भूपेश सरकार में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को न सम्मान मिला न नौकरी, विधायक सुशांत के सवाल पर खेल मंत्री टंकराम ने दिया जवाब

रायपुर- विधायक लता उसेंडी की अनुपस्थिति पर सदन में उनकी ओर से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने प्रश्नकाल में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के चयन और शासकीय सेवा में नियुक्ति को लेकर मामला उठाया. इस पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब देते हुए कहा, भूपेश बघेल सरकार आने के बाद पिछले सालों में न उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित हुई, न कोई अलंकरण समारोह हुआ और न उन्हें नौकरी दी गई.

इस मामले में आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने टिपण्णी करते हुए कहा, 5 सालों में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, मंत्री ने कह दिया. ये अद्भुत है. मंत्री टंकराम वर्मा ने आगे कहा, विष्णुदेव साय सरकार खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए तमाम कदम उठा रही है. जल्द ही अलंकरण समारोह होने वाला है. आगे भी अलंकरण और उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने की प्रक्रिया होगी.

भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने कहा, पिछली सरकार में वास्तविक खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिलता था, पता नहीं कहां-कहां से लाते थे.

नई फिल्म नीति सहित पांच सूत्रीय मांग, 3 मार्च को कावा का सम्मेलन

रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश की पालनहारी विष्णु देव सरकार से छत्तीसगढ़ के कलाकारों को बड़ी उम्मीदें हैं। आशाओं के साथ छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने एक बार फिर से पांच सूत्री मांगों के साथ 3 मार्च को महाराष्ट्र मंडल रायपुर में शाम 4:00 बजे से सम्मेलन का आयोजन किया है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता कावा के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सहाय करेंगे जिन्हें फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने के साथ ही लीगल अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म कंपटीशन में कई पुरस्कार मिल चुके हैं । कार्यक्रम में हरि ओम फिल्म के डॉक्टर पुनीत सोनकर ,एमडी फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश साहू ,डिजिटल स्टूडियो कोडस के विकेश उके और प्रसिद्ध रंगकर्मी और लीजेंड आर्टिस्ट टेसू डोंगरे के साथ ही छत्तीसगढ़ के कई प्रसिद्ध अभिनेत्रियां उपस्थित होगी। कावा की प्रवक्ता भारती शिंदे व अनुराधा यदु ठेठवार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पंजीकृत संस्था है और यह लगातार कलाकार हित में काम करेगी ।

संस्था ने माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नई फिल्म नीति के निर्माण के साथ ही छत्तीसगढ़ कलाकार कल्याण बोर्ड की स्थापना के साथ फिल्म सिटी फिल्म स्टूडियो निर्माण को गति प्रदान करने के साथ ही हर ब्लॉक में मिनी थियेटर निर्माण में उद्यमियों को अनुदान व भूमि उपलब्ध कराने के साथ सुविधा प्रदान करने की मांग ज्ञापन के साथ की है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के बेहतर निर्माण व प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ फिल्म अकादमी की स्थापना आवश्यक है जिससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही पर्यटन का भी विकास हो सकेगा । संगठन के अध्यक्ष तपेश जैन पिछले कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ी सिनेमा के विकास के लिए कार्यरत है । और उन्होंने एक किताब भी लिखी है जिसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा के 50 सालों का वर्णन है । छत्तीसगढ़ी सिनेमा कल और आज किताब का विमोचन बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक महेश भट्ट ने रायपुर छत्तीसगढ़ में किया था जो की एक उपलब्धि है। कावा के इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी सिनेमा व रंगमंच से जुड़े 30 से भी ज्यादा व्यक्तित्व का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दी शुभकामनाएं

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री साय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि नोबल पुरस्कार प्राप्त भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन के सम्मान में विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस दिन पूरे देश में विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि समाज में बिखरी अंधविश्वास की जड़ों को हटाने के लिए परिष्कृत सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना बहुत जरूरी है। हमारे देश ने विज्ञान के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है, जिस पर पूरे देश को गर्व है। विज्ञान हमें विश्लेषात्मक सोच के साथ जीवन स्तर में सुधार और तरक्की की ओर ले जाता है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक, पिस्टल लेकर CM हाउस पहुंचा युवक, तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित

रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. एक युवक पिस्टल लेकर सीएम हाउस पहुंचा था, जिसे CM कक्षा के बाहर रोककर पिस्टल जब्त की गई. इस मामले में तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है.

