प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए तपस्या कर रही है MP की मुस्लिम लड़की, निकली 12 ज्योतिर्लिंगों पर जल चढ़ाने

देशभर में आने वाले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में सियासी पार्टियों ने इसको लेकर अपनी अपनी तैयारियां भी आरम्भ कर दी हैं। वहीं, अपने पसंदीदा नेताओं को जितवाने के लिए उनके समर्थक भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की ऐसी एक प्रशंसक हजारों किलोमीटर के एक कठिन सफर पर निकल चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाएं, यह प्रार्थना लेकर एक मुस्लिम लड़की 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए निकली है। साइकल पर बैठकर मुंबई से निकली लड़की बृहस्पतिवार देर शाम मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पहुंचीं।

उन्होंने मीडिया से चर्चा के चलते पीएम की जमकर तारीफें भी कीं। प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के वक़्त भी उसने मुंबई से अयोध्या तक का पैदल सफर किया था। बड़वानी जिले के सेंधवा के नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार को एक मुस्लिम लड़की शबनम शेख अपने एक दोस्त के साथ पहुंची। सिर पर हिजाब एवं साइकल पर भगवा झंडे लागे शबनम ने बताया कि वह देश के पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं। उन्हें बहुत पसंद करती हैं। वह उन्हें तीसरी बार पीएम बनते देखना चाहती हैं। वह देशभर के 12 ज्योतिर्लिंगों पर महादेव को जल चढ़ाकर प्रार्थना करेंगी। फिलहाल महाराष्ट्र के दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन करके अब मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर जा रही हैं। फिर उज्जैन महाकाल जाने का प्लान है। प्रतिदिन 80 से 90 किलोमीटर तक साइकिल पर सफर करके शबनम 7-8 महीनों में यात्रा पूरी करेंगी। 

वही अपनी इस यात्रा के बारे में बताते हुए शबनम शेख ने बताया कि वह एक भारतीय सनातनी मुसलमान लड़की हैं तथा वह मुंबई से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने निकली हैं। उनका लक्ष्य महादेव के दर्शन करना है तथा साथ ही उनकी मनोकामना है कि आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनें, जिसके लिए ही वे महादेव के पास दर्शन करने जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए वह बोलती हैं कि उनकी विशेषता के बारे में बता की जाए तो पूरी सीरीज ही बन जाएगी। 

शबनम ने कहा कि यात्रा में हिंदू-मुस्लिम सभी उनकी मदद कर रहे हैं। शबनम ने कहा, 'कुछ दिनों पहले ही जब मैं मुंबई से अयोध्या राम जी के दर्शन की यात्रा कर रही थी तब पुलिस-प्रशासन था उसने बहुत अच्छा बर्ताव किया था। चाहे वह महाराष्ट्र पुलिस हो या मध्य प्रदेश या उत्तर प्रदेश। तीनों स्थान ही उनकी सरकार है तथा उन्होंने मेरा सपोर्ट किया है, इसलिए मैं चाहती हूं कि वे दोबारा सरकार में आएं तथा पीएम बनें। यात्रा के चलते हिंदू-मुस्लिम सभी मिल रहे हैं तथा सभी साथ दे रहे हैं। कई मुस्लिम भी स्वागत कर खाने-पानी की व्यवस्था कर देते हैं। हिफाजत के साथ जाने का कह कर विदा करते हैं।'

करीब डेढ़ साल बाद एक मंच पर दिखेंगे पीएम मोदी और नीतीश कुमार, 51 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

#pm_narendra_modi_and_cm_nitish_kumar_share_stage

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर जा रहे हैं। पीएम औरंगाबाद और बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों स्थानों पर मौजूद रहेंगे। साढ़े 18 महीने बाद पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश बिहार में मंच साझा करेंगे। इससे पहले आखिरी बार 12 जुलाई 2022 को दोनों एक साथ बिहार में मंच साझा करते नजर आए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन 2024 में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी आज बिहार पर सौगातों की बौठार करने वाले हें। पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर औरंगाबाद और बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।पीएम मोदी इस दौरान 1.64 लाख रुपये से अधिक की राष्ट्रव्यापी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिनमें से करीब 29,000 करोड़ रुपये राज्य पर केंद्रित हैं। बेगुसराय में लॉन्च की जाने वाली परियोजनाएं तेल, गैस, उर्वरक और रेलवे समेत कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। इनमें से 39 परियोजनाएं, जिनका या तो उद्घाटन किया जाएगा या शिलान्यास समारोह के साथ शुरुआत की जाएगी, तेल और गैस क्षेत्र में हैं, और 10 रेलवे में हैं. छह नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।

