जल्द आ सकती है भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, दिल्ली से लौटते ही डिप्टी सीएम साव ने कही यह बात…

रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी हो सकती है. यह बात दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ वापस लौटे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कही. 

दिल्ली दौरे से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव राजधानी लौटे. बैठक को लेकर बोले प्रदेश अध्यक्ष सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में जो नाम आए, उनका संकलन किया. प्रत्येक लोकसभा में दावेदारों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा गया. चुनाव निकट है, संसदीय बोर्ड के नेताओं के निर्णय के बाद जल्द ही सूची जारी होगी.

वहीं केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सूची जारी होने को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कभी भी प्रत्याशियों की सूची आ सकती है. योग्य और जितने वाले उम्मीदवारों को मौका मिलेगा. छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें भाजपा की झोली में आने वाली है.

शिक्षकों ने तिलक लगाकर परीक्षार्थियों का किया स्वागत, हिंदी का हुआ पहला पेपर, प्रश्न सरल आने से छात्रों के चेहरों पर दिखी खुशी

बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ में आज 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन परीक्षा के पहले परीक्षा केंद्र में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और अच्छे से पेपर लिखने और उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी. बता दें कि 12वीं-12वीं की परीक्षा के लिए जिले में 116 सेंटर बनाए गए हैं. आज 12वीं के 12800 परीक्षार्थियों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी. प्रश्नपत्र सरल होने से परीक्षा केंद्रों से छात्र हंसते हुए बाहर निकले. वहीं कल दसवीं बोर्ड की परीक्षा होगी.

आज जब परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. जब स्कूल के मुख्य द्वार पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और अच्छे से पेपर बनाने व उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी. इसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह फोटो गुरूकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल का है.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 116 केंद्र बनाए गए, जहां 30,500 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. आज 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 12800 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए 13 उड़नदस्ता दल बनाए गए हैं, जो सभी केंद्रों का निरीक्षण किया.

कल से शुरू होगी दसवीं बोर्ड की परीक्षा

12वीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जिला शिक्षा अधिकारी बीएल देवांगन ने जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया और व्यवस्था देखी. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में सुव्यवस्थित रूप से परीक्षा संचालित हुई. जिले में 116 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 12800 परीक्षार्थी आज 12वीं बोर्ड के हिंदी विषय की परीक्षा दिए. कल से दसवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी.

निष्पक्ष निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता को सही ढंग से समझे अधिकारी - निलेश क्षीरसागर

रायपुर-  अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा है कि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराने में निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारियों की भूमिका अहम होती है। हर स्तर के अधिकारी आचार संहिता के सभी पहलुओं को जानें, तभी नियमों का पालन सुनिश्चित हो सकेगा। लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की कड़ी में आज वे आदर्श आचरण संहिता, मीडिया प्रमाणन तथा निगरानी समिति एवं व्यय निगरानी समिति के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों और मास्टर ट्रेनर्स के एक दिवसीय प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे। इसमें प्रदेश के 17 जिलों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। शेष जिलों के अधिकारियों के लिए 1 मार्च को यह प्रशिक्षण आयोजित है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन से जुड़े विभिन्न स्तरों के अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसके पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के लिए भी प्रशिक्षण आयोजित किए जा चुके हैं।

प्रशिक्षण के दौरान आज मास्टर ट्रेनर तथा उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू.एस. अग्रवाल और अपूर्व प्रियेश टोप्पो, मास्टर ट्रेनर दुष्यंत रायस्त, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश वर्मा और शारदा अग्रवाल ने एमसीसी, एमसीएमसी तथा ईईएम से संबंधित तकनीकी और व्यावहारिक जानकारी अधिकारियों को दीं।

