रामोत्सव में अयोध्या आये श्रद्धालुओं का उल्लास चरम पर
अयोध्या।संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित रामोत्सव की छटा प्रति दिन प्रस्तुति से चटख होती जा रही है, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से प्रतिदिन अयोध्या दर्शन करने आ रहे रामभक्तों के लिए आयोजित रामोत्सव श्रद्धालुओं को खासा आनंदित व झूमने व थिरकने को मजबूर कर रहा है।
भजन संध्या स्थल मंच कार्यक्रम का संयोजन कर रहे संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के अथक परिश्रम व उनके सहयोगियों के कार्य के प्रति इमानदार समर्पण से अयोध्या आ रहे श्रद्धालु जाते समय सुखद अनुभूति लेकर तो जा ही रहे हैं साथ ही आयोजन समिति के प्रति बहुत सम्मान व आशीर्वाद भी दे रहे हैं।
आज के आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायिका निधि निगम ने अपने भजनों हे पार्वती के लाल पधारो पूजन में, श्रीराम चंद्र कृपालु भज मन,राम ही राम हम तौ अपनै राम जी का भजबै, चैती - अवध मा राम जी जनम लियो रामा,अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम, ठुमक चलत रामचंद्र,पायो जी मैंने राम रतन धन पायो,मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जायेंगे राम आयेंगे जैसे भजनों से खूब रिझाया।
आज की प्रथम प्रस्तुति में जयाअरोड़ा जैसी स्थापित गायिका ने भी अपनी शैली में श्रद्धालुओं को खासा प्रभावित किया, घर मे पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो की प्रथम वंदना के साथ उन्होंने कह देना कौशल्या माता से अब राम दुलारे आये हैं,देख कर राम को श्री जनक नंदिनी बाग में खड़ी की खड़ी रह गई,आ ही गये रघुनंदन सजवा दो द्वार द्वार, कौशल्या के जन्मे ललनवा व होरी गीतों पर अपनी बुलंद आवाज से खूब वाहवाही बटोरी।
अगली प्रस्तुति बबिता शुक्ल की रही बी हाई श्रेणी की चिरपरिचित गायिका बबिता शुक्ल ने गणेश वंदना,राम भजन, बधाई गीत,सोहर, चैती की प्रस्तुति अपने अंदाज में सुंदर ढंग से दी।राम जी को भजन पुष्प अर्पित करने वाले गुणी कलाकारों निधि निगम,जया अरोड़ा व बबिता शुक्ल को श्रीराम दरबार उकेरित सुंदर स्मृति चिन्ह सीबीसीआईडी प्रयागराज एडिशनल एसपी समीर सौरभ, विश्व प्रकाश रूपन,मानस तिवारी,अमित पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया।संगत कारों अजीत उपाध्याय, संतलाल, अरमान,सुनील,नीरज, मनीष राम,विजय श्रीवास्तव, अनिकेत कुमार शुभम्,अमित जायसवाल, अनीता श्रीवास्तव का शब्द सम्मान विश्व प्रकाश रूपन ने किया।
दिनोदिन श्रद्धालुओं को अपनी स्वरचित कविता, दोहों व अनुभवों से मंच व दर्शकों को एक दूसरे से सीधे जोड़े रखने में कुशल हो रहे संस्कृति विभाग के लिए कार्यक्रम का सुंदर संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया।
इस अवसर पर वैभव मिश्र सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Mar 01 2024, 19:52