सबसे बड़ी बात की इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों स्थानों पर मौजूद रहेंगे।बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं।करीब डेढ़ साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे। आखिरी बार 12 जुलाई 2022 को दोनों एक साथ बिहार में मंच साझा करते नजर आए थे।तब बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में साथ-साथ नजर आए थे। बता दें कि अगस्त 2022 में नीतीश एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ चले गए थे। इसी साल जनवरी में एनडीए के अंदर वापसी के बाद दोनों एक साथ मंच पर नजर आएंगे।

सीएम नीतीश कुमार गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। गया से औरंगाबाद के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम नीतीश भी हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और औरंगाबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद औरंगाबाद से बेगूसराय के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। बेगूसराय के कार्यक्रम में पीएम के साथ नीतीश भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा यहां मंच पर पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे। बेगूसराय से पीएम मोदी और नीतीश कुमार एक साथ पटना लौटेंगे और पटना एयरपोर्ट से पीएम नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार विदा करेंगे।

गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान, लोकसभा चुनाव की लिस्ट आने से पहले बड़ा फैसला

#gautam_gambhir_announces_retirement_from_politics

बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को इसकी सूचना एक्स पर एक पोस्ट करके दी। गौतम ने कहा है कि मैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करता हूं कि वह मुझे मेरे राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें। बता दें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं। वह 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे।

गंभीर ने एक्स पर अपनो पोस्ट में लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी हृदय से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!'

गौतम गंभीर की तरफ से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाने वाली है।पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का टिकट कटने की भी संभावना जताई जा रही थी।इससे पहले ही गंभीर ने राजनीति छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है।

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपी की पहली तस्वीर आई सामने, मास्क और टोपी के साथ आया नजर

#bengaluru_blast_suspect_first_photo

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को धमाका हुआ। धमाके में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। कैफे में रखे गए विस्फोटकों से भरे बैग के जरिए धमाके को अंजाम दिया गया। बम स्क्वॉड, फोरेंसिक और एनआईए की टीम विस्फोट की जांच कर रही है। इस धमाके की जांच आतंकी एंगल से भी की जा रही हैय़ धमाके से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।

ब्लास्ट के एक दिन बाद बैग रखने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स टोपी, मास्क और हाथ में आईईडी से भरा बैग लेकर कैफे में दाखिल होता है और फिर उसे वहां रखकर चला जाता है। वह रेस्टोरेंट में रवा इडली की एक प्लेट ऑर्डर करता है। उसे खाता है और फिर कैफे में ही विस्फोटकों से भरा बैग रखकर चुपचाप वहां से चला जाता है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध ने टोपी पहन रखी थी और साथ ही मास्क भी लगा रखा था। उसे उस जगह पर ही घूमते देखा गया, जहां विस्फोट हुआ था। बताया जाता है कि उसने बैग को राजाजीनगर इलाके में रामेश्वरम कैफे की व्हाइटफील्ड ब्रांच के परिसर में एक पेड़ के पास सिंक के नीचे रख दिया था।

संदिग्ध व्यक्ति के साथ देखे गए एक शख्स को भी हिरासत में लिया गया है और बेंगलुरु पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ये व्यक्ति बेंगलुरु का ही रहने वाला है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम फिलहाल उससे पूछताछ में जुटी हुई है।

बेंगलुरु पुलिस ने ब्लास्ट के सिलसिले में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। नगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि इस संबंध में, एचएएल पुलिस थाने में यूएपीए और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बयान में कहा गया है कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल का दौरा किया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

