समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे ने सपरिवार अयोध्या आकर लिया रामलला का आशीर्वाद
अयोध्या।सपा विधायक मनोज पाण्डेय ने सपरिवार अयोध्या आकर रामलला का दर्शन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अकल्पनीय है मेरे लिए सौभाग्य का है विषय, भगवान राम लला का दर्शन का अवसर मिला ।
उन्होने कहा कि भारत में रहने वाले भारत के बाहर रहने वाले हर सनातनीय हिंदू का इससे सौभाग्यशाली कोई इच्छा नहीं हो सकता ,मेरा मानना है कि देश भगवान प्रभु राम से है राम सभी की आत्मा है ,सपरिवार भगवान राम का करेंगे दर्शन पहले भी अनेक बार प्राप्त हुआ है दर्शन का अवसर, मैं ही वह व्यक्ति था जिसने दलीय मांग की थी कि प्रदेश के सभी विधायकों को कराया जाए ।
रामलाल का दर्शन,दुर्भाग्य था की मन मसोस कर के हमको रुकना पड़ा क्योंकि हमारे दल के नेता का यह निर्देश था कि अयोध्या दर्शन करने कोई भी विधायक नही जायेगा । विधायक मनोज पांडे ने दावा किया कि अधिकांश विधायक रामलला का दर्शन करना चाहते थे लेकिन भगवान राम लला के दर्शन के लिए रोका जाए इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ भी नहीं हो सकता ।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मेरी सामान्य मुलाकात हुई है । उन्होने कहा कि मैं ऊंचाहार के विकास के लिए वहां की गलियों को सजाने के लिए सरकार के मुख्यमंत्री से मिलना पड़ेगा । उन्होने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का सिटिंग एमएलए हूं ।
वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने कहा कि राम का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि विधायकों को रामलला का दर्शन करने से रोका गया । उन्होंने कहा कि हमने किसानों का दर्द समझने वालों को वोट किया । उन्होंने कहा कि हमें अभी पार्टी की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिली है ।
Feb 29 2024, 19:18