दरअसल यह मामला 25 फरवरी की है. सीएम साय से मुलाकात करने पहुंचा एक युवक पिस्टल लेकर सीएम हाउस में घुस गया था. शख्स लाइसेंसी पिस्टल लेकर सीएम आवास तक आ गया था, लेकिन सीएम कक्ष के बाहर उसे रोक लिया गया. फिर उस शख्‍स की पिस्‍टल जब्त कर ली गई. बताया जा रहा है कि यह शख्स VIP गाड़ी में आया था, जिसके चलते उनकी चेकिंग नहीं की गई थी.

सीएम सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एडीजी इंटेलिजेंस ने 3 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. अभी और सुरक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. सीएम सुरक्षा में तैनात वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

कैपिटल होम्स फेज-1 में धूमधाम से निकलेगी भोले की बारात, बैठक में रहवासियों ने लंबित निर्वाचन और जलसंकट पर की चर्चा

रायपुर- हिंदू पौराणिक कथाओं और हिंदू धर्म की मान्यताओं में महाशिवरात्रि पर्व विशेष महत्व रखता है । इस त्योहार को शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक भी माना जाता है। शिव महापुराण ग्रंथ के अनुसार इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था।

आगामी आठ मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रायपुर शहर में कई जगह तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं । इस महापर्व को भव्य स्वरूप देने के लिए कैपिटल होम्स फेज -1 में भी मंदिर सजाने, जगराता और भंडारे कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं ।

इस महापर्व के उपलक्ष्य में मंदिर भवन को बहुत ही भव्य सुंदर ढंग से सजाया जाएगा, इस दिन सुबह से ही पूजा प्रारंभ की जाएगी । जिसमें भक्तों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा। शाम को भोले की बारात भव्य रूप में निकाली जाएगी, इसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा ।

सोसाइटी में शिवरात्री की तैयारी को लेकर हाल ही में वरिष्ठजनों की मार्गदर्शन में रहवासियों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सोसाइटी के लंबित निर्वाचन के साथ-साथ, जल संकट और शिवरात्री पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया, इस मौके पर एन. के गुप्ता, सुरेश व्योहार, अनिल वक्शी, सुरेश बंजारे, संदीप वर्मा, दीपक देवानी, इंदर अडानी, विनोद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी के रहवासी शामिल हुए ।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक पर पीसीसी चीफ बैज का तंज, कहा- प्रदेश सरकार खुद की सुरक्षा करने में नाकामयाब…

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में चूक मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यजनक है. जब मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं तो आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे. प्रदेश सरकार खुद की सुरक्षा करने में नाकामयाब है. 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में बीजेपी की बैठक को लेकर कहा कि बीजेपी डरी हुई है. इस बैठक का फायदा कांग्रेस को मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी.

उन्होंने कहा कि नाम जा चुके हैं. इसके अलावा भी जहां संभावनाएं हैं, वहां से दावेदार सामने आ रहे हैं. आदिवासी बच्चों के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा के लंच को लेकर दीपक बैज ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन वो इतने ही आदिवासी हितैषी हैं, तो हसदेव के आदिवासियों के साथ खड़े हो जाएं.

हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्यसभा में हिमाचल के नतीजे आए वह आश्चर्यजनक है. बीजेपी के मुखिया प्रधानमंत्री अपनी सरकार बनाने किसी भी हद तक जा सकते हैं. केवल हिमाचल में ही नहीं बल्कि देश में हर जगह ये डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं. ये आगे भी ऐसा करेंगे.