कैफे में हुए धमाके के बाद जांच एजेंसियां बेंगलुरू ब्लास्ट में तीन मॉड्यूल पर काम कर रही है। आईएसआईएस का बल्लारी मॉड्यूल, पीएफआई मॉड्यूल और लश्कर-ए-तय्यबा। इन मॉड्यूल के काम करने के तरीके से ब्लास्ट का पैटर्न मेल खाता है।सूत्रों के मुताबिक, ये तीनों मॉड्यूल काफी समय से बेंगलुरु को टारगेट करने की साजिश रच रहे थे। एजेंसियों को सीमा पार बैठे लश्कर के कमांडर जुनैद अहमद और सलमान खान पर भी शक है। बीते साल एनआईए-बेंगलुरु पुलिस ने खुलासा कर कहा था कि बल्लारी मॉड्यूल बेंगलुरु समेत कई शहरों में आईईडी ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था। वहीं, लश्कर मॉड्यूल भी बेंगलुरु में फिदायीन अटैक की प्लानिंग कर रहा था। इसके बाद लश्कर के 8 आतंकियों को धर दबोचा गया था। इसी साल जनवरी में इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी, जिसमें कई अहम खुलासे हुए थे।

बेंगलुरू के कैफे में विस्फोट, नौ लोग घायल, सीएम सिद्धारमैया का खुलासा- एक कस्टमर ने बैग में रखा था बम

#rameshwaram_cafe_blast 

बेंगलुरु के रामेश्‍वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर विस्‍फोट हो गया, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। अब ब्रुकफील्ड इलाके में रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो में विस्फोट होते हुए दिखाई दिया है।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पुष्टि की है कि कैफे में आईईडी ब्लास्ट किया गया है। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा है कि एक ग्राहक ने कैफे में बैग रखा था। इसके बाद वहां धमाका हुआ। इसके बाद धमाके के पीछे बड़ी साजिश का शक जताया जा रहा है।

कुन्दनहल्ली इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे एक फेमस कैफे है। रोज की तरह कैफे में शुक्रवार को भी लोगों की भीड़ थी। साथ ही कैफे का स्टाफ भी मौजूद था। दोपहर करीब 1 बजे बम विस्फोट से कैफे धुआं-धुआं हो गया। विस्फोट के समय जोरदार आवाज सुनी गई और पड़ोसी दुकानों, फ्रंट ऑफिस और कार्यालयों से लोग मौके पर पहुंचे। विस्फोट के कारण आग लगने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को बचाने और भीड़ को तितर-बितर करने में जुट गई।

इस घटना से जुड़े सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही बम फटा, स्क्रीन हिल गई और उसके बाद कैफे के अंदर काला धुआं दिखाई दे रहा है। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर धुएं का गुबार नजर आता है। घबराए हुए ग्राहक और स्टाफ सदस्य बाहर भागते दिखाई देते हैं।जब विस्फोट हुआ तो ग्राहकों को कैफे में खाना खाते या अपने ऑर्डर का इंतजार करते देखा गया। वीडियो में कैफे स्टाफ के साथ-साथ ग्राहक भी अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं।

उधर, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पुष्टि की है कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम धमाका हुआ है। भारी मात्रा में तात्कालिक सामग्रियों का उपयोग करके विस्फोट किया गया। एक आदमी बैग में विस्फोटक लेकर आया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर को हर स्तर पर मुझे जानकारी देने के लिए कह दिया है। मैसूर में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं है कि विस्फोटक कौन और क्या लाया था? मैंने गृह मंत्री को भी वहां जाने के निर्देश दिए हैं। घटना में 10 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्होंने कहा कि घटना के बारे में अभी सतही जानकारी ही उपलब्ध है।

क्या आपने देखा गृह मंत्री अमित शाह की गाड़ी का नंबर प्लेट ? बिना कुछ कहे दे दिया बड़ा संदेश

