जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया गठन
अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए लेखा टीम का गठन किया गया है।
271-रूदौली में मनोज कुमार सिंह को लेखा टीम का प्रभारी व इनके साथ 02 सहायक अनंत राम यादव, अर्जुन लाल को रखा गया है। इसी तरह 273-मिल्कीपुर में हरे कृष्ण प्रसाद को लेखा टीम प्रभारी व महेश कुमार व सूरज वर्मा को सहायक बनाया है, 274-बीकापुर में शोमेश कुमार वर्मा को लेखा टीम प्रभारी व मुक्त नरायन भारती व अम्बोज कुमार यादव को सहायक बनाया है,।
275-अयोध्या में शिव नारायन सिंह को लेखा टीम प्रभारी व जमील अहमद व अभितेश को सहायक बनाया है, 276-गोशाईगंज में संदीप सक्सेना को लेखा टीम प्रभारी शरद शर्मा व विजय श्रीवास्तव को सहायक बनाया है। इसके अलावा 03 लेखा टीम प्रभारी आशीष कुमार सिंह, निलेश जायसवाल व प्रभात रंजन श्रीवास्तव को आरक्षित में रखा गया है।
तथा 06 सहायकों रमाकांत वर्मा, शफीक अहमद, मो0 आमीर, मनोज, शिवम श्रीवास्तव व राजेन्द्र प्रसाद को आरक्षित में रखा गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लेखा टीम द्वारा निर्वाचन प्रचार प्रसार आदि से सम्बंधित व्यय प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए निर्धारित छाया प्रेषण रजिस्टर और साक्ष्यों के फोल्डर के रख रखाव सहायक व्यय प्रेषक/सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण के मार्गदर्शन में कार्य करना होगा, आयोग के निर्धारित प्रारूप पर सूचना सम्बंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं व्यय लेखा हेतु नियुक्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल को उपलब्ध कराना होगा।
यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है।
Feb 29 2024, 19:13