अपह्रत दो युवक को पुलिस ने किया सकुशल बरामद : 5 लाख रुपये की मांगी थी फिरौती, 3 अपराधी गिरफ्तार

गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना के तेतरिया गांव से अपह्रत हुए दोनों युवकों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वह भी बगैर रकम दिए। पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। 

अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। दोनों युवकों को मंगलवार की शाम अपहरण कर लिया गया था। तेतरिया गांव के एक अपराधी कल्लू (25) के साथ गांव का एक युवक बबलू (14) बाजार घूमने के लिए निकला था। इसी बीच दोनों को बदमाशों किडनैप कर लिया था और कल्लू के मोबाइल फोन से उसके गजर पर व्हाट्सएप कॉल कर बदमाश फिरौती की मांग कर रहे थे।

सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि घटना के बाद से लगातार किडनैपरों की तलाश में पुलिस के विशेष टीम और तकनीकी टीम जुटी थी। जांच पड़ताल में पता चला कि इस वारदात का मुख्य आरोपी अजय कुमार मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लोकेशन की पड़ताल की तो औरंगाबाद निकाला। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया। 

साथ ही अपह्रत कल्लू और बबलू को सकुशल बरामद कर लिया गया। यही नहीं अजय कुमार की निशानदेही पर वारदात में शामिल अन्य दो अपराधी को बोधगया के नंदुआ गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मुख्य आरोपी अजय कुमार ने बताया कि कल्लू से उसकी पुरानी दुश्मनी चल रही थी। इसी वजह से उसे किडनैप करने का प्लान अपने साथियों के साथ मिलकर बनाया था और जब किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था तो उस समय बबलू भी उसके साथ में था। इस वजह से उसे भी किडनैप करना पड़ गया। सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल वाहन स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपह्रत कल्लू का आपराधिक इतिहास भी रहा है और कई बार वह जेल जा चुका है।

पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर के साथ दो आरोपी को पकड़ा

गया : जिले की विष्णुपद थाना की पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बालू लदे दो ट्रैक्टर के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी मोती मांझी और विकास कुमार है।

आरोपी मोती मांझी मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुई का रहने वाला है और विकास कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम गंधार का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि विष्णुपद थाना क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है और ले जाया जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसके बाद विष्णुपद थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में विष्णुपद थाना में कांड संख्या 69/24 दर्ज किया गया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

आमस में सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत नीमा गांव के पास स्थित मुरली पहाड़ पर नवनिर्मित सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जो बैंड बाजे एवं रथ के साथ मुरली पहाड़ से प्रारंभ होकर बलखोरा, नीमा, बुधौल, आमस ब्लॉक से होते हुए नीलम सरोवर पहुंच जलभरी का कार्य किया गया। उसके बाद पुनः मंदिर परिसर पहुंचा। जहां ब्राह्मणों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया।

दस दिवसीय यज्ञ का समापन हवन, प्रसाद वितरण, भंडारा के साथ किया जाएगा। कलश शोभा यात्रा में गांव के सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुष शामिल हुए। हवन, महाप्रसाद वितरण एवं भंडारे के साथ यज्ञ का समापन 10 मार्च को होगा। यज्ञ का कार्यक्रम परमानंद जी आचार्य, साध्वी आरती शास्त्री के द्वारा कथा वाचिका एवं रामलीला टिम के द्वारा रात्रि में रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा संतोष कुमार गुप्ता, जदयू नेता पुष्पेंदु पुष्प,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, मुखिया महेंद्र पासवान, जानकी चौहान, सरपंच राजकुमार गहलौत, रामस्वरूप सिंह, उमेश दत मिश्रा वहीं आयोजनकर्ता प्रोफेसर सतेंद्र प्रसाद, राजेश रंजन, चिंटू प्रसाद, आलोक सिन्हा, लक्ष्मण सिंह, कृष्ण यादव, जगत सिंह, चंदन कुमार, रमेश रजक, उज्जवल कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, दिए गए कई निर्देश

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एव वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर की गई तैयारी एवं CPMF के ठहराव हेतु स्थल चयन एव उक्त स्थलों पर मूल भूत सुविधा यथा टॉयलेट, पेयजल, बिजली, जनरेटर इत्यादि की उपलब्धता के संबंध में बैठक करते हुए कई निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातारण में सम्पन्न कराने हेतु गया जिला को 07 कम्पनी CPMF बल उपलब्ध कराया जायेगा जिनके ठहराव हेतु उचित स्थल चिन्हित कर पर्याप्त व्यवस्था किया जाना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया कि विभागीय प्रावधानानुसार एक कम्पनी बल के लिए कितनी संख्या पर कितनी मात्रा में टॉयलेट एव पेयजल की व्यवस्था, चापाकल की आवश्यकता की जानी है, इसका आकलन करते हुए यथाशीघ्र बतावे। 