#amitshahcaacarnumberplatephoto

सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कार का नंबर प्लेट वायरल हो रहा है। अमित शाह एक बैठक के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंच थे, जहां उनकी कार की तस्वीर ली गई। कुछ लोगों की नजरें गाड़ी की नबर प्लेट पर पड़ी तो मामला वायरल हो गया।दरअसल, शाह को DL1C AA 4421 नंबर प्लेट वाली कार में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे।ऐसा तब हुआ है जब गृह मंत्रालय की ओर से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA लागू होने की संभावना है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने 29 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के पार्टी हेड क्वाटर में बीजेपी सीईसी मीटिंग के लिए पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर डालीं, गाड़ी के नंबर प्लेट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। गाड़ी ने नंबर में 'CAA' होने के कारण लोग इस पर रियेक्ट करने लगे। देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गई।लोगों का कहना है कि अपनी कार के नंबर प्लेट के जरिए शाह ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। लोगों का कहना है कि-इसका मतलब है कि सीएए जरूर लागू होगा। 

चुनाव से पहले सीएए लागू होने की बात कह चुके हैं शाह

हाल ही में केंद्रीय गृह मत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि आम चुनाव से पहले सीएए लागू होगा। अमित शाह ने कहा था, ''लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। मैं ऐसे मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए से किसी भी शख्स की नागरिकता नहीं ली जाएगी।

अधिनियम संसद में पांच साल पहले पास हो चुका है

भारतीय नागरिकता (संशोधन) अधिनियम संसद में पांच साल पहले पास हो चुका है, लेकिन बाद में देश भर में विरोध प्रदर्शन के चलते इसे लागू नहीं किया गया था। हालांकि अब चर्चा है कि केन्द्र सरकार जल्द ही सीएए देश में जल्द ही लागू कर सकती है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने से पहले इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है। आदर्श आचार संहिता जारी होने से पहले गृह मंत्रालय किसी भी समय सीएए नियमों को अधिसूचित कर सकता है।

क्या है सीएए ?

सीएए यानी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को 2019 में संसद से पारित किया गया है। इसका उद्देश्य 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देना है। इसका फायदा उन हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी समुदाय के लोगों को मिलेगा जो इन तीनों पड़ोसी देशों में प्रताड़ना का शिकार होकर भारत आए हैं। खास बात ये है कि इन्हें भारतीय नागरिकता लेने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। कानून के तहत नागरिकता मिलते ही ऐसे व्यक्तियों को देश के मौलिक अधिकार भी मिल जाएंगे। मुस्लिमों को इस कानून से बाहर रखा गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सांसदों-विधायकों की डिजिटल मॉनिटरिंग की मांग वाली याचिका, कहा- हम चिप नहीं लगा सकते

#supreme_court_junks_pil_demanding_digital_monitoring_mps_mlas

सुप्रीम कोर्ट ने सांसदों और विधायकों की चौबीसों घंटे डिजिटल निगरानी करने के लिए केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा, कि वो अपनी ओर से सांसदों/ विधायकों पर चिप लगाने का आदेश नहीं दे सकते। निजता का अधिकार नाम की भी कोई चीज होती है। 

बेहतर पारदर्शिता के लिए सभी निर्वाचित सांसदों और विधायकों की गतिविधियों की डिजिटल निगरानी की मांग संबंधी जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। याचिका में कहा गया है, कि सभी विधायकों/सांसदो पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए नजर रखी जाए। याचिकाकर्ता का कहना था, कि डिजिटल मॉनिटरिंग के जरिये जनप्रतिनिधियों के करप्शन और दल बदल पर रोक लग सकेगी।हालांकि, सर्वोच्च अदालत ने शुक्रवार को इस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने इसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने सभी विधायकों की चौबीस घंटे सीसीटीवी निगरानी के लिए दायर की गई याचिका पर आश्चर्य व्यक्त किया।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ से पूछा गया कि क्या कोर्ट सांसदों की गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नजर रखने के लिए उनके शरीर में कोई चिप लगा सकती है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि देश के सभी सांसदों और विधायकों की हम निगरानी नहीं कर सकते। निजता का अधिकार नाम की भी कोई चीज है। वे जो करते हैं उसकी निगरानी के लिए हम उनके पैरों या हाथों पर इलेक्ट्रॉनिक चिप्स नहीं लगा सकते। 

