निर्वाचन आयोग द्वारा समावेशी चुनाव में सबकी भागदारी सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता, दी जानकारी

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में आमजनों की चुनावी भागीदारी बढ़ाने में मिडिया की महत्तवपूर्ण भूमिका। यह बातें उपायुक्त ने आज सभाकक्ष में 2 मार्च को आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया से कही। 

उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मीडिया के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार से इसके सकारात्मक परिणाम देखे जा सकते है। उन्होंने कहा प्रायः यह देखा गया है कि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं रहने के कारण वे मतदान करने नहीं जाते हैं, उपायुक्त ने बताया की इसके लिए बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को घर-घर भेजकर सभी मतदाताओं के पास पहचान पत्र उपलब्ध है या नहीं के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा जिनके पास इपिक कार्ड उपलब्ध नहीं उनका नया रिप्लेसमेंट एपिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया अब भी जारी है।

4 मार्च प्रातः 10 बजे से सोशल मीडिया में हैस्टैग अभियान का होगा आयोजन

उक्त अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मतदाता से यह अपील है कि वह अपना नाम मतदान केंद्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाइन Voter Helpline App या वोटर्स ServicePortal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लेंगे कि उनका नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, अथवा कोई त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन संबंधित बीएलओ अभियान दिवस को अपने मतदान केंद्र पर प्रपत्र 6,7 एवं 8 के साथ उपस्थित होंगे।

सभी सदस्यों से अपील है कि वह मतदाता सूची अथवा ऑनलाइन नाम जांच करने के उपरांत संतुष्ट होने पर मतदाता सूची/ Voter Information Slip, की प्रति के साथ सेल्फी/फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Facebook/Twitter/Instagram आदि पर हैशटैग का उपयोग करते हुए पोस्ट किया जाय।

जिला टीकाकरण केंद्र में वर्किंग समय में जड़ दिया ताला, बाहर खटखटाते रहें लोग, नहीं खोला

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में स्थित टीकाकरण केंद्र में पिक वर्क समय में ताला जड़ दिया गया था और बाहर कई महिला अपने नौनिहाल बच्चों के साथ टीकाकरण के लिए इंतजार करती रही। दूर-दराज से रूटीन टिका लगवाने पहुंची कई महिलाओं के बार-बार दरवाजा खटखटाना के बाद भी अंदर में बैठे टीकाकरण केंद्र के कर्मियों ने ताला नहीं खोला तो यहां एक ट्रॉमा मरीज को देखने पहुंचे हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी की नज़र इसपर पड़ी। 

उन्होंने भी देखा की टीकाकरण केंद्र के दरवाजे पर ताला जड़ा है और अंदर आवाज देने के बाद भी कोई सुन नहीं रहा है। जिसके बाद विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अंदर की एक कर्मी को कॉल किया जिसके बाद ताला खोलकर सभी बच्चों को टीका लगाया गया। 

विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इसकी जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कपिल मुनि और सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह को देते हुए वर्किंग समय में ताला जड़कर रखने और बाहर नौनिहालों के साथ माता पिता को इंतजार कराने की शिकायत करते हुए इसपर कारवाई करने की मांग की।

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से 40 वर्षीय महिला लातेहार निवासी को उपलब्ध कराया गया रक्त


Image 2Image 3Image 4Image 5

नारी शक्ति स्वरूप सोनल सोनी ने प्रथम बार किया रक्तदान

हज़ारीबाग: बदलते वक्त के साथ हर कुछ बदल रहा है लोग एक नई मुकाम की ओर अग्रेषित हो रहे है। पुरुषों के मुताबिक महिलाएं एवं लड़कियां अपनी कामकाज में आगे बढ़ती नजर आ रही है। जिसका साक्षात उदाहरण शनिवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में देखने को मिला वक्त था जब लातेहार निवासी संजय सिंह की धर्मपत्नी सावित्री देवी को ऑपरेशन हेतु रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। 

चिकित्सकों के द्वारा तत्काल रक्त उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके बाद परिजनों ने रक्त की खोजबीन प्रारंभ कर दी कहीं रक्त उपलब्ध न होने पर परिजनों ने हजारीबाग यूथविन से संपर्क कर रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिसके बाद हजारीबाग यूथ विंग से संपर्क किया,उसके बाद पदाधिकारी एवं सदस्यगण रक्तदाता की खोज में जुट गए,कोई रक्तदाता उपलब्ध न होने पर हजारीबाग की नारी शक्ति स्वरूप सोनल सोनी से रक्तदान करने का विशेष आग्रह किया गया। इसके बाद उन्होंने बगैर संकोच किए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर पहुंचकर रक्तदान कर सावित्री देवी की जान बचाई।

