महिला सशक्तिकरण का सन्देश देने में सफल रहा मण्डलीय सरस मेला 2024

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। महिला स्वावलम्बन एवं महिला सशक्तिकरण के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की प्रेरणा से जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में गेंदघर मैदान में 25 से 27 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले बहराइच महोत्सव में मण्डलीय सरस मेला 2024 में जनपद लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, बस्ती, आज़मगढ़, बिजनौर, सन्तकबीर नगर के अतिरिक्त देवीपाटन मण्डल के सभी जिलों गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, एवं बहराइच के 43 महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों के स्टाल सजाये गये।

बहराइच महोत्सव में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शित किये गये उत्पादों चिकनकारी, खादी उत्पाद, पापड़ नमकीन, टेराकोटा, शहद, हैण्डीक्राफ्ट, गोबर से निर्मित दीया, धूपबत्ती, अगरबत्ती व साबुन, बैग, हैण्डीक्राफ्ट, चादर, मसाला, नमकीन, भुजा चना, मोरिंगा पाउडर, त्रिफला,

आमला जूस, दूध, घी, पनीर, खोया, लोहे के उत्पाद, श्रीअन्न, अचार, जूट के बैग, पेपर बैग, लैपटाप बैग, टेडी बियर, गेहूॅ के डण्ठल से तैयार कलाकृति, अचार, मुरब्बा, आंवला उत्पाद, कैण्डी, चप्पल, झाड़ू, जैविक खाद, कीटनाशक, गोबर व मिट्टी के उत्पाद, बुके, डिटर्जेन्ट पाउडर, मल्टीग्रेन आटा, चाट स्टाल, दरी एवं गार्मेन्ट ने सभी आयु एवं आय वर्ग के बच्चों, युवक-युवतियो के साथ-साथ व्यस्क व्यक्तियों को आकर्षित करने में सफल रहे। बहराइच महोत्सव में समूहों द्वारा रू. 02 लाख 40 हज़ार की बिक्री की गई है।

बहराइच महोत्सव खेल प्रतियोगिता में सम्मनित किये गये विजेता, उपविजेता खिलाड़ी

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। ‘‘बहराइच महोत्सव-2024‘’ के अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय बालक/बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, बालक वर्ग में कबड्डी व फुटबाल, फन गेम्स तथा दिव्यांग खेल प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता, तृतीय स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार वितरण एवं समापन के मुख्य अतिथि पद्म सेन चौधरी सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 तथा सामान्य खिलाड़ियों के प्रतियोगिता का समापन/पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के सुपुत्र अखण्ड प्रताप सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के सुपुत्र निशंक त्रिपाठी द्वारा किया गया, तथा सम्बोधन में खेल के प्रति खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया गया।

तथा प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी अनुपमा धानुक द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।जबकि कार्यक्रम का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी अभिषेक कुमार की देख-रेख में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में रोहित सिंह जीवन रक्षक, वीरेन्द्र पाल सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुशुमेन्द्र कुमार सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, विनोद यादव, सतपाल यादव, सुभाषचन्द्र वर्मा, राकेश पासवान फुटबाल प्रशिक्षक, आरिफ हॉकी प्रशिक्षक, विनोद कुमार फुटबाल खेलो इण्डिया प्रशिक्षक, सानू, विजय शंकर, सुशील कुमार राय तथा दिव्यांग खेल हेतु जय वीर सिंह स्पेशल एजुकेटर, कौशल किशोर पाण्डेय स्पेशल एजुकेटर, चन्द्रभानू, अरविन्द कुमार वर्मा स्पेशल एजुकेटर, गिरजेश कुमार पाण्डेय स्पेशल एजुकेटर आदि निर्णायक के रूप में रहें।

सके अतिरिक्त बलमीत कौर प्रधानाचार्या बाबा सुन्दर दास मुकबधिर बहराइच, अटल सिंह सचिव जिला एथलेटिक्स संघ बहराइच, कैलाश चन्द्र यादव सचिव जिला बॉक्सिंग संघ बहराइच, दिव्यांग खेल हेतु जनपद बहराइच के समस्त ब्लाक के स्पेशल एजुकेटर व अभिभावक एवं वरिष्ठ खिलाड़ी आदि उपस्थित रहें।