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 में सम्पन्न हुए लोक सभा चुनाव में कुल 141 स्थानों पर CPMF बल को ठहराया गया था। उसी अनुरूप इस वर्ष होने वाले लोक सभा चुनाव 2024 में कुल 155 स्थानों को चिन्हित करवाने का कार्य सभी अनुमंडल पदाधिकारी एव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी करे। स्थान का चयन करने में यह सुनिश्चित करें कि सभी प्रखंड वार CPMF बल को ठहराव हो सके।

1. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से समन्वय स्थपित कर CPMF बल के ठहराव हेतु अनुमंडल क्षेत्र के केन्द्र स्थल पर स्थित सामुदायिक विकास भवन/पंचायत सरकार भवन/अन्य सरकारी भवन को चिन्हित कर मूलभूत सुविधाएं यथा-विद्युत, पेयजल एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।

2. विद्यालयों में पुलिस बल के ठहराव पर परहेज किया जाय।

3. विकल्प नहीं रहने की स्थिति में विद्यालय के शिक्षण कक्ष को छोड़कर CPMF बल ठहराव की ऐसी व्यवस्था की जाय जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होने पाये।

4. उग्रवाद/नक्शल प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त कर पुलिस बल की आवश्यकता का आक्लन कर प्रतिवेदित किया जाय।

5. लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन कराते हुए फरार एवं वांरटी अभ्युक्तिों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित किया जाय।

6. जिला परिवहन पदाधिकारी आवश्यकतानुसार CPMF बल को वाहन उपलब्ध करायेंगे।

7. CPMF बल को उपलब्ध कराये गये वाहनों में इंधन की आपूर्ति हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्राधिकृत किया जाय।

8. एरिया डोमिनेशन करवाने हेतु लिस्ट थाना बार तैयार करें थाना बार संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिस्ट तैयार करें ताकि उन सभी वल्नरेबल एरिया में सर्च ऑपरेशन सहित अन्य छापेमारी अभियान लगातार करवाया जा सके।

9. कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, गया / शेरघाटी आपसी समन्वय स्थापित कर CPMF बल के आवासन स्थल का आवश्यक जांचोपरान्त पर्याप्त संख्या में पेयजल एंव शौचालय की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विडियो कोन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

देश में दो तरह के मुसलमान- एक विदेशी मुसलमान तो दूसरा पसमांदा मुसलमान : दानिश इकबाल

गया : शहर के सर्किट हाउस में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। 

मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और विश्व मित्र भारत की कल्पना साकार हो रही हैं। 2014 में संकल्प पत्र में शामिल 530 में से 529 वादे पूरा किया गया।

2019 के संकल्प पत्र में शामिल 234 में से 222 वादे पूरा किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में क्या-क्या काम किए हैं उसको हम लोग जनता के बीच में लेकर जाएंगे और देश की जनता भाजपा से और क्या-क्या अपेक्षा रखती है इन सब बातों को सुन कर आगे प्रस्ताव रखेंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में देश विकसित और आत्मनिर्भर बना हैं। विश्व मित्र भारत की जो कल्पना है उसको साकार करने का काम प्रधानमंत्री की सरकार ने किया है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि देश में दो तरह के मुसलमान है। 15% बाहर से मुसलमान आए हैं वह आज भी अपने टाइटल में शेरवानी, ओवैसी और मुखानी लगाते हैं। ये सभी विदेशी मुसलमान है। इनका देश में वर्चस्व रहा है और 85 प्रतिशत पसमांदा मुसलमान को इनलोगों के द्वारा दबाने का काम किया गया, लेकिन भाजपा ने इन लोगों को दुष्टीकरण के आधार पर नहीं बल्कि सामाजिक न्याय के आधार पर पसमांदा मुसलमान को मुख्य धारा में लाने का काम किया। 