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने दिल्ली निवासी याचिकाकर्ता सुरिंदर नाथ कुंद्रा को आगाह किया कि उन्हें ऐसे मामले पर न्यायिक समय का दुरुपयोग करने के लिए पांच लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है। पीठ ने कहा, यदि आप बहस करते हैं और हम आपसे सहमत नहीं होते हैं तो आपसे पांच लाख रुपये भू-राजस्व के रूप में वसूल किए जाएंगे। यह जनता का समय की बात है।

ममता के गढ़ में गरजे पीएम मोदी, कहा- दीदी ने टीएमसी नेता को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी

#pmnarendramodiattackedindiaallianceon_sandeshkhali

पश्चिम बंगाल पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य को कई योजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, बंगाल के विकास के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। 21वीं सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हम सभी ने मिलकर 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य तय किया है। अरमबोल में जनसभा को संबोधित करते हुए संदेशखाली की घटना का जिक्र किया। उन्होंने इस घटना को लेकर न सिर्फ सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा, बल्कि उन्होंने विपक्षी इंडिया के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया।

बंगाल के आरामबाग में पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली को लेकर पूरा देश आक्रोशित है और मां-बहनों के साथ जो हुआ, उसका बदला लेंगे ना? पीएम मोदी ने आगे कहा कि चोट का जवाब वोट से देना है। पीएम मोदी ने कहा, संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी। जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्हें बदले में क्या मिला? मुख्यमंत्री दीदी ने, बंगाल सरकार ने टीएमसी के नेता को बचाने के लिए जो भी कर सकते थे पूरी शक्ति लगा दी। टीएमसी के राज में टीएमसी का ये अपराधी नेता करीब-करीब दो महीने तक फरार रहा। कोई तो होगा ना जो उनके बचाता होगा? बंगाल की जनता यहां की मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है कि क्या कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा अहम हो गया है?

विपक्षी दलों के गठबंधन “इंडिया” के नेताओं पर भी निशाना साधा

इस दौरान प्रधानमंत्री के निशाने पर सिर्फ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ही नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन “इंडिया” के नेताओं को भी निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा हैरानी इंडी गठबंधन के बाकी नेताओं को देखकर होती है। विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता संदेशखाली की घटना पर गांधी जी के तीन बंदरों की तरह आंख, कान और मुंह बंद कर के बैठे रहे। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लिए भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और तुष्टिकरण करने वालों का साथ देना, यही एक काम बचा है, यही उनके लिए सबसे बड़ा काम है।

घोटालेबाजों को छोड़ेंगे नहीं- पीएम

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी विपक्षी नेताओं को घेरा। प्रधानमंत्री ने कहा कि घोटाले करने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। भ्रष्टाचारियों को सजा मिलकर ही रहेगा। पीएम ने कहा कि बंगाल आजादी के आंदोलन की प्रेरणा स्थली रही है। गुलामी के विरुद्ध प्रखर नेतृत्व देने वाली यहां की हर संतान का सपना था कि भारत विकास की नई ऊंचाई प्राप्त करे। आज जब मैं बंगाल आया हूं, तो कह सकता हूं कि आज का भारत उनका ये सपना पूरा कर रहा है।

प्रतिभा सिंह के बयान ने बढ़ायी हिमाचल की हलचल, बीजेपी को लेकर कही बड़ी बात, बागी विधायकों का भी किया समर्थन

#himachal_congress_chief_pratibha_singh_says_who_is_better_congress_or_bjp

हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल मची हुई है। यहां राज्यसभा चुनाव की एक सीट पर कांग्रेस को मिली शिकस्त के बाद कांग्रेस का अंदरूनी कलह बाहर आ गया है। हालांकि, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया है कि उनकी सरकार सुरक्षित है और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।इस बीच पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान के बाद लग रहा है कि कांग्रेस सरकार पर छाए संकट के बादल अभी छटे नहीं हैं। दरअसल, प्रतिभा सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में अभी बहुत कुछ किया जना बाकी है। यह सच है कि भाजपा का कामकाज हमसे बेहतर है। वहीं उन्होंने बागी विधायकों का समर्थन करते हुए कहा कि वे स्पीकर के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रतिभा ने कहा, आप संगठन को मजबूत करेंगे तभी हम आने वाले चुनाव का सामना कर सकते हैं। हमें अभी पार्टी को संगठित करने की जरूरत है। आज हम चुनाव का सामना करेंगे, मैं यह कह सकती हूं कि यह कठिन समय है। लेकिन चुनाव तो चुनाव है, उसका सामना करना है।