19 अफसरों का तबादला; कई जिलों के बदले गए डिप्टी कलेक्टर, 24 घंटे में दूसरी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

रायपुर- राज्य सरकार ने मंगलवार को 19 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया है। जिसमें अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं। यह सभी अधिकारी अलग-अलग विभागों में पदस्थ थे।

दरअसल, पिछले 24 घंटे में यह दूसरी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी है। सोमवार को 40 से अधिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। इनमें तीन जिलों के कलेक्टर भी बदले गए थे।

समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं बृजमोहन अग्रवाल की माताजी का निधन

रायपुर-  पिस्ता देवी अग्रवाल का 91 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। अपने पीछे वे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। वे अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा,संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल की माता, विष्णु अग्रवाल की भाभी एवं पूरनलाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, गणेश अग्रवाल की चाची थी।

पिस्ता देवी अग्रवाल की अंतिम यात्रा रामजी वाटिका मौल श्री विहार, रायपुर से प्रातः 10 बजे निकलेगी। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान में संपन्न होगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता जी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्ता देवी अग्रवाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। पिस्ता देवी, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी, समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल की माता थीं।

छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक पारित : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘वहीं-वहीं दस्तखत हुए, जहां फैसले


रायपुर- विधानसभा में आज छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक पारित हुआ. विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, बेस्ट ट्रांसपैरेंट सिस्टम लागू किया जाएगा. पिछली सरकार ने कई ग़लत तरीक़े से काम किया. रिमोट कहीं और से चल रहा था. वही-वही दस्तख़त हुए जहां फ़ैसले ग़लत हुए. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था स्लो डाउन जैसी थी. राष्ट्रीय औसत से भी कम है. बिहार जैसे पिछड़े राज्य हो या नार्थ ईस्ट के राज्यों से भी खराब स्थिति है. राष्ट्रीय औसत से पीछे हमारी अर्थव्यवस्था है. कृषि क्षेत्र का योगदान 15 फ़ीसदी है. उद्योग का 53 फ़ीसदी है और सर्विस सेक्टर का 31 फ़ीसदी है, जबकि सर्विस सेक्टर में राष्ट्रीय औसत 53 फ़ीसदी है.

मंत्री चौधरी ने कहा, जीडीपी में सर्विस सेक्टर का योगदान बढ़ाना सबसे ज़रूरी है. सर्विस सेक्टर का ग्रोथ रेट सिर्फ़ पांच फ़ीसदी है, जबकि राष्ट्रीय औसत सात फ़ीसदी है. बीते पांच साल में राज्य का विकास पिछड़ा है. सेकंडरी सेक्टर में भी राष्ट्रीय औसत आठ फ़ीसदी है, जबकि हमारा 7.8 फ़ीसदी है. प्राइमरी सेक्टर का ग्रोथ रेट राष्ट्रीय स्तर से थोड़ा ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 47 हज़ार और राष्ट्रीय स्तर पर आय 1 लाख 53 हज़ार रुपए है. हमें बहुत ध्यान देकर कम करने की ज़रूरत है. हमें आगामी दस बीस साल की योजना पर काम करने की ज़रूरत है.

चौधरी ने आगे कहा, जैसे प्रधानमंत्री ने विकसित भारत की कल्पना की है, वैसे ही हमने 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ की कल्पना की है. 1 नवम्बर 2024 को हम विजन की कल्पना जारी करेंगे. छत्तीसगढ़ हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे. विजन डक्यूमेंट जो हम बना रहे हैं उसमें छत्तीसगढ़ के पहले वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव की विजन को भी शामिल करेंगे. पांच लाख करोड़ की जीडीपी को हम दस लाख करोड़ तक ले जाने का बड़ा लक्ष्य लेकर चलना शुरू किया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम राज्य के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. हमने दस पिलर के आधार पर बजट पेश किया है.

