मुख्यमंत्री योगी ने वर्चुअल माध्यम से किया बंगला चक में निर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण

महेश चंद्र गुप्ता

 

बहराइच- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन से प्रदेश में नवनिर्मित 1100 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) के लोकार्पण तथा 79000 उचित दर दुकानों पर ई-वेईंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों द्वारा खाद्यान्न वितरण कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड रिसिया के ग्राम पंचायत बंगला चक में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। 

सजीव प्रसारण के उपरान्त मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रतिनिधि रणविजय सिंह, प्रमुख रिसिया के प्रतिनिधि संजय जायसवाल, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, बीडीओ रिसिया विनोद यादव, पूर्ति निरीक्षक हरीश चन्द्र दुबे, ग्राम प्रधान उमा देवी, उचित दर विक्रेता सरोज सिंह सहित अन्य के साथ नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन के शिलालेख का अनावरण किया। इस अवसर पर गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के सम्बन्ध में बताया कि लागू व्यवस्था के तहत जिले की उचित दर दुकानों पर ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाने के पश्चात कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। परन्तु अब जनपद की समस्त 1300 उचित दर दुकानों पर ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों की स्थापना की जायेगी। उन्होंने बताया कि ई-पॉस मशीन पर कार्डधारक के अंगूठा लगाने के पश्चात ई-वेईंग मशीन पर अनुमन्य खाद्यान्न की तौल करने के उपरान्त ही कार्डधारक को खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। डीएसओ ने बताया कि जनपद में ई-वेईंग स्केल प्राप्त हो गयी है, जिनके स्टाम्पिंग का कार्य प्रगति पर है। जिले के उचित दर विक्रेताओं को मशीन संचालन का प्रशिक्षण देने के उपरान्त समस्त दुकानों को ई-वेईंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों से आच्छादित कर दिया जायेगा। 

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत 75 उचित दर दुकानों को अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) के रूप में विकसित किया जाना है। अब तक 40 अन्नपूर्णा भवन के निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। अन्नपूर्णा भवनों पर सीएससी सहित सहित, राशन प्राप्त करने वाले कार्डधारकों के बैठने हेतु उचित स्थान होगा। उपायुक्त, श्रम रोजगार ने बताया कि जनपद में 39 अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। आगामी 01 सप्ताह में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण कर इन्हे पूरी क्षमता के साथ संचालित करा दिया जायेगा। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह व सांसद बहराइच के प्रतिनिधि श्री सिंह ने ग्रामवासियों को अन्नपूर्णा भवन मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल मार्गदर्शन में पूरे देश में गरीब जनता को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। वक्तागण ने जिले के अधिकारियों का आहवान किया शीघ्र से शीघ्र से अन्नूपर्णा भवनों को संचालित कर ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराएं। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह ने अन्य अतिथियो के साथ अन्नपूर्णा भवन परिसर में पौधरोपण भी किया।

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग की शुक्रवार शाम को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली देहात क्षेत्र ग्राम पंचायत सबलापुर निवासी कैलाश मणि तिवारी (65)शुक्रवार की शाम को साइकिल से किसी काम से बेड़नापुर जा रहे थे। तभी बहराइच-सीतापुर मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने विजय नगर चौराहा के पास टक्कर मार दी। हादसे में घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजवाया गया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के दामाद मनीष शुक्ला ने बताया की वह बेड़नापुर बाजार गए हुए थे। तभी ये हादसा हुआ है। कोतवाली देहात में तहरीर दी गई है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- पयागपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बांकुसरा निवासी ओमकार(40) शुक्रवार शाम को पयागपुर बाजार आए थे और वापस घर नहीं लौटे तो शनिवार सुबह गांव के लोगों ने जानकारी दी की अर्जुन पुरवा चौराहा के मृत पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के बड़े भाई गुरु नारायण ने बताया की शुक्रवार की शाम को यह बाजार गए थे। कैसे मौत हुई है इसकी जानकारी नहीं है।

नंदा इंस्टिट्यूट के खिलाफ प्रभावित छात्रों का प्रदर्शन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। नानपारा बहराइच मार्ग पर बेगमपुर सोहरवा स्थित नंदा कॉलेज में 86 छात्रों के साथ हुई कथित धोखाधड़ी के खिलाफ शुक्रवार को छात्रों ने बहराइच नानपारा हाईवे जमकर जोरदार प्रदर्शन किया छात्रों के आक्रोश को देखते हुए संस्थान के संचालक मौके से फरार हो गए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी छात्रों को समझा बूझकर शांत किया छात्रों का चेतावनी दी है कि यदि तत्काल संस्थान के संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई न हुई तो आंदोलन को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा।

