अयोध्या निवासियों को राम राज्य की तरह सुखी व प्रसन्न कीजिए - सतिगुरु दलीप सिंह
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/65ddf0a69921b.png)
अयोध्या।नामधारी मुखी सतगुरु दलीप सिंह जी ने अयोध्या निवासियों को सुखी व प्रसन्न करने हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार और बड़े-छोटे अधिकारियों को विनती करते हुए कहा कि अयोध्या नगरी को सुंदर बनाने हेतु, जिन लोगों के घर व दुकानें टूटी हैं; वह लोग बी.बी.सी. आदि टी.वी. चैनलों पर बोल कर, अपने दुख बयान कर रहे हैं। इस लिए, कृपया कोई ऐसा ढंग बनाया जाए, उनको इतना प्रसन्न कर दिया जाए कि वह मुक्त कंठ से सरकार व प्रशसन की, टी.वी. चैनलों व सोशल मीडिया पर बोल कर शोभा करें। इस कार्य में चाहे जितना भी धन खर्च हो जाए; वह लाभकारी ही होगा।
अयोध्या निवासियों तथा पूरे विश्व को पता चलना चाहिए कि प्रभु राम जी का मंदिर बन रहा है, तो राम राज्य हो कर उनका जीवन पहले से कहीं अधिक सुखद हो गया है। हम सभी मानते हैं कि राम राज्य में तो कोई भी दुखी नहीं था और आज राम लला जी की मूर्ति के स्थापित होने के पश्चात भी कोई दुखी नहीं होना चाहिएः भले ही वह मुसलमान, हिंदू या कोई भी हो।
सिख पंथ में कई संप्रदाय हैं, जिन में से एक संप्रदाय 'नामधारी/कुका' के नाम से जानी जाती है। नामधारी संप्रदाय भगवान रामचंद्र जी को गुरुवाणी में लिखे अनुसार अपना 'सतगुरु' तथा सिख गुरु साहिबान के पूर्वज मानती है। और, सनातन धर्म से अपना नाता जोड़ कर रखती है। नामधारी सिख अपने वर्तमान गुरु, सतगुरु दलीप सिंह जी के आदेश अनुसार भाजपा तथा प्रशासन के साथ है।
इस कारण, वह चाहते हैं कि सब लोग भाजपा सरकार तथा प्रशासन की शोभा करें। नामधारी पंथ के सूबा (गवर्नर) अमरीक सिंह जी ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के समर्थन में और हिन्दुओं के पक्ष में पूरे सिख पंथ में से केवल 'नामधारी सिख' सम्प्रदाय ही खुलकर सामने आया है तथा अयोध्या में राम भक्तों की सेवा के लिए सतगुरु जी के आदेशानुसार, नामधारी सिखों द्वारा हनुमान गुफा में लंगर (भंडारा) मकर सक्रांति से प्रारम्भ हुआ, जिस में प्रतिदिन राम भक्तों को विभिन्न प्रकार के नए-नए विलक्षण स्वादिष्ट भोजन प्रेम सहित परोसे गए तथा जिन्हें खा कर राम भक्त बहुत ही प्रसन्न हुए और उन्होंने नामधारी सिखों की सेवा से प्रसन्न हो कर सतिगुरु जी की शोभा की।
सूबा जी ने आगे बताते हुए कहा कि पंजाब, दिल्ली, हरियाण, हिमाचल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में नामधारी सिखों ने राम मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने यह भी बताया कि हम नामधारी सिख पिछले कई वर्षों से अयोध्या में आ कर रामनवमी मनाते है और इस वर्ष भी नामधारी सिख अयोध्या में आ कर राम भक्तों के साथ मिल कर रामनवमी मनाएंगे और राम मंदिर में माथा टेकेंगे।
इस मौके पर सूबा रतन सिंह, मुखतार सिंह यू पी, मुख्तयार सिंह, तजिंदर सिंह, सुखदेव सिंह, रतनदीप सिंह, परमजीत कौर, जसविंदर कौर आदि भी उपस्थित थे।
Feb 28 2024, 20:16