68वां जोनल रेल सप्ताह समारोह के दौरान यात्री सुरक्षा के मामले मे कटिहार रेलमंडल हासिल हुआ पहला स्थान

कटिहार : एन.एफ रेल मंडल द्वारा आयोजित 68वां जोनल रेल सप्ताह समरोह के दौरान यात्री सुरक्षा के मामले मे कटिहार रेलमण्डल पहला स्थान हासिल किया है। 

जोनल सप्ताह में कटिहार के अब्बल आने की इस उपलब्धि पर आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने सभी रेलवे पुलिस फोर्स से जुड़े अधिकारी और कर्मियों को बधाई दिया है। 

उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा, रेलवे संम्पति की सुरक्षा, तस्करी जैसे विषय पर पिछले साल कटिहार रेलवे ने लगातार अच्छा काम किया है। जिसका परिणाम यह है कि पांच रेल मंडल में कटिहार अब्बल आया है। 

उन्होंने कहा कि आगे भी कटिहार रेल मण्डल इन चीजों पर और बेहतर काम करता रहेगा।

कटिहार से श्याम

विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 

बंगाल से ट्रेन के माध्यम से शराब लाने की सुचना पर उत्पाद विभाग ने किया करवाई, 

सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मोहल्ले से शरीर में छुपा कर रखे गये 12 कैन बियर और तीन लीटर विदेशी शराब जप्त किया।

मनसाही प्रखंड के नई प्रमुख बनी सुषमा देवी, उप प्रमुख बने संतोष कुमार यादव

कटिहार – जिले के मनसाही प्रखंड को नया प्रमुख और उप प्रमुख मिल गया है। सुषमा देवी नई प्रमुख बनी है। वहीं उप प्रमुख संतोष कुमार यादव को चुना गया है। 

बता दें बीते 13 फरवरी को पूर्व प्रमुख सीता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसे लेकर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ के अध्यक्षता में इस पर चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान 9 पंचायत समिति के उपस्थिति मे 6 पंचायत समिति सदस्यों ने सुषमा देवी के समर्थन मे सहमति जताया। जबकि तीन पंचयात समिति पूर्व प्रमुख सीता देवी के पक्ष मे समर्थन किया। वही उप प्रमुख के रूप मे संतोष कुमार यादव विजेता रहे।

कटिहार से श्याम

जन विश्वास यात्रा के दौरान अब कटिहार में रात्रि में करेंगे विश्राम

कटिहार - तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के कार्यक्रम को लेकर बड़ा बदलाव अब कटिहार में रात्रि विश्राम के बाद आगे के लिए प्रस्थान करेंगे। 

तेजस्वी यादव, कटिहार में जन विश्वास यात्रा के प्रभारी शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने बताया कि अपने नेता को लेकर उत्सुकता के कारण जन विश्वास यात्रा मे लोगो का भारी भीड़ उमड़ रहा है। 

जिस कारण गाड़ी बेहद धीरे-धीरे आगे बर रहा है, इस कारण आज सुपौल से शुरू होकर यह यात्रा है देर शाम तक कटिहार पहुंचेंगे, जहां से फिर कल सुबह कटिहार के बरारी विधानसभा होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेंगे।

कटिहार से श्याम

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

कटिहार – जिले में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोषित हो उठे और कटिहार- मनिहारी सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे है।  

सहायक थाना क्षेत्र के लालीयाही के पास हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से स्थानीय सुनील पासवान की मौत हो गई। 

स्थानीय लोगों की माने तो इस इलाके में ट्रक की गति और चाल हमेशा तेज रहता है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इससे पहले भी इसको लेकर कई घटनाएं हुई है।  

फिलहाल इस घटना से लोग आक्रोर्षित है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मनाया शब-ए-बारात, दरगाहों और मजारों पर पहुंच कर अपने पूर्वजों की कब्रों पर पढ़ा फतिया

कटिहार – जिले मे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शब ए बारात मनाया। रात भर अकीदतमंदों ने दरगाहों और मजारों पर पहुंच कर अपने पूर्वजों की कब्रों पर फतिया पढ़ा और अल्लाह से उनकी मगफिरत की दुआ मांगी। 

जिले के ललियाही स्थित कब्रिस्तान में चकाचौंध रोशनी के बीच अकीदतमंदों ने कब्रों पर मामबत्तियां भी जलाई,इबादत का दौर पूरी रात चलता रहा। जो फजिर की नमाज के बाद समाप्त हुआ। 

कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि जो शब ए बारात में इबादत करता है उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। इसलिए लोग शब-ए-बारात में रात भर जाग कर अल्लाह की इबादत करते हैं और गुनाहों की माफी मांगते हैं। वही इस मौके पर जलसा का भी आयोजन हुआ।

कटिहार से श्याम

भारी मात्रा में वियर और विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


कटिहार – बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद इसका कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से अवैध शराब की बरामदगी की खबर सामने आती रहती है। 

इसी कड़ी कटिहार जिले में उत्पाद विभाग की टीम में भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है। वहीं दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए है। 

जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के जौनिया गांव के पास से उत्पाद विभाग के इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बंगाल के मालदा जिला से शराब के इस खेप को सब्जी के लदा हुआ पिकअप वाहन में लाया जा रहा था और इस खेप को सहरसा पहुंचाया जाना था। जिसे उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर जप्त कर लिया है। 

उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दस्तक और होली को लेकर आगे भी अभियान जारी रहेगा।

कटिहार से श्याम

तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर कटिहार पहुंचे शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, तैयारी को लेकर जताई संतुष्टि

कटिहार : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनो जन विश्वास यात्रा पर है। इस दौरान वे प्रदेश के जिलों में जाकर जनसभा और रोड शो कर रहे है। 

इसी कड़ी में आने वाले दिनों में उनका कटिहार दौरा भी होने वाला है। जिसे लेकर राजद के शेखपुरा विधायक सह कटिहार जन विश्वास यात्रा के प्रभारी विजय सम्राट इन दोनों कटिहार में है। 

जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी य़ादव के यात्रा की तैयारी पर बैठक के बाद शेखपुरा विधायक ने तैयारी पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि पूरा बिहार तेजस्वी मय हो चुका है। 

उन्होंने कहा कि 'जन विश्वास यात्रा' में जिस तरह से लोगों का हुजूम सड़कों पर उतर रहा है, उससे अब साफ होने लगा है पब्लिक किस के साथ है।

कटिहार से श्याम

देर रात कटिहार पहुंचें शिक्षा विभाग ACS के.के पाठक, आज करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक और स्कूलों का निरीक्षण

कटिहार : बीते गुरुवार की देर रात शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के पाठक कटिहार पहुंचे।जहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एसीएस का स्वागत किया।

शहर के एक निज़ी होटल मे रात्रि विश्रम के बाद के.के पाठक आज सुबह विकास भवन मे गार्ड ऑफ़ ऑनर के बाद विद्यालयों के निरीक्षण के अलावे विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक कर सकते है।  

बताते चले 22 फरवरी की देर शाम टीका पट्टी डायट सेंटर मे के. के पाठक का निरीक्षण प्रस्तावित था। लेकिन किसी कारण देर रात के. के. पाठक पहुंचने के कारण टीका पट्टी डायट सेंटर का निरीक्षण नहीं हुआ। जो आज संभावित है।

कटिहार से श्याम

कटिहार पावर हाउस में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू

कटिहार : जिले के पावर हाउस भीषण आग लग गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लिया गया। 

बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के बिनोदपुर मोहल्ला स्थित पुराना पावर हाउस में चल रहा है। पुराना ट्रांसफार्मर का रिपेयरिंग कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक रिपेयरिंग शेड के पास रखे स्क्रैप में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। 

हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नही है। फिलहाल अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

कटिहार से श्याम