बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सपा में शामिल

लखनऊ । राज्यसभा चुनाव में झटका खाने के बाद सपा फिर से आजमगढ़ के किले को मजबूत करने में जुट गई है। बुधवार को बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सपा में शामिल हो गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने किसी लोभ-लालच में यह फैसला नहीं लिया है। मैंने सोच समझकर यह निर्णय लिया है। आज देश के जो हालात हैं उसके लिए यह एक जरूरी निर्णय है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर हिंदू समाज के लोगों का अहसान है। मेरे 90 फीसदी दोस्त हिंदू हैं। मैं सोच भी नहीं सकता है कि हिंदू-मुसलमान को लड़ाया जा सकता है।

उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहा कि मैं जिंदगी भर सपा में ही रहूंगा और पीडीए को मजबूत करने का काम करूंगा। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) परिवार बढ़ता जा रहा है। लोग सपा में आ रहे हैं। 2024 के चुनाव में एक तरफ वो लोग है जो संविधान को खत्म कर रहे हैं और दूसरी तरफ वो हैं जो संविधान बचाने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले कभी समुद्र मंथन हुआ था अब संविधान मंथन होगा।

ईंट से सिर में प्रहार कर युवक की हत्या, क्षेत्र में सनसनी

लखनऊ । कानपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के रेलबाजार थाना क्षेत्र स्थित शांति होटल के पास बुधवार भोर में एक युवक की सिर में ईंट से प्रहार करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी। हालांकि अब तक हत्या कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लाखन सिंह यादव ने बताया कि बुधवार भोर में रेलबाजार थाने की पुलिस को सूचना मिली कि शांति होटल के पास इमरान नाम के युवक को कुछ लोगों ने ईंट से प्रहार करके घायल कर दिया और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस की सूचना पर परिजन भी बदहवास हालत में पहुंचे।

परिवार के लोगों ने कुछ संदिग्ध लोगों पर हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई में जुट गई है। संदिग्धों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।एडीसीपी पूर्वी लाखन सिंह यादव ने बताया कि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी और वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं, जांच की जा रही है।

राज्यसभा चुनाव : उप्र में भाजपा के आठों उम्मीदवार चुनाव जीते

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार को हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आठों उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। सपा के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन चुनाव हार गए हैं।

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए भाजपा ने आठ और समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा था। मतगणना के बाद भाजपा के सभी आठों और सपा के दो उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग की वजह से सपा के तीसरे उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव नतीजे आते ही भाजपा में उल्लास का माहौल है।

ये रहे प्रथम वरीयता के मत

भाजपा उम्मीदवार

अमरपाल मौर्य - 38 मत,तेजवीर सिंह - 38 मत,नवीन जैन - 38 मत,आरपीएन सिंह - 37 मत, साधना सिंह - 38 मत, सुधांशु त्रिवेदी - 38 मत, संगीता बलवंत - 38 मत, संजय सेठ - 29 मत मिले।

सपा उम्मीदवार

जया बच्चन - 41 मत, राम जी लाल सुमन - 40 मत, आलोक टंडन - 19 मत (चुनाव हारे)।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने राम भक्तों की अयोध्या जा रही विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

लखनऊ । सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ने बुधवार को गाजियाबाद से अयोध्या धाम तक राम भक्तों के लिए जा रही विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ी संख्या में गाजियाबाद के लोग अयोध्या के दर्शन के लिए इस ट्रेन से रवाना हुए।

इस अवसर पर श्री सिंह ने यात्रा पर जा रहे सभी गाजियाबाद वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस यात्रा पर निकले सभी श्रद्धालुओं के चेहरे पर राम दर्शन काे लेकर उत्साह दिख रहा था। सभी यात्रियों ने यात्रा की शुरुआत होते ही केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद किया।

यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले 15 आईएएस आधिकारियों के तबादले

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी में एक साथ 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। आईएएस रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बने। राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बनाए गए लेकिन वह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे। इसी तरह बीएल मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बने।

