रोजगार मेले में मिला 61 को रोजगार
अयोध्या- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या, माॅडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आई0टी0आई0, एवं कौशल विकाश मिशन, अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को राजकीय आई0 टी0 आई0 परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी पदों पर प्रतिष्ठित कम्पनियों के एच0 आर0 द्वारा 61 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु सहायक निदेशक, सेवायोजन पद्म वीर कृष्ण ने रोजगार मेले में आये हुए बेरोजगार युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में जिला रोजगार सहायता अधिकारी धर्मेन्द्र ने मेले में आये हुये बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार के अवसर एवं सेवायोजन पोर्टल की जानकारी दी।
Mar 02 2024, 21:33