मालूम हो कि नंदा इंस्टिट्यूट में 86 छात्र-छात्राओं ने बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लिया था प्रभावित छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनका प्रवेश राजस्थान विश्वविद्यालय से लिया गया प्रवेश पत्र पंजाब विश्वविद्यालय का दिया गया और अंक पत्र सिक्किम विश्वविद्यालय का दिया गया। इतना ही नहीं जब संबंधित वेबसाइट पर इस संस्था को खोजा गया तो इसका कोई जिक्र नहीं मिला मामले की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक तथा समाज कल्याण अधिकारी से की गई ।

उन्होंने जांच का आश्वासन दिया जिला अधिकारी ने भी पीड़ित छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाया है कि वह इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराएंगे और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैंकों के सलाहार समिति की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षा/जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने बैंकों को निर्देश दिया कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में विभिन्न विभागों की ऋण योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों को सहानुभतिपूर्वक स्वीकृति प्रदान करें तथा लाभार्थियों को ऋण वितरण भी करायें जिससे लोग अपना कारोबार कर सकें।

सीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने में प्राथमिकता प्रदान करें ताकि महिला स्वावलम्बन एवं महिला सशक्तिकरण का सपना साकार हो सके।

सीडीओ ने कहा कि ऋण पत्रावलियों की स्वीकृति में यदि कोई समस्या आ रही है तो सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर खामी को दूर कराएं। सीडीओ ने डीसी एनआरएलएम, उपायुक्त उद्योग, मत्स्य, पशुपालन, खादी एवं ग्रामोद्योग इत्यादि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला समूहो, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वानिधि आदि से सम्बन्धित पत्रावलियों को समय से प्रेषण कराये तथा बैंकों से समन्वय कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराएं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी विशेष बैंक शाखा से कोई समस्या हो तो उसे लीड बैंक प्रबन्धक के संज्ञान में लाया जाय। सीडीओ ने बैंकों को यह भी निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में एक माह शेष है इसलिए अभियान संचालित कर लक्ष्यों को पूरा करें। सीडीओ ने बैंकों से कहा कि केसीसी के लिए निर्धारित लक्ष्यों को अनिवार्य रूप से पूरा कराएं।

बैठक में ऋण जमा अनुपात, वित्तीय समायोजन, आईजीआरएस, जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निसतारण, बैंकों खातों को आधार से लिंक करने, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना इत्यादि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

सीडीओ ने यह भी निर्देश दिया कि आर सेटी में संचालित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्यक उपलब्ध करायी जाये तथा यह भी सुनिश्चित करें शुभारम्भ व समापन अवसर पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय। बैठक के अन्त में सीडीओ द्वारा संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2024-25 का भी विमोचन किया गया।

बैठक का संचालन लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, डीडीएम नाबार्ड कैलाश जोशी, सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा, आरबीआई की प्रतिनिधि अपराजिता सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

वित्तीय साक्षरता सप्ताह का हुआ समापन

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 26 फरवरी से 01 मार्च 2024 तक संचालित वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अन्तर्गत इण्डियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) बहराइच द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षणार्थियां को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की थीम ‘करो सही शुरूआत बनो वित्तीय स्मार्ट‘ के अर्न्तगत बचत एवं कंपाउंडिंग की शक्ति-बैंकिंग आवश्यकताएं तथा डिजिटल एवं साइबर स्वच्छता और सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न स्कीमों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा बचत करने के तरीके एवं बचत के महत्व इत्यादि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

इम मौके पर संस्थान की निदेशक श्रीमती रीति कुमारी, एफ0एल0सी0 काउन्सलर वेद प्रकाश शुक्ला, संस्थान के स्टाफ एवं 60 प्रशिक्षणार्थियों ने सहभागिता प्रदान की।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समति व पोषण समिति की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय तथा जिला स्तरीय पोषण समिति व कुपोषण मुक्त गांवों की प्रगति की समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर द्वारा संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों व कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स की समयबद्ध उपस्थिति की समीक्षा के दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश गौतम द्वारा बताया गया कि उपस्थिति की जांच में अनुपस्थित पाये गये।

सभी 25 सीएचओ का का दिन का मानदेय काटने की कार्यवाही की गई है। डीएम ने निर्देश दिया कि हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर को शासन की मन्शानुरूप संचालित लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की जाये तथा कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए भविष्य में आकस्मिक जांच की जाय।

सिकिल सेल इनीमिया जांच कार्य की समीक्षा के दौरान लक्ष्य 10 हज़ार के सापेक्ष मात्र 2334 लोगों की जांच किये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी मिहींपुरवा व बीसीपीएम का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।

नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में प्रगति राज्य औसत से कम न हो। डीएम ने सचेत किया कि यदि आगामी बैठक में प्रगति में सुधार नहीं हुआ तो एमओआईसी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

डीएम ने निर्देंश दिया कि नियमित टीकाकरण में बीते माह जनवरी के मुकाबले माह फरवरी में कम प्रगति वाले एमओआईसी के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। मार्च माह की समीक्षा में 84 प्रतिशत से कम टीकाकरण कराने वाले एमओआईसी के विरूद्ध अनिवार्य रूप से कार्यवाही की जायेगी।

