जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई ज़िला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक
![]()
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के कार्य वृत्त के अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर व्यापारी बन्धुओं द्वारा नगर निगम की गलियों में सीवर लाइन हेतु डाली गयी पाइप की खुदाई के उपरांत पूर्व की भांति सही नहीं किए जाने की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उन सभी गलियों की सूची शीघ्र सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इन गलियों को गम्भीरता से देखने के दिये गये निर्देश के बावजूद अनुपालन न होना निराशाजनक है। उन्होंने प्रत्येक ऐसी गली जिन पर खुदाई का कार्य सीवर लाइन डालने हेतु हुआ था का अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम शहरी आनन्द कुमार दूबे व अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड सत्य प्रकाश भारतीय को स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर 10 मार्च 2024 तक मय फोटोग्राफ आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही जल निगम को उन गलियों ठीक कराने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जलनिगम, लोक निर्माण विभाग व नगर निगम को निर्देशित किया कि अयोध्या– फैजाबाद की ऐसी समस्त गलियों / मार्गों जिन पर कोई कार्य हुआ है को पूर्व की भांति करने व जिन भी मार्गों व गलियों की पटरियों पर मलबे पड़े हों को तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि नगर निगम व लोक निर्माण विभाग सुनिश्चित करें कि किसी भी मार्ग के पटरी पर किसी भी प्रकार का मलबा न दिखे पूरा मार्ग साफ सथुरा हो। नगर निगम नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित रखें। बैठक में जिला व्यापार बंधु समिति के सदस्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व व्यापारी बंधु उपस्थित रहे ।
Mar 01 2024, 19:40