पटना में राजद के जन विश्वास रैली को लेकर कटिहार से हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता ने किया प्रस्थान

कटिहार: पटना में राजद के जन विश्वास रैली को लेकर पूरे बिहार के राजद कार्यकर्ताओ का जोश हाई है,इसी कड़ी में कटिहार से हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता कटिहार से प्रस्थान कर रहे हैं।

बताते चले कल पटना मे राजद के जन विश्वास रैली प्रस्तवित है जिसे लेकर आज राजद कार्यकर्ता कटिहार से पटना के लिये प्रस्थान कर रहे है, पटना मे राजद के रैली को लेकर कटिहार के भागीदारी पर एक रिपोर्ट।

रेल बजट में इस बार बिहार को डेवलपमेंट मद में लगभग 27 हजार करोड़ की राशि हुई प्राप्त

रेल बजट में इस बार बिहार को डेवलपमेंट मद में लगभग 27 हज़ार करोड़ राशि प्राप्त हुआ है, 

जिससे रेलवे विकास की नई इबादत लिखने की बात कह रहे है,एन.एफ.रेल मंडल का एक बड़ा हिस्सा जो की कटिहार रेल मंडल से जुड़ा हुआ है ऐसे में कई रेल रूटों पर विकास कार्य होने की जानकारी डीआर एम दे रहे हैं,

 खासकर उन्होंने कुछ रेल रूट के जिक्र करते हुए कहा कि इन रेल रूटो के ऊपर पिछले 10 सालों से कोई आवागमन हुआ ही नहीं है, 

ऐसी मे एक बार फिर ऐसे रेल रूट पर ट्रेन परिचालन को लेकर कटिहार रेल मंडल से जुड़े लोग बेहद उत्साहित है।

इण्डिया गठबंधन की रैली को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया

कटिहार राजेंद्र आश्रम के सभागार में कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता मे इण्डिया गठबंधन की रैली को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।आगामी तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान मे आयोजित होने वाले इंडिया गठबंधन की जन विश्वास महारैली मे कटिहार जिला कांग्रेस की भागीदारी बड़ी संख्या मे हो इसी को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा करते हुए एक रुप रेखा तैयार किया गया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 03 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जानें वाले महारैली में कटिहार जिले के सभी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों सहीत कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता से आग्रह है

 कि वे अपने स्तर से अधिक से अधिक संख्या मे कांग्रेसी समर्थकों को अपने साथ लेकर इस महारैली मे दिनांक दो मार्च को पटना के लिए कटिहार से रवाना होने की तैयारी में अभी से जुट जाएं। अगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व की इंडिया गठबंधन की यह महारैली ऐतिहासिक होगी। 

सुनिल यादव ने विश्वास जताया कि कटिहार जिला से कांग्रेसी नेताओं की उपस्तिथि काफ़ी अच्छी रहेगी।

राजद जिलाध्यक्ष का बड़ा दावा, एतिहासिक होगी पटना मे राजद की जन विश्वास रैली

कटिहार : राजधानी पटना में राजद की जन विश्वास रैली होने वाली है। इस रैली मे महागठबंधन मे शामिल दलों के कई बड़े नेता शिरकत करने वाले है।

इस रैली को सफल बनाने को लेकर बिहार के तमाम जिलों के साथ-साथ कटिहार में भी तैयारी जोड़ों पर है।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष इशरत परवीण ने कहा है कि तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के दौरान सड़को पर जो भीड़ था उसे लेकर राजद उत्साहित है। पटना जन विश्वास रैली मे भी सीमांचल के जिला कटिहार की बड़ी भागीदारी होगी। यह रैली एतिहासिक होगी।

कटिहार से श्याम

68वां जोनल रेल सप्ताह समारोह के दौरान यात्री सुरक्षा के मामले मे कटिहार रेलमंडल हासिल हुआ पहला स्थान

कटिहार : एन.एफ रेल मंडल द्वारा आयोजित 68वां जोनल रेल सप्ताह समरोह के दौरान यात्री सुरक्षा के मामले मे कटिहार रेलमण्डल पहला स्थान हासिल किया है। 

जोनल सप्ताह में कटिहार के अब्बल आने की इस उपलब्धि पर आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने सभी रेलवे पुलिस फोर्स से जुड़े अधिकारी और कर्मियों को बधाई दिया है। 

उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा, रेलवे संम्पति की सुरक्षा, तस्करी जैसे विषय पर पिछले साल कटिहार रेलवे ने लगातार अच्छा काम किया है। जिसका परिणाम यह है कि पांच रेल मंडल में कटिहार अब्बल आया है। 

उन्होंने कहा कि आगे भी कटिहार रेल मण्डल इन चीजों पर और बेहतर काम करता रहेगा।

कटिहार से श्याम

विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 

बंगाल से ट्रेन के माध्यम से शराब लाने की सुचना पर उत्पाद विभाग ने किया करवाई, 

सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मोहल्ले से शरीर में छुपा कर रखे गये 12 कैन बियर और तीन लीटर विदेशी शराब जप्त किया।

मनसाही प्रखंड के नई प्रमुख बनी सुषमा देवी, उप प्रमुख बने संतोष कुमार यादव

कटिहार – जिले के मनसाही प्रखंड को नया प्रमुख और उप प्रमुख मिल गया है। सुषमा देवी नई प्रमुख बनी है। वहीं उप प्रमुख संतोष कुमार यादव को चुना गया है। 

बता दें बीते 13 फरवरी को पूर्व प्रमुख सीता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसे लेकर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ के अध्यक्षता में इस पर चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान 9 पंचायत समिति के उपस्थिति मे 6 पंचायत समिति सदस्यों ने सुषमा देवी के समर्थन मे सहमति जताया। जबकि तीन पंचयात समिति पूर्व प्रमुख सीता देवी के पक्ष मे समर्थन किया। वही उप प्रमुख के रूप मे संतोष कुमार यादव विजेता रहे।

कटिहार से श्याम

जन विश्वास यात्रा के दौरान अब कटिहार में रात्रि में करेंगे विश्राम

कटिहार - तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के कार्यक्रम को लेकर बड़ा बदलाव अब कटिहार में रात्रि विश्राम के बाद आगे के लिए प्रस्थान करेंगे। 

तेजस्वी यादव, कटिहार में जन विश्वास यात्रा के प्रभारी शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने बताया कि अपने नेता को लेकर उत्सुकता के कारण जन विश्वास यात्रा मे लोगो का भारी भीड़ उमड़ रहा है। 

जिस कारण गाड़ी बेहद धीरे-धीरे आगे बर रहा है, इस कारण आज सुपौल से शुरू होकर यह यात्रा है देर शाम तक कटिहार पहुंचेंगे, जहां से फिर कल सुबह कटिहार के बरारी विधानसभा होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेंगे।

कटिहार से श्याम

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

कटिहार – जिले में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोषित हो उठे और कटिहार- मनिहारी सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे है।  

सहायक थाना क्षेत्र के लालीयाही के पास हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से स्थानीय सुनील पासवान की मौत हो गई। 

स्थानीय लोगों की माने तो इस इलाके में ट्रक की गति और चाल हमेशा तेज रहता है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इससे पहले भी इसको लेकर कई घटनाएं हुई है।  

फिलहाल इस घटना से लोग आक्रोर्षित है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मनाया शब-ए-बारात, दरगाहों और मजारों पर पहुंच कर अपने पूर्वजों की कब्रों पर पढ़ा फतिया

कटिहार – जिले मे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शब ए बारात मनाया। रात भर अकीदतमंदों ने दरगाहों और मजारों पर पहुंच कर अपने पूर्वजों की कब्रों पर फतिया पढ़ा और अल्लाह से उनकी मगफिरत की दुआ मांगी। 

जिले के ललियाही स्थित कब्रिस्तान में चकाचौंध रोशनी के बीच अकीदतमंदों ने कब्रों पर मामबत्तियां भी जलाई,इबादत का दौर पूरी रात चलता रहा। जो फजिर की नमाज के बाद समाप्त हुआ। 

कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि जो शब ए बारात में इबादत करता है उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। इसलिए लोग शब-ए-बारात में रात भर जाग कर अल्लाह की इबादत करते हैं और गुनाहों की माफी मांगते हैं। वही इस मौके पर जलसा का भी आयोजन हुआ।

कटिहार से श्याम