थाना रामजन्मभूमि अयोध्या पुलिस की साइबर हेल्पडेस्क टीम ने किया सराहनीय कार्य
अयोध्या।वादी देवचन्द्र बंसल पुत्र बिमल चन्द्र बंसल पता 160 ग्राउण्ड फ्लोर जसोला विहार पाकेट – 2 नई दिल्ली 25 की I-Phone 15 Pro Max मोबाइल कीमत करीब 135508/- रू0 (एक लाख पैंतिस हजार) जो श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में दर्शन करते समय खो गया था ।
जिसके सम्बन्ध में थाना रामजन्मभूमि अयोध्या पर वादी देवचन्द्र बंसल उपरोक्त द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी अयोध्या के के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रामजन्मभूमि अयोध्या के कुशल मार्गदर्शन में थाना स्थानीय की साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादिनी का I-Phone 15 Pro Max मोबाइल को ढूंढकर वादी को वापस कराया गया ।
जिस पर वादी द्वारा साइबर हेल्पडेस्क की टीम की कार्यवाही से प्रसन्न होकर थाना रामजन्मभूमि पुलिस अयोध्या की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी तथा आभार व्यक्त किया गया । पुलिस टीम में प्रमुख रूप से उ0नि0 आशीष कुमार यादव
क0ऑ0 अखिलेश यादव हे0म0का0 नीलम वर्मा का0 पवन त्रिपाठी शामिल रहे ।
Feb 28 2024, 20:17