बहराइच: पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से हमला, कुछ दिन पहले मुंह में डाल दिया था फेवी क्विक, केस दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जिले के ग्राम पंचायत बंभौरा निवासी महिला को जाते समय इसके पति ने गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे महिला घायल होकर जमीन पर गिर गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम बम्भौरा के मजरा बगरेपुरवा निवासी 30 वर्षीय गुड़िया पुत्री रामकुमार मंगलवार सुबह 11.30 बजे जरवलरोड स्थित एचडीएफसी बैंक के निकट गली से निकल कर अपने घर जा रही थी। गली में सन्नाटा देख अचानक पीछे से पहुंचे युवती के पति ने धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया। गले पर वार होते ही महिला बेहोश होकर नीचे गिर गई। महिला की पुकार सुन मौके पर राहगीरों को देख युवक फरार हो गया।

महिला पर जानलेवा हमले की खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी मिलते ही आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कार्यवाही की। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।

प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड बृजराज प्रसाद ने बताया घायल युवती की शादी 12 वर्ष पूर्व जिला अयोध्या थाना रामसनेहीघाट ग्राम विसईया निवासी रामाधार पुत्र रविनंदन के साथ हुई थी।

पीड़िता ने तहरीर मे लिखा है कि पति का चाल चलन ठीक न होने के करण अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके मे रहकर मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर कर रही है। कुछ दिनों से साथ रह रहे पति पत्नी का विवाद चल रहा था। नशे का आदी पति अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा करता था। जिसके चलते हमला किया है।

मुंह में डाल दिया था फेवी क्विक

थाने में महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व सोते समय अयोध्या ससुराल में ही उसके मुंह में फेवी क्विक डाल दिया था। जिससे काफी समस्या हुई थी।

गेंदघर मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम 28 फरवरी को

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में 28 फरवरी 2024 को गेंदघर मैदान में वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में 422 जोड़ों का विवाह उनके धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम को शासन की मंशानुसार सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा नोडल अधिकारी नामित किये गये है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त ने बताया कि विकास खण्ड चित्तौरा के 23, हुजूरपुर के 07, जरवल 15, कैसरगंज 16, महसी 88, मिहींपुरवा 35, नवाबगंज व पयागपुर 08-08, फखरपुर 103, रिसिया 14, शिवपुर 33, तेजवापुर 36, विशेश्वरगंज 07 तथा नगरीय क्षेत्र के 10 कुल 422 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा।

परिवहन विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक 11 मार्च को

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच । सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि बसों के परमिट के नवीनीकरण, हस्तान्तरण, प्रतिस्थापना, नये परमिट के प्रकरणों पर विचार किये जाने के उद्देश्य से 11 मार्च 2024 को अपरान्ह 03ः30 बजे आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है।

बैठक में आवेदकगण स्वयं अथवा अपने अधिकृत एवं वैध प्रतिनिधि के माध्यम से अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है।

जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक 29 फरवरी को

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। जिला स्तरीय पोषण समिति व आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रगति की समीक्षा हेतु 29 फरवरी 2024 को अपरान्ह 04ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है।

यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ ससमय बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

बहराइच: पुलिस लाइन में महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। आज पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच, के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पयागपुर की अध्यक्षता में एएचटीयू/एसजेपीयू प्रभारी व समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के साथ एसजेपीयू/एएचटीयू की समीक्षा बैठक पुलिस लाइन जनपद बहराइच में सम्पन्न की गयी जिसमें अध्यक्ष सीसीडब्लूसी द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा क्रिमिनल मिस बेल अप्लीकेशन संख्या 46998/2020 के अनुपालन में पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित SOP व प्रारुप (क व ख) का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।

समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एंव विवेचको के समक्ष आ रही समस्याओं, पीड़ित/पीड़िता के आवासन, बाल श्रम व भिक्षावृत्ति की रोकथाम व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियोगो में आरोप पत्र प्रेषित करने के समय दिशा निर्देशों का पालन आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, साथ ही साथ जनपद मे बच्चों से सम्बन्धित पंजीकृत पाक्सो एक्ट व अन्य लंबित अभियोगो के निस्तारण हेतु चर्चा व जेजे एक्ट से सम्बंधित आदेश-निर्देश एवं जागरुकता के अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया ।