मौके पर सचिव संजय कुमार,उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, अनुराग नाग, राकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने रक्तदाता सोनल सोनी के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि प्रथम बार सोनल सोनी के द्वारा रक्तदान किया गया है उनके चेहरे की मुस्कुराहट और उत्साह हम सभी को सेवा के कार्य के लिए प्रोत्साहित करती है। 

अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहां की कई युवा पीढ़ी रक्तदान देने से कतराते हैं,पर सोनल सोनी ने रक्तदान कर मानवता के प्रति मिसाल पेश किया है हजारीबाग यूथ विंग इनका हृदय से आभार प्रकट करता है। साथ ही कहा की हर वक्त और हर समय लोगों की सेवा में उपलब्ध रहना ही हमारा सबसे बड़ा दायित्व है।

इचाक प्रखंड निवासी मार्बल विक्रेता की माता जी का कुआं में गिरने से हुई मौत,गांव में मातम

हज़ारीबाग: इचाक प्रखंड निवासी एवं टाईल्स मार्बल के बिक्रेता परमेश्वर यादव की माँ खेतो मे सिचाई हेतु कुआं पर गयी थी.अँधेरे मे बिजली की चपेट मे आने से मशीन सहित कुआं मे गिर गयी. अगल बगल मे कोई व्यक्ति न होने के कारण उनकी मौत कुआं मे गिरने के कारण हो गई. 

Image 2Image 3Image 4Image 5

बहुत खोज बिन के बाद उनका शव को झगर से टटोलने पर कुआं से निकाला गया. उनके आकस्मिक मौत से हदारी गांव मे मातम छाया हुआ है. 

उनका अंतिम संस्कार बनारस स्थित मुक्तिधाम मे किया गया. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने क्षेत्र वासियों से अपील कर कहा की अँधेरे मे बिजली सम्बंधित कोई काम न करे. इस तरह की घटना आये दिन सुनने को मिलता है. ऐसे मे अपने परिवार के बीच समय व्यतीत करे. 

एक छोटी सी गलती की वजह से एक माँ की जान अनजाने मे चली गयी. युवा नेता गौतम मे दुःख की घड़ी मे पीड़ित के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त किये.भगवान उनके आत्मा को उच्च चरणों मे जगह देने का प्रार्थना किया।

सेवानिवृत्त होने पर जंजीर वाहक को दी गई भावभीनी विदाई, जताया आभार

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग : आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय के कर्मी शशि किशोर शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के सहकर्मियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह का संचालन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी सुदीप कुमार ने किया। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त जंजीरवाहक को अंगवस्त्र, फूलमाला पहनाकर व श्रीमद् भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित आयुक्त के सचिव ने इनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

वहीं सेवानिवृत्ति शशि किशोर ने कहा कि मैं 1989 में अपना योगदान किया था। जिसमें 2015 में उत्तरी छोटानागपुर कार्यालय हजारीबाग में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। यहां अधिकारियों एवं कार्यालय कर्मियों द्वारा ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा।

मौके पर आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद, अवर सचिव रास बिहारी संग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय के अधिकारीगण, पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

थर्ड जेंडर मतदाताओं को समावेशी भागीदारी सुनिश्चित कर चुनाव आयोग ने की अच्छी पहल: उपायुक्त

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग : जेंडर इक्वालिटी के तहत् थर्ड जेंडर मतदाताओं को समावेशी चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित कर चुनाव आयोग ने अच्छी पहल की है। आज थर्ड जेंडर को वोटर आईडी कार्ड सौंपना चुनावी भागीदारी की ओर एक सकारात्मक पहल है।

उक्त बातें आज 29 फरवरी को नगर भवन में आयोजित ट्रांसजेंडर/उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों की सामाजिक जागरूकता एवं स्वीप कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय ने कही।

उन्होंने कहा भारत में ट्रांसजेंडर को भी कई कानूनी अधिकार दिए गए हैं। भारत के सभी नागरिक मताधिकार के हकदार है, ट्रांसजेंडर के अधिकारों उनके हकों को लेकर आज जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित करना निश्चय ही सराहनीय कदम है। इनकी जरूरतों, अधिकारों,सम्मान के लिए जिला प्रशासन सदैव सहयोग के लिए प्रयत्नशील है।

