक्रम का संचालन शावेज़ जाफरी एडवोकेट ने किया और विचार भी रखे । अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने बताया कि आज का कार्यक्रम आने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों को विजय दिलाना है ।अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव सिराज अहमद खा,वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश तिवारी,वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर शुक्ला,पूर्व मंत्री बार एसोसिशन आलोक खरे,जिला उपाध्यक्ष सैयद आफताब अहमद,अवधेश सिंह,विजय यादव,आदि लोगो ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।



अयोध्या- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या, माॅडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आई0टी0आई0, एवं कौशल विकाश मिशन, अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को राजकीय आई0 टी0 आई0 परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी पदों पर प्रतिष्ठित कम्पनियों के एच0 आर0 द्वारा 61 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
अयोध्या- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च 2024 को जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दीवानी, फौजदारी एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित मुकदमों के साथ साथ प्री-लिटिगेशन (मुकदमा दायर करने से पूर्व) वैवाहिक विवादों का समाधान भी सुलह-समझौते के माध्यम से कराया जायेगा।

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को लोक भवन, सभागार लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण विषयक कार्यक्रम का आयोजन 1100 उचित दर दुकानों में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रानोपाली, अयोध्या में अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का सांसद लोकसभा क्षेत्र अयोध्या लल्लू सिंह एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा लोकार्पण किया गया तथा विक्रेता को अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) की चाभी सौंपी गयी।


अयोध्या- सांसद प्राइज मनी महिला खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन लम्बी कूद तथा 800 मी दौड़ का परिणाम घोषित हो गया। लम्बी कूद में हैरिंग्टनगंज की नेहा प्रथम, बनीकोडर की दीपा द्वितीय तथा ता उनरून की शालू तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मी दौड़ में हैरिंग्टगंज की नेहा प्रथम, तारून की शशी पाल द्वितीय तथा बनीकोडर की लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मी. की दौड में अंतिम बारह खिलाड़ियों में आयूषी सिंह, दीपा, संस्कृति तिवारी, अरिषा मौर्या, शांवली, अल्का यादव, अनाया, तनु पाल, शिवानी, पूर्णिमा तिवारी, लक्ष्मी, व अंतिमा शामिल है।
Mar 02 2024, 21:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k