नारायण सेवा संस्थान का दुर्घटना में अंगहीन हुए छत्तीसगढ़ के दिव्यांगों के लिए रायपुर में विशाल कृत्रिम अंग शिविर 17 मार्च को

रायपुर- उदयपुर राजस्थान का प्रतिष्ठित एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एनजीओ नारायण सेवा संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों के कल्याणार्थ विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन 17 मार्च को रायपुर के एमजी रोड़ स्थित जैन दादावाडी परिसर में आयोजित होगा।

संस्थान के ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबिसा ने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने किसी हादसे में या अन्य बीमारी के चलते अपना हाथ-पैर गंवा देने से अंगविहिन हुए है,उन्हें दिव्यांगता की दुःखभरी ज़िन्दगी से निकालने के लिए संस्थान निस्वार्थ भाव से प्रतिबद्ध है। पदमश्री अलंकृत संस्थापक कैलाश मानव जी की प्रेरणा से संस्थान विगत 39 वर्षों से संस्थान मानवता और दिव्यांगता के क्षेत्र में सेवारत है। छत्तीसगढ़ के दिव्यांग जनों को मदद पहुंचाने के संकल्प से विशाल निःशुल्क दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन चयन एवं नारायण आर्टिफीशियल लिम्ब मैजरमेंट शिविर रायपुर के जैन दादाबाड़ी, एमजी रोड़ में रविवार 17 मार्च को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा। यह संस्थान की 'कुआं प्यासे के पास' योजना के तहत छत्तीसगढ़ में शिविर आयोजित हो रहा है।

संस्थान के महागंगोत्री प्रभारी रजत गौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नारायण सेवा संस्थान का यह फ्री कैम्प विशेष है। इसमें दिव्यांग बन्धुओं को संस्थान के अनुभवी एवं विशेषज्ञ ओर्थोटिस्ट एवं प्रॉस्थेटिक टीम द्वारा देखा जाएगा और टीम द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त और वजन में हल्के व टिकाऊ आर्टिफिशियल लिम्ब के लिए व्यवस्थित कास्टिंग कर लिम्ब बनाये जायेंगे। इन दिव्यांगों को संस्थान लगभग दो माह बाद इनके मेजरमेन्ट के अनुसार मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित कर निःशुल्क फिटमेंट करेगा।

गौड़ ने बताया कि इस शिविर के लिए संस्थान पदाधिकारीयों ने रायपुर के सम्मानित व्यक्तियों और छत्तीशगढ़ शासन के मंत्रियों को आमन्त्रित किया है। शिविर में स्थानीय संगठन श्री मानव सेवा संस्थान, मंगल भवन, अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति, छत्तीशगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल संगठन, महिला पतंजलि योग समिति, रायपुर करेला समाजम, श्री श्याम सेवादारी महिला संघ, छत्तीशगढ़ सर्व नाई समाज, छत्तीशगढ़ प्रदेश साहू संघ,राजश्री इंटर प्राइजेज,श्री रामजी की सेना, अग्रवाल सभा रायपुर गुढीयारी मोहल्ला समिति, राणा फाउंडेशन,मणिकार्निका सहित 30 से ज्यादा समाज और संघ नारायण सेवा संस्थान के इस शिविर में स्वयंसेवक सहयोगी के रूप में जुड़ गए। कांफ्रेंस में संस्थान के पदाधिकारीयों और रायपुर आश्रम प्रभारी भरत पालीवाल और कौशल पालीवाल ने शिविर पोस्टर का विमोचन किया।

संस्थान के जनसंपर्क एवं मीडिया प्रभारी भगवान प्रसाद गौड़ ने दिव्यांगों को लाभ लेने के लिए अपील करते हुए कहा इस शिविर का लाभ लेने के इच्छुक दिव्यांग स्वयं का आधार कार्ड, डिसेबिलिटी प्रमाण पत्र और दिव्यांगता दिखाते हुए 2 फोटो लेकर आए। रोगियों को कैम्प स्थल पर निःशुल्क भोजन वितरित किया जाएगा।

नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक कैलाश मानव को राष्ट्रपति महोदय ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है । संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक,शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके है। वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्टृपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संस्थान अब तक 41200 से अधिक कृत्रिम अंग लगा चुका है, तथा रायपुर, छत्तीसगढ़ से उदयपुर पहुंचे 3000 लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू कर चुका है।

नगरीय निकाय मंत्री ने किया एलान; सामुदायिक भवन पर पूर्व मंत्री की पत्नी के कब्जे की होगी उच्च स्तरीय जांच

रायपुर- विधानसभा के बजट सत्र के 17वें दिन ध्यानाकर्षण में रायपुर के शताब्दी नगर स्थित सामुदायिक भवन पर पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया के कब्जे का मामला उठा. सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हुई तीखी बहस के बीच नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की.

विधानसभा में ध्यानाकर्षण सामुदायिक भवन पर पूर्व मंत्री की पत्नी के कब्जे का मामला उठाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह प्रकरण न्यायालय के अधीन है, ऐसे प्रकरणों पर सदन में चर्चा नहीं की जा सकती है. नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति के बीच राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण पढ़ा.

नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने कहा कि ये सही है उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत हुई है. राजश्री समिति का सामुदायिक भवन में कब्जा है, उसे मुक्त करा लिया गया है. रंग रोगन सहित अन्य कार्यों में स्मार्ट सिटी 84.89 लाख व्यय किया गया है. सरकारी संपत्ति की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए उन्होंने तीन महीने में जांच कराने का एलान किया.

विकास की झलक देखने रायपुर पहुंचे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी युवा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भ्रमण को लेकर कही बड़ी बात…

रायपुर- नक्सली कमांडर हिडमा के गांव पूवर्ती के साथ घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांवों में रहने वाले आदिवासी युवकों को प्रदेश के विकास से परिचित कराने रायपुर भ्रमण कराया जा रहा है. मन में शोषण के भाव को दूर करने के उद्देश्य से कराए जा रहे इस भ्रमण की सार्थकता आदिवासी युवाओं के कलेक्टर, डॉक्टर, पुलिस बनने की इच्छा से सिद्ध होती नजर आ रही है. 

नक्सल प्रभावित अंचल से पहुंचे आदिवासी युवाओं से मुलाकात करने प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने चर्चा में कहा कि इन आदिवासी युवाओं के मन में जो भ्रम फैला कर रखा गया है कि कोई शोषण करेगा, यह सब बातें गलत है. यह खत्म होना चाहिए. नक्सलियों ने खुद जितने लोगों को मौत के घाट उतारा है, इसका कौन हिसाब देगा. आज हम बच्चो को लेकर एयरपोर्ट जाएंगे, रेलवे स्टेशन जाएंगे, माल जाएंगे. रात में पिक्चर हमको देखना है. बहुत सारा काम है.

उन्होंने कहा कि कि जितने साथी यहां पर आए हैं, उनमें से बहुत से कभी रायपुर नहीं आए है. वह रायपुर देखकर जाएं. उनका प्रदेश है, राजधानी है. ऐसे ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. हम लोग यह कोशिश कर रहे हैं. युवा यह देखने आए हैं कि सरकार ठीक काम कर रही है, या नहीं, अधिकारी ठीक काम कर रहे हैं, या नहीं.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग यह कहना चाहते हैं कि सरकार उनकी सेवक है, ये अधिकारी उनके सेवक है. इसके साथ उन्होंने आदिवासी अंचल में स्थापित किए जा रहे कैंप का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिक्योरिटी का नहीं, विकास का कैंप है. विकास पहुंचना है, इसलिए कैंप है. कैंप के आसपास जितने स्थान हैं, उन सभी जगह हम हर क्षेत्र के नौजवानों को अपना प्रदेश दिखाएंगे.

ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के सचिव निहारिका बारिक ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है. सबके साथ बैठकर और मैं अभी इन लोगों से पूछ रही थी कि रायपुर में क्या करना चाह रहे हैं. मॉल में जाकर शॉपिंग करना चाह रहे हैं. फोटो खींचना चाह रहे हैं, ताकि गांव में जाकर दिखाएंगे सबको, और आने वाले समय में बिल्कुल बदलाव दिखेगा. उनके मन में जो एक संकोच था, गांव से बाहर आकर के लोगों से साथ मिलने का वह सब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. उनके मन में जो एक्सपीरियंस बढ़ेंगे, बाहर का दुनिया देखकर वह धीरे-धीरे ट्रांसलेट होता है. अपने जमीन पर अपने गांव में वही सब करने का यह सब का वही आशय है.

उन्होंने कहा कि कई बच्चे आगे पढ़ना चाह रहे हैं. कई पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं. कोई आंगनबाड़ी में जाना चाहती हैं. ऐसे बहुत सारे बच्चे हैं, जो अपने-अपने ड्रीम को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं. आगे लगातार या कार्यक्रम चलेगा. हम और लोगों को यहां बुलाएंगे. हम वहां भी पहले गए हैं, और भी आगे जाएंगे उनके साथ मिलकर उसे एरिया का पूरा डेवलपमेंट प्लान करेंगे.

जंगल सफारी में जानवरों की मौत की जांच करेगी सेंट्रल जू अथॉरिटी, सदन में वन मंत्री कश्यप ने किया एलान…

रायपुर- विधानसभा बजट सत्र के 17वें दिन जंगल सफारी में वन्यजीवों की मौत का मुद्दा गूंजा. कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंस के सवाल पर वनमंत्री केदार कश्यप ने बताया कि 2023 से जनवरी 2024 के बीच 74 वन्यजीवों की जंगल सफारी में मौत हुई है. इसके साथ मंत्री ने सेंट्रल जू अथॉरिटी से जांच कराने का एलान किया.

वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि जंगल सफारी के वन्यजीवों को आवश्यक दवाएं दी जा रही है. टीकाकरण का प्रयास भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसी वन्यजीव की उम्र ज्यादा हो गई थी, तो कुछ लोगों की आपसी झगड़े में मौत हुई. वन्य प्राणियों के सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था है, चिकित्सा का कंपाउंडर भी है.

विधायक शेषराज हरबंस ने पूछा कि इस मामले में किसी अधिकारी और डॉक्टर के लापरवाही सामने आई है क्या? इस पर मंत्री ने सेंट्रल जू अथॉरिटी से इसकी जांच कराने का एलान किया. डॉ. राकेश वर्मा और कंपाउंडर सोनल मिश्रा के खिलाफ को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि किसी बेदाग और कुशल डॉक्टर को वहां भेजे.

भूपेश सरकार में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को न सम्मान मिला न नौकरी, विधायक सुशांत के सवाल पर खेल मंत्री टंकराम ने दिया जवाब

रायपुर- विधायक लता उसेंडी की अनुपस्थिति पर सदन में उनकी ओर से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने प्रश्नकाल में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के चयन और शासकीय सेवा में नियुक्ति को लेकर मामला उठाया. इस पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब देते हुए कहा, भूपेश बघेल सरकार आने के बाद पिछले सालों में न उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित हुई, न कोई अलंकरण समारोह हुआ और न उन्हें नौकरी दी गई.

इस मामले में आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने टिपण्णी करते हुए कहा, 5 सालों में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, मंत्री ने कह दिया. ये अद्भुत है. मंत्री टंकराम वर्मा ने आगे कहा, विष्णुदेव साय सरकार खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए तमाम कदम उठा रही है. जल्द ही अलंकरण समारोह होने वाला है. आगे भी अलंकरण और उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने की प्रक्रिया होगी.

भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने कहा, पिछली सरकार में वास्तविक खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिलता था, पता नहीं कहां-कहां से लाते थे.

नई फिल्म नीति सहित पांच सूत्रीय मांग, 3 मार्च को कावा का सम्मेलन

रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश की पालनहारी विष्णु देव सरकार से छत्तीसगढ़ के कलाकारों को बड़ी उम्मीदें हैं। आशाओं के साथ छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने एक बार फिर से पांच सूत्री मांगों के साथ 3 मार्च को महाराष्ट्र मंडल रायपुर में शाम 4:00 बजे से सम्मेलन का आयोजन किया है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता कावा के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सहाय करेंगे जिन्हें फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने के साथ ही लीगल अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म कंपटीशन में कई पुरस्कार मिल चुके हैं । कार्यक्रम में हरि ओम फिल्म के डॉक्टर पुनीत सोनकर ,एमडी फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश साहू ,डिजिटल स्टूडियो कोडस के विकेश उके और प्रसिद्ध रंगकर्मी और लीजेंड आर्टिस्ट टेसू डोंगरे के साथ ही छत्तीसगढ़ के कई प्रसिद्ध अभिनेत्रियां उपस्थित होगी। कावा की प्रवक्ता भारती शिंदे व अनुराधा यदु ठेठवार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पंजीकृत संस्था है और यह लगातार कलाकार हित में काम करेगी ।

संस्था ने माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नई फिल्म नीति के निर्माण के साथ ही छत्तीसगढ़ कलाकार कल्याण बोर्ड की स्थापना के साथ फिल्म सिटी फिल्म स्टूडियो निर्माण को गति प्रदान करने के साथ ही हर ब्लॉक में मिनी थियेटर निर्माण में उद्यमियों को अनुदान व भूमि उपलब्ध कराने के साथ सुविधा प्रदान करने की मांग ज्ञापन के साथ की है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के बेहतर निर्माण व प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ फिल्म अकादमी की स्थापना आवश्यक है जिससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही पर्यटन का भी विकास हो सकेगा । संगठन के अध्यक्ष तपेश जैन पिछले कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ी सिनेमा के विकास के लिए कार्यरत है । और उन्होंने एक किताब भी लिखी है जिसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा के 50 सालों का वर्णन है । छत्तीसगढ़ी सिनेमा कल और आज किताब का विमोचन बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक महेश भट्ट ने रायपुर छत्तीसगढ़ में किया था जो की एक उपलब्धि है। कावा के इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी सिनेमा व रंगमंच से जुड़े 30 से भी ज्यादा व्यक्तित्व का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दी शुभकामनाएं

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री साय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि नोबल पुरस्कार प्राप्त भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन के सम्मान में विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस दिन पूरे देश में विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि समाज में बिखरी अंधविश्वास की जड़ों को हटाने के लिए परिष्कृत सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना बहुत जरूरी है। हमारे देश ने विज्ञान के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है, जिस पर पूरे देश को गर्व है। विज्ञान हमें विश्लेषात्मक सोच के साथ जीवन स्तर में सुधार और तरक्की की ओर ले जाता है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक, पिस्टल लेकर CM हाउस पहुंचा युवक, तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित

रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. एक युवक पिस्टल लेकर सीएम हाउस पहुंचा था, जिसे CM कक्षा के बाहर रोककर पिस्टल जब्त की गई. इस मामले में तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है.

दरअसल यह मामला 25 फरवरी की है. सीएम साय से मुलाकात करने पहुंचा एक युवक पिस्टल लेकर सीएम हाउस में घुस गया था. शख्स लाइसेंसी पिस्टल लेकर सीएम आवास तक आ गया था, लेकिन सीएम कक्ष के बाहर उसे रोक लिया गया. फिर उस शख्‍स की पिस्‍टल जब्त कर ली गई. बताया जा रहा है कि यह शख्स VIP गाड़ी में आया था, जिसके चलते उनकी चेकिंग नहीं की गई थी.

सीएम सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एडीजी इंटेलिजेंस ने 3 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. अभी और सुरक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. सीएम सुरक्षा में तैनात वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

कैपिटल होम्स फेज-1 में धूमधाम से निकलेगी भोले की बारात, बैठक में रहवासियों ने लंबित निर्वाचन और जलसंकट पर की चर्चा

रायपुर- हिंदू पौराणिक कथाओं और हिंदू धर्म की मान्यताओं में महाशिवरात्रि पर्व विशेष महत्व रखता है । इस त्योहार को शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक भी माना जाता है। शिव महापुराण ग्रंथ के अनुसार इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था।

आगामी आठ मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रायपुर शहर में कई जगह तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं । इस महापर्व को भव्य स्वरूप देने के लिए कैपिटल होम्स फेज -1 में भी मंदिर सजाने, जगराता और भंडारे कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं ।

इस महापर्व के उपलक्ष्य में मंदिर भवन को बहुत ही भव्य सुंदर ढंग से सजाया जाएगा, इस दिन सुबह से ही पूजा प्रारंभ की जाएगी । जिसमें भक्तों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा। शाम को भोले की बारात भव्य रूप में निकाली जाएगी, इसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा ।

सोसाइटी में शिवरात्री की तैयारी को लेकर हाल ही में वरिष्ठजनों की मार्गदर्शन में रहवासियों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सोसाइटी के लंबित निर्वाचन के साथ-साथ, जल संकट और शिवरात्री पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया, इस मौके पर एन. के गुप्ता, सुरेश व्योहार, अनिल वक्शी, सुरेश बंजारे, संदीप वर्मा, दीपक देवानी, इंदर अडानी, विनोद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी के रहवासी शामिल हुए ।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक पर पीसीसी चीफ बैज का तंज, कहा- प्रदेश सरकार खुद की सुरक्षा करने में नाकामयाब…

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में चूक मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यजनक है. जब मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं तो आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे. प्रदेश सरकार खुद की सुरक्षा करने में नाकामयाब है. 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में बीजेपी की बैठक को लेकर कहा कि बीजेपी डरी हुई है. इस बैठक का फायदा कांग्रेस को मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी.

उन्होंने कहा कि नाम जा चुके हैं. इसके अलावा भी जहां संभावनाएं हैं, वहां से दावेदार सामने आ रहे हैं. आदिवासी बच्चों के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा के लंच को लेकर दीपक बैज ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन वो इतने ही आदिवासी हितैषी हैं, तो हसदेव के आदिवासियों के साथ खड़े हो जाएं.

हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्यसभा में हिमाचल के नतीजे आए वह आश्चर्यजनक है. बीजेपी के मुखिया प्रधानमंत्री अपनी सरकार बनाने किसी भी हद तक जा सकते हैं. केवल हिमाचल में ही नहीं बल्कि देश में हर जगह ये डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं. ये आगे भी ऐसा करेंगे.