रवींद्र कुमार प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बने। आईएएस विमल दुबे मंडलायुक्त झांसी बने। आईएएस चैत्रा वी मंडलायुक्त अलीगढ़ बनाई गईं। तबादलों के इस क्रम में आईएएस मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज हटाया गया। पी गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व बनाए गए हैं। इसी तरह बलकार सिंह नए आवास आयुक्त बनाए गए। आदर्श सिंह आबकारी आयुक्त बने। रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने। आईएएस राजशेखर एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बनाए गए हैं।

राज्यसभा मतदान से सपा को झटका, मनोज पांडेय ने दिया इस्तीफा

लखनऊ। राज्यसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मतदान से पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को तगड़ा झटका लगा है। अखिलेश यादव के विश्वासपात्र पार्टी नेता और विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने इस्तीफा देकर पार्टी में अंतर्कलह और नाराजगी को स्पष्ट कर दिया है।

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए आज विधानसभा में वोटिंग जारी है। मतदान से पूर्व समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है। पार्टी के विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने पद से इस्तीफा दे दिया। मनोज पांडेय भी पिछले दो दिनों से अपनी पार्टी के संपर्क में नहीं थे। मनोज पांडे रायबरेली के ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। उधर, अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की ओर से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है।

उनकी नाराजगी बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य पर टिप्पणी के बाद से देखी जा रही थी। हालांकि अपने इस्तीफे में मनोज पांडेय ने विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दिए जाने की बात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र भेजकर की है। सियासी गलियारों में अब उनके राज्यसभा चुनाव में हो रहे मतदान में सपा के खिलाफ जाकर क्रास वोटिंग का अनुमान लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि मनोज पांडेय बीजेपी प्रत्याशी को वोट कर सकते हैं।

विधायक मनोज पाण्डेय की तरह ही समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने अपने बागी तेवर पहले ही अपनाए हुए हैं। इनमें स्वामी प्रसाद मौर्य ने तो अपनी पार्टी तक बना ली। लोकसभा सभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी जीताना भी समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है।

टायर फैक्ट्री का बायलर फटने से दो श्रमिकों की मौत, तीन घायल

लखनऊ। मेरठ के इंचोली के फिटकरी गांव स्थित टायर फैक्ट्री का बायलर फटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है। तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। फिटकरी गांव में टायर फैक्ट्री है, जिसमें सोमवार रात 12 कर्मचारी काम कर रहे थे। सुबह करीब पांच बजे गैस लीक होने से बायलर फट गया । जिसमें काम कर रहे श्रमिक प्रवीण और शंकर निवासी फिटकरी की मौके पर ही मौत हो गई। तीन श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देश के सबसे बुजुर्ग सम्भल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, पांच बार सांसद और चार बार रहे विधायक

लखनऊ । सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। वह लंबे समय से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थे। सांसद के पोते जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि उनके 93 वर्षीय दादा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था। मंगलवार सुबह उन्हें आईसीयू में ले जाया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। चार बार विधायक और चार बार सांसद रह चुके डा. शफीकुर्रहमान बर्क 2019 में पांचवीं बार सांसद चुने गए। उम्र और अनुभव में वह मंडल के सबसे वरिष्ठ राजनेता रहे। अपने सियासी तेवरों के कारण उनकी अलग पहचान रही है।

वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रह चुके थे। मुस्लिमों के मुद्दों को उठाने और वंदेमातरम पर अपने बयानों को लेकर सियासत में चर्चित रहे डा. शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर सपा की सियासत में बड़ा चेहरा बनकर उभरे। उनका सियासी सफर 60 वर्ष से ज्यादा का था।वह 1967 में संभल विधानसभा क्षेत्र से पहला विधानसभा चुनाव लड़े थे पर कामयाब नहीं हो सके थे। उन्हें राज्य विधानसभा के चुनाव में पहली कामयाबी 1974 में मिली थी। बीकेडी से विधायक चुने गए। इसके बाद 1977 में जनता पार्टी और 1985 में लोकदल, 1989 में जनता दल से विधायक बने। एक बार मुलायम सिंह यादव की सरकार में होमगार्ड विभाग के मंत्री भी रहे। संसद में उन्होंने 1996 में कदम रखा। जनता दल के टिकट पर वर्ष 1996 के चुनाव में मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए। इसके बाद वर्ष 1998 और 2004 में मुरादाबाद संसदीय सीट से सपा के सांसद चुने गए। जबकि 2009 में संभल लोकसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े और चौथी बार सांसद चुने गए। वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव उन्होंने सपा से लड़ा था पर मामूली अंतर से हार गए थे। वर्ष 2019 में सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन से चुनाव जीते और पांचवीं बार सांसद चुने गए।