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू.एस. अग्रवाल ने प्रशिक्षण में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाती है। इस स्थिति में प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक यह सुनिश्चित करें कि इस दौरान किसी भी शासकीय भवन, शासकीय मशीनरी का उपयोग राजनीतिक गतिविधियों के लिए न हो। इस दौरान धन के बड़े पैमाने पर लेन-देन, जुलूस, राजनीतिक सभा, समारोह की रिकॉर्डिंग, आपत्तिजनक भाषा में राजनीतिक भाषण, वाहनों की अनाधिकृत आवाजाही, प्रचार सामग्री के परिवहन सहित अन्य विषय जो सीधे अथवा परोक्ष रूप से निर्वाचन गतिविधि के तहत संपन्न हो रही है, ऐसे सभी कार्यों पर आदर्श आचरण संहिता के तहत निगरानी रखें। आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करना प्रशासनिक अधिकारी का दायित्व है। प्रशिक्षण के दौरान वाहनों के उपयोग, विश्राम भवनों तथा स्कूल भवनों के उपयोग जैसे विषयों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की भी जानकारी दी गई।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों और मास्टर ट्रेनर्स ने आदर्श आचरण संहिता के व्यापक दायरे तथा अधिकारियों के दायित्वों और सीमाओं पर नोडल अधिकारियों तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की जिज्ञासाओं का समाधान किया। मास्टर ट्रेनर दुष्यंत रायस्त और अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने निर्वाचन व्यय निगरानी समितियों के दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों को प्रतिदिन अपने निर्वाचन व्यय का संधारण करना है। अभ्यर्थियों के प्रचार के दौरान विभिन्न निगरानी समितियों के माध्यम से भी इस बात का मिलान करें कि व्यय की गणना मापदंडों के अनुरूप हो रही है या नहीं।

सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शारदा अग्रवाल ने प्रशिक्षण में अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान मीडिया प्रमाणन तथा निगरानी समितियों की जिम्मेदारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया का राजनीतिक विज्ञापन के लिए उपयोग निर्वाचन के दौरान लगातार बढ़ा है। एमसीएमसी के जरिए राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार के तरीकों पर नजर रखी जाती है। श्रीमती अग्रवाल ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय कर इसे और प्रभावी तथा कारगर बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में इलेक्ट्राॅनिक मीडिया, सोशल मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया सेल का गठन करें। इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया में प्रसारित विज्ञापन बिना अधिप्रमाणन प्रसारित होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि एमसीएमसी समिति के पास पर्याप्त अधिकार है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन वाले विज्ञापन को प्रमाणन के स्तर पर ही अनुमति प्रदान नहीं करें। संदिग्ध पेड न्यूज के प्रकरणों पर भी विशेष ध्यान देकर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

4842 करोड़ रुपए का उपयोग छत्तीसगढ़ के विकास के लिए होगा : सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर- कर हस्तांतरण प्रक्रिया के तहत 4842 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ को मिले हैं। इसका उपयोग छत्तीसगढ़ के विकास के लिए होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं। दिल्ली से रायपुर लौटे CM विष्णुदेव साय ने माना एयरपोर्ट में यह बात कही। वही छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं पर उन्होंने कहा, “बिना दबाव के परीक्षा दें. बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें सीएम साय शामिल हुए। खबर है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पार्टी चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले ही कम से कम आधे उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी। इनमें पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट भी शामिल हो सकती है।

भाजपा की तरफ से पहली सूची जल्द ही आ सकती है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पार्टी भारत निर्वाचन आयोग यानी ECI की तरफ से तारीखों के ऐलान से पहले ही आधे उम्मीदवारों का नाम सामने रख सकती है। गुरुवार को हुई लंबी बैठक के बाद भाजपा एक या दो दिनों में पहले उम्मीदवारों घोषित कर सकती है।

नकल पर रोक लगाने उड़नदस्ता दलों का गठन, कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा अधिकारी करेंगे निरीक्षण

रायपुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरु हो गई है. इसमें नकल पर रोक लगाने के लिए उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं. विकासखंड स्तर पर शिक्षा अधिकारी और सहायक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों में गलत साधनों के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन किया गया है. असामाजिक तत्वों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. गौरतलब है कि 2 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं भी शुरु होंगी.

बता दें कि परीक्षा की पूर्व संध्या मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 12वीं और 2 मार्च से 10 वीं बोर्ड की शुरू हो रही परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी ने अच्छी तैयारी की होगी और आपका परीक्षा फल भी अच्छा रहेगा. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि आप सभी भय और तनाव मुक्त होकर परीक्षा में शामिल हो और अपना स्वाभाविक प्रदर्शन करें. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘परीक्षा पे चर्चा‘ के दौरान बच्चों को दिए सुझावों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा है, विद्यार्थी उनके टिप्स को जरूर अपनाए.