उन्होंने कहा, 2018 में कांग्रेस की सरकार आई थी तब उसी वित्तीय वर्ष में 11 हज़ार करोड़ का कर्ज लिया था. हमारी सरकार आई तो हमने अपने पहले वित्तीय वर्ष में 13 हज़ार करोड़ का लोन लिया है. यह लोन किसानों, महिलाओं और आवास के लिए लिया है. इसी वित्तीय वर्ष में हमने 21 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किया है. कृषक उन्नति योजना के लिए अनुपूरक बजट में ही हमने 12 हजार करोड़ का प्रावधान किया था. आज हमारी वित्तीय स्थिति ऐसी है कि जिस दिन मुख्यमंत्री कहेंगे उसी दिन हम महतारी वंदन योजना और कृषक कल्याण योजना की राशि किसानों के खाते में एक साथ देने की स्थिति में हैं.

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा, इंदिरा गांधी के समय महंगाई दर 28 फ़ीसदी तक चली गई थी. मोदी जी के नेतृत्व में देश की सरकार चल रही है उससे यह देश कभी भी महंगाई दर में फंसने वाला नहीं है. महतारी वंदन योजना के लिए साढ़े तीन हज़ार करोड़ रुपये के प्रावधान करने पर कांग्रेस ने खूब दुष्प्रचार किया कि हम देंगे या नहीं. कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान दस लाख युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा किया था. कुल पंद्रह हज़ार करोड़ रुपये की ज़रूरत थी. अपनी सरकार के आख़िरी साल में बजट सिर्फ़ साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया. पूरा प्रदेश जानता है कि जन घोषणा पत्र में किसने क्या कहा था और क्या किया. कांग्रेस ने ये भी वादा किया था कि महिलाओं को छह हज़ार रुपये दिया जाएगा, मगर छह रुपये तक का भुगतान नहीं किया गया.

उन्होंने कहा, महिला एवं बाल विकास विभाग में 130 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है, खनिज साधन विभाग में 80 फ़ीसदी बढ़ोतरी की गई है, पीएचई में 90 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है. डीएमएफ के पैसे से जेल रोड की बिल्डिंग से कैसे पूरे राज्य में काम किया जाता था ये सभी जानते हैं. आज़ादी के 70 सालों तक कांग्रेस ने डीएमएफ़ के बारे में सोचा नहीं था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएमएफ लाकर 30 फ़ीसदी राशि स्थानीय विकास के लिए दिये जाने का नियम बनाया. आवास में हमने आठ हज़ार तीन सौ करोड़ का प्रावधान किया है. इससे पंचायत विभाग के बजट में 70 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है. स्कूल शिक्षा विभाग में जीतने बिल्डिंग इस बजट में लिया गया इतना इतिहास में कभी नहीं लिया गया. रामलला के दर्शन का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है.

मंत्री चौधरी ने आगे कहा, भय, लोभ की आड़ में होने वाले धर्मांतरण को रोकने सरकार प्रतिबद्ध है. तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये की दर पर लेने का वादा हमने पूरा किया है. प्रति मानक बोरा 5500 रुपये की दर पर भुगतान किया जायेगा. आवास प्लस की सूची का अनुमोदन ग्राम सभा ने किया था, लेकिन पिछली सरकार ने उस सर्वे सूची को मानने से इंकार कर दिया था. 2011 की सूची को मानने से इंकार कर दिया था. यूपीए की सरकार ने ये बनाया था. क्या उन्हें अपनी ही सरकार पर भरोसा नहीं था. पीएससी में हुई गड़बड़ी की जांच कराने हम प्रतिबद्ध है. सीबीआई जांच कराई जा रही है. यूपीएससी की तर्ज़ पर पीएससी की परीक्षा कराने की तैयारी हम करने जा रहे हैं. बेस्ट ट्रांसपैरेंट सिस्टम लागू किया जाएगा. पिछली सरकार ने कई ग़लत तरीक़े से काम किया. रिमोट कहीं और से चल रहा था. वही-वही दस्तख़त हुए जहां फ़ैसले ग़लत हुए.