यूपी के बलिया भीषण सड़क हादसा, छह की मौत, 10 घायल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बैरिया थाना अन्तर्गत सुघर छपरा के पास तिलक समारोह से वापस आ रही दो कमांडर जीप व एक टमाटर लदी पिकअप गाड़ी का टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत और दस लोग घायल हो गए। मरने वालों में दो सगे भाई हैं।

दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से खेजुरी थाना क्षेत्र के मासुमपुर गांव से तिलक चढ़ाकर दो कमांडर जीप से लोग वापस लौट रहे थे। सोमवार की रात्रि में करीब ढाई बजे थाना बैरिया अन्तर्गत सुघर छपरा (हल्दी-बैरिया बार्डर) के पास एक जीप कमाण्डर व टमाटर लदी पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। कमांडर के पीछे आ रही दूसरी कमांडर जीप भी इसी में टकरा गई। वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीच वाली कमांडर जीप के परखच्चे उड़ गए। मौके पर कोहराम मच गया। सबसे अधिक मारने वालों और घायलों की संख्या बीच वाली कमांडर जीप में सवार लोगों की है।

इस सम्बंध में एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के साथ वह तत्काल मौके पर पहुंचे थे। स्थानीय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में अमित कुमार गुप्ता (46) पुत्र अजय प्रताप गुप्ता निवासी भगवानपुर, रणजीत शर्मा (32) पुत्र वीरेन्द्र शर्मा, यश गुप्ता (09) पुत्र मुन्ना निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड, राज गुप्ता (11) पुत्र मुन्ना गुप्ता, निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड, राजेन्द्र गुप्ता (50) पुत्र धनपत गुप्ता निवासी भगवानपुर व एक अज्ञात शामिल है, जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है। एसपी ने बताया कि मरने वालों में यश गुप्ता और राज गुप्ता दोनों सगे भाई हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों में बब्बन प्रसाद गौड़ (35), हजारी गुप्ता (60) पुत्र लरपोचन गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता (60), सोनू गुप्ता (31) पुत्र सुभाष प्रसाद गुप्ता, सतेन्द्र गुप्ता (55) पुत्र राजेन्द्र गुप्ता, पंकज गुप्ता (30) पुत्र शैल कुमार गुप्ता, छितेश्वर गुप्ता (30) पुत्र रामजनम, अमित पुत्र श्याम सुन्दर, सीताराम पुत्र सुब्बा व परशुराम पुत्र अज्ञात शामिल हैं।

शाहजहांपुर : यूपी बाेर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन पटली, चार छात्रों की मौत, छह घायल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। थाना कांट क्षेत्र के जरावन गांव के पास सुबह करीब सात बजे यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। छह छात्र घायल हुए हैं। सभी छात्र कांट के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि एक इको कार में सवार होकर यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए कई छात्र जैतीपुर परीक्षा देने जा रहे थे। कांट क्षेत्र में जलालाबाद-शाहजहांपुर हाइवे पर जरावन गांव के पास अचानक कार का पहिया फट गया और अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई। जबकि छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक छात्रों की पहचान कांट क्षेत्र के गांव बरेंडा निवासी मोहनी (16), अनुराग (14), हरीपुर निवासी प्रतिष्ठा (15) तथा नगला जाजू निवासी अनुरूप (17) के रूप में हुई। जबकि घायल छात्र बरेंडा गांव के रहने वाले रविकांत, अवनीश, मोहन गुप्ता, विपिन व ज्योति आदि हैं।एसपी सिटी ने बताया कि घायलों छात्रों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।