बैठक मे अध्यक्ष सीडब्लूसी,जिला प्रोबेशन कार्यालय,श्रम विभाग,शिक्षा विभाग,जीआरपी,आरपीएफ,एसएसबी,जिला महिला चिकित्सा विभाग व समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी ने प्रतिभाग किया ।

बहराइच: किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर किया प्रदर्शन

विशाल अवस्थी, बहराइच।राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार को सौंपा।

किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर सोमवार को मोतीपुर तहसील क्षेत्र के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। दिल्ली में किसान एमएसपी लागू करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।

इसको लेकर किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा प्रदर्शन को गांव से लेकर शहरों तक पहुंचाया जा रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर सोमवार को बहराइच जिले के मोतीपुर तहसील के किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।

मोतीपुर तहसील में भारतीय किसान यूनियन टिकट के गुरुवंत सिंह चीमा की अगुवाई में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। मार्च नेनिहा गांव में स्थित गुरुद्वारा सैकड़ो की संख्या में मौजूद किसानों ने ट्रैक्टरों के द्वारा निकाला

किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस की काफी सुरक्षा व्यवस्था रही। जगह जगह पुलिस तैनात रही।

इस दौरान किसानों ने बताया कि उनकी मांग विश्व व्यापार संगठन को कृषि उत्पादों को बाहर करना, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलवाने ,किसानों पर अत्याचार दमनकारी नीति पर रोक लगे, विद्युत नियम 2020 को तत्काल रद्द किया जाए,किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए और किसानों का गन्ना भुगतान खासकर बजाज चीनी मिल का जल्द से जल्द करवाया जाए।

इस दौरान किसानों ने नेनिहा गुरुद्वारे से ट्रैक्टर मार्च निकालकर हाईवे होते हुए तहसील मोतीपुर प्रांगण में आकर एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुवंत सिंह , अवतार सिंह ,अनूप सिंह, बलदेव सिंह ,पालू सिंह ,जस्सा सिंह, दिलबाग सिंह ,जितंद्र सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।

संजय सेतु ब्रिज में आई खराबी आने और मरम्मत कराने से लगा छ: किलोमीटर लम्बा जाम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच । घाघरा नदी पर बने संजय सेतु ब्रिज में आई खराबी आने और मरम्मत कराने से लगा छ: किलोमीटर लम्बा जाम।

पुल में दरार पड़ने की वजह से पुल से आवागमन हुआ प्रभावित। पुल के दोनों तरफ वाहनों की लगी लम्बी लम्बी कतारें। बहराइच,गोंडा सहित कई जिलों को लखनऊ से जोड़ने वाले इकलौते पुल की मरम्मत शुरू होने से जरवलरोड तक लगा जाम। सहालग के चलते भीषण जाम लगने से आनेजाने वाले लोगों को आवागमन में हो रही बड़ी परेशानी।

14 सालों से भाई-भाई के बीच चल रहे जमीन के विवाद का हुआ निपटारा तो नम हो गईं सभी की आंखें

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के पयागपुर थाने में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में विभिन्न मामलों को लेकर कुल 11 प्रार्थना पत्र आये, जिनमे दो का मौके पर ही निस्तारण कर शेष प्रार्थना पत्रों को उनसे सम्बंधित विभाग के लोगों को सौंपा गया।

पयागपुर थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में सहायक चकबंदी अधिकारी राम कुमार वर्मा तथा नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव की देखरेख में हुआ। समाधान दिवस में ग्राम प्रधान कलुई के विरुद्ध सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के संबंध में आये प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुवा।

कलुई निवासी अक्षनी कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में घूर और खलिहान के लिए खाली पड़ी सरकारी जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा अवैध रूप से कब्जा चल रहा है, जिसके संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन ग्राम प्रधान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ता ने अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की।

एक अन्य प्रकरण जिसमे दो भाइयों के बीच वर्षों से चला आ रहा जमीनी विवाद का भी समाधान दिवस में आया जिस का थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी व राजस्व टीम ने निस्तारण कर 14 वर्षों से चल रहे भाई भाई के वीच के विवाद का पटाक्षेप कर दिया। रुकनापुर के वीरसिंह पुरवा निवासी पारस ने अपने भाई के गले मिलकर सारे गिले शिकवे दूर किये।

इस दौरान उप निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, राजस्व लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।