नंदा इंस्टिट्यूट के खिलाफ प्रभावित छात्रों का प्रदर्शन
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। नानपारा बहराइच मार्ग पर बेगमपुर सोहरवा स्थित नंदा कॉलेज में 86 छात्रों के साथ हुई कथित धोखाधड़ी के खिलाफ शुक्रवार को छात्रों ने बहराइच नानपारा हाईवे जमकर जोरदार प्रदर्शन किया छात्रों के आक्रोश को देखते हुए संस्थान के संचालक मौके से फरार हो गए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी छात्रों को समझा बूझकर शांत किया छात्रों का चेतावनी दी है कि यदि तत्काल संस्थान के संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई न हुई तो आंदोलन को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा।
मालूम हो कि नंदा इंस्टिट्यूट में 86 छात्र-छात्राओं ने बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लिया था प्रभावित छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनका प्रवेश राजस्थान विश्वविद्यालय से लिया गया प्रवेश पत्र पंजाब विश्वविद्यालय का दिया गया और अंक पत्र सिक्किम विश्वविद्यालय का दिया गया। इतना ही नहीं जब संबंधित वेबसाइट पर इस संस्था को खोजा गया तो इसका कोई जिक्र नहीं मिला मामले की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक तथा समाज कल्याण अधिकारी से की गई ।
उन्होंने जांच का आश्वासन दिया जिला अधिकारी ने भी पीड़ित छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाया है कि वह इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराएंगे और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Mar 02 2024, 18:44