महिला सशक्तिकरण का सन्देश देने में सफल रहा मण्डलीय सरस मेला 2024
महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। महिला स्वावलम्बन एवं महिला सशक्तिकरण के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की प्रेरणा से जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में गेंदघर मैदान में 25 से 27 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले बहराइच महोत्सव में मण्डलीय सरस मेला 2024 में जनपद लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, बस्ती, आज़मगढ़, बिजनौर, सन्तकबीर नगर के अतिरिक्त देवीपाटन मण्डल के सभी जिलों गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, एवं बहराइच के 43 महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों के स्टाल सजाये गये।
बहराइच महोत्सव में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शित किये गये उत्पादों चिकनकारी, खादी उत्पाद, पापड़ नमकीन, टेराकोटा, शहद, हैण्डीक्राफ्ट, गोबर से निर्मित दीया, धूपबत्ती, अगरबत्ती व साबुन, बैग, हैण्डीक्राफ्ट, चादर, मसाला, नमकीन, भुजा चना, मोरिंगा पाउडर, त्रिफला,
आमला जूस, दूध, घी, पनीर, खोया, लोहे के उत्पाद, श्रीअन्न, अचार, जूट के बैग, पेपर बैग, लैपटाप बैग, टेडी बियर, गेहूॅ के डण्ठल से तैयार कलाकृति, अचार, मुरब्बा, आंवला उत्पाद, कैण्डी, चप्पल, झाड़ू, जैविक खाद, कीटनाशक, गोबर व मिट्टी के उत्पाद, बुके, डिटर्जेन्ट पाउडर, मल्टीग्रेन आटा, चाट स्टाल, दरी एवं गार्मेन्ट ने सभी आयु एवं आय वर्ग के बच्चों, युवक-युवतियो के साथ-साथ व्यस्क व्यक्तियों को आकर्षित करने में सफल रहे। बहराइच महोत्सव में समूहों द्वारा रू. 02 लाख 40 हज़ार की बिक्री की गई है।
Mar 02 2024, 18:46