अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद संस्थान ने किया नमन
![]()
अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने कचहरी के पास स्थित शहीद उद्यान पहुंचकर काकोरी के शहीदों तथा शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण किया।
शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद के शहादत दिवस पर हुए इस कार्यक्रम को काकोरी के शहीदों के साथ मनाने का कारण उनका काकोरी एक्शन में योगदान रहा। इसी घटना के बाद अंग्रेजों द्वारा उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।
संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल की अध्यक्षता तथा सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू के संचालक में हुए आयोजन को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि भारत की आजादी के संघर्ष में आजाद का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने अपनी, त्याग, और बलिदान से समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उन्होंने कहा कि उनके बलिदान के लिए जिम्मेदार लोगों को आजाद भारत में सम्मान के लिए तरसना पड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल ने कहा कि संस्थान प्रत्येक बलिदानी के योगदान और उनके योगदान को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।
आजादी की वीरगाथाएं जानने का आने वाली पीढ़ी को अधिकार और कर्तव्य दोनों हैं। क्रांतिकारी आंदोलन का इतिहास छुपाना तानाशाही प्रवृत्ति है।इस दौरान संस्थान के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, जसवीर सिंह सेठी, विकास सोनकर, अंकित पाण्डेय,आदर्श सिंह, हर्ष पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।
Feb 28 2024, 20:15