डीएम ने प्रभारी सीएमओ को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर निष्प्रयोज्य उपकरणों एवं सामग्री का नियमानुसार निस्तारण करा दें ताकि वहां का माहौल साफ-सुथरा रहे। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी प्रकार मूलभूत सुविधाओं के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित कराये जायें ताकि आने वाले मरीज़ों और उनकों तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स समिति की बैठक के दौरान डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी इण्डीकेटर्स में अगले माह तक सुधार लाना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों के स्थानान्तरण हेतु शासन को संस्तुति पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा।

डीएम ने अधिकारियों का आहवान किया कि आकांक्षात्मक जनपद की आवश्यकताओं को देखते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा व नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर सहित गोद लिए गये गावों के नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

वाणिज्य कर विभाग के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ मैत्री क्रिकेट मैच

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। वाणिज्य कर विभाग, उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर इन्दिरा गाँधी स्पोर्टस स्टेडियम में बृहस्पतिवार को अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों के मध्य टी-20 किक्रेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया।

उपायुक्त योगेश द्विवेदी की कप्तानी में राज्य कर विभाग की टीम जीएसटी-11 ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 बिकेट के नुकसान पर 141 रन बनाया। जवाब में अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों की टीम द्वारा निर्धारित 20 ओवर में 8 बिकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पायी।

इस प्रकार सहायक आयुक्त प्रशान्त खेवारिया के आलराउण्डर प्रदर्शन से राज्य कर विभाग की टीम ने टी-20 किक्रेट मैत्री मैच में 11 रन से बिजय प्राप्त किया।

मैत्री मैच में जीएसटी-11 के ओर से सहायक आयुक्त प्रशान्त खेवारिया ने सर्वाधिक 40 रन व सीनियर असिस्टेन्ट राजीव चौधरी ने 28 रन का योगदान दिया। जबकि अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों की टीम की तरफ से असीम बिहारी द्वारा 60 रन बनाया गया।

जीएसटी-11 के ओर से सर्वाधिक विकेट सहायक आयुक्त प्रशान्त खेवारिया व सहायक आयुक्त मधुसूदन सिंह ने 02-02 विकेट लिए तथा अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों की टीम की तरफ से सगीर मैकरानी ने 03 विकेट व सादिक खान ने 02 विकेट लिया।

नियुक्ति पत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 3077 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं 173 करोड़ रूपये की लागत से प्रदेश के 31 जनपदों में 1459 जिसमें जनपद बहराइच के 41, आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का शिलान्यास कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोड, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडीडीआरडीए राज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की गरिमामयी उपस्थिति में सजीव प्रसारण हुआ।

इस अवसर पर सांसद श्री गोड द्वारा विधायक नानपारा, मुख्य विकास अधिकारी के साथ नवनिर्मित होने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों के शिलालेख का अनावरण किया तथा आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर नव चयनित 50 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

महिला सशक्तिकरण का सन्देश देने में सफल रहा मण्डलीय सरस मेला 2024

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। महिला स्वावलम्बन एवं महिला सशक्तिकरण के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की प्रेरणा से जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में गेंदघर मैदान में 25 से 27 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले बहराइच महोत्सव में मण्डलीय सरस मेला 2024 में जनपद लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, बस्ती, आज़मगढ़, बिजनौर, सन्तकबीर नगर के अतिरिक्त देवीपाटन मण्डल के सभी जिलों गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, एवं बहराइच के 43 महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों के स्टाल सजाये गये।

बहराइच महोत्सव में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शित किये गये उत्पादों चिकनकारी, खादी उत्पाद, पापड़ नमकीन, टेराकोटा, शहद, हैण्डीक्राफ्ट, गोबर से निर्मित दीया, धूपबत्ती, अगरबत्ती व साबुन, बैग, हैण्डीक्राफ्ट, चादर, मसाला, नमकीन, भुजा चना, मोरिंगा पाउडर, त्रिफला,

आमला जूस, दूध, घी, पनीर, खोया, लोहे के उत्पाद, श्रीअन्न, अचार, जूट के बैग, पेपर बैग, लैपटाप बैग, टेडी बियर, गेहूॅ के डण्ठल से तैयार कलाकृति, अचार, मुरब्बा, आंवला उत्पाद, कैण्डी, चप्पल, झाड़ू, जैविक खाद, कीटनाशक, गोबर व मिट्टी के उत्पाद, बुके, डिटर्जेन्ट पाउडर, मल्टीग्रेन आटा, चाट स्टाल, दरी एवं गार्मेन्ट ने सभी आयु एवं आय वर्ग के बच्चों, युवक-युवतियो के साथ-साथ व्यस्क व्यक्तियों को आकर्षित करने में सफल रहे। बहराइच महोत्सव में समूहों द्वारा रू. 02 लाख 40 हज़ार की बिक्री की गई है।