एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा में सचलदल ने 49 को पकड़ा
![]()
अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय विषम सेमेस्टर की दो पालियों की परीक्षा में 49 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। शनिवार को विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सचलदल ने सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया जिनमें प्रथम पाली में 10 व द्वितीय पाली में 38 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। वहीं दूसरी ओर जस्टिस लॉ कालेज, बाराबंकी में द्वितीय पाली में 01 छात्र नकल करते हुए धरा गया। इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।
विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नकलविहीन परीक्षा के लिए सचलदल द्वारा कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। प्रथम पाली में सिटी लॉ कालेज में 10 व द्वितीय पाली में 38 परीक्षार्थी नकल करते हुए धरे गए। वहीं द्वितीय पाली में जस्टिस लॉ कालेज, बाराबंकी में 01 छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय विषम सेमेस्टर परीक्षा के साथ एमएससी एग्रीकल्चर विषम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में चल रही है। इस परीक्षा में 25757 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 548 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है।



अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को लोक भवन, सभागार लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण विषयक कार्यक्रम का आयोजन 1100 उचित दर दुकानों में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रानोपाली, अयोध्या में अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का सांसद लोकसभा क्षेत्र अयोध्या लल्लू सिंह एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा लोकार्पण किया गया तथा विक्रेता को अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) की चाभी सौंपी गयी।


अयोध्या- सांसद प्राइज मनी महिला खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन लम्बी कूद तथा 800 मी दौड़ का परिणाम घोषित हो गया। लम्बी कूद में हैरिंग्टनगंज की नेहा प्रथम, बनीकोडर की दीपा द्वितीय तथा ता उनरून की शालू तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मी दौड़ में हैरिंग्टगंज की नेहा प्रथम, तारून की शशी पाल द्वितीय तथा बनीकोडर की लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मी. की दौड में अंतिम बारह खिलाड़ियों में आयूषी सिंह, दीपा, संस्कृति तिवारी, अरिषा मौर्या, शांवली, अल्का यादव, अनाया, तनु पाल, शिवानी, पूर्णिमा तिवारी, लक्ष्मी, व अंतिमा शामिल है।

Mar 02 2024, 21:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k