 आपके परिश्रम से निर्धारित होते है परिणाम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके परिश्रम से परिणाम निर्धारित होते है. साल भर आपने जो पढ़ाई और मेहनत की है उसका अच्छा परिणाम आप सभी को मिलेगा. परीक्षाएं जीवन की सफलता का अंतिम पड़ाव नहीं है. पढ़ाई आपके जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते को प्रशस्त करती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया गया है. इस निर्णय अनुसार एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इन दोनों ही परीक्षाओं में विद्यार्थियों को जिसमें ज्यादा अंक मिलेगा उसके आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार होगा.

 1 से 23 मार्च तक होगी इंटरमीडिएट की परीक्षाए 

बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा का आयोजन कल, 1 मार्च 2024 से किया जाएगा. छत्तीसगढ़ बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 23 मार्च 2024 को समाप्त होंगी. 12वीं की परीक्षाएं पहले दिन हिंदी के पेपर के साथ शुरू होंगी. CGBSE की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं. जिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं डाउनलोड किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

 सुबह 9.15 से दोपहर 12.15 बजे तक होगी परीक्षा 

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाएं सुबह 9.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.15 बजे तक चलेंगी. बोर्ड ने छात्रों को सुबह 9 बजे तक अपनी निर्धारित सीटों पर बैठने के लिए कहा है क्योंकि उत्तर पुस्तिकाएं सुबह 9.05 बजे तक वितरित की जाएंगी और प्रश्न पत्र सुबह 9:10 बजे तक वितरित किए जाएंगे।

 क्या करें, क्या न करें? 

12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं. बिना हाॅल टिकट के केंद्र पर पहुंचे छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है. वहीं प्रवेश पत्र के साथ आधिकारिक पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा. एग्जाम सेंटर पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाना प्रतिबंधित किया गया है. अगर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किसी भी परीक्षार्थी के पास मिलती है, तो उसे तुरंत एग्जाम सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा और उसे आगे की परीक्षा से भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

कांग्रेस नेताओं को सांसद सुनील सोनी ने कराया भाजपा में प्रवेश

आरंग- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को आरंग मुख्यालय में बीजेपी लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस दौरान आरंग जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष और वर्तमान में आरंग जनपद पंचायत की कार्यकारी अध्यक्ष हेमलता डुमेंद्र साहू, जनपद सदस्य हृदय लाला जांगड़े, भारती इशांत चंद्राकर ने भाजपा का दामन थाम लिया. इसके अलावा ग्राम पंचायत संडी के सरपंच महेश साहू, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष रहे टिकेश्वर गिलहरे सहित कई लोगों ने भाजपा प्रवेश किया. इस अवसर पर रायपुर लोकसभा के प्रभारी संदीप शर्मा, रायपुर सांसद सुनील सोनी, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब समेत अन्य भाजपा नेताओं ने सभी नव प्रवेशी का स्वागत किया. बता दें कि कोंग्रेसियों को बीजेपी में प्रवेश दिलाने में विधायक गुरु खुशवंत साहेब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में भाजपा पूरी तरह से एकजुट नजर आई. सांसद सुनील सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा पूरी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. भाजपा की कार्यशैली अन्य दलों से अलग है. जहां अन्य दलों की राजनीति व्यक्ति पर केंद्रित होती है. वहीं भाजपा की राजनीति राष्ट्र पर केंद्रित है.

आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने बताया कि नए लोकसभा चुनाव कार्यालय में पदाधिकारियों ने समय-समय पर कार्यकर्ताओं की चुनाव संबंधी बैठक ली जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के हर एक पहलू को लेकर हमें जनता के बीच जाना है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल की है. उसी प्रकार आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करने की तैयारी शुरू कर दी है. निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव में आरंग से भाजपा को अधिक बढ़त मिलेगी.

कार्यक्रम में जिला प्रभारी अशोक पांडे, सह प्रभारी डेनिस चंद्राकर, जिलाध्यक्ष श्याम नारंग, विधानसभा प्रभारी अनिल पांडे, पूर्व विधायक संजय ढीढी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

रायपुर में खुलेगा देश का दूसरा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, 90 करोड़ की लागत से होगा तैयार

रायपुर- छत्तीसगढ़ में देश का दूसरा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास राजधानी रायपुर में 2 मार्च को होने जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अतिविशिष्ट अतिथि और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास कार्यक्रम पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा. यह केन्द्र आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में बनेगा. यह केन्द्र 90 करोड़ की लागत से तैयार होगा. इसे 24 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. यहां 100 बेड का अस्पताल भी होगा. इसके साथ ही अनुसंधान में फैलोशिप पाठ्यक्रम भी संचालित होंगे.

केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में मोटापा, प्री-डायबिटीज, मेटाबोलिक सिंड्रोम, गठिया, दर्द सिंड्रोम, हृदय रोग, डिसलिपिडेमिया, ऑटोइम्यून बीमारियों जैसे विभिन्न गैर संचारी रोगों के उपचार की सुविधा होगी. कैंसर पुनर्वास, न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग, बुजुर्गों की देखभाल आदि सुविधाएं भी इस अनुसंधान केंद्र में प्रदान की जाएगी. केंद्र में एक बाह्य रोगी और प्रशासनिक (ओपीडी) ब्लॉक, इनपेशेंट ब्लॉक (आईपीडी), योग हॉल, आहार केंद्र, हाइड्रोथेरेपी, मैग्नेटोथेरेपी, क्रोमोथेरेपी, मालिश और फिजियोथेरेपी अनुभाग आदि होंगे.

छत्तीसगढ़ की दो महिला लोक कलाकार को मिलेगा अकादमी पुरस्कार, सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई

रायपुर- प्रदेश की लोक कलाकार पूनम तिवारी और पंडवानी गायिका समप्रिया पूजा निषाद को अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसकी घोषणा बुधवार को संगीत नाटक अकादमी ने की है. दोनों छत्तीसगढ़ी महिला कलाकारों को इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई दी है.

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा है, प्रदेश की लोक कलाकार पूनम तिवारी और पंडवानी गायिका समप्रिया पूजा निषाद की उपलब्धि से छत्तीसगढ़ हुआ गौरवान्वित हुआ. संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उन्हें संगीत नाटक अकादमी और उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि पर पूनम तिवारी और समप्रिया पूजा निषाद को बधाई दी.

बता दें कि संगीत नाटक अकादमी ने छह अकादमी फेलो और अभिनेता अशोक सर्राफ, राजीव वर्मा और गायिका बॉम्बे जयश्री सहित 92 कलाकारों को वर्ष 2022 और 2023 के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की. भारत की राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी मंचीय कला के क्षेत्र में प्रतिष्ठित कलाकारों को अकादमी फेलो के रूप में चयनित किया गया है. जिन लोगों को अकादमी फेलो के लिए चुना गया है उनमें लोक गीतकार और लेखक विनायक खेडेकर, वीणा वादक आर विश्वेश्वरन, कथक नृत्यांगना सुनयना हजारीलाल, कुचिपुड़ी नर्तक युगल राजा और राधा रेड्डी, नाट्य निर्देशक दुलाल रॉय और नाट्य लेखक डीपी सिन्हा का नाम शामिल है. वहीं छत्तीसगढ़ की लोक कलाकार पूनम तिवारी और पंडवानी गायिका समप्रिया पूजा निषाद को भी अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

 जानिए कौन हैं लोक कलाकार पूनम तिवारी 

राजनांदगांव शहर के ममता नगर में रहने वाली पूनम तिवारी लोक कला के क्षेत्र में वर्षों से काम कर रही हैं. पूनम ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित हबीब तनवीर के साथ भी कई कार्यक्रम कर चुकी हैं. पूनम के पति दीपक विराट तिवारी जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके साथ भी वो काम कर चुकी हैं. दीपक विराट भी जाने माने रंगकर्मी रहे. चरणदास चोर में सहित कई नाटकों में वो अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. परिवार वालों के मुताबिक पूनम को बचपन से ही कला और थियेटर में रुचि थी. थियेटर में उन्होने लंबे वक्त तक काम भी किया.

पूनम तिवारी अपनी कला के माध्यम से लगातार छत्तीसगढ़ी परंपरा को सहेजते हुए आगे बढ़ रही हैं. पूनम की महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां में उनका गया गीत चोला माटी के हे राम और कई गीतों ने उनको बुलंदियों पर पहुंचा दिया.

सामुदायिक भवन पर कब्जे का मामला : पूर्व मंत्री की पत्नी को मिली राहत, हाईकाेर्ट ने दिया ये आदेश…

बिलासपुर-  सामुदायिक भवन पर कब्जे करने के मामले पर कल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पत्नी सकून डहरिया को राहत दी है और भवन की चाबी नगर निगम द्वारा शकुन डहरिया को सौंपने का आदेश दिया है. तत्काल सील किए गए सामुदायिक भवन के ताला को खोलने का आदेश दिया है.

बता दें कि सामुदायिक भवन पर कब्जा करने के आरोप में नगर निगम ने इस भवन को सील कर दिया था. इस मामले में कल हाईकोर्ट में हुई सुनवाई. जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की सिंगल बेंच ने इस मामले में स्टे देते हुए नगर निगम को ताला खोलने का आदेश दिया है. मामले में अगली सुनवाई 13 मार्च होगी.

जीएसटी विभाग के बकाया समाधान योजना से वर्षों पुराने विवादित बकाया प्रकरणों का हो रहा शीघ्र निराकरण

रायपुर- वाणिज्यिक कर जीएसटी विभाग द्वारा वर्षों पुराने विवादित बकाया प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2023 लागू की गई है। योजना के माध्यम से व्यवसायियों के धन और समय दोनों की बचत हो रही है। साथ ही इससे विभाग के राजस्व में वृद्धि हो रही है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि फरवरी 2024 तक विभाग ने 9 हजार 852 प्रकरणों का निराकरण कर 60.40 करोड़ रुपए की राहत हितग्राहियों को दी गई है और इससे विभाग को 20 करोड़ का राजस्व भी प्राप्त हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए 31 मार्च 2024 तक ही आवेदन किया जा सकता है।

योजना के अतंर्गत विभाग द्वारा कर राशि में 27.10 करोड़, ब्याज में 16.17 करोड़ और शास्ति में 16.58 करोड़ रूपए की राहत अब तक बकायादार व्यवसायियों को दी जा चुकी है। राज्य जी.एस.टी. विभाग से मिली जानकारी अनुसार रायपुर संभाग क्रमांक-1 में 2754, रायपुर संभाग क्रमांक-2 में 2051, बिलासपुर संभाग क्रमांक-1 में 974, बिलासपुर संभाग क्रमांक-2 में 2663 और दुर्ग संभाग में 1410 बकाया मामलों का निराकरण किया जा चुका है।

गौरतलब है कि जी.एस.टी. विभाग की बकाया समाधान योजना में 50 लाख रूपए से कम बकाया वाले प्रकरणों में कर राशि का 60 प्रतिशत्, ब्याज 90 प्रतिशत् और शास्ति की पूरी राशि माफ करने का प्रावधान है। इसी तरह 50 लाख रूपए से अधिक राशि वाले प्रकरणों में कर राशि का 40 प्रतिशत, ब्याज का 90 प्रतिशत और शास्ति की पूरी राशि माफ करने का प्रावधान है। बकाया समाधान योजना की खास बात यह है कि जी.एस.टी. लागू होने के पहले के विधानों के अंतर्गत विक्रय कर, वाणिज्यिक कर, वैट कर के प्रांतीय, केन्द्रीय, प्रवेश कर, होटल कर और वृत्ति कर के मामले में बकाया राशि की वसूली के लिए लागू की गई है। योजना में सभी सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालयों, अपीलीय न्यायालयों में निगरानी अथवा शासन के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों में लागू होगी। ऐसे प्रकरणों को न्यायालय से वापस लेकर योजना अंतर्गत लाभ लेने के लिए निःशुल्क आवेदन किया जा सकता है।