उपायुक्त ने उपस्थित सभी ट्रांसजेंडर को शॉल, गिफ्ट व वोटर कार्ड देकर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी।

स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम के माध्यम से समावेशी चुनाव के व्यापक प्रसार के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत् ट्रांसजेंडरो के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान कई कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित लोगों के बीच जन जागरुकता के लिए विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती दी। कलाकार अमिताभ श्रीवास्तव के विभिन्न फिल्मी अदाकारो की आवाज में लोगों को लुभाया साथ उन्हीं की आवाज में उपस्थित लोगों से चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

मूक बधिर बालिका निकिता ने एक फिल्मी गीत पर नाट्य प्रस्तुति देकर लोगों मन मोहा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी ट्रांसजेंडरो ने एक ही सुर में सभी को वोट देने की अपील की साथ ही खुद भी चुनावी भागीदारी ने हिस्सा बनने की शपथ ली।

स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत आज नगर भवन में हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्वाइंट, मतदाता प्रतिज्ञा शपथ एवं कलाकारों द्वारा आर्कषक प्रस्तुति दी गई।

इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार व अन्य उपस्थित थे।

हजारीबाग: नगर आयुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचन जागरूकता से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची के निर्देशानुसार जनमानस में निर्वाचन संबंधी जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सूचना भवन के सभागार कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यालय के पदाधिकारी,कर्मी, बीएलओ एवं स्वीप विशेषज्ञ उपस्थित थे।

   

नगर आयुक्त सह प्रशासक श्री शैलेन्द्र लाल ने सभी को लोकतंत्र शब्द को विस्तृत रूप में से बताया। उन्होंने सभी को राज्य में इस वर्ष होने वाले लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयार रहने को कहा।उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र हजारीबाग में कुल 185 बूथ 77 बिल्डिंग में है , उनकी साफ सफाई, बिजली, बैठने  इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

सभी बूथ आदर्श बूथ होंगे।उन्होंने सभी बी एल ओ को मतदाता को जागरूक करने का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है एवं श्री विजय जी प्रख्यात मास्टरजी को झारखंड में होने वाले चुनाव का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है। इस बार शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अबकी बार 80 पार का स्लोगन दिया।अर्थात इस बार कम से कम 80 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है ।

जिस बूथ का बूटिंग प्रतिशत अधिक होगा प्रथम तीन स्थान के बी एल ओ को जिला स्तर पर पुरुस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बीएलओ को सुनिश्चित करने को कहा कि, सभी का नाम मतदाता सूची में हो एवं मतदाता को उनके बूथों की स्पष्ट जानकारी हो।

 स्वीप के विशेसज्ञ द्वारा बीएलओ को चुनाव से संबंधित ऐप्प के बारे में जानकारी दी एवं उसके उपयोग के बारे में बताया।

हजारीबाग में साल 2023-24 के अबतक का सबसे बड़ा एकदिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न, 130 यूनिट का संग्रहण


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: जिले का साल 2023-24 का अबतक का सबसे बड़ा एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफलतम आयोजन हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शहर के लक्ष्मी सिनेप्लेक्स सभागार में हुआ। जिसमें करीब यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।

 समाज और मानवता के हित में कार्यरत संस्था यूथ विंग के आवाह्न पर महज चंद घंटे में ही यहां 130 यूनिट रक्तदान हो गया। स्वैच्छिक रक्तदान को शिविर स्थल में रक्तदाताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस शिविर की ओर सबसे बड़ी विशेषता रही की रक्तदाताओं को मोटिवेट करने की किसी को कोई जरूरत नहीं पड़ी। सभी रक्तदाता पूरी तरह फिट और फाइन दिखे। 

पहले रक्तदान को लेकर यहां रक्तदाताओं में होड़ देखी गई। उत्साह से लबरेज़ रक्तदाताओं में महादान को लेकर एक अलग प्रकार का उमंग और उल्लास देखा गया। बिना किसी घबराहट के एक- एक करके 130 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कैंप में शहरी क्षेत्र के रक्तदाताओं का जहां हुजूम उमड़ा वहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़े उत्साह के साथ रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे। शिविर में आधी आबादी की भागीदारी भी दिखी और करीब आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने रक्तदान कर यह साबित कर दिया की जरूरतमंदों के मदद में उनकी भी भागीदारी है ।

हजारीबाग यूथ विंग टीम द्वारा आयोजित इस एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय और विशिष्ट अतिथि हजारीबाग के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने फीता काटकर और रक्तदाताओं का हौसला आफजाई करके किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की शुरूआत समाजसेवी महिला प्रमोद विनीता खंडेलवाल ने स्वैच्छिक रक्तदान के साथ की। जिसके बाद हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। 

जिसके बाद बारी- बारी से उत्साह से लबरेज़ रक्तदाताओं ने मानावता के हित में रक्तदान किया। प्रमुख रक्तदाताओं में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह, मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार, पत्रकार प्रमोद खण्डेलवाल ,नवीन कुमार सिन्हा, संस्था के उपाध्यक्ष विकास केशरी, सदस्य उदित तिवारी,अंकुर केशरी,अनीश जैन, सतेंद्र नारायण सिंह, झारखंड पुलिस के जवान सुनील केशरी सहित कुल 130 लोगों ने रक्तदान किया।

जिसमें विशेषरूप से महिला रक्तदाता विनीता प्रमोद खण्डेलवाल,ममता पांडेय, स्वाति केशरी उर्फ सोनी,ऋतु केशरी, जानवी केशरी,प्रीति सिंह सहित कई महिलाओं ने रक्तदान किया। शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत बाबा श्याम का भजन प्रस्तुत कर रक्तदाताओं का खूब मनोरंजन कराया ।

साल 2023-24 के अबतक के इस सबसे बड़े स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंची हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा की रक्तदान एक निस्वार्थ भाव की सेवा और दान है और जरूरतमंदों के हित में रक्तदान के लिए आगे आने वाले सभी रक्तदाताओं को मैं सलाम करती हूं। 

उन्होंने मेगा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए हजारीबाग यूथ विंग को बधाई दिया और सराहना करते हुए कहा की हजारीबाग यूथ विंग एक संगठन ही नहीं हजारीबाग के जरूरतमंदों की आस बनकर उभरा है।

 विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने कहा की रक्तदान किसी को जिंदगी बचाने के लिए काम आ सकता है इसीलिए रक्तदान एक बेहद पुनीत और महादान है। उन्होंने समाज के हर स्वास्थ्य व्यक्ति को जरूरतमंदों के सहयोग के लिए रक्तदान हेतु आगे आने की अपील भी किया ।

हज़ारीबाग लोकसभा में पिछले 10 वर्षों में 50 हज़ार करोड़ का विकास


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: जयंत सिन्हा ने 28 फरवरी को हज़ारीबाग स्थित भाजपा कार्यालय अटल भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान पिछले 10 वर्षों में हज़ारीबाग लोकसभा में आये परिवर्तन के विषय में विस्तार से बताया।

जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा में ~₹50 हज़ार करोड़ का विकास हुआ है, जिसने क्षेत्र में क्रांति लायी है। 20 हज़ार करोड़ का पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट, ~₹15 हज़ार करोड़ की खनन परियोजनाएं, ~₹5 हज़ार करोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग, ~₹4 हज़ार करोड़ की रेल परियोजनाएं, ~₹2 हज़ार करोड़ का जिला खनिज मद, ~₹2 हज़ार करोड़ का मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, ~₹1 हज़ार करोड़ का भारतीय कृषि अनुसन्धान केंद्र और ~₹1 हज़ार करोड़ की कोनार डैम जलापूर्ति और गैस पाइपलाइन की परियोजनाओं को हमने धरातल पर उतारा है। इन सभी परियोजनाओं से क्षेत्र में हज़ारों रोज़गार का सृजन हुआ है।

जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग और रामगढ़ में मोदी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मूलमंत्र पर चलते हुए पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक के उत्थान का मार्ग प्रशस्त कर रही है। मोदी सरकार ने 2024 में लाये गए अंतरिम बजट में GYAN फॉर्मूला पर काफी जोर दिया है। G मतलब गरीब, Y मतलब युवा, A मतलब अन्नदाता और N मतलब नारी। हमारी सरकार इन सभी वर्गों का तेजी से उत्थान कर रही है। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने हज़ारीबाग और रामगढ़ में 10 वर्षों में इन सभी वर्गों की प्रगति को बढ़ावा दिया है। हमारी सरकार ने जो कार्य किये हैं उन्हें देखकर जनता कह रही है 'तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।'

जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भी हर गरीब को बुनियादी सुविधाएं, युवाओं को बेहतर शिक्षा द्वारा रोजगार, किसान भाई-बहनों को हर साधन व नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ हर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करेगी। हज़ारीबाग को नॉलेज सिटी बनाएंगे, जिससे क्षेत्र आईटी हब के रूप में उभरेगा और युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही बड़ी संख्या में आईटी के रोज़गार मिलेंगे। युवाओं में कौशल और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए हम विनोबा भावे विश्वविद्यालय को हर साधन देंगे, जिससे उन्हें विश्वस्तरीय शिक्षा मिल पायेगी। हज़ारीबाग की तरह रामगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज को धरातल पर उतारेंगे, जिससे हमारे युवा क्षेत्र में ही डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके साथ ही जनता को सहज जीवन देने के लिए क्षेत्र में बेहतर सड़कें, जलापूर्ति, ट्रैफिक व्यवस्था, घरों में गैस पाइपलाइन, चौक-चौराहों पर प्रतिमाओं की स्थापना व सुन्दर पार्कों के निर्माण को और बढ़ावा दिया जाता रहेगा।

जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग और रामगढ़ की जनता के आशीर्वाद से ही हम निरंतर उनकी सेवा करते आ रहे हैं। जन-जन की सेवा और क्षेत्र की प्रगति को बढ़ावा देने की हमारी यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी। हमारा एक ही लक्ष्य है 'विकसित भारत और विकसित हज़ारीबाग'।

हजारीबाग में एक महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म, तीनों दिखने में हैं एक जैसी...

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: ईश्वर की प्रकृति की नियति भी अद्भुत है। जुड़वा बच्चे के जन्म की खबरें तो हमेशा सुनाई पड़ती है लेकिन मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में एक मां ने एक ही समय एक जैसे तीन बच्चे को जन्म दिया। 

तीन बच्चे का जन्म असामान्य घटना है और यह भी सामान्य तरीके से नॉर्मल डिलीवरी के जरिए हुआ। हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के ग्राम अपरोन निवासी रामपोशन राणा की पत्नी और हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड स्थित ढौठवा पंचायत के ग्राम कोनहर की बेटी शोभा देवी ने तीन बच्चे को जन्म दिया। तीनों बेटियां हैं। 

पहले तो गर्भवती महिला की जांच के दौरान चिकित्सक ने बताया की संभवतः रिम्स ले जाने की जरूरत होगी। लेकिन लेबर रूम की नर्सों ने सकारात्मक प्रयास किया और तीनों बच्चे का नॉर्मल डिलीवरी कराया। गर्भवती महिला के मदद में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने सहयोग किया और चिकित्सक के निर्देश पर दो बच्चियों को शहर के क्षितिज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक बची मां के साथ हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में ही है ।

लेबर रूम में कार्यरत नर्स सुनीता टोप्पो के मुताबिक हजारीबाग के सदर अस्पताल में करीब चार- पांच वर्ष पूर्व ऐसे ट्रिपेलेट्स का जन्म हुआ था। उनके अनुसार शहर के अनन्नदपुरी इलाके की एक मां ने इसे जन्म दिया था। उनके अनुसार यह दूसरी घटना है जब हजारीबाग के सरकारी अस्पताल में ट्रिपेलेट्स का जन्म हुआ है। इस सफलतम डिलिवरी के लिए विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने लेबर रूम के नर्सों और बच्चियों के माता- पिता और परिजनों को बधाई दिया ।

इस संबंध में शहर की प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. स्नेहलता ने बताया की करीब 250 मामलों में जुड़वा बच्चे पैदा होने की संभावना होती है लेकिन ट्रिपेलेट्स (तीन एक जैसे बच्चे) में यह संभावना लाखों केसों में होती है। उन्होंने बताया की हमारे निजी परिवार में एक ऐसा हुआ था जिसमें तीन बच्चे का एक साथ जन्म हुआ था और तीनों सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया की वे फिलहाल एक केस को देख रही हैं जिसका ट्रिपेलेट्स है और यह आईवीएफ के तहत इलाजरत है ।

इधर एक जैसी दिखने वाली तीन बच्चियों के जन्म से बच्चियों के पिता रामपोषण राणा और उनकी पत्नी शोभा देवी खुश हैं और इस ईश्वर की कृपा मान रहें हैं ।