संगठन के स्तर पर बीजेपी तैयार है या कांग्रेस? इस सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस में अभी हमें बहुत कुछ करने की जरूरत है। सांसद होने के नाते अपने क्षेत्र का दौरा किया, लोगों से मिली और जानने का प्रयास किया। हमारे पास सांसद निधि आती है और हर हल्के में बंटवारा करना था। कभी भी एमसीसी लगेगा तो पैसा लैप्स हो जाएगा। मैंने इस पर सभी से बात की। बीजेपी की वर्किंग हमसे अच्छी है।

'क्या भाजपा उन्हें मंडी से चुनाव लड़ाना चाहती है' सवाल के जवाब में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमने ऐसा कभी नहीं सोचा, हम भाजपा के संपर्क में भी नहीं हैं। भगवान जानें, आगे क्या स्थिति बनती है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व किसे टिकट देना चाहता है, इसपर भी अब विचार होगा। उनके आदेश के मुताबिक हम क्या कदम उठाएंगे उसपर हम आगे बढ़ेंगे। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि मेरा भाजपा में जाने का कोई विचार नहीं है मैं कांग्रेस की सिपाही हूं और पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रही हूं।

हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले छह बागी विधायकों का समर्थन करते हुए कहा कि विधायकों का नाराज होना स्वाभाविक है। प्रतिभा सिंह ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि हो भी क्यों नहीं, जब एक वर्ष से अधिक समय हो गया है और आपने कोई संज्ञान नहीं लिया या उनकी बात नहीं सुनी, तो उनका परेशान होना स्वाभाविक है। क्या आपने उन्हें बैठाया, उनसे बात की और कोई समाधान निकाला, यह स्थिति ऐसी ही नहीं हुई होगी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि पार्टी के बागी विधायक कड़ी सुरक्षा में है, ऐसे में उनसे संपर्क कैसे किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने निष्कासन को बचाने के लिए विधायक जरूर कोर्ट जाएंगे। हर व्यक्ति अपने बचाव के लिए कुछ प्रयास करता है।

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, Sensex ने लगाई 1000 अंकों की छलांग, अर्थव्यवस्था में अाई तेजी का दिख रहा परिणाम

केंद्र सरकार की तरफ से बृहस्पतिवार को दिसंबर तिमाही के GDP ग्रोथ (Indian GDP Growth) के आंकड़े जारी किए गए थे, जो बेहतरीन रहे तथा पहले से जताए गए सभी पूर्वानुमानों से बेहतर हैं. Q3 में इंडियन इकोनॉमी 8.4 प्रतिशत की रिकॉर्ड रफ्तार से आगे बढ़ी है. इकोनॉमी की तेज रफ्तार का प्रभाव शेयर बाजार (Stock Market) पर भी नजर आ रहा है. 

शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. BSE का सेंसेक्स (Sensex) जहां 1000 की छलांग लगाकर कारोबार कर रहा है, तो वहीं NSE का निफ्टी भी 300 अंक उछल गया है. शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 72,606 के स्तर पर खुला था तथा 2 घंटे के कारोबार के चलते ही ये 1000 प्रतिशत से अधिक उछल गया. 

वही प्रातः के 11.30 बजे पर सेंसेक्स 1,026.21 अंक या 1.42 प्रतिशत की उछाल के साथ 73,526.51 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. पिछले कारोबारी दिन बृहस्पतिवार को Sensex 72,500.30 पर क्लोज हुआ था. सेंसेक्स की भांति ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty50) में भी तूफानी तेजी आई तथा ये 308.85 अंक या 1.40 प्रतिशत की जोरदार तेजी लेते हुए 22,291.65 के लेवल पर जा पहुंचा. निफ्टी ने बीते बंद 21,982.80 की तुलना में शुक्रवार को 22,048 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी.