लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, दिए गए कई निर्देश
गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एव वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर की गई तैयारी एवं CPMF के ठहराव हेतु स्थल चयन एव उक्त स्थलों पर मूल भूत सुविधा यथा टॉयलेट, पेयजल, बिजली, जनरेटर इत्यादि की उपलब्धता के संबंध में बैठक करते हुए कई निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातारण में सम्पन्न कराने हेतु गया जिला को 07 कम्पनी CPMF बल उपलब्ध कराया जायेगा जिनके ठहराव हेतु उचित स्थल चिन्हित कर पर्याप्त व्यवस्था किया जाना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया कि विभागीय प्रावधानानुसार एक कम्पनी बल के लिए कितनी संख्या पर कितनी मात्रा में टॉयलेट एव पेयजल की व्यवस्था, चापाकल की आवश्यकता की जानी है, इसका आकलन करते हुए यथाशीघ्र बतावे।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 में सम्पन्न हुए लोक सभा चुनाव में कुल 141 स्थानों पर CPMF बल को ठहराया गया था। उसी अनुरूप इस वर्ष होने वाले लोक सभा चुनाव 2024 में कुल 155 स्थानों को चिन्हित करवाने का कार्य सभी अनुमंडल पदाधिकारी एव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी करे। स्थान का चयन करने में यह सुनिश्चित करें कि सभी प्रखंड वार CPMF बल को ठहराव हो सके।
1. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से समन्वय स्थपित कर CPMF बल के ठहराव हेतु अनुमंडल क्षेत्र के केन्द्र स्थल पर स्थित सामुदायिक विकास भवन/पंचायत सरकार भवन/अन्य सरकारी भवन को चिन्हित कर मूलभूत सुविधाएं यथा-विद्युत, पेयजल एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।
2. विद्यालयों में पुलिस बल के ठहराव पर परहेज किया जाय।
3. विकल्प नहीं रहने की स्थिति में विद्यालय के शिक्षण कक्ष को छोड़कर CPMF बल ठहराव की ऐसी व्यवस्था की जाय जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होने पाये।
4. उग्रवाद/नक्शल प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त कर पुलिस बल की आवश्यकता का आक्लन कर प्रतिवेदित किया जाय।
5. लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन कराते हुए फरार एवं वांरटी अभ्युक्तिों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित किया जाय।
6. जिला परिवहन पदाधिकारी आवश्यकतानुसार CPMF बल को वाहन उपलब्ध करायेंगे।
7. CPMF बल को उपलब्ध कराये गये वाहनों में इंधन की आपूर्ति हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्राधिकृत किया जाय।
8. एरिया डोमिनेशन करवाने हेतु लिस्ट थाना बार तैयार करें थाना बार संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिस्ट तैयार करें ताकि उन सभी वल्नरेबल एरिया में सर्च ऑपरेशन सहित अन्य छापेमारी अभियान लगातार करवाया जा सके।
9. कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, गया / शेरघाटी आपसी समन्वय स्थापित कर CPMF बल के आवासन स्थल का आवश्यक जांचोपरान्त पर्याप्त संख्या में पेयजल एंव शौचालय की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विडियो कोन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
गया से मनीष कुमार
Feb 29 2024, 21:14