अयोध्या जिला जज गौरेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ मार्च को
अयोध्या- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च 2024 को जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दीवानी, फौजदारी एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित मुकदमों के साथ साथ प्री-लिटिगेशन (मुकदमा दायर करने से पूर्व) वैवाहिक विवादों का समाधान भी सुलह-समझौते के माध्यम से कराया जायेगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त प्रकार के शमनीय आपराधिक मामले, बिजली एवं जल के बिल से संबंधित शमनीय दण्ड वाद, चैक बाउंस से सम्बंधित धारा 138 एनआई एक्ट एवं बैंक रिकवरी, राजस्व वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद व अन्य सिविल वाद सन्दर्भित किये जाने योग्य होंगे। उपरोक्त वाद निस्तारण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र सिंह यादव ने दी है।

अयोध्या- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च 2024 को जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दीवानी, फौजदारी एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित मुकदमों के साथ साथ प्री-लिटिगेशन (मुकदमा दायर करने से पूर्व) वैवाहिक विवादों का समाधान भी सुलह-समझौते के माध्यम से कराया जायेगा।


अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को लोक भवन, सभागार लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण विषयक कार्यक्रम का आयोजन 1100 उचित दर दुकानों में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रानोपाली, अयोध्या में अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का सांसद लोकसभा क्षेत्र अयोध्या लल्लू सिंह एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा लोकार्पण किया गया तथा विक्रेता को अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) की चाभी सौंपी गयी।


अयोध्या- सांसद प्राइज मनी महिला खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन लम्बी कूद तथा 800 मी दौड़ का परिणाम घोषित हो गया। लम्बी कूद में हैरिंग्टनगंज की नेहा प्रथम, बनीकोडर की दीपा द्वितीय तथा ता उनरून की शालू तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मी दौड़ में हैरिंग्टगंज की नेहा प्रथम, तारून की शशी पाल द्वितीय तथा बनीकोडर की लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मी. की दौड में अंतिम बारह खिलाड़ियों में आयूषी सिंह, दीपा, संस्कृति तिवारी, अरिषा मौर्या, शांवली, अल्का यादव, अनाया, तनु पाल, शिवानी, पूर्णिमा तिवारी, लक्ष्मी, व अंतिमा शामिल है।

Mar 02 2024, 21:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k