साथ ही उनकों न्याय में भी भागीदारी को बढ़ाने का काम किया गया। इस देश में ट्रिपल तलाक जब से रद्द किया गया है उसका सबसे ज्यादा फायदा दलित और पसमांदा मुसलमान के बहनों और बेटियों को हुआ। इन लोगों का जीवन को नर्क बना दिया गया था, लेकिन भाजपा की सरकार ने उनके अधिकार को दिलाने का काम किया है। 370 जो कश्मीर से हटाया गया है उसे सबसे ज्यादा फायदा दलित, पसमांदा और शोषित वंचित मुसलमान को हुआ। जिनका पहले आरक्षण नहीं मिल पाता था, उसको अब आरक्षण मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जाने के लिए यह सभी मुसलमान तैयार रहते हैं। 

इस मौके पर संतोष ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, गोपाल प्रसाद यादव, रंजन कुमार सिंह, विनोद सिंह, देवानंद पासवान उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

कल डीएम का जनता दरबार रहेगा स्थगित, जिले वासियों से नहीं आने की अपील

गया : समाहरणालय सभाकक्ष में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाला जिलाधिकारी का जनता दरबार कल विभिन्न बैठक एवं रिहर्सल प्रस्तावित रहने के कारण स्थगित रहेगा। इसकी जानकारी गया जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। 

गया जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित होने वाला डीएम का जनता दरबार विभिन्न बैठक एवं रिहर्सल प्रस्तावित रहने के कारण कल स्थगित रहेगा। 

इसलिए गया जिले वासियों से अपील किया जाता है कि कल की जनता दरबार में नहीं आएं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

रामपुर की बेटी उर्मिला देवी एकबार फिर गुरारू की बनी प्रखंड प्रमुख

गया : जिले के आमस प्रखंड के रामपुर की बेटी उर्मिला देवी ने पुनः गुरारू प्रखंड के प्रखंड प्रमुख बनने में अपनी कामयाबी हासिल की है। 

कुछ दिन पहले वहां के पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लेकर प्रमुख की गिराने का काम किया था जिसके बाद बुधवार को चुनाव का दिन निर्धारित किया गया था

जिसमे पुनः अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही है।जिसे आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, पंचायत समिति प्रतिनिधि रूपलाल चौहान, मृत्युंजय सिंह, रामपुर मुखिया अनुराग रंजन, राजद नेता राजेश प्रकाश, रौशन गुप्ता, रामदयाल चौधरी सहित अन्य लोग ने बधाई दिए हैं।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त, चालक गिरफ्तार

गया : जिले की आमस थाना पुलिस ने अवैध बालू के खिलाफ कारवाई करते हुए अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है। साथ ही एक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

आमस थाना क्षेत्र के करमाइन मोड़ के पास से पुलिस के गश्ती दल ने पकड़ा और उसे थाना ले आया। ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि करमाइन मोड़ के पास अवैध बालू लोड कर आ रहा था। जिसे पकड़ा गया है।आमस ने पुलिस अबैध बालू उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी है। जब्त गाडी के खिलाफ खनन विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा गया है। 

उल्लेखनीय हो कि जब से नए थाना अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने आमस थाना में योगदान दिया है तब से बालू माफियाओं एवं अफीम खेती करने वाले में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

पुलिस दबिश से 4 आरोपी ने गया सिविल कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, एसएसपी ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में पुलिस की दबिश के कारण चंदौती थाना क्षेत्र के रहने वाला चार आरोपी ने गया सिविल कोर्ट पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दिए है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताये कि 25 फरवरी को कोतवाली थाना अंतर्गत घटित घटना में संलिप्त अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी किया जा रही है। 

जिसके दबिश के कारण चार आरोपी ने गया सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले में सूर्य देव यादव, मतन यादव, नीरज कुमार उर्फ धीरज कुमार, अमित कुमार है जो सभी चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा का रहने वाला है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

चोरी के कांड में एक अभियुक्त गिरफ्तार : चोरी की सामग्री बरामद, घर से भाग रहा था चोरी कर

गया। बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रमण मोहल्ले का रहने वाला विकास कुमार, पिता स्वर्गीय मुन्नी मांझी है। उसके पास से चोरी के एक पंखा की पती और दो पंखा बरामद किया गया।

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाला शुभम कुमार के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि रात्रि में घर के छत पर कुछ गिरने के आवाज आया, जब छत पर गए तो देखा की एक व्यक्ति द्वारा छत पर रखे गए सामान का चोरी कर भाग रहा है।

हल्ला करने पर परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से उस चोर को पकड़ा गया और डायल 112 पर कॉल कर इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद डायल 112 की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और अभियुक्त को अपने हिरासत में लेकर नाम पता पूछने के बाद कोतवाली थाना को सौंपा दिया। इस संबंध में कोतवाली थाना में कांड संख्या 97/24 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।