डीएम की पहल लाई रंग,गौ संरक्षण को लेकर जारी हुई धनराशि

अंबेडकर नगर।गौशालाओं की स्थिति सुधारने की सरकार की मंशा के अनुरूप गौसंरक्षण हेतु शासन से 80 लाख रुपए की धनराशि गौशालाओं के हालात सुधारने और राशन की सुविधाओं में विस्तार हेतु स्वीकृत हुई है।

डीएम अविनाश सिंह के प्रयास से वित्तीय वर्ष 2023 -24 में गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना योजना अन्तर्गत शासन द्वारा वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।शासन द्वारा प्रदेश में कुल 11 गौ संरक्षण केंद्रों की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें जनपद अंबेडकर नगर के तहसील अकबरपुर, ग्राम सस्पना में गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना किए जाने हेतु जनपद अंबेडकर नगर को 80 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है ।

नाजायज असलहे और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वांछित गिरफ्तार

अंबेडकर नगर।चोरी की मोटर साइकिल और चाकू समेत थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।पुलिस के दावे के अनुसार उप निरीक्षक अदील अहमद के नेतृत्व में टांडा कोतवाली पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बभनजोतिया चौराहे से शंभूनाथ पुत्र स्व राम लुटावन निवासी प्यारेपुर मुबारक पुर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।उसके पास से नाजायज चाकू भी बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल श्यामसुंदर यादव, कांस्टेबल राजेश गौतम, कांस्टेबल अमित तिवारी शामिल रहे।

सभी वर्गों को पाले में लाने में जुटी भाजपा..सामाजिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

अम्बेडकर नगर।बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले सभी वर्गो के मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए विभिन्न मोर्चों के जरिए लगातार अभियान चला रही है।इसी क्रम में भाजपा जलालपुर नगर मंडल में पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष सोनू गौड की अध्यक्षता में सामाजिक सम्मेलन संपन्न हुआ।कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चुनावों को लेकर रणनीति पर विमर्श किया।मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा एवं विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, मीडिया प्रभारी विकाश निषाद ,नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, नगर मंत्री सतनाम सिंह ,अमित मद्धेशिया आदि का युवा मोर्चा नगर मंत्री शशांक पाठक ,रितेश सोनकर, सौरभ चौरासिया आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय विश्वकर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ धर्म, जाति और संप्रदाय को दरकिनार कर हर समुदाय तक पहुंचा है। उन्होंने पीएम आवास योजना, उजाला योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लाडली बेटी, पीएम जनधन योजना और विश्वकमा योजनाओं सहित कई मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए कार्यकर्ताओं से भी बात की।पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड ने आए हुए अतिथियों और मातृशक्ति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ ओबीसी वर्ग को मिला है।आने वाले लोकसभा चुनाव में मोर्चा अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

परिवहन सुविधाओं में विस्तार को लेकर गंभीर हुआ महकमा..कई रूटों पर दौड़ेंगी नई बसें

अंबेडकर नगर।परिवहन सेवाओं में इजाफा करने के उद्देश्य से अकबरपुर डिपो के बेड़े में 6 बसे शामिल करने की कवायद अंतिम चरण में है। इन बसों के शामिल होने से अकबरपुर डिपो के बेड़े में 71 बस हो जाएंगे।

यात्रियों की सुविधा के लिए इन बसों को वाराणसी,प्रयागराज और लखनऊ मार्गों पर चलाया जाना है। परिवहन निगम अकबरपुर बस स्टेशन के बेड़े में जनपद की सीमा से बाहर सेवा देने वाली पुरानी बसों को हटाकर उनके स्थान पर नई बसों को शामिल किया जा रहा है।

इस संबंध में एआरएम अकबरपुर ने बताया कि जल्द ही 6 में बसे अकबरपुर डिपो को मिलेंगे जिसमें से दो बस टांडा से अकबरपुर होते हुए लखनऊ,दो बस टांडा से अकबरपुर होते हुए बनारस और दो बस टांडा से अकबरपुर होते हुए प्रयागराज जाएगी।

पुल पर मिली गायब युवती की चप्पल,कूदने की आशंका

अंबेडकर नगर।संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवती की चप्पल पुल पर मिलने से परिजनों ने नदी में कूदने की आशंका जताई है। मौके पर गोताखोरों ने नदी में तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली।प्रकरण जहांगीरगंज थाना क्षेत्र से संबंधित है,जहां 2 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई युवती का चप्पल सरयू पुल पर मिलने से,उसके नदी में कूदने की आशंका जताई जा रही है।

जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती बीते शुक्रवार शाम घर से बाहर निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद युवती के भाई ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी, पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी बीच युवती का चप्पल बिरहार घाट पुल पर मिला, जिससे परिजनों ने उसके नदी में कूदने की आशंका जताई। रविवार को पुलिस ने स्टीमर और गोताखोरों के माध्यम से नदी में खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका।युवती द्वारा स्वयं नदी में डूबने के मैसेज किए जाने की भी जन चर्चा है।यह संबंध में थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस नदी के अलावा भी कई पहलुओं पर जांच कर खोजबीन कर रही है।

शिक्षा के अधिकार के तहत लॉटरी से हो रहा पात्र विद्यार्थियों का चयन

अंबेडकरनगर।पहले चरण में आरटीई के तहत चयनित छात्र-छात्राओं को लॉटरी सिस्टम से स्कूल का आवंटन किया जा रहा है। वहीं दूसरे चरण का आवेदन 1 मार्च से 30 मार्च तक होगा। योजना के तहत प्रथम चरण में 512 छात्र-छात्राओं के आवेदन के सापेक्ष 481 आवेदन वैध मिले।

