जनरल वीके सिंह ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पुष्प वर्षा कर राम भक्तों का किया स्वागत
अयोध्या।गाजियाबाद से चलकर अयोध्या पहुंची आस्था स्पेशल ट्रेन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने राम भक्तों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं ने लगाये जय श्रीराम के नारे, कल शाम को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर जनरल वीके सिंह ने आस्था ट्रेन को किया था रवाना, आज ट्रेन पहुंची अयोध्या ।
राम भक्तों का स्वागत करने के बाद बोले जनरल बीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद से करीब 1500 राम भक्त अयोध्या पहुंचकर कर रहे हैं राम लला का दर्शन पूजन, हमने कोशिश किया है कि इस आस्था ट्रेन में सभी वर्ग के लोग यात्रा कर राम लला का दर्शन पूजन करें, राम भक्तों में रामलला दर्शन करने के लिए गजब का उत्साह है, शासन प्रशासन ने राम लला का दर्शन करने के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था की है ।
राज्यसभा चुनाव में सपा के विधायक की क्रॉस वोटिंग पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि सभी को भाजपा की विचारधारा से लगाव है, अगर उन विधायकों ने अपने प्रत्याशियों को वोट नहीं दिया तो मान कर चलिए वह भी चाहते हैं देश का विकास हो।
लोकसभा चुनाव पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि गठबंधन तो कई बार बने, 2019 में भी गठबंधन हुआ था लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा, भाजपा अपने आप में सक्षम है, भाजपा का कार्यकर्ता जिस दिन चुनाव खत्म होता है उस दिन से अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाता है, हमारे कार्यकर्ता सक्षम है और जमीन से जुड़े हुए हैं, हमारे कार्यकर्ता बहुत ही कर्मठ हैं, आप उनको जहां भी देखोगे उनकी प्रशंसा करोगे।
Feb 28 2024, 20:20