शिक्षा के अधिकार के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को कक्षा 8 तक निशुल्क शिक्षा दी जाती है प्रथम चरण के आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से 18 फरवरी तक चली थी जिसमें कुल 512 आवेदन मिले थे। जिसमें से 31 आवेदन पात्रता की कसौटी पर खरे नहीं उतरे।

बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि दूसरे चरण का आवेदन 1 मार्च से 30 मार्च तक होगा जिसमें 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक सत्यापन के बाद 8 अप्रैल को लॉटरी द्वारा विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद 15 अप्रैल से 8 मई तक तीसरे और चौथे चरण के लिए 1 जून से 20 जून तक आवेदन लिए जाएंगे।

संवेदनशील प्रकरण में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

अंबेडकर नगर।दो समुदायों के बीच संवेदनशील प्रकरण में महरुआ पुलिस ने महिला के साथ फोन से बुलाने, छेड़खानी के विरोध पर गाली गलौज करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य उपनिरीक्षक रामबली सिंह यादव की टीम ने महरुआ निवासी अशरफ, महफूज और आकिब तथा अन्नावा पियारेपुर निवासी नफीस को मुखबिर की सूचना पर महरुआ गोला से गिरफ्तार किया है।

फोन पर बुलाकर छेड़खानी करने तथा जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करने के संबंध में पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश कर रही थी।पुलिस टीम में हेकां. कमलेश कुमार सरोज, प्रदीप कुमार और कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे।

भाजपा के हमराह हुए सांसद रितेश पांडेय, बसपा जिलाध्यक्ष ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

अंबेडकर नगर ।बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत ने सांसद रितेश पांडेय द्वारा लगाए गए अनदेखी के आरोपो को निराधार और झूठा बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही बाबा साहेब के आत्मसम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मोमेन्ट है। पार्टी की नीति व कार्य शैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है इसको ध्यान में रखकर ही चुनाव में पार्टी उम्मीदवार भी उतारती है।

इस समय अपने निजी स्वार्थ में आकर कुछ जनप्रतिनिधि इधर-उधर भटकते नजर आ रहे है। स्थानीय सांसद के द्वारा पार्टी से त्याग पत्र देने का नाटक करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि ये तो कई वर्षो से बहुजन समाज पार्टी की बैठको कार्यक्रमों में आना जाना बन्द कर दिये थे।इन्हे लोकसभा में नेता संसदीय दल बनाकर पूरे देश में सम्मान बढाने का कार्य भी किया था। अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र में अब तक के इतिहास में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता को नजर अंदाज करने वाला इनके जैसा कोई जन प्रतिनिधि नहीं रहा। बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर लोकसभा चुनाव पुनः 2024 में जीत दर्ज करायेगी।

चुनावी माहौल में उत्साह पूर्वक सुनी गई पीएम के मन की बात

अंबेडकरनगर।पीएम मोदी के मन की बात के लाइव प्रसारण को देख भाजपाइयों ने भारत को विकास के पद पर आगे ले जाने का संकल्प जताया जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी समेत सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक मन की बात के एपिसोड का प्रसारण देखा।

जिले के साथ-साथ विभिन्न विधानसभाओं में बूथों पर मन की बात का लाइव प्रसारण देखा गया।जलालपुर नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,शाश्वत मिश्रा कृष्ण गोपाल गुप्ता,अनुज सोनकर,अजीत निषाद,विकास निषाद,अमित मद्धेशिया समेत विभिन्न पदाधिकारियों ने आम जनमानस के साथ मन की बात के प्रसारण देखा।

पीएम मोदी ने मन की बात के लाइव प्रसारण में चुनावों में बीजेपी की जीत का परोक्ष संदेश देते हुए कहा कि चुनाव के इन दिनों में अगले 3 महीने मन की बात का प्रसारण नहीं होगा अब जब आपसे मन की बात में संवाद होगा तो वह मन की बात का 111वा एपिसोड होगा। उन्होंने नारी सशक्तिकरण को लेकर भी बात की और विकास में महिलाओं की भूमिका पर बल दिया।

थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने की मॉक ड्रिल,जमकर बहाया पसीना

अंबेडकर नगर।मालीपुर थाने के बीच प्रशासन विरोधी नारे लगते ही मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने अपने हथियारों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू कर दिया। थाने में हुई नारेबाजी से लोगों में हलचल मच गई।

हालांकि लोगों का कौतूहल तब समाप्त हुआ जब पता चला कि यह एक अभ्यास था, जहां आगामी त्यौहारों और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर शांति और सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती को लेकर पुलिस ने अप्रिय परिस्थितियों से निपटने की मॉकड्रिल का अभ्यास किया।

मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडेय के नेतृत्व में सभी उप निरीक्षक तथा पुलिसकर्मी इस मॉक ड्रिल में शामिल हुए। अप्रिय परिस्थितियों से निपटने का अभ्यास किया जहां पुलिस कर्मियों ने ही आंदोलनकारी की भूमिका निभाई और पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बीते दिनों हुए प्रदर्शनों जैसी आपात स्थिति की रचना की।मौजूद पुलिस कर्मियों ने स्थिति को संभालने के लिए दमखम दिखाते हुए सकुशल आंदोलन कार्यों पर काबू किया।

इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने दमखम का प्रदर्